Thursday, October 31, 2019

ऐतिहासिक मंदिर :- इस जगह शाम को चले गए तो बन जाओगे पत्थर, एक साधू ने दिया था श्राप !!

आज हम आपको राजस्थान के उस श्रापित मंदिर के बारे में बताएँगे जहा शाम होने के बाद जाने वाला हर शक्श पत्थर का बन जाता है तो जाने किसने दिया श्राप ?

भारत में कई करोडो देवी देवताये हैं जो अपने करामाती कारनामो की वजह से जाने जाते हैं, आज हम आपको सबसे श्रापित मंदिर के बारे में बताएंगे,हम बात करेंगे राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित किराडू मंदिर की जहा एक साधु ने श्राप दिया था।

लगभग 900 साल पहले यहां पर एक सिद्ध संत ने डेरा डाला हुआ था जब यह संत तीर्थ भ्रमण के लिए निकला तो इसने अपने साथियों को स्थानीय लोगों के सहारे छोड़ दिया था संत के जाने बाद उनके साथ बहुत बुरा हुआ और वह धीरे-धीरे बीमार पड़ गए, सिर्फ एक कुम्हारिन ने ही उनकी मदद करी और गाँव के किसी भी लोगो ने उनकी सहायता नहीं करी।

जब यह साधू अपनी तीर्थ यात्रा के बाद वापस लौटा तो अपने शिष्यों को तड़पता देखा और उसे समझ आया की उनकी किसी ने भी सहायता नहीं करीसिर्फ एक कुम्हारिन ने सेवा करी, इस बात से गुस्से में आये इस साधु ने श्राप दे दिया इसने कमंडल से जल निकालते हुए हाथ में लेकर कहा कि यहाँ शाम होते ही सब पत्थर बन जाएंगे।

जिस कुम्हारी ने सेवा की उसको साधु ने कहा की वह शाम होते ही गाँव छोड़कर चली जाए और जाते समय पीछे मुड़कर नहीं देखे लेकिन इस कुम्हारी ने इच्छावश पीछे मुड़कर देख लिया जिसके कारण वह भी पत्थर बन गयी तभी इस इस गाँव और यहाँ मौजूद मंदिर के आस पास भी शाम होने के बाद लोग नहीं भटकते क्योकि वह पत्थर के हो जाते हैं।

 

The post ऐतिहासिक मंदिर :- इस जगह शाम को चले गए तो बन जाओगे पत्थर, एक साधू ने दिया था श्राप !! appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/historical-temple-if-you-go-to-this-place-in-the-evening-you-will-become-a-stone-a-monk-gave-curse/

अमे‍रिकी फेडरल रिजर्व ब्‍याज दरों में कटौती के बाद आई तेजी

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद गुरूवार को दिनभर घरेलू शेयर मार्केट (Share Market) में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई। आज कारोबार के दौरान भारतीय स्टेट बैंक , इन्फोसिस व एचडीएफसी बैंक जैसे हेवीवेट स्टॉक्स में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में जबरदस्त ओपनिंग के बाद शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77 अंक चढकर 40,129 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर निफ्टी 50 भी 33 अंकों की बढत के साथ 11,877 के स्तर पर बंद हुआ।

रिकॉर्ड ऊंचाई पर भारतीय शेयर बाजार- 4 जून 2019 के बाद सेंसेक्स में पहली बार ऐसी तेजी आई है। इस तेजी में सेंसेक्स ने 4 जून के बाद नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स 40,320 के नए शिखर पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स का बोलना है कि सेंसेक्स के इस नए रिकॉर्ड में FMCG कंपनियों का बड़ा सहयोग है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मौजूदा वित्त साल के अक्टूबर महीने में सेंसेक्स व निफ्टी 4 प्रतिशत से ज्यादा उछल गए है।

>> मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी रही। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.98 प्रतिशत व बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.14 प्रतिशत की बढत के साथ बंद हुआ।

>> दिन के कारोबारी सत्र के बाद सेक्टोरल इंडेक्स में आज मेटल व कैपिटल गुड्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक तेजी आज आईटी सेक्टर में रही। बैंक निफ्टी की बात करें तो यह भी 90 अंक चढकर 30,077 के स्तर पर बंद हुआ।

>> सबसे अधिक फायदे वाले शेयरों में आज यस बैंक, जी एंटरटेनमेंट, एसबीआई, ग्रासीम इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स व एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर्स रहे। वहीं, गिरावट के साथ बंद होने वाले दिग्गज शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा व एचडीएफसी बैंक शामिल रहे।

>> ग्लोबल इन्वेस्टर द्वारा 1.2 अरब डॉलर के निवेश ऑफर के बाद आज यस बैंक के शेयरों में 35 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

>> आज दिनभर के कारोबार के दौरान अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। खासतौर से पीएसयू बैंकिंग स्टॉक्स में भी तेजी रही। एसबीआई में आज 5 प्रतिशत की बढ़त रही।

>> निफ्टी पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स में 3.4 प्रतिशत की तेजी रही। सेंट्रल बैंक में 13 फीसदी, इलाहाबाद बैंक में 9 फीसदी, सिंडिकेट बैंक 8 फीसदी, पीएनबी 4 प्रतिशत व ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 3.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

क्यों आई शेयर मार्केट में तेजी- एक्सपर्ट्स का बोलना है कि शेयर मार्केट में तेजी की मुख्य वजह अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ओर से ब्याज घटाना है। बुधवार की रात फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने का ऐलान किया है। फेड की दो दिवसीय की मीटिंग मंगलवार को प्रारम्भ हुई थी व बुधवार को ब्याज दरों में कटौती का निर्णय किया गया। इसके अतिरिक्त भारतीय शेयर मार्केट का सेंटीमेंट भी पहले से बेहतर हुआ है।

अब क्या करें निवेशक- संसार के बड़े ब्रोकरेज हाउस CLSA ने अपनी रिपोर्ट में रेमैको सीमेंट खरीदने की सलाह दी है। इसकी रेटिंग बढ़ाकर खरदारी कर दी है। वहीं, शेयर का लक्ष्य 950 रुपये से बढ़ाकर 1050 रुपये तय किया है। इसके अतिरिक्त जेपी मॉर्गन ने कोनकॉर यानी कंटेनर कॉर्पोरेशन की रेटिंग बढ़ाकर ओवरवेट कर दी है। साथ ही, लक्ष्य 600 रुपये तय किया है। इसके अतिरिक्त टाटा ग्लोबल बेवरेज पर मॉर्गन स्टेनली ने भी अपनी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में शेयर का लक्ष्य 165 रुपये तय किया गया है।

The post अमे‍रिकी फेडरल रिजर्व ब्‍याज दरों में कटौती के बाद आई तेजी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/us-federal-reserve-accelerates-interest-rate-cut/

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 77 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 77.18 अंकों की तेजी के साथ 40,129.05 पर और निफ्टी 33.35 अंकों की तेजी के साथ 11,877.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 160.12 अंकों की तेजी के साथ 40,211.99 पर खुला और 77.18 अंकों या 0.19 फीसदी तेजी के साथ 40,129.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,392.22 के ऊपरी और 40,054.89 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 167.35 अंकों की तेजी के साथ 14,864.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 126.60 अंकों की तेजी के साथ 13,558.05 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.35 अंकों की तेजी के साथ 11,890.45 पर खुला और 33.35 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 11,877.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,945.00 के ऊपरी स्तर और 11,855.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। प्रौद्योगिकी (1.97 फीसदी), दूरसंचार (1.87 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.75 फीसदी), रियल्टी (1.30 फीसदी) व स्वास्थ्य सेवाएं (0.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में – धातु (0.51 फीसदी), ऊर्जा (0.45 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (0.14 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1517 शेयरों में तेजी और 1041 में गिरावट रही, जबकि 147 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

The post शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 77 अंक ऊपर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/stock-market-boom-sensex-up-77-points/

घरेलू शेयर बाजार के सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी, येस बैंक 24 प्रतिशत बढ़ा

घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवें दिन तेजी का दौर रहा। आईटी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 77 अंक बढ़कर 40,129 अंक पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77.18 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,129.05 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान, सेंसेक्स ने 40,392.22 अंक के सर्वकालिक ऊंचे स्तर को छुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 11,877.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सबसे ज्यादा 24.03 प्रतिशत की तेजी देखी गई। बैंक ने कहा कि उसे एक विदेशी निवेशक से 1.2 अरब डॉलर के वित्तपोषण के लिए बाध्यकारी पेशकश मिली है।

इसके बाद बैंक के शेयर में जबरदस्त उछाल आया। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक , इंफोसिस , टाटा मोटर्स , भारती एयरटेल , एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयरों में 7.69 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई।

इसके विपरीत टेक महिंद्रा , एक्सिस बैंक , टाटा स्टील , महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.09 प्रतिशत तक गिर गए। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 7,192.42 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 185.87 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के लगातार तीसरी बार नीतिगत ब्याज दर में कटौती से भी बाजार को बढ़ावा मिला। कारोबारियों ने कहा कि अक्टूबर महीने के वायदा एवं विकल्प अनुबंध समाप्त होने से कारोबार के आखिरी घंटे में शेयर बाजार में उतार – चढ़ाव देखने को मिला।

The post घरेलू शेयर बाजार के सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन तेजी, येस बैंक 24 प्रतिशत बढ़ा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/domestic-stock-market-sensex-rises-for-the-fifth-consecutive-day-yes-bank-rose-24-percent/

सेंसेक्स रिकाॅर्ड ऊंचाई छूकर लौटा, शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन बढ़त

50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी भी 33.35 अंक उछलकर 11,877.45 अंक के स्तार पर बंद हुआ। यस बैंक में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला सेंसेक्स में इन शेयर ने 24.03 फीसदी की छलांग लगाई। बैंक ने घोषणा की थी कि उसे विदेशों से 1.2 बिलियन डाॅलर के निवेश मिल रहे हैं। इस घोषणा के बाद यस बैंक के शेयरों में जैसे पंख ही लग गए। इसके अलावा एसबीआई, इनफोसिस, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयरों में 7.69 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.09 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

सरकारी के कदम से विदेशी निवेशकों में बढ़ा भरोसा
बीएनपी परिबास में कैपिटल मार्केट स्ट्रेटजी एंड इनवेस्टमेंट प्रमुख सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव दुआ के मुताबिक, दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों को देखते हुए सेंसेक्स ने कारोबारी सत्र के दौरान रिकाॅर्ड स्तर तक पहुंच गया। इस बढ़त में त्यौहारी सीजन में कंज्यूमर डिमांड बढ़ने और अर्थव्यवस्था को सरकारी सहारा मिलने जैसी चीजें भी शामिल हैं। कारोबारियों का कहना था कि विदेशी फंड में बढ़ोतरी और टैक्स में छूट से इक्विटी निवेशकों में भरोसा बढ़ा है। स्टाॅक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेश निवेशकों ने बाजार में 7,192.42 करोड़ रुपये लगाए हैं। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 185.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

विदेशी बाजारों में हावी रही बिकवाली
यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती संबंधी घोषणा से भी बाजार में सकारात्मक असर रहा। हालांकि एशियाई बाजार हांगकांग, सियोल, टोक्यो व शंघाई लाल निशान के साथ बंद हुआ। यूरोपीय एक्सचेंज बाजार भी नकारात्मक असर से प्रभावित रहे और यहां बिकवाली हावी रही। कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोर रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 71.02 रुपये रही। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 फीसदी फिसल कर 60.16 डाॅलर प्रति बैरल रहा।

The post सेंसेक्स रिकाॅर्ड ऊंचाई छूकर लौटा, शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन बढ़त appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/sensex-returns-to-record-high-gains-in-stock-market-for-fifth-consecutive-day/

सौंफ के सेवन से पिम्पल्स की समस्या से मिलता है छुटकारा

सौंफ ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती हैं। दूध के साथ आधा चम्मच सौंफ मिलाकर पीने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे दूध और सोंफ के सेवन से हमें क्या लाभ हैं।

इसे पीने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ती है, जिससे हड्डियां मजबूत होती है और जोड़ो के दर्द से भी राहत मिलती है।

इसे पीने से बॉडी का मेटाबोलिज्म बढ़ता है, जिससे आपका वजन नियंत्रण में रहता है और मोटापा कम होता है।

सौंफ में एंटी बैक्टीरियल प्रोपर्टीज की काफी मात्रा होती है, इसके सेवन से आप पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और चेहरे की चमक बढ़ती है।

सौंफ में एस्पार्टिक एसिड की मात्रा होती है, जो कब्ज और एसिडिटी जैसी प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मददगार है।

The post सौंफ के सेवन से पिम्पल्स की समस्या से मिलता है छुटकारा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/consumption-of-fennel-gives-relief-from-the-problem-of-pimples/

हरियाणा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ना होते तो कांग्रेस का क्या होता?

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये कहते हुए अपने किसी शुभचिंतक का फ़ोन काटा और कुर्सी से उठ खड़े हुए.

पास ही रखी एक बोतल से उन्होंने दो घूंट पानी पिया और बालकनी में जाकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया.

ये दोपहर क़रीब ढाई बजे का समय था. अधिकतर सीटों पर दस से अधिक राउंड की काउंटिंग हो चुकी थी.

72 वर्षीय हुड्डा रोहतक के मॉडल टाउन स्थित अपने ‘कैंप ऑफ़िस’ की पहली मंज़िल पर बैठे न्यूज़ चैनल देख रहे थे. कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियों वाले उनके कमरे में नारेबाज़ी और ढोल बजने का शोर सुनाई दे रहा था.

मीडिया के कुछ लोग उन्हें घेरे खड़े थे. लेकिन उनकी निगाहें टीवी स्क्रीन पर घट-बढ़ रहे सीटों के आंकड़ों पर टिकी थीं.

मतगणना के दौरान कुछ देर के लिए ऐसा समय आया था जब बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियाँ 35-35 के आंकड़े पर थीं.

पर कुछ ही देर में कांग्रेस जितनी सीटों पर पीछे हटी, बीजेपी उनसे कुछ अतिरिक्त सीटों पर बढ़त हासिल कर 41 पर पहुँच गई.

इसके बाद हुड्डा ने जनादेश का हवाला देते हुए अभय और दुष्यंत चौटाला समेत अन्य निर्दलीयों से प्रदेश में बीजेपी के ख़िलाफ़ सरकार बनाने का आह्वान भी किया, पर इतने सारे और नाना प्रकार के लोगों को एक साथ लाना कितना मुश्किल काम था, ये वो जान रहे थे.

जिस समय हुड्डा अपने दफ़्तर से दिल्ली निकलने के लिए तैयार हो रहे थे, तब बीबीसी ने उनसे चुनाव प्रचार में कांग्रेस पार्टी की कमियों और राहुल गांधी के नेतृत्व के बारे में सवाल पूछा था जिसका उन्होंने एक ही जवाब दिया- “सोनिया गांधी मेरी नेता हैं. अब आगे की बात उन्हीं से होगी.”

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव-2019 किस रवैये के साथ लड़ा, उसे समझाने के लिए सूबे के कई राजनीतिक विश्लेषक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इन दो बयानों का ही संदर्भ देते हैं.

‘कम वक़्त मिलने’ की दलील

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव हारने के बाद कैंपेनिंग के लिए कम वक़्त मिलने की जो दलील दी, वो कितनी जायज़ है? ये समझने के लिए हमने हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत अत्री से बात की.

हेमंत ने बताया, “4 सितंबर को हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता और प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमैन नियुक्त किए गए थे और 21 अक्तूबर 2019 को राज्य में मतदान हुआ. ये 47 दिन का समय उनके पास था जिनमें से क़रीब 30 दिन पार्टी की क़ागज़ी कार्यवाही में बीत गए. पहले स्क्रीनिंग कमेटी बनी, उसके बाद कॉर्डिनेशन कमेटी, फिर मेनिफ़ेस्टो कमेटी और उसी दौरान उम्मीदवारों के टिकटों पर फ़ैसले हुए. तो कुल मिलाकर ग्राउंड पर चुनावी कैंपेनिंग के लिए हुड्डा को तीन सप्ताह से कम समय मिला.”

हेमंत अत्री इस बार के हरियाणा चुनाव में ‘4 सितंबर की अहमियत’ का ज़िक्र करते हुए कहते हैं कि ‘ये चुनाव हुड्डा की एंट्री से पहले और उसके बाद, दो हिस्सों में बाँटकर देखा जा सकता है.’

उन्होंने बताया, “बीजेपी ने ‘अबकी बार, 75 पार’ का जो नारा दिया था उसके मूल में ही हुड्डा का मुख्यधारा से बाहर होना था. 4 सितंबर को हुड्डा अगर अशोक तंवर की जगह ना लेते तो बीजेपी उस नारे को सच साबित करके दिखाती. लोकसभा चुनाव-2019 में हरियाणा के 10 संसदीय क्षेत्रों के 90 हल्कों में से 79 पर बीजेपी को बढ़त थी.”

“इसी का आंकलन बीजेपी ने किया था और हुड्डा के मैदान में आने से पहले बीजेपी विधानसभा चुनाव को हल्के में ले रही थी. राजनीतिक विश्लेषक भी चुनाव को एकतरफा मान रहे थे. चुनाव बोरिंग लग रहा था. लेकिन इलेक्शन के अंतिम तीन सप्ताह में हुड्डा ने खेल को पूरी तरह बदल दिया. इस चुनाव में हुड्डा की वजह से कांग्रेस अकेली पार्टी है जिसकी सीटें पहले से बढ़ी हैं. चौटाला परिवार (इनेलो+जेजेपी) 19 से 11 पर आ गया, बीजेपी 47 से 40 पर और कांग्रेस 15 से 31 पर. यानी कांग्रेस ने बीजेपी और चौटालाओं, दोनों को चोट की.”

’31 सीटें – जनता का आशीर्वाद’

हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार हितेंद्र राव मानते हैं कि अपनी सुस्ती के लिए चर्चित कांग्रेस आला कमान अगर एक महीने पहले हुड्डा पर फ़ैसला कर लेती तो आज हरियाणा की राजनीतिक स्थिति कुछ और हो सकती थी.

हितेंद्र कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी को जो 31 विधानसभा सीटें मिली हैं वो 15 परसेंट मेहनत और 85 परसेंट जनता के आशीर्वाद से मिली हैं. यानी कांग्रेस इंतज़ार कर रही है कि लोग बीजेपी से परेशान हो जाएं तो उन्हें चुन लें, पर पार्टी इसके लिए संघर्ष करती नहीं दिखती.

कांग्रेस पार्टी के रवैये पर सवाल उठाते हुए हितेंद्र कहते हैं, “राजनीति करने के कांग्रेस के स्टाइल से लगा ही नहीं कि हरियाणा चुनाव उनके फ़ोकस में था. प्रदेश में उनका सबसे बड़ा नेता अंतिम समय तक सीन से बाहर रहा और पार्टी कोई निर्णय नहीं ले पाई. यही ग़लती लोकसभा चुनाव में हुई थी.”

वो बताते हैं, “कांग्रेस पार्टी के पास ब्लॉक और ज़िला स्तर पर कार्यकर्ता बचे नहीं हैं. बीते पाँच साल में हरियाणा में अधिकारिक तौर पर पार्टी के पदों पर नियुक्तियाँ नहीं हुई हैं. लोकसभा चुनाव-2019 में स्थिति ये थी कि कई हल्कों में पार्टी को पोलिंग एजेंट तक नहीं मिले थे. यही वजह रही कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव की शुरुआत में ये धारणा बना ही नहीं पाई कि वो हरियाणा में सरकार बना भी सकती है. जबकि हुड्डा जैसा एक चेहरा कांग्रेस के लिए गाँवों, ग़रीबों और रोज़गार माँग रहे लोगों के वोट को एक जगह ला सकता था.”

हितेंद्र के अनुसार राजनीतिक हल्कों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में आम समझ ये है कि वो धमकियाँ देने वाले आदमी नहीं हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद उन्हें अपनी पार्टी की खुशफ़हमियों को तोड़ने और उसे नींद से जगाने के लिए ये इशारा करना ही पड़ा कि वो कांग्रेस से अपने रास्ते अलग भी कर सकते हैं.

हितेंद्र राव मानते हैं कि बेहतर रणनीति के साथ कांग्रेस ने अगर थोड़ी और मेहनत की होती तो सूबे में वो सरकार बना सकते थे और ऐसा होता तो केंद्र की राजनीति में कांग्रेस की छवि पर इसका असर दिखता.

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (बाएं)

राहुल गांधी का ‘तंवर प्रेम’

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए लोग मानते हैं कि देर से ही सही पर कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सूबे की जनता के मूड को समझा और हुड्डा से बात करने के बाद तुरंत इस संबंध में निर्णय लिया.

इसके बाद राहुल गांधी द्वारा नियुक्त किये गए और झज्जर से वास्ता रखने वाले ‘युवा नेता’ अशोक तंवर को पीछे हटने के लिए कहा गया.

लेकिन ये फ़ैसला अगर पार्टी के लिए इतना ही महत्वपूर्ण था तो इसमें इतनी देरी क्यों हुई?

इसके जवाब में हेमंत अत्री बताते हैं, “दरअसल अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को ये पट्टी पढ़ा रखी थी कि भले ही हरियाणा से कांग्रेस पार्टी की एक भी संसदीय सीट ना आई हो, लेकिन उनकी लीडरशिप में 2014 की तुलना में इस बार 8 परसेंट वोट बढ़े. साथ ही ये दावा किया कि विधानसभा चुनाव में वोट शेयर बढ़ने का फ़ायदा मिलेगा और इस तर्क से राहुल गांधी काफ़ी मुतमईन थे. लेकिन राहुल गांधी ने ये नहीं समझा कि बीजेपी सरकार से जो तबका सबसे ज़्यादा नाराज़ है, उसे बांधने का हुनर तंवर के पास नहीं है.”

उन्होंने बताया, “हरियाणा में पिछली बीजेपी सरकार की कई जनविरोधी नीतियाँ थी जिनकी दबी आवाज़ में आलोचना हुई. लेकिन पाँच साल, आठ महीने तक मुख्य विपक्षी दल का लीडर होने के बावजूद तंवर पूरे प्रदेश में एक भी दमदार धरना-प्रदर्शन नहीं कर पाये. लेकिन राहुल गांधी की पसंद होने के कारण पार्टी के भीतर तंवर पर किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया. और सच ये भी है कि हुड्डा ने कभी तंवर को सपोर्ट नहीं किया.”

हुड्डा-राहुल में दूरी क्यों?

हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार दीप देसवाल के अनुसार राहुल गांधी की निष्क्रियता और वक़्त पर फ़ैसला ना लेने की वजह से कांग्रेस को हरियाणा में हार का सामना करना पड़ा.

वो कहते हैं, “इस बार प्रदेश में एक बड़ा तबका जिसमें ना सिर्फ़ जाट, बल्कि खेतों में काम करने वाली मिडिल ऑर्डर की अन्य जातियाँ इस बार सत्ता में बदलाव के पक्ष में थीं. लोग कह रहे थे कि उन्होंने मोदी का साथ तो दिया, पर वो खट्टर का साथ नहीं देंगे. नतीजों में भी आप देखते हैं कि अहीरवाल रेंज में जहाँ जाटों की संख्या निर्णायक नहीं है और पिछली बार जहाँ की सभी सीटें बीजेपी को मिली थीं, इस बार वहाँ से कई सीटें कांग्रेस को मिलीं. पर जनता के इस आक्रोश को मुख्य विपक्षी पार्टी सही ढंग से भुना नहीं पाई.”

देसवाल ने बताया, “केंद्र की राजनीति करते हुए राहुल गांधी ये दिखाना चाहते थे कि वो किसी भी प्रदेश में ऐसे किसी नेता को स्वीकार नहीं करेंगे जिनका नाम किसी केस में आया हो. हुड्डा पर लैंड स्कैम में शामिल होने के आरोप लगे थे इसलिए वो उनसे दूरी बना रहे थे. यही वजह है कि हुड्डा भी राहुल की जगह सोनिया गांधी को अपना नेता कहते हुए सहज दिखाई देते हैं.”

लेकिन पार्टी की अंदरूनी खींचतान और ढीले चुनावी मैनेजमेंट के बावजूद हुड्डा ने हरियाणा में जो प्रदर्शन किया है, उससे उनकी छवि पर क्या असर पड़ेगा?

इस सवाल के जवाब में देसवाल ने कहा, “चुनाव के दौरान हुड्डा से भी कुछ ग़लतियाँ हुईं. क़रीब दस सीटों पर टिकटों का बँटवारा सही से नहीं हो पाया. कुमारी शैलजा-कुलदीप बिश्नोई-किरण चौधरी के साथ खींचतान रही. लेकिन 90 में से 31 सीटें, उनकी एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने आगे के लिए कांग्रेस पार्टी में एक उम्मीद को ज़िंदा कर दिया है. और जिस तरह राहुल गांधी ने पाँच साल उन्हें ‘कोल्ड स्टोरेज’ में रखा और उनसे दूरी बनाने की कोशिश की, अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगे.”

The post हरियाणा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ना होते तो कांग्रेस का क्या होता? appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-bhupendra-singh-hooda-had-not-been-in-the-haryana-elections/

अंबानी के एंटीलिया से भी महंगा घर है इस परिवार के पास, जीते हैं शाही जिंदगी

प्रिंस बिन सलमान के परिवार के पास ब्रिटेन के राजशाही फैमिली से कई गुणा ज्यादा की संपत्ति है और उनका परिवार एक ऐशो आराम वाली जिंदगी जीता है। उनकी जिंदगी किसी राजा से कम नहीं है। उन्होंने अपनी संपत्ति का कभी खुलासा नहीं किया है और वे कहते हैं कि ये उनका प्राइवेट मामला है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर की कीमत ही 300 मिलियन डॉलर है। इनके परिवार में करीब 15000 सदस्य हैं। जिनकी कुल संपत्ति 1.4 ट्रिलियन डॉलर आंकी गयी है।

31 अक्टूबर 1984: वो दिन जब सलमा ने बालों में नहीं लगाया था गुलाब, सब जान गए थे हुआ है कुछ बुरा

फ्रांस में सऊदी के प्रिंस ने 17वीं सदी में बने The Chateau Louis XIV हाउस खरीदा था। जिसकी कीमत करीब 300 मिलियन डॉलर बताई जाती है। ये एक शानदार घर हैं जिसमे कई तरह की सुविधाएँ हैं जिन्हे जान कर आप दंग रह जाएंगे।

इसमें एक खास वॉटर चैंबर भी है और इसमें जापानी मछली कोइ को रखा गया है। 17वीं सदी में बने होने के बावजूद भी ये घर 21वीं पीढ़ी की तकनीकों का इस्तेमाल करके बनाया गया है। यहाँ अपडेटेड टेक्नो का भी बेहतर उपयोग किया है। जिसमें आई फोन से एसी और साउंड को कंट्रोल करने की भी व्यवस्था है।

ब्लेड के बीच ये खास डिजाइन क्यों बना होता है, 99% लोग नहीं जानते

लियोनार्डो दा विंसी की पेंटींग ‘Salvator Mundi यहाँ लगी है ‘ जिसे निलामी में 450.3 मिलियन डॉलर में खरीदा था।

मोहम्मद बिन के पास लैम्बोर्गिनी, फरारी और बुगाती जैसी लक्जरी कारों का भी कलेक्शन है।

महिला को आग से बचाने पर सल्लू ने की शाहरुख़ की जमकर तारीफ़, कहा- “हीरो वो होता है जो बचाता है”

साल 2015 में 500 मिलियन डॉलर की दुनिया का नौवां सबसे बड़ा 440 फुट की यॉच सेरेन को रुस के दिग्गज वोडका व्यापारी यूरी शेफलर से खरीदा था।

यह घर भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के घर Antilia से महंगा बताया जा रहा है। अंबानी के घर की कीमत करीब 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गयी है।

The post अंबानी के एंटीलिया से भी महंगा घर है इस परिवार के पास, जीते हैं शाही जिंदगी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ambanis-house-is-costlier-than-antilias-this-family-lives-royal-life/

काम की खबर : सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, फटाफट जानें आज का रेट

 सोना और चांदी के दामों में लगातार कई दिनों से चल रहा तेजी का सिलसिला आज भी कायम रहा। त्योहारी सीजन में ऐसा होना आम आदमी के लिए बड़ा झटका है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी में तेजी का रुख रहा। सोना और चांदी दोनों में उछाल देखने को मिला। आज 10 ग्राम सोना 115 रुपये महंगा हो गया। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल आया। चांदी का भाव 95 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गया।

जानकारों की मानें तो रुपये में कमजोरी और मजबूत अंतर्राष्ट्रीय कीमतों से सोने का भाव चढ़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयार्क में सोना 1497.40 डालर प्रति ट्राय औंस के आसपास मजबूत रहा । चांदी में कारखाने वालों की मांग रहने से इसके भाव भी 18 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत रहे। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 115 रुपये बढ़कर 39,017 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को 24 कैरेट सोना 38,902 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमतों में उछाल –
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी आई और दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 95 रुपये बढ़कर 47,490 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

The post काम की खबर : सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, फटाफट जानें आज का रेट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/buying-gold-and-silver-becomes-expensive-learn-todays-rate-quickly/

जानें दुनिया के वो 5 देश, जहां नहीं होती कभी रात

कई लोग घूमने के काफी शौकीन होते हैं। ये लोग नए-नए जगहों को घूमने के लिए खोज निकालते हैं। घूमने से मन हल्का होता है वहीं रोजमर्रा के काम कर थक चुके मन में एक ताजगी आती है।

कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो अपने सालभर की जमा पूंजी घूमने में लगा देते हैं। वहीं, कुछ लोग जॉब छोड़ दुनिया की सैर पर निकल जाते हैं। हर इंसान घूमने के दौरान कुछ न कुछ अलग अनुभव करना चाहता है तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां कई दिनों तक रात नहीं होती है…

नॉर्वे 

नॉर्वे के स्थानीय लोग इसे मध्य रात्रि देश भी कहते हैं। नॉर्वे आर्किटक सर्कल के तहत पड़ने वाला देश है। इस देश में मई महीने से लेकर जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक लगातार सूर्य की रौशनी रहती है।

अलास्का 

अलास्का के ग्लेशियर किसी भी नेचर लवर को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकते हैं। अलास्का में मई महीने से लेकर जुलाई के बीच सूरज अस्त नहीं होता है।

स्वीडन 

स्वीडन एक ऐसा देश जिसमें लगातार सूरज 100 दिन तक चमकता रहता है यानी कि 100 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है। बता दें कि यहां मई से लेकर अगस्त महीने तक लगातार सूरज अस्त नहीं होता है।

आइसलैंड 

आइसलैंड भी एक ऐसा देश है जहां 10 मई से लेकर जुलाई महीने तक सूर्यास्त नहीं होता है। यह यूरोप का दूसरा बड़ा द्वीप है। यहां आप रात में भी दिन का मजा ले सकते हैं।

फिनलैंड 

फिनलैंड की खूबसूरत झीलें देखकर आपका मन उसकी ओर हो जाएगा। फिनलैंड में गर्मी के मौसम में में लगातार 73 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता है।

The post जानें दुनिया के वो 5 देश, जहां नहीं होती कभी रात appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/learn-those-5-countries-of-the-world-where-there-is-no-night/

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएँ ये घरेलू नुस्खे

 सर्दियों के मौसम आते ही बालों में डैंड्रफ की समस्या शुरू हो जाती हैं। डैंड्रफ की समस्या से हम परेशान होकर कई तरह के शैम्पू का भी इस्तेमाल करते हैं। कई तरह के शैम्पू हमारे बालों को फायदें से ज्यादा नुकसान पहुंचाता हैं। अपने बालों से डैंड्रफ की समस्या को काफी हद तक खत्म करने के लिए आपको नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नही पहुंचाता। तो आइये जानते हैं डैंड्रफ की समस्या को खत्म करने के कुछ घरेलू.

ऑयली स्कैल्प के साथ स्टिकी डैंड्रफ की समस्या होती है तो इसे दूर करने के लिए 1 कप मुल्तानी मिट्टी लें और पानी मिलाकर इसका स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे स्कैल्प पर अप्लाई करें। 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर शैंपू कर लें। 2 से 3 हफ्तों तक इसका इस्तेमाल करें और फिर फर्क देखें।

1 कप हिना पाउडर, 1 चम्मच आंवला पाउडर, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच टी पाउडर और 1 चम्मच नारियल तेल को एक बाउल में मिक्स करें और इसे गरम पानी की सहायता से मिक्स कर लें। टी पाउडर अवेलेबल नहीं तो आप चाय की पत्ती को पानी में उबालकर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। तैयार मास्क को 30 मिनट तक स्कैल्प पर लगाकर रखें। आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं। हफ्ते में एक बार, 3 से 4 हफ्तों तक इसका इस्तेमाल करें और फर्क देखें।

कई सारे विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर मेथी दाने का इस्तेमाल भी डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। बस इसके लिए 2 चम्मच मेथी दाना लें। इसे रातभर के लिए गर्म पानी में भिगो दें और सुबह इसका पानी अलग कर लें। अब इस पानी को बालों में लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर शैंपू कर लें। इससे डैंड्रफ की समस्या बहुत आसानी से दूर हो जाती है।

एक बाउल में 2 बड़े चम्मच नारियल तेल, दो चम्मच ऑलिव ऑयल, 2 चम्मच शहद और दो चम्मच दही डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस पेस्ट से स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। 30-45 मिनट तक लगाकर और फिर माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें। डैंड्रफ से जल्द छुटकारा पाने के लिए रोजाना इस मास्क का इस्तेमाल फायेदमंद रहेगा।

The post डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएँ ये घरेलू नुस्खे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/follow-these-home-remedies-to-get-rid-of-dandruff-problem/

ब्रोकली सेहत के लिए होती है बहुत लाभदायक

ब्रोकली सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती है। आपको बता दे की प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन A, C और कई दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण इसका सेवन कई गंभीर बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी बहुत ही प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाते हैं। अगर आप भी स्वस्थ रहना चाहते हैं तो 1 कप ब्रोकली को सलाद, सूप, सब्जी या इसे फ्राई करके अपनी डाइट में अवश्य शामिल करें।

ब्रोकली के फायदे

1. इम्यून पॉवर
प्रतिदिन 1 कप ब्रोकली का सेवन इम्यून सिस्टम को पूर्ण्तः मजबूत बनाता है, जिससे आपको कई रोगों से लड़ने में भरपूर मदद मिलती है।

2. डायबिटीज
ब्रोकली में पाए जाने वाले पोषक तत्व डायबिटीज को नियंत्रित करने में भी बहुत मददगार होते हैं।

3. आंखों की देखभाल
अगर आपको मोतियाबिंद और मस्कुलर डिजनरेशन से बचना है तो ब्रोकली अवश्य खाएं। इसमें बीटा-कैरोटीन और एंट्रीऑक्सीडेंट होते हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ इन गंभीर परेशानियों को दूर रखते हैं।

4. एनीमिया
आयरन और फोलेट से भरपूर होने के कारण ब्रोकली का सेवन शरीर में खून की कमी को आसानी से पूरा करता है, जिससे एनिमिया से राहत मिलती है।

5. हाई ब्लड प्रेशर
आपको बता दे की ब्रोकली खाने से शरीर को क्रोमियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व मिलते हैं। इससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है।

The post ब्रोकली सेहत के लिए होती है बहुत लाभदायक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/broccoli-is-very-beneficial-for-health/

हर मह‍िला को जानने चाह‍िए चांदी की पायल पहनने के 5 फायदे

मह‍िलाओं के पैरों में चांदी की पायल बेहद खूबसूरत लगती है। वैसे इस आभूषण को पहनने के कई फायदे भी ग‍िनाए जाते हैं। देखें पायल पहनना क‍िन 5 तरीकों से मह‍िला स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ा माना जाता है –

चांदी की पायल पहनने से ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक होता है। इस तरह ये पैरों की सूजन में आराम द‍िला सकती है।

शरीर की ऊर्जा को चांदी खराब नहीं होने देती और इसे वापस लौटा देती है। इस तरह थकान शरीर पर हावी नहीं होती।

शरीर की प्रतिरक्षा शक्‍ति बढ़ाने में भी चांदी मददगार है। यह शरीर की लिम्फ ग्रंथियों को सक्रिय कर देती है। माना जाता है क‍ि पैरों में चांदी की पायल पहनने से महिलाओं में कई तरह के स्त्री विकार, बांझपन, हार्मोनल असंतुलन और प्रसूति संबंधी दिक्‍कतें दूर होती हैं। चांदी की पायल पहनने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। यदि आप अक्सर पैर दर्द, झुनझुनाहट या कमजोरी का सामना कर करती हैं तो पायल आपको आराम द‍िला सकती है।

The post हर मह‍िला को जानने चाह‍िए चांदी की पायल पहनने के 5 फायदे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/5-benefits-of-wearing-silver-anklets-every-woman-should-know/

सर्दियों में स्किन को कालेपन से बचाने और बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स

सर्दियां शुरू हो चुकी है और ऐसे में बदलते मौसम में खुद का खास ख्‍याल रखना पड़ता है। जहां एक और बदलते मौसम में तबीयत खराब होने की संभावना ज्‍यादा रहती है जैसे की कोल्‍ड, फीवर का होना। वहीं, हमें इस मौसम में अपनी स्किन का भी विशेष ध्‍यान रखना पड़ता है। सर्दियों में सबसे ज्‍यादा हमारी स्किन इफेक्‍ट होती है, इसलिए इन दिनों त्‍वचा का विशेष ध्‍यान रखना पड़ता है। सर्दियों में स्किन पर सबसे आम समस्‍या होती है उसका रूखा होना और साथ ही उसका काला पड़ना। कई बार हम सर्दियों में धूप सेकते है जिस वजह से भी हमारी त्‍वचा काली पड़ जाती है।

सर्दियों में ज्‍यादा कोल्‍ड क्रीम लगाने की वजह से भी स्किन काली पड़ने लगती है। वहीं बालों से जुड़ी सबसे आम समस्‍या डैंड्रफ भी इसी मौसम में सबसे ज्‍यादा हो जाती है। जिस वजह इस मौसम में हमें अपना खास ख्‍याल रखना पड़ता है, ताकि हम ऐसी समस्‍याओं से बच सकें। अगर आप भी इस तरह की समस्‍याओं से बचना चा‍हती हैं तो सर्दियों के दौरान कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरूर रखें और इन स्किन और हेयर प्रॉब्लमस दूर रहे। तो आइए जानें उन उपायों के बारे में।

गर्म पानी से ही नहाएं

सर्दियों के मौसम में कभी भी ठंडे पानी से ना नहाएं, कोशिश करें कि हमेशा गर्म पानी से ही नहाएं। लेकिन स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए एक बात का ध्‍यान रखें कि कभी भी ज्यादा गर्म पानी से ना नहाएं। गर्म पानी से नहाने पर भी स्किन काली पड़ सकती है, इसलिए इससे बचें।

मॉइस्चराइजर का करें इस्‍तेमाल

सर्दियों में स्किन को ड्राईनेस और कालेपन से बचाने के लिए रोजाना नहाने के बाद शरीर को मॉइस्चराइज जरूर करें। सर्दियों में बॉडी को मॉइस्चराइज करने के लिए क्रीम या नारियल का तेल का इस्‍तेमाल करें।झाइयों और डार्क सर्कल की छुट्टी कर देगा, घर में बने हल्‍दी के तेल की 2 बूंदे।

साबुन का इस्‍तेमाल ना करें

अगर आपको अपनी स्किन को ड्राईनेस और कालेपन से बचाना है तो सर्दियों में मौसम में चेहरे और शरीर पर साबुन का इस्तेमाल कम करें या हो सके तो ना करें। सर्दियों में चेहरे को साफ करने के लिए साबून के बजाय क्लिसिंग मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। हफ्ते में कम से कम 2 बार बेसन और दूध के नहाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपकी स्किन काली नहीं होगी और ना ही ड्राई होगी।

हाथ और पैरों की देखभाल

सर्दियों के मौसम में कभी भी ठंडे पानी से हाथ और पैर ना धोएं, इससे स्किन ड्राई हो सकती हैं। इस मौसम में हाथ और पैरों को धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का ही इस्‍तेमाल करें। साथ ही रात को सोते समय हाथों पर नारियल तेल लगाएं और मसाज करें, ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट रहेगी। इसके अलावा सर्दियों में ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी पिएं, ताकि आपकी बॉडी नेचुरल तरीके से हाइड्रेड रहे।

होठों का रखें ख्‍याल

सर्दियों में होठों को ड्राई होने से बचाने के लिए रोज रात को सोने से पहले होठों पर रोज वॉटर लगाकर साफ करें और उन पर रोज वॉटर और शहद मिलाकर लगाएं। रोज वॉटर और शहद से लिप्स सॉफ्ट और गुलाबी रहेंगे।डार्क सर्कल को तुरंत छिपा देती हैं ये 5 मेकअप टिप्स, जादू की तरह होता है काम

बालों की देखभाल

ठंड के मौसम में बालों की सबसे आम समस्‍या डैंड्रफ होती है। ऐसे में डैंड्रफ से बचने के लिए बालों पर नियमित रूप से तेल लगाएं। हफ्ते में एक बार तेल जरुर लगाएं और इससे बालों को मसाज करें। इससे बालों में डैंड्रफ नहीं होगा और बाल हेल्दी एंड शाइनी बने रहेंगे।

The post सर्दियों में स्किन को कालेपन से बचाने और बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/follow-these-6-beauty-tips-to-protect-your-skin-from-blackness-and-hair-care-in-winter/

दूध से बने उत्पाद हमारे स्वास्थ्य के लिए होते है बहुत जरूरी

यह कहने की जरूरत नहीं है कि दूध और दूध से बने उत्पाद हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी होता है। यह बच्चों के लिए ही नहीं बड़ों के लिए भी लाभकारी है। विटामिन और खनिजों की अच्‍छी मात्रा दूध में मौजूद रहती है। साथ ही दूध में पशू प्रोटीन और वसा की उच्‍च मात्रा भी होती है। दूध को कैल्शियम का अच्‍छा स्रोत माना जाता है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें दूध पीना पसंद नहीं है या फिर उन्हें दूध की गंध से एलर्जी है। ऐसे में आप दूध के बजाय दुग्ध पदार्थ यानी डेयरी प्रोडक्ट का यूज कर सकती हैं। जानिए दूध के विकल्प के तौर किन डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करें-

पनीर: डेयरी उत्‍पादों के रूप में उपयोग किया जाने वाला पनीर बहुत ही पौष्टिक होता है। ऐसा माना जाता है कि पनीर का एक टुकड़ा 1 कप दूध के बराबर होता है। यह सबसे स्‍वादिष्‍ट खाद्य पदार्थों में से एक है जिसे आप अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।

दही: दूध से ही दही बनाया जाता है। जिसमें जीवित बैक्‍टीरिया होते हैं। हमारे शरीर के लिए अच्‍छे माने जाने वाले प्रोबायोटिक बैक्‍टीरिया के अतिरिक्‍त लाभ के साथ ही दही दूध के समान स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाने में मदद करता है।

The post दूध से बने उत्पाद हमारे स्वास्थ्य के लिए होते है बहुत जरूरी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/milk-products-are-very-important-for-our-health/

इन उपायों को अपनाकर आंखों की रोशनी बढ़ाएं और चश्मे को कहें बाय-बाय

बिगड़ते लाइफस्टाइल और खान-पान का असर हमारी आंखों पर भी पड़ता है। दिन प्रतिदिन हमारी आंखों की रोशनी कम होती जा रही है और हमें चश्मे का सहारा लेना पड़ रहा है। तरह-तरह की दवाइयों के बावजूद भी आंखों की रोशनी नहीं बढ़ती है। तो इस बार आपको कुछ घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। इन घरेलू उपायों को अपनाकर आपकी आंखों की रोशनी तेज हो जाएगी और आपको चश्मा भी नहीं लगाना पड़ेगा।

घी से मिलेगा फायदा घी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके अतिरिक्त घी के नियमित सेवन से आपकी आंखों की रोशनी तेज हो जाएगी। घी के अलावा आप बादाम का तेल पीने से भी आंखों की रोशनी तेज होती है। आप दूध में बादाम का तेल डालकर पिएं।

मछली का तेल मछली का तेल भी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है। बाजार में मछली के तेल की कैप्सूल मिलती है , आप रोजाना मछली के तेल की कैप्सूल खाएंगे तो इससे आपकी आंखों की रोशनी तेज हो जाएगी।

जरूरी पोषक तत्व आहार में लें
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए विटामिन सी , फॉलिक एसिड , विटामिन ए जरूरी पोषक तत्व है। अगर आपकी आंखों की रोशनी कम है तो आपको हरी पत्तेदार सब्जियां , संतरे , धनिया , कद्दू और गाजर का सेवन करना चाहिए। यह सारे पर्दाथ हमारी आंखों को स्वस्थ रखते हैं।

रोजाना हरी घास पर चलना चाहिए जिन लोगों की आंखों की रोशनी कम होती है ,उन लोगों को डॉक्टर भी सुबह नंगे पैर घास पर चलने के सलह देते हैं। इसलिए आपको नियमित रूप से रोज सुबह नंगे पैर हरी घास पर चलना चाहिए। इससे आपकी आंखें स्वस्थ रहेंगी ।

The post इन उपायों को अपनाकर आंखों की रोशनी बढ़ाएं और चश्मे को कहें बाय-बाय appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/increase-the-light-of-the-eyes-by-adopting-these-measures-and-say-glasses-by-bye/

भारत की वो अनोखी जगह जो हैं तीन धर्मों की पवित्र राजधानी

भारत कई धर्मों का मेल है। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, जैन और बौद्ध धर्म की बहुत से पवित्र जगह हैं। आज हम आपको एक ऐसे अद्भुत शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जो गंगा के किनारे बसा होने के साथ ही अपनी शांति और हरियाली के लिए भी मशहूर हैं। तो चलिए जाने कौन सा है ये शहर।

धार्मिक राजधानी वाराणसी धर्म ग्रंथों के अनुसार भारत के सात शहरों में सबसे प्राचीन और पवित्र शहर है बनारस। गंगा नदी के तट पर बसे इस शहर को केवल हिंदूओं की पवित्र नगरी ही नहीं कहा जा सकता। बल्कि वाराणसी बौद्ध धर्म के लिए भी बहुत पवित्र मानी जाती है। बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध ने सारनाथ में सबसे पहले अपने पांच अनुयायियों को एक वृक्ष के नीचे सत्य का उपदेश दिया था।

सारनाथ बनारस से १० किमी पूर्व में बसा सारनाथ बौद्ध धर्म का तीर्थ स्थल है। ज्ञान की प्राप्ति के बाद यहीं पर सबसे पहले महात्मा बुद्ध ने उपदेश दिया था। यहीं पर बहुत सारे स्तूपों का निर्माण भी कराया गया है। जिनकी सैर के जरिए इस धर्म को करीब से जानने का मौका मिलता है।

घाटों का शहर बनारस को घाटों का शहर भी कहा जाता है। यहां पर गंगा नदी के किनारे बहुत से घाट बने हैं। सबसे रोचक बात कि इनमें से हर घाट का एक अनोखा इतिहास है जो इसे बेहद खास बनाता है। बनारस में एक घाट है जिसका नाम है नारद घाट। यहां के स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इस घाट पर श्राप है कि अगर कोई विवाहित व्यक्ति यहां स्नान कर लें तो उसे वैवाहिक जीवन में अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इसका उपाय भी बताया गया है। कहते हैं कि नारद घाट पर पति-पत्नी को एक साथ नहाकर ही इस श्राप से मुक्ति मिल पाती है।

मणिकर्णिका घाट इस घाट के बारे में प्रचलित है कि इस घाट पर हमेशा कई सदियों से चिताएं जलती आ रही है। इस घाट पर हर समय किसी न किसी इंसान की चिता जलती रहती है।

दुर्गा मंदिर बनारस में बना 18वीं शताब्दी में यह दुर्गा मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में बहुत सारे बंदरों के कारण इसे मंकी टैंपल भी कहा जाता है। मान्यता है कि यहां पर जो दुर्गा मां की प्रतिमा है वो यहां स्वयं प्रकट हुई थी।

विश्वनाथ मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर को यहां का स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है। इस मंदिर की वाराणसी में सर्वोच्च महिमा है, क्योंकि यहां विश्वेश्वर या विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग स्थापित है। इस ज्योतिर्लिंग का एक बार दर्शनमात्र किसी भी अन्य ज्योतिर्लिंग से कई गुणा फलदायी होता है।

जैन मंदिर सारनाथ में ही बना हुआ है जैन मंदिर। ये मंदिर ७वें जैन तीर्थंकर सुप्रश्वनाथ के लिए बनाया गया है। इस मंदिर में श्वेतांबर संप्रदाय के द्वारा पूजा की जाती है।

The post भारत की वो अनोखी जगह जो हैं तीन धर्मों की पवित्र राजधानी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-unique-place-of-india-which-is-the-holy-capital-of-three-religions/

रिसर्च में हुआ इस बात का खुलासा; चीन के मुकाबले काफी छोटा है भारतीयों का दिमाग

कई सारे लोग इस कहावत को कहते है। कि भगवान ने सभी को एक जैसा दिमाग दिया है। दिमाग के मामले में वैज्ञानिक ऐसा नहीं मानते है। जी हां आपको बता रहे कि हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक भारतीयों चीनियों, कोरियाई और काकेशियन लोगों का मस्तिष्क आकार प्रकार एक जैसा नहीं है। जी हां आपको बता दें कि कई सारे देश ऐसे है। जो भारतीयों के मस्तिष्क का आकर चीनियों, कोरियाई और काकेशियन लोगों की तुलना में थोड़ा छोटा है।

इस अध्ययन में हैदराबाद के अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी स्थान के वैज्ञानिक भी शामिल थे। रिसर्च में यह बात नहीं बताई गई है कि मस्तिष्क में भिन्नता होने के कारण कामकाज में किस तरह की भिन्नता हो सकती है। अध्ययन के मुताबिक मतिष्क मानचित्र रिसर्च मैग्नेटिक इमेजिंग वाकई सारे कारणों की वजह से हो सकता है।

रिसर्च के लिए 50 भारतीय पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया गया था। यह सभी शारीरिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी आयु 21 से 30 साल के बीच की दिमागी स्कैन मैन सभी के मस्तिष्क का मानचित्र तैयार किया गया। जिसमें लंबाई चौड़ाई ऊंचाई की दृष्टि से भारतीय और काकेशियन दिमाग में अंतर पाया गया वहीं चीनी और काकेशियन लोगों के मस्तिष्क की लंबाई तकरीबन समान पाई गई लेकिन ऊंचाई व चौड़ाई में भारतीय दिमाग काफी छोटा है।

The post रिसर्च में हुआ इस बात का खुलासा; चीन के मुकाबले काफी छोटा है भारतीयों का दिमाग appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-was-revealed-in-research-indians-have-a-much-smaller-brain-than-china/

फॉलों करें ये ब्यूटी टिप्स, चेहरे की झाइयों की हो जाएगी छुट्टी

आजकल अपनी खूबसूरती के लिए हर कोई अपनी खूबसूरती के लिए तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट को फाॅलो करती है। जिससे आपके चेहरे से कील मुंहासे और झाइयां दूर हो जाती है। चेहरा झाइयों या काले दागों से भर जाए तो व्यक्ति की चेहरे पर दाग लग जाता है। चेहरे पर पडऩे वाली झाइयों की वजह से आपके पेट में गड़बड़ी या हार्मोंस में असंतुलन होना हो सकता है। कुछ ऐसी झाइयां होती हैं, जो वक्त के साथ ठीक हो जाती है लेकिन कुछ झाइयां खुद ठीक नहीं होती। अगर आप भी चेहरे की झाइयों से निजात पाना चाहती है तो इन उपाय पर फोलो कीजिए।

पूरी नींद लीजिए: पूरी नींद लेना चाहिए, क्योंकि आप आधी-अधूरी नींद लेना भी झाइयों की वजह बन सकती है। वक्त से सोएं और समय पर उठें।

नहीं निकले तेज धूप में बाहर- जहां तक हो सके तेज धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए। छतरी का इस्तेमाल कीजिए। साथ ही अपनी आंखों को धूप से बचा कर रखें।

चेहरे पर लगाएं लोशन: बाहर कहीं जाते समय चेहरे पर सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं।

ये जूस पीएं: चेहरे पर स्क्रब कीजिए। स्क्रब के लिए जौ के आटे में दही, लेमन जूस और मिंट जूस मिलाकर चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मलें और लगभग 5 मिनट के बाद चेहरा धो लीजिए।

ये पेस्ट लगाएं: चेहरे पर नींबू, हल्दी तथा बेसन का पेस्ट बनाकर लगाएं। इससे झाइयां दूर होगी।

सोने से पहले चेहरा धोएं: रात को सोने से पहले चेहरे को जरूर धोए, ऐसा करने से झाइयां भी दूर होंगी और चेहरे की गंदगी भी दूर होगी।

ये पेस्ट चेहरे पर मले: सेब का गूदा या फिर पपीते के पेस्ट को चेहरे पर मलने से भी झाइयां दूर होती हैं।

नींबू का रस: नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है। जो चेहरे में पड़े भूरे रंग के धब्बों को साफ करने के साथ ही झाइयों की समस्या से भी राहत दिलाता है। नींबू के रस में उतना ही बटर मिल्क मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाएं।

The post फॉलों करें ये ब्यूटी टिप्स, चेहरे की झाइयों की हो जाएगी छुट्टी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/follow-these-beauty-tips-facial-blows-will-become-a-holiday/

दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से सांस व आंखों के रोग में हुई बढ़ोतरी

दिवाली के बाद वायु प्रदूषण में हुए इजाफे के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में अधिकतर सांस की तकलीफ और आंखों की समस्याओं से घिरे लोग शामिल हैं। हवा की गति में कमी के कारण दिवाली के तीन दिन बाद बुधवार दोपहर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) तेजी से बिगड़ गया।

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट में सीनियर कंसल्टेंट अरविंद अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, “दिवाली के बाद दिल्ली में स्मॉग खासकर बच्चों में बहुत सारी चिकित्सा समस्याएं लेकर आता है। हमारे अस्पताल में सांस और आंखों की समस्याओं वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।”

अग्रवाल ने कहा, “हमने ओपीडी में 20-22 फीसदी की वृद्धि देखी है, जहां मरीजों को आंखों और गले में जलन, शुष्क त्वचा, त्वचा की एलर्जी, पुरानी खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है।”

उन्होंने कहा कि रोगियों, बुजुर्गों और बच्चों को घर के अंदर रहने की कोशिश करनी चाहिए। धर्मशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पल्मोनोलॉजी कंसल्टेंट नवनीत सूद के अनुसार, जब भी लोगों को आंखों में लालिमा, सांस लेने में तकलीफ, बेचैनी और लगातार सिरदर्द जैसे लक्षणों का अनुभव हो तो उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

सूद ने कहा कि दिवाली के बाद दैनिक आधार पर 15-16 रोगी आ रहे हैं, जिनमें तीन-चौथाई मामले अस्थमा और पुरानी फेफड़े की बीमारी से संबंधित हैं।

उन्होंने कहा, “दिवाली के बाद पहले दिन आने वाले मामले निश्चित रूप से पिछले वर्षों की तुलना में कम थे, लेकिन वे सामान्य ओपीडी के मुकाबले 25 फीसदी अधिक रहे।”

स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर-2019 की रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण के मौजूदा उच्च स्तर में बढ़ने से दक्षिण एशियाई बच्चे का जीवनकाल दो साल और औसतन छह महीने तक कम हो सकता है।

इसके अलावा वायु प्रदूषण गर्भावस्था के दौरान विशेष रूप से हानिकारक है।

The post दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से सांस व आंखों के रोग में हुई बढ़ोतरी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/increase-in-breath-and-eye-disease-due-to-increased-pollution-after-diwali/

ठंड में शरीर को गर्म रखती हैं ये 5 चीजें.

हम मानते हैं कि ऊनी कपड़े पहनने से शरीर गर्म बना रहता है लेकिन जरूरी है कि आपका शरीर अंदर से भी गर्म रहे। अब सवाल ये उठता है कि ऐसा कौन सा उपाय है जिसे आजमाकर आप अपने शरीर को गर्म रख सकते हैं?अगर हम आपसे ये कहें कि आपका खानपान ही आपको भीतर से गर्म रख सकता है तो शायद आप यकीन न करें लेकिन वाकई ये सच है।

खाने-पीने की कई ऐसी चीजें हैं जिनका सेवन करके आप अपने शरीर को अंदरुनी रूप से गर्म रख सकते हैं.ऐसे में अगर बाहर बहुत अधिक ठंड हो तो आप गर्म कपड़े तो पहनें ही लेकिन साथ ही इन खाने-पीने की चीजों का सेवन भी करें ताकि सर्दी आपको छूने भी न पाए।

1. हरी मिर्च
क्या आपने कभी हरी मिर्च चखी है? हरी मिर्च खाने से गर्मी आती है। इसका तीखापन शरीर का तापमान बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में सर्दिर्यों में शरीर को गर्म रखने के लिए हरी मिर्च का इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. प्याज
प्याज खाने के बाद शरीर का तापमान बढ़ जाता है और ये पसीना लाने में भी कारगर है। प्याज का इस्तेमाल कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को भी दूर रखने में मददगार होता है।

3. अदरक वाली चाय

अपने आपको गर्म रखने का इससे बेहतर और सस्ता उपाय शायद ही कोई हो। अदरक वाली चाय पीने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है।

4. हल्दी
सर्दियों के लिहाज से हल्दी एक बेमिसाल औषधि है। ठंड भगाने और आराम दिलाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे दूध के साथ भी ले सकते हैं।

5. ड्राई फ्रूट्स

खजूर, मुनक्का और दूसरे ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करके आप खुद को इन सर्दियों में सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही ये सेहत को बेहतर बनाने का भी अचूक उपाय है।

The post ठंड में शरीर को गर्म रखती हैं ये 5 चीजें. appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-5-things-keep-the-body-warm-in-the-cold/

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां दिमाग के लिए होती है स्वास्थ्यवर्धक

भोजन सिर्फ आपके शारीरिक स्वास्थ्य को ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि यह आपकी मेंटल हेल्थ पर भी उतना ही प्रभाव डालता है। इसलिए आहार ऐसा होना चाहिए, जो शारीरिक विकास में तो सहायक हो ही, साथ ही आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव छोड़े। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ आहार के बारे में-

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां दिमाग के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इनमें मौजूद आयरन, फोलिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और ल्यूटिन आपको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं।

वहीं प्रोटीन, मिनरल और कैल्शियम से भरपूर नट्स भी दिमाग के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। खासतौर से, बादाम में ट्राइपोफान नामक तत्व होता है, जो मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार करने में मदद करता है।

चुकंदर जहां एक ओर शरीर में आयरन की कमी को दूर करता, वहीं इससे आपकी मेंटल हैल्थ भी अच्छी रहती है। इसलिए इसे किसी न किसी रूप में अपनी डाइट में अवश्य शामिल करें।

ओमेगा-3 से भरपूर चीजें मानसिक सेहत को दुरुस्‍त बनाने का काम करती है। इसका दूसरा फायदा यह है कि इससे ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना भी कई गुना कम हो जाती है। ओमेगा-3 एसिड के लिए आप मछली का सेवन भी कर सकते हैं।

The post हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां दिमाग के लिए होती है स्वास्थ्यवर्धक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/green-leafy-vegetables-are-healthy-for-the-brain/

ऊंट में होती है ये विलक्षण शक्तियां, आपकी समस्याओं को भी कर सकता है दूर

कहते हैं बुरा वक्त हर किसी पर आता है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने अपने जीवन में कभी इसका सामना नहीं किया होगा। कहते हैं अच्छा और बुरा समय दोनों जीवन की एक सच्चाई है। आज समय अच्छा है तो कल बुरा होगा और अगर आज बुरा है तो खत्म हो अच्छे समय का बहुत जल्ग आगमन भी होगा। बस ये व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वो इन दोनों परिस्थितियों में खुद को कैसे ढालता है। आज आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं कि जिससे आप भी अपने बुरे समय से बहुत जल्द बाहर निकल सकते हैं।

वास्तु शास्त्र का मानव जीवन से बहुत गहरा संबंध है। कहा जाता वास्तु हम से संबंधित यानि व्यक्ति से जुड़ी हर चीज़ का प्रभाव बताता है। यहां तक हमारे घर-दुकान में पड़ी छोटी-छोटी चीज़ कैसे वहां रहने वालों पर असर डालती है इसके बारे में हमें वास्तु बताता है। इसके अलावा इसमें ऐसे कई उपाय भी बताए गएं हैं जिससे इन चीज़ों के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है। क्योंकि कहा जाता है जहां वास्तु दोष हो उस जगह रहने वाले जीवन में अचानक से कई तरह की परेशानियों पैदा होने लगती हैं जिससे अच्छा खासा चल रहे जीवन की दशा खराब हो जाती है। तो अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो बता दें आपको ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है। आपको केवल अपने घर में एक ऐसी वस्तु लानी होगी जिससे आप के जीवन में चल रहा बुरा समय हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।

वास्तु के साथ-साथ फेंदशुई में भी ऐसी बहुत सी चीज़ों के बारे में बताया गया है जिनका उपयोग करने से समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। इन्हीं में से एक फेंग्शुई गैजेट ऊंट। कहा जाता है इसकी स्थापना करने से सभी परेशानियों से निजात मिल जाती है। वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि निवेश को सुरक्षित बनाने और उससे अधिकतम लाभ पाने के लिए घर में ऊंट के जोड़े स्थापित करना चाहिए।

तो वहीं कहीं अगर आपका पैसा फंसा हुआ हो और आपको प्राप्त नहीं हो रहा या फिर आप नगदी की समस्या से जूझ रहे हो तो दो कूब वाले ऊंटों के जोड़े को घर में स्थापित करना लाभदायक माना जाता है।

इसके अलावा कहा जाता केवल घर ही नहीं, इसे ऑफिस में स्थापित करने से आर्थिक तरक्की होती है। साथ ही साथ इससे व्यापार के रिस्क कम होते हैं।

जिस परिवार में आए दिन कोई न कोई बीमार रहता है या परिवार के किसी सदस्य पर किसी बीमारी, दुर्घटना आदि का खतरा बना रहता है, तो यह गैजेट निश्चित रूप से उसके लिए सहायक साबित हो सकता है।

बता दें फेंगशुई ऊंट को घर हो या ऑफ़िस में उत्तर-पश्चिम में ही स्थापित करना चाहिए।

फेंग्शुई की मानें तो ऊंट की स्थापना आने वाली विपदा व दुर्भाग्य से भी बचाती है। जिस तरह यह जानवर विलक्षण क्षमताओं वाला है, उसी प्रकार फेंगशुई गैजेट के रूप में भी इसके प्रभाव विलक्षण हैं।

The post ऊंट में होती है ये विलक्षण शक्तियां, आपकी समस्याओं को भी कर सकता है दूर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/camels-have-these-unique-powers-can-also-overcome-your-problems/

Wednesday, October 30, 2019

खुद ही बनिए अपने मेकअप मैन

सुन्दर दिखने की ललक हर स्त्री-पुरूष में होती है लेकिन पुरूषों की अपेक्षा यह ललक महिलाओं में अधिक होती है। वे सुन्दर दिखने के लिए तरह-तरह के बनाव श्रृंगार या मेकअप करती हैं। अच्छी तरह से बनाव सिंगार या मेकअप करने से व्यक्तित्व आकर्षक और सुदर्शन बन सकता है। मेकअप से सौंदर्य में चार-चाँद लग जाते हैं।

अनेकों महिलाएं हैं जो सही ढंग से मेकअप नहीं कर पाती। वे मेकअप के नाम पर स्वयं को रंग लेती हैं जो देखने में बहुत बुरा लगता है और वे जहां भी जाती हैं, उपहास का पात्र बनती हैं। यहां मेकअप करने की सही जानकारी प्रस्तुत है।

फाउंडेशन:- मुंह के ऊपरी भाग पर फाउंडेशन लगाने की जरूरत पड़ती है। इसे माथे, नाक, ठोड़ी और गालों पर एक-एक डाट लगाकर उंगलियों से ब्लेंड करना चाहिए। कुछ महिलाएं स्पंज का प्रयोग करती हैं लेकिन स्वयं करना हो तो उंगलियों से ब्लेंड करना ज्यादा आसान होता है। भारतीय महिलाओं को गुलाबी के बदले पीलेपन वाली फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। ज्यादा गर्मी होने पर हल्के वाटर प्रूफ बेस का प्रयोग करना चाहिए। तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को पहले बर्फ़ का पैक लगाकर उसके बाद फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। खुश्क या सामान्य त्वचा होने पर हल्का माश्चराइजऱ का प्रयोग करना चाहिए।

कंसीलर:- जहां तक बरौनियों की छाया पड़ती है वहीं तक कंसीलर लगाना चाहिए। आंखों के अंदर के भाग और कोनों पर कंसीलर लगाना चाहिए। इसे रब न करके उंगलियों से जऱा दबा देना चाहिए।

ब्लशर:- दिन में हल्के रंग का ब्लशर तथा रात में ब्राउन पीच या गहरे ब्लशर का इस्तेमाल किया जा सकता है। गोल चेहरे पर लम्बे स्ट्रोक तथा लम्बे चेहरे पर नाक से कान की ओर स्ट्रोक लगाना चाहिए। नाक को पतला दिखाने के लिए नाक के आस-पास ब्लशर लगाना चाहिए। माथे तथा गर्दन की दोनों मांसपेशियों पर भी हल्का स्ट्रोक लगाना चाहिए।

यदि नाक ज्यादा लम्बी हो तो नाक के अगले भाग और लम्बी हड्डी पर सीधा स्ट्रोक लगाना चाहिए। ब्लशर लगाकर ब्रश झाड़ लेना चाहिए और फिर अच्छी तरह ब्लेंड करना चाहिए। यदि किसी विशेष पार्टी में जाना हो तो कोई अच्छा गोल्ड पाउडर ब्लशर के ऊपर लगाया जा सकता है।

पाउडर:- पाउडर फाउंडेशन के सेट होने में मदद करता है। खुला ट्रांसकुलैंट पाउडर केक की अपेक्षा अच्छा होता है। जिन्हें जल्दी फास्ट कवरेज़ करनी हो, उन्हें ब्रश से खुला पाउडर लगाना चाहिए।

आई शैडो:- सर्वप्रथम त्वचा से मिलते जुलते रंग का बेस लगाकर उसके बाद उससे एक शेड गाढ़ा रंग पीछे बाहर से अन्दर की ओर लगाकर चौड़े ब्लेंड ब्रश से ब्लेंड करना चाहिए। पाउडर आइशैडो बढिय़ा रहता है। शैडो लगाने से पहले ब्रश को थोड़ा गीला कर लेना चाहिए। इससे पाउडर गालों पर नहीं गिरेगा। झुर्रीदार आंखों पर चमकदार आई शैडो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अन्यथा झुर्रियां और अधिक उभर आयेंगी।

आई लाइनर:- अपनी आंख की पलक को भौहों से पकड़कर थोड़ा ऊपर उठाकर उसके बीच काले हिस्से में काला या ब्राउन ब्लशर लगाकर उसे दूसरे ब्रश से ब्लेंड कर देना चाहिए। तरल लाइनर इस्तेमाल करना हो तो काफी सावधानीपूर्वक पहले बीच में कोना, फिर नाक की ओर कोना बनाना चाहिए।

मस्कारा:- सुन्दर पलकों के लिए सर्वप्रथम आईलैश कर्लर से कर्ल करके बाद में मस्कारा जड़ों से शुरू करके लगाना चाहिए। मस्कारा ब्रश को जड़ों में हल्का रगड़कर लगाना चाहिए तथा मस्कारा दो कोट से अधिक नहीं लगाना चाहिए।

होंठ:- सबसे अधिक समय होंठों के मेकअप पर ही खर्च किया जाता है। कई बार सिर्फ लिपस्टिक के प्रयोग से ही होंठ काफी आकर्षक बन जाते हैं। होंठों को नम करके ही लिपस्टिक लगानी चाहिए। खुश्क होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले उन पर बाम या वैसलीन लगा लेनी चाहिए। फिर 2-3 मिनट बाद छोटे नरम टुथ ब्रश से रगड़कर मृत त्वचा हटा देनी चाहिए। फिर स्टिक से या ब्रश से लिपस्टिक लगाई जा सकती है।

लिप लाइनर:- लिपस्टिक से मिलते जुलते लिपलाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए। लिपलाइनर हमेशा होंठों के बीच से लगाना शुरू करना चाहिए। कभी भी अपने होंठों को अधिक बाहर या अंदर की ओर आकार न दे कर होंठों के प्राकृतिक आकार को ही निखारना चाहिए।

होंठों का ब्रश:- हमेशा अच्छा ब्रश खरीदना चाहिए। सस्ते ब्रश टिकाऊ नहीं होते और जल्दी खराब हो जाते हैं। लिप ब्रश पर अच्छी तरह अधिक लिपस्टिक लगाकर फिर भीतर से बाहर की ओर लगाना चाहिए। फिर ब्रश को साफ करके हल्के से लिपस्टिक को ब्लेंड करना चाहिए।

भौंहें:- थ्रेडिंग या प्लकिंग से भौहों को सही आकार देना चाहिए। शाम के मेकअप के लिए भौंहों के बिलकुल साथ गुलाबी या सुनहरी आभा के लिए हल्का पाउडर लगाना चाहिए। इससे रात में भौंहें सुन्दर दिखेंगी। पुराने मस्कारा ब्रश से भौहों के बालों को ब्रश करना चाहिए।

उपरोक्त मेकअप के तरीकों को अपनाकर आप घर पर ही स्वयं को सुन्दर और आकर्षक बना सकती हैं। आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लग जाएंगे।

The post खुद ही बनिए अपने मेकअप मैन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/be-your-own-makeup-man/

गुरु नानक की 550वीं जयंती पर स्मारक सिक्का किया जारी

पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक सिक्का जारी किया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक फेसबुक पोस्ट में सिक्के की तस्वीर साझा की. PM खान ने कहा, पाकिस्तान गुरु नानक देवजी की 550 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी करता है. PM खान नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे, जिससे पहले यह सिक्का जारी किया गया है. वर्ष 2019 सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती का वर्ष है, जिनका जन्म पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब में हुआ था. भारत और पाकिस्तान ने पिछले नवंबर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब, को भारत के साथ जोड़ने के लिए करतारपुर गलियारा बनाने पर सहमति जताई थी. इसके तहत पाकिस्तान के कस्बे करतारपुर को पंजाब के गुरुदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक के साथ जोड़ा जाएगा. गुरुद्वारा दरबार साहिब गुरु नानक देवजी का अंतिम विश्राम स्थल है. करतारपुर साहिब रावी नदी के पार पाकिस्तान के नरोवाल जिले में स्थित है और डेरा बाबा नानक से इसकी दूरी लगभग चार किलोमीटर है. इस गलियारे के जरिए प्रतिदिन 5,000 भारतीय तीर्थयात्री गुरुद्वारा दरबार साहिब जा सकेंगे, जहां गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे.

The post गुरु नानक की 550वीं जयंती पर स्मारक सिक्का किया जारी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/commemorative-coin-issued-on-the-550th-birth-anniversary-of-guru-nanak/

वास्तु के ये आसान उपाय दूर कर देंगेआपकी समस्या, घर में बनी रहेगी सुख- समृद्धि

कई बार ऐसा देखा जाता है घर में बिना किसी कारण तनाव व लड़ाई-झगड़ा बना रहता है। घर के सदस्यों के बीच आपसी रिश्तों में कड़वाहट बनी रहती है और उदासीनता आती जाती है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिनको करना बहुत अशुभ माना जाता है तो वहीँ कुछ कार्य ऐसे भी होते हैं जिन्हें कर हम अपने सौभग्य में वृद्दि करते हैं और कई परेशानियों से दूर रह सकते हैं। यदि आप अपने जीवन में सुख और समृद्धि चाहते हैं तो इन उपायों को जरूर अपनाएं।

जानिए वास्तुशास्त्र के आसान उपाय जिनसे आपको प्राप्त होगी सुख समृद्धि

  • हर गुरुवार को तुलसी के पौधे पर दूध चढ़ाना शुभ माना जाता है।
  • तवे पर रोटी सेंकने से पहले दूध के छींटें मारना शुभ होता है।
  • पहली रोटी गौ माता के लिए अवश्य निकालनी चाहिए।
  • मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में नही होना चाहिए।
  • घर में सूखे फूल नहीं रखने चाहिए।
  • आशीर्वाद देते संत-महात्माओं के चित्र बैठक में लगाना शुभ होता है।
  • घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को हटा देना चाहिए।
  • दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली वाले चित्र लगाने चाहिए।
  • घर में टपकने वाले पानी के नलों को सही करा देना चाहिए।
  • घर में गोल किनारों के फर्नीचर शुभ माने जाते हैं।
  • घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा की गैलरी में या पूजा स्थान के पास रखना शुभ माना जाता है।
  • वास्तु के अनुसार उत्तर या पूर्व दिशा में की गई जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ मानी जाती है।
  • घर में सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर लगाना बेहद शुभ होता है।
  • घर में हफ्ते में एक बार गूगल का धुआं करने से नकारत्मक ऊर्जा दूर होती है।
  • गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर अगर पिसाया जाए तो काफी शुभ होता है।

The post वास्तु के ये आसान उपाय दूर कर देंगेआपकी समस्या, घर में बनी रहेगी सुख- समृद्धि appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-simple-steps-of-vastu-will-remove-your-problem-happiness-will-remain-in-the-house-prosperity/

बिना शक्कर की चाय वजन कम करने में करती है मदद

चाय के साथ दिन की शुरुआत बहुत ही बेहतर होती है। ये आपके अंदर नई ताजगी लाने के साथ आपको बहुत ताजगी भी देती है।

हम आपको सुबह सुबह एक कप चाय से होने वाले स्वस्थ्य फायदों के बारे में यहाँ बताने जा रहे है।

– चाय में कैफीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो हमारे शरीर से थकान दूर करने के साथ ही हमे बहुत एनर्जी भी देता है।
– बिना शक्कर वाली चाय पीने से वजन काम करने में बहुत मदद मिलती है।

– चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, ओ हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बना कर हमे सर्दी-जुकाम से भी बचाते हैं।

– चाय में पाए जाने वाले एंटी एजिंग एलिमेंट्स हमारी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में बहुत मदद करते है।

– चाय पीने से हमारा डाइजेसन बेहतर होने के साथ ही कब्ज़ की समस्या से भी बहुत राहत मिलती है।

– चाय में फ्लोराइड पाया जाता है। जो हमारे दांतो को मजबूत करने के साथ ही गम प्रोब्लम्स से भी हमें बचाता है।

The post बिना शक्कर की चाय वजन कम करने में करती है मदद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/tea-without-sugar-helps-in-losing-weight/

सर्दियों में विदेशी एयरलाइन कंपनियां सप्ताह में 2,331 उड़ानों का परिचालन करेंगी: डीजीसीए

भारत में परिचालन कर रहीं विदेशी एयरलाइन कंपनियां की उड़ानों में इस बार सर्दी के मौसम में 3.05 प्रतिशत की वृद्धि होगी। विमानन नियामक डीजीसीए के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। यह सीजन 27 अक्टूबर से शुरू होकर 28 मार्च 2020 तक चलेगा।

नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए) के एक अधिकारी ने कहा, ‘पिछले साल सर्दियों में, विदेशी एयरलाइनों ने हर हफ्ते 2,262 उड़ानों का परिचालन किया था। इस साल यह 3.05 प्रतिशत बढ़कर 2,331 उड़ान रहेगा।’

पिछले साल का सर्दी की समयसारिणी 28 अक्टूबर 2018 से 24 मार्च 2019 था। अधिकारी ने कहा कि पिछले साल इस दौरान कुल 85 विदेशी एयरलाइनों ने भारत से या फिर भारत के लिए परिचालन किया था। इस साल इसी अवधि में 86 कंपनियां परिचालन करेंगी।

The post सर्दियों में विदेशी एयरलाइन कंपनियां सप्ताह में 2,331 उड़ानों का परिचालन करेंगी: डीजीसीए appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/foreign-airline-companies-to-operate-2331-flights-a-week-in-winter-dgca/

पोको एफ1 स्मार्टफोन के लिए MIUI 11 अपडेट जारी किया, जानें इसके बारे में

पोको एफ1 स्मार्टफोन के लिए अपडेट जारी कर दिया गया है। इस अपडेट को डाउनलोड करने के बाद फोन में कई बदलाव देखने को मिलेगा। आपको बता दे कि इस अपडेट को अक्टूबर 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ रोल आउट किया गया है। इस फोन में नया अपडेट सिस्टम वाइड डार्क मोड दिया गया है। अब हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है कि इसमें क्या क्या खास दिया गया है।

इस अपडेट को ओवर द एयर के द्वारा रोल आउट किया गया है जिससे की फोन के रियर में तीन कैमरे सेटअप दिए गए है। इस फोन को अपडेट नही मिला है तो फोन की सेटिंग में जाकर इसके बारे में चैक कर सकते हो। अगर अपडेट नही मिला है तो जल्द मिल जायेगा। अब इसके बारे में आपको विस्तार से बताते है-

अब आपको बताते है कि इसमें क्या क्या जोड़ा गया है, इसमें खुद के कस्टम कोड या मैसेज को भी जोड़ सकते हो जो लॉक स्क्रीन पर आ जाता है। अपडेट का मतलब ही होता है कि इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए है। इस फोन को डिजाइन के हिसाब से भी शानदार है। इस फोन को कंपनी के द्वारा साल 2018 में लाँच किया गया था।

अब इसके कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको विस्तार से बताते है तो इसमें 6 जीबी की रैम दी गई है और इसमें स्टोर करने के लिए 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए है। फोन के सामने की तरफ एक कैमरा दिया गया है।

The post पोको एफ1 स्मार्टफोन के लिए MIUI 11 अपडेट जारी किया, जानें इसके बारे में appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/miui-11-update-released-for-poco-f1-smartphone-learn-about-it/

मुजफ्फरनगर में चीनी मिलों में पेराई शुरू

मुजफ्फरनगर जनपद में गन्ने की पेराई शुरू हो गई है। आठ चीनी मिलों में से दो ने पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया है। तीन चीनी मिले कल से पेराई प्रारंभ कर देगी। बची तीन चीनी मिले सात नवंबर से पेराई की शुरूआत करेगी। इस बार गन्ना विभाग के ऐप पर पूरी जानकारी किसान घर बैठे ले सकता है।जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने बताया कि सहकारी चीनी मिल मोरना ने यहां सबसे पहले 25 अक्तूबर में पेराई शुरू की।

खतौली चीनी मिल ने आज से पेराई शुरू कर दी है। टिकौला, मंसूरपुर आौर भैसाना में कल यानि 31अक्तूबर से पेराई प्रारंभ हो जाएगी। तीन चीनी मिलों रोहाना, तितावी, खाईखेडी में सात नवंबर से पेराई प्रारंभ होगी।

The post मुजफ्फरनगर में चीनी मिलों में पेराई शुरू appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/crushing-started-in-sugar-mills-in-muzaffarnagar/

‘चीन-अमेरिका संबंध की 40वीं वर्षगांठ’ पर संगोष्ठी

जॉर्ज बुश अमेरिका-चीन संबंध फाउंडेशन ने ‘चीन-अमेरिका संबंध की 40वीं वर्षगांठ’ शीर्षक संगोष्ठी अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हुई। इस मौके पर अमेरिका में चीनी राजदूत छ्वेइ थ्येनखाई ने आशा जताई कि अमेरिका वास्तविकता पर आधारित तर्कसंगत नीति अपनाएगा और गलतफहमी में आगे नहीं बढ़ेगा।

राजदूत छ्वेइ थ्येनखाओ ने कहा कि दिवंगत राष्ट्रपति जॉर्ज बुश हमेशा से चीन और अमेरिका के बीच आपसी सम्मान, संपर्क और बातचीत के जरिए आपसी समझ और विश्वास पर डटे रहे थे। यह न केवल अमेरिका के मूल हितों से मेल खाता है, बल्कि दोनों देशों का समान उज्‍जवल भविष्य बनाता है। उनकी सामरिक दूरदर्शी और ऐतिहासिक योगदान को चीनी और अमेरिकी जनता सदैव याद करती रहेगी।

छ्वेइ थ्येनखाई ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले 40 सालों में द्विपक्षीय संबंध का ऐतिहासिक विकास किया गया, लेकिन आज चीन-अमेरिका संबंध पर काले बादल मंडरा रहे हैं।

छ्वेइ थ्येनखाई ने कहा कि एक दूसरे का सम्मान करना और मतभेदों को दरकिनार कर समानता की खोज करना पिछले 40 सालों में चीन-अमेरिका संबंध के लगातार विकास की मूल गारंटी है। दोनों देशों को एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए, वरना दोनों को नुकसान पहुंचेगा।

The post ‘चीन-अमेरिका संबंध की 40वीं वर्षगांठ’ पर संगोष्ठी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/symposium-on-40th-anniversary-of-china-us-relations/

तेजस ट्रेन में महिला अटैन्डेंट की सुरक्षा को लेकर आईआरसीटीसी ने उठाया ये बड़ा कदम

भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस को लेकर लोगों में कौतूहल है। ट्रेन में हवाई जहाज की तरह कई सुविधाएं मिल रही हैं। प्लेट की तरह इस ट्रेन में महिला अटैन्डेंट हैं, जो यात्रियों का ख्याल रखती हैं। इन होस्टेस के साथ लोगों का सेल्फी लेना एक मुसीबत बनता जा रहा है। कई बार महिला अटैन्डेंट इसे लेकर असहज हो जाती हैं। इस समस्या से निपटने के लिये रेलवे और आईआरसीटीसी ने कुछ फैसले लिये हैं। आईआरसीटीसी ने होस्टेस के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे यहां जानकारी साझा कर सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक एक होस्टेस की चेतावनी के बाद आईआरसीटीसी ने इसकी शुरुआत की है। गौरतलब है कि यह ट्रेन 4 अक्‍टूबर से लखनऊ से दिल्‍ली के बीच शुरू की गई है। हालांकि, आईआरसीटीसी ने दावा किया है कि ट्रेन में चलने वाले महिला स्‍टाफ ने अभी तक किसी भी तरह की उत्‍पीड़न की शिकायत नहीं की है, लेकिन भविष्‍य में ऐसी किसी घटना से बचने के लिए यह कदम उठाया है।

महिला अटैन्डेंट के साथ आईआरसीटीसी ने की बैठक
हाल ही में आईआरसीटीसी के एचआर और एडमिन डिपार्टमेंट की वरिष्‍ठ महिला अधिकारियों ने तेजस में चलने वाली होस्टेस के साथ बैठक की थी। इस बैठक में यह जानने की कोशिश की गई थी कि कभी इन होस्‍टेस को किसी यात्री की ओर से उत्‍पीड़न का सामना तो नहीं करना पड़ा या उनमें असुरक्षा का भाव तो नहीं आया।

The post तेजस ट्रेन में महिला अटैन्डेंट की सुरक्षा को लेकर आईआरसीटीसी ने उठाया ये बड़ा कदम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/irctc-takes-this-big-step-to-protect-women-attendant-in-tejas-train/

छठ पूजा 2019 : जानिए छठ पूजा का शुभ मुहूर्त

नवरात्र, दूर्गा पूजा की तरह छठ पूजा भी हिंदूओं का प्रमुख त्यौहार है। क्षेत्रीय स्तर पर बिहार में इस पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। छठ पूजा मुख्य रूप से सूर्यदेव की उपासना का पर्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छठ को सूर्य देवता की बहन हैं। मान्यता है कि छठ पर्व में सूर्योपासना करने से छठ माई प्रसन्न होती हैं और घर परिवार में सुख शांति व धन धान्य से संपन्न करती हैं। सूर्य देव की आराधना का यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है। चैत्र शुक्ल षष्ठी व कार्तिक शुक्ल षष्ठी इन दो तिथियों को यह पर्व मनाया जाता है।

हालांकि कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाये जाने वाला छठ पर्व मुख्य माना जाता है। कार्तिक छठ पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठी माई, छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी पूजा आदि कई नामों से जाना जाता है। छठ पूजा करने या उपवास रखने के सबके अपने अपने कारण होते हैं लेकिन मुख्य रूप से छठ पूजा सूर्य देव की उपासना कर उनकी कृपा पाने के लिये की जाती है। सूर्य देव की कृपा से सेहत अच्छी रहती है। सूर्य देव की कृपा से घर में धन धान्य के भंडार भरे रहते हैं।

छठ माई संतान प्रदान करती हैं। सूर्य सी श्रेष्ठ संतान के लिये भी यह उपवास रखा जाता है। अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिये भी इस व्रत को रखा जाता है। छठ देवी को सूर्य देव की बहन बताया जाता है। लेकिन छठ व्रत कथा के अनुसार छठ देवी ईश्वर की पुत्री देवसेना बताई गई हैं। देवसेना अपने परिचय में कहती हैं कि वह प्रकृति की मूल प्रवृति के छठवें अंश से उत्पन्न हुई हैं यही कारण है कि मुझे षष्ठी कहा जाता है। देवी कहती हैं यदि आप संतान प्राप्ति की कामना करते हैं तो मेरी विधिवत पूजा करें। यह पूजा कार्तिक शुक्ल षष्ठी को करने का विधान बताया गया है।

पौराणिक ग्रंथों में इस रामायण काल में भगवान श्री राम के अयोध्या आने के पश्चात माता सीता के साथ मिलकर कार्तिक शुक्ल षष्ठी को सूर्योपासना करने से भी जोड़ा जाता है, महाभारत काल में कुंती द्वारा विवाह से पूर्व सूर्योपासना से पुत्र की प्राप्ति से भी इसे जोड़ा जाता है। सूर्यदेव के अनुष्ठान से उत्पन्न कर्ण जिन्हें अविवाहित कुंती ने जन्म देने के बाद नदी में प्रवाहित कर दिया था वह भी सूर्यदेव के उपासक थे। वे घंटों जल में रहकर सूर्य की पूजा करते। मान्यता है कि कर्ण पर सूर्य की असीम कृपा हमेशा बनी रही।

इसी कारण लोग सूर्यदेव की कृपा पाने के लिये भी कार्तिक शुक्ल षष्ठी को सूर्योपासना करते हैं। छठ पूजा का पहला दिन नहाय खाय – छठ पूजा का त्यौहार भले ही कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है लेकिन इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय खाय के साथ होती है। मान्यता है कि इस दिन व्रती स्नान आदि कर नये वस्त्र धारण करते हैं और शाकाहारी भोजन लेते हैं। व्रती के भोजन करने के पश्चात ही घर के बाकि सदस्य भोजन करते हैं। छठ पूजा का दूसरा दिन खरना – कार्तिक शुक्ल पंचमी को पूरे दिन व्रत रखा जाता है व शाम को व्रती भोजन ग्रहण करते हैं।

इसे खरना कहा जाता है। इस दिन अन्न व जल ग्रहण किये बिना उपवास किया जाता है। शाम को चाव व गुड़ से खीर बनाकर खाया जाता है। नमक व चीनी का इस्तेमाल नहीं किया जाता। चावल का पिठ्ठा व घी लगी रोटी भी खाई प्रसाद के रूप में वितरीत की जाती है। षष्ठी के दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाया जाता है। इसमें ठेकुआ विशेष होता है। कुछ स्थानों पर इसे टिकरी भी कहा जाता है।

चावल के लड्डू भी बनाये जाते हैं। प्रसाद व फल लेकर बांस की टोकरी में सजाये जाते हैं। टोकरी की पूजा कर सभी व्रती सूर्य को अर्घ्य देने के लिये तालाब, नदी या घाट आदि पर जाते हैं। स्नान कर डूबते सूर्य की आराधना की जाती है। अगले दिन यानि सप्तमी को सुबह सूर्योदय के समय भी सूर्यास्त वाली उपासना की प्रक्रिया को दोहराया जाता है। विधिवत पूजा कर प्रसाद बांटा कर छठ पूजा संपन्न की जाती है।
2 नवंबर
छठ पूजा के दिन सूर्योदय – 06:33
छठ पूजा के दिन सूर्यास्त – 17:35
षष्ठी तिथि आरंभ – 00:51 (2 नवंबर 2019)
षष्ठी तिथि समाप्त – 01:31 (3 नवंबर 2019)

The post छठ पूजा 2019 : जानिए छठ पूजा का शुभ मुहूर्त appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/chhath-puja-2019-know-the-auspicious-time-of-chhath-puja/

दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती धौंस टेंशन में अमेरिका

विवादास्पद दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती धौंस से अमरिका टेंशन में है। मंगलवार को अमेरिकी प्रशांत बेड़े के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने भारत की यात्रा दौरान कहा कि दक्षिण चीन सागर में बीजिंग की आक्रमकता बढ़ती जा रही है और वह रणनीतिक क्षेत्र में दूसरे देशों पर धौंस जमाना जारी रखे हुए है। उन्होंने नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और अन्य वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों से मुलाकात की। एक्विलिनो ने कहा कि उन्होंने और सिंह ने सहयोग बढ़ाने और सूचना साझा करने को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने संवाददाताओं से यहां बातचीत में कहा कि विवादित जल क्षेत्र में चीन की सैन्य तैनाती से कई देशों को खतरा है। उनमें से कई अमेरिका के सहयोगी देश हैं। दक्षिण चीन सागर में चीन और कई अन्य देशों के बीच स्प्रैटली द्वीप समूहों पर नियंत्रण को लेकर विवाद है। ताइवान, वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया और ब्रुनेई ने द्वीप समूहों पर अपना दावा पेश किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने चीन के सैन्य जमावड़े में कोई कमी देखी है तो एडमिरल एक्विलिनो ने कहा, ”मैंने क्षेत्र में देशों पर धौंस जमाए जाने को लगातार देखा है।

मैंने द्वीप समूहों या चट्टानों को मानव निर्मित द्वीप समूह में बदलते और सैन्यीकरण होते देखा है, जबकि बातचीत रक्षात्मक उद्देश्यों के बारे में है। उन्होंने कहा, ”वे क्षेत्र में सभी देशों-हमारे सहयोगियों, मित्रों-को चुनौती देते हैं और उन्हें धमकाते हैं। लेकिन उन द्वीपों से किसी भी तैनाती को नहीं हटाया गया है। इसलिए मैं कहूंगा कि तैनाती में कोई कमी नहीं आई है और सिर्फ समूचे क्षेत्र में अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए चीन की ओर से दबाव बढ़ा है। एक्विलिनो ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वतंत्र और मुक्त हिन्द-प्रशांत के लिए कार्य करते रहेंगे।

The post दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती धौंस टेंशन में अमेरिका appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/america-is-under-increasing-tension-of-china-in-the-south-china-sea/

16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग का एक वीडियो बहुत तेजी से हुआ है वायरल

बीते दिनों स्वीडन की 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था व इस वीडियो को बड़े-बड़े सेलेब्स ने शेयर किया था। अब हाल ही में उन्होंने बीते मंगलवार को दिए जाने वाले पर्यावरण पुरस्कार को लेने से मना कर दिया है। जी हाँ, मिली जानकारी के तहत ग्रेटा ने पुरस्कार न लेने को लेकर बोला कि, ”जलवायु आंदोलन के लिए विज्ञान को सुनने की आवश्यकता है न कि पुरस्कार लेने की। ”

आपको बता दें कि युवा जलवायु कार्यकर्ता के ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर’ आंदोलन में लाखों लोग शामिल हुए थे व इस बात को लेकर ही स्टॉकहोम में नार्डिक काउंसिल ने ग्रेटा को सम्मानित किया था। ऐसे में थनबर्ग को स्वीडन व नॉर्वे में किए गए अपने कार्यों के लिए नामित किया गया था व संगठन द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार को ग्रेटा को देने की घोषणा की थी। वहीं स्वीडन की न्यूज एजेंसी ने बोला कि, ”पुरस्कार की घोषणा होने के बाद थनबर्ग की प्रतिनिधि ने दर्शकों से बोला कि वह पुरस्कार या उन्हें दिए जाने वाले 3,50,000 डेनिश क्रोनर (लगभग 36,83,000 रुपये) की पुरस्कार राशि को स्वीकार नहीं करेंगी। ”

आपको बता दें कि थनबर्ग वैसे अमेरिका में हैं व उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, ”पर्यावरण आंदोलन के लिए किसी भी पुरस्कार की आवश्यकता नहीं है। हमारे लिए आवश्यकता है कि आज के नेता व जो लोग सत्ता में हैं, वे विज्ञान को सुनें। ” इसी के साथ ग्रेटा ने पुरस्कार के लिए नॉर्डिक काउंसिल को धन्यवाद भी दिया व उन्होंने बोला कि ”जलवायु व पर्यावरण के मुद्दों पर नॉर्डिक राष्ट्रों की दुनियाभर में बड़ी प्रतिष्ठा है। लेकिन जब असल में कार्बन उत्सर्जन व इकोसिस्टम की बात आती है तो केवल डींगे ही हांके जाते हैं। ”

The post 16 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग का एक वीडियो बहुत तेजी से हुआ है वायरल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/a-video-of-16-year-old-climate-activist-greta-thunberg-has-gone-viral-very-fast/

यूजर्स ने की शिकायत, गूगल पिक्सेल 4 के कैमरा फीचर में है गड़बड़ी

गूगल ने हाल ही में अपनी नई Pixel सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, कि कुछ ही दिनों मेंइन फोन्स में समस्या देखने को मिल रही है। यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा है कि इन स्मार्टफोन्स की कैमरा एप में गड़बड़ी पाई गई है। इनफोन्ससे आर्टिफिशल लाइट में फोटो क्लिक करने पर कैमर एपकलर टोन को पूरी तरह से बदल देतीहै। लाल रंग पर इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। अगर आर्टिफिशियल लाइट लाल रंग की है तो फाइनल फोटो में पीले रंग का टोन देखने को मिलता है। उन्होंने कहा है कि कैमरा एप से जुड़ी वाइट बैलेंस करेक्शन एल्गोरिद्म सही से काम नहीं कर रही है। गूगल की ओर से इस समस्या को लेकर अभी कोईऑफिशलीप्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

रैडिट यूजर ने गड़बड़ी को लेकर किया पोस्ट

एक रैडिट यूजर ‘nalrodriguez’ ने इस गड़बड़ी को लेकर एक पोस्ट की और बताया कि तीन अलग-अलग Pixel 4 XL पर कैमरा एप्प में गड़बड़ी देखने को मिली है। घर की लाइट को लाल करने पर फोटो में पीला रंग देखने को मिल रहा है।

बाएं पिक्सेल 3 और दाएं ओर पिक्सेल 4से खींची गई तस्वीरें

Pixel 3 में नहीं देखी गई थी इस तरह की समस्या

यूजर्स ने कहा है कि गूगल पिक्सल 4 के कैमरे में पर्पल लाइट्स को ब्लू शेड में देखा जा सकता है। यह समस्या गूगल के पिछले स्मार्टफोन Pixel 3 में देखने को नहीं मिली थी। इसका मतलब है कि Pixel 4 स्मार्टफोन्स का एचडीआर+ प्रोसेसिंग सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कैमरा सॉफ्टवेयर पैच के जरिए इस खामी को दूर किया जा सकता है।

The post यूजर्स ने की शिकायत, गूगल पिक्सेल 4 के कैमरा फीचर में है गड़बड़ी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/users-complain-google-pixel-4-camera-feature-is-wrong/

एयरटेल यूजर को लेकर कम्पनी ने कही ये बड़ी बात, जानकर आप हो जाएंगे हैरान

ये फैसला सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लिया गया है लेकिन दिग्गज कंपनी एयरटेल को इसके कारण कई करोड़ ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा हैI जानकारों के मुताबिक एयरटेल ने 1 दिसम्बर से मिनिमम रिचार्ज को लागू किया है जिसके बाद करीब 6 से 7 करोड़ ग्राहकों ने एयरटेल को छोड़ दिया हैI

एयरटेल ने दिया करारा जवाब :-जिसके बाद सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एयरटेल को लेकर तरह-तरह की ख़बरें देखने को मिली हैंI जिसके जवाब में एयरटेल ने कहा है कि इन ग्राहकों के कंपनी के छोड़ने से उन्हें कोई नुक्सान नही हुआ हैI जितने भी ग्राहक कंपनी को छोड़ रहे हैं वे सभी एयरटेल की लाइफटाइम फ्री इनकमिंग सर्विस का लाभ उठा रहे थेI जिसके चलते वे केवल इनकमिंग कॉल्स के लिए एयरटेल की सिम का इस्तेमाल कर रहे थेI कंपनी के लिए इन ग्राहकों के होने या ना होने से कोई फर्क नही पड़ता हैI

एयरटेल को हुआ ये फायदा :-एयरटेल कंपनी को करीब 6 करोड़ से अधिक ग्राहकों ने छोड़ दिया है जिसके चलते जानकारों के मुताबिक एयरटेल को भारी नुक्सान माना जा रहा हैI लेकिन एयरटेल ने इस बात को बिल्कुल साफ़ कर दिया है उसे नुक्सान नही बल्कि इससे फायदा हुआ हैI एयरटेल के मुताबिक जो ग्राहक केवल इनकमिंग कॉल्स के लिए सिम का इस्तेमाल कर रहे थे उसके कारण कंपनी को काफी कम ARPU मिल रहा था और उनके कंपनी छोड़ने से नेटवर्क के साथ-साथ कंपनी के ARPU में सुधार होगा और इससे कंपनी का फायदा

The post एयरटेल यूजर को लेकर कम्पनी ने कही ये बड़ी बात, जानकर आप हो जाएंगे हैरान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-company-said-this-big-thing-about-airtel-users-you-will-be-surprised-to-know/

शाओमी ने भारत में लॉन्च किया एम आई स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2

शाओमी ने भारत में Mi स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 स्मार्ट लाइट की घोषणा की है। Mi स्मार्ट बेडसाइड्स 2 वर्तमान में 2299 रुपये के लिए क्राउडफंडिंग के माध्यम से उपलब्ध है लेकिन बाद में कंपनी भारत में 2499 रुपये में बेचेगी। स्मार्ट लैंप के लिए 2000 रुपये के फंडिंग लक्ष्य तक पहुंचने के बाद 3 दिसंबर से शिपिंग शुरू हो जाएगी।

अपने एलईडी स्मार्ट बल्ब की तरह ही, शाओमी का नया स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 भी 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है और इसे स्मार्ट ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है।

यूजर्स पंप में वाइट लाइट के लिए 1700K से 6500K तक अलग-अलग कलर टेंपरेचर में बदलाव कर सकते हैं, जिसमें कैंडललाइट, इंकैंडिसेंट, स्टूडियो लाइट, मैच लाइट और लाइट शामिल हैं। स्मार्ट बेडसाइड 2 डिवाइस 12-वाटमंड है।

जाम स्मार्ट स्पीकर के साथ काम करता है जो Apple HomeKit, Google Assistant और Alexa को सपोर्ट करता है और इसे स्मार्टफोन पर Mi Home ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। यूजर्स ऐप के जरिए लाइट कम करने, कलर बदलने और शेड्यूल ऑन करने जैसे काम कर सकते हैं।

Mi स्मार्ट बेडसाइड्स 2 आर्ट्स, कलर्स, मोड्स, ऑन / ऑफ में बदलाव करने के लिए टच कंट्रोल्स के साथ आता है। शाओमी का कहना है कि स्मार्टमंड को 11 साल तक हर दिन 6 घंटे तक जलाया जा सकता है।

पेय एक विशेष निष्कर्षण संरचना के साथ आता है जो कमरे की सजावट में योगदान देता है। इसमें एक डबल लेयरमंडशेड है जो रात के समय में वार्म ग्लो प्रदान करता है और तनाव को कम करने, नींद पैटर्न को नियमित करने और वातावरण बनाने में मदद करता है।

The post शाओमी ने भारत में लॉन्च किया एम आई स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/xiaomi-launches-mi-smart-bedside-lamp-2-in-india/

जापान में बारिश और बाढ से मरने वालों की संख्या 12 हुई

जापान में बारिश और बाढ़ के कारण दो लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढक़र 12 हो गयी है तथा एक व्यक्ति अब भी लापता है। राष्ट्रीय प्रसारक ‘एनएचके’ ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि चिबा प्रांत में 11 लोग मारे गए है जबकि फुकुशिमा प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि जापान के उत्तरी और पूर्वोत्तर हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण क्षेत्र में फंसे 2000 लोगों को निकाला गया था और हजारों लोगों से घर छोडऩे का अनुरोध किया गया था। इस आपदा के कारण कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और कुछ उड़ानें विलंबित हैं।

The post जापान में बारिश और बाढ से मरने वालों की संख्या 12 हुई appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/death-and-flood-in-japan-cause-12-deaths/

मध्यप्रदेश में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह फांसी पर लटका शव उसके कमरे से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के सांईखेड़ गांव के रहने वाले किसान तुलसीराम साहू (60) का शव सुबह उसके कमरे से फांसी पर लटका बरामद किया गया।

पुलिस ने उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के आत्महत्या किए जाने के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। किसान के पास सांईखेड़ में ही चार एकड़ कृषि भूमि है, जिस पर वह खेती करता था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

The post मध्यप्रदेश में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/farmer-commits-suicide-by-hanging-in-madhya-pradesh/

गरीबी का सबक बुकों से सीखा नहीं गया, मैंने रेलवे को पहले ही चाय बेचकर इसे जिया है: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक परिवार (राजनीतिक परिवार) से नहीं हूं। मैंने किताबों से गरीबी (गरीबी) का कोई सबक नहीं सीखा है लेकिन मैंने इसे जिया है। मैं रेलवे प्रीलेट प्रदर्शन पर चाय बनाने चला गया। सऊदी अरब (सऊदी अरब) के दो दिन के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने रियाद में फ्यूचर इन्वाइमेंटमेंट इंसाइड 2019 (फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव 2019) के एक सत्र में कहा कि मैं गरीबों को सशक्त (सशक्तिकरण) कर गरीबी के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। कबीलों को सममान चाहिए। जब एक गरीब कहता है कि वह अपनी गरीबी अपने दम पर ख्रेडम करेगा तो इससे जियादा संतुष्टि की कोई बात नहीं हो सकती है।

तेल व गैस इंकफ्रास्टचर में 2024 तक 100 अरब डॉलर का निवेश भारत करेगा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अगले कुछ वर्षों में गरीबी को सफलता के साथ खेमाम कर देगा। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण (शौचालय निर्माण) और जनधन खातों (बैंक खातों) के जरिये भारत में गरीबों को सशक्त बनाने जा रहा है। इससे उनम सममान का अनुभव हुआ है। पीएम मोदी ने सऊदी अरब और अन्य तेल उत्पादक देशों (तेल उत्पादकों) की ओर से तेल की आपूर्ति (आपूर्ति) बढ़ाने के लिए निवेश (निवेश) बढ़ाने की मांग के बीच तेल व गैस इन्फ्रास्क्टक्चर में 7.10 लाख करोड़ रुपये (100 अरब डॉलर) के निवेश के साथ । घोषणा ’।

पीएम मोदी ने कहा, पारदर्शी नीतियों वाले शासन के कारण बढ़ा विदेशी निवेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्थिर और पारदर्शी नीतियों (स्थिर और पारदर्शी नीतियां) वाले शासन ने भारत में विदेशी निवेश (विदेशी निवेश) को बढ़ावा दिया है। इस समय भारत तेल व गैस इनफ्रास्ट्रक्चर (तेल और गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर) में भारी भरकम निवेश कर रहा है। अगले पांच साल में यानी 2024 तक भारत ऑयल रिफाइनिंग क्षमता बढ़ाने, नई पाइपलाइन बिछाने और गैस की टर्मिनल बनाने में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादन (ऊर्जा उपभोक्ता) है। देश की 83 प्रति ऊर्जा जरूरतें आरंभ पर निर्भर हैं। भारत की टो गैस आपूर्ति विदेश से होती है।

भारत-सऊदी संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक ले जाना चाहते हैं पीएम मोदी
भारत में प्रतिगामी ऊर्जा की खपत (प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत) वैश्विक औसत का एकांश है। ऐसे में भारत तेल व गैस इनफ्रास्ट्रक्टचर के साथ ही इसके शहरों तक वितरण (शहर वितरण) की व्यवस्थाओं में भारी निवेश कर रहा है। पीएम मोदी के मुताबिक, सरकार चाहती है कि तेजी से उभरती हुई अर्थवक्शंसथा में ऊर्जा जरूरतों की आपूर्ति में किसी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए। सऊदी अरब भारत को कच्छे तेल की आपूर्ति करने वाला दूसरा सबसे बड़ा उत्पाद है। ऐसे में मोदी सरकार चाहती है कि दोनों देशों के संबंध निर्माता और विक्रेता (क्रेता * विक्रेता) से आगे रणनीतिक साझेदारी तक पहुंच बढ़े।

The post गरीबी का सबक बुकों से सीखा नहीं गया, मैंने रेलवे को पहले ही चाय बेचकर इसे जिया है: पीएम नरेंद्र मोदी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-lesson-of-poverty-was-not-learned-from-the-books-i-have-already-lived-it-by-selling-tea-to-the-railways-pm-narendra-modi/

इसराईल के फाइटर जेट ने गाजा पट्टी पर उड़ रहा ड्रोन गिराया

गाजा पट्टी पर मंगलवार को उड़ रहे एक ड्रोन को इसराईल के फाइटर जेट ने मार गिराया। यह जानकारी इसराईल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दी।

आईडीएफ के मुताबिक, गाजा पट्टी पर एक मानव रहित ड्रोन को अनियमित ऊंचाई पर उड़ते हुए देखा गया। सेना ने कहा कि जब विमान (ड्रोन) का पता चला तो फाइटर जेट की मदद से उसे नीचे गिरा दिया गया।

यह अभी पता नहीं चल सका है कि ड्रोन का संचालन कौन कर रहा था। पिछले कुछ सालों में मिडिल ईस्ट में ड्रोन हमले काफी बढ़े हैं। सामान्य तौर पर, इजरायल की सेना गाजा पट्टी पर उड़ान भरने वाले ड्रोन के साथ हस्तक्षेप नहीं करती है जब तक कि वे सीमा पर नहीं पहुंचते हैं या तय ऊंचाई पर उड़ते हैं।

The post इसराईल के फाइटर जेट ने गाजा पट्टी पर उड़ रहा ड्रोन गिराया appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/israeli-fighter-jet-drops-drone-flying-over-gaza-strip/