Monday, October 28, 2019

इन 7 तरीकों से लगाएं भाई के माथे पर तिलक, जीवन में छाई रहेगी खुशहाली

रिश्तों में भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र बताया जाता है। एक भाई अपनी बहन की रक्षा भी करता है और उसे प्यार भी। वहीं एक बहन अपने भाई की सलामती की दुआं भी मांगती है और अपनी रक्षा का वचन भी। भाई बहन के इसी पवित्र रिश्ते को मनाने का पर्व भाई दूज इस साल 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथी को मनाए जाने वाले इस त्योहार का इंतजार भाई-बहनों को हमेशा से रहता है। इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस दिन बहन भाई के माथे पर टीका काढ़ती है। पर क्या आप जानती हैं कि भाई के माथे पर टीका काढ़ने का भी एक सही तरीका होता है। अगर नहीं जानतीं तो आइए हम बताते हैं आपको।

इन 7 तरीकों से काढ़ें टीका

1. सबसे पहले बहन आटे से चौक बनाइए फिर इस पर भाई को विराजमान कीजिए।

2. भाई की हथेली पर चावल का घोल लगा कर पान, सुपारी, पुष्प इत्यादि रखकर उसके हाथ पर जल गिराइए।

3. अब भाई की आरती उतारक उस पर अक्षक छिड़किए।

4. इसके बाद हाथों में कलावा बांध कर माथे पर टीका लगाइए।

5. इसके बाद भाई को मिठाई खिलाइए।

6. अब बहन भाई की आरती उतार कर भाई यदि बड़ा है तो पैर छूकर आशीर्वाद लें।

7. इसके बाद भाईयों को अपनी बहन के साथ मिलकर भोजन करना चाहिए।

भाई दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त

भाई दूज तिथि – मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019
भाई दूज तिलक मुहूर्त – 13:11 से 15:23 बजे तक (29 अक्टूबर 2019)
द्वितीय तिथि प्रारंभ – 21:07 बजे से (अक्टूबर 2019 )
द्वितीय तिथि समाप्त – 21:20 बजे तक (अक्टूबर 2019 )

The post इन 7 तरीकों से लगाएं भाई के माथे पर तिलक, जीवन में छाई रहेगी खुशहाली appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/apply-tilak-on-brothers-forehead-in-these-7-ways-will-prosper-in-life/

No comments:

Post a Comment