Monday, September 30, 2019

अब प्लास्टिक बोतल की जगह मिलेंगा बांस की बोतल में पानी, आज करेंगे नितिन गडकरी लॉन्च

मोदी सरकार बहुत जल्द सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने वाली है. इसी चलते एमएसएमई मंत्रालय के अधीन कार्यरत खादी ग्रामोध्योग आयोग ने बांस की बोतल का निर्माण किया है, जो अब प्लास्टिक बोतल की जगह इस्तेमाल किया जाएगा.

आज एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी बांस की एक कार्यक्रम के दौरान इस बोतल को लॉन्च करेंगे. बांस की ये बोतल तकरीबन 750 एमएल होगी.इसकी कीमत 300 रूपये से शुरू होगी. ये बोतले पर्यावरण अनुकूल होने के साथ साथ टिकाऊ भी हैं. खादी स्टोर में इन बोतलों की विक्री दो अक्टूबर से शुरू होगी.

गांधी जयंती के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक क इस्तेमाल पर सरकार पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रही है. केवीआईसी ने वित्त वर्ष के अंत कर एक करोड़ की क्षमता को तीन करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. आज कार्यक्रम में नितिन गडकररी बांस की बोतल के अलावा खादी के अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेंगे. कहा जा रहा है कि इससे रोजगार भी पैदा होगा.

केवीआईसी के चैयरमैन वी के सक्सेना का कहना है कि भारत बांस का विश्व में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है, लेकिवन हम इसका इस्तेमाल अपने उत्पादों में 5 फीसदी भी नहीं करते हैं. जबकि चीन अपने फर्नीचर के निर्माण में 90 फीसगी तक बांस का इस्तेमाल करता है.

The post अब प्लास्टिक बोतल की जगह मिलेंगा बांस की बोतल में पानी, आज करेंगे नितिन गडकरी लॉन्च appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/now-bamboo-bottle-will-get-water-instead-of-plastic-bottle-nitin-gadkari-will-launch-today/

गांधी की 150वीं जयंतीः गांधी ने दुनिया में एक अनमोल आध्यात्मिक विरासत छोड़ी है

चीन ने कहा है कि महात्मा गांधी ने न सिर्फ भारत के लोगों को प्रेरित किया बल्कि दुनिया में भी एक अनमोल आध्यात्मिक विरासत छोड़ी है और इसके साथ ही उनके प्रसिद्ध उद्धरण का उल्लेख किया कि ”चीन और भारत एक साझा यात्रा में सुख और दुख को बांटने वाले सह यात्री हैं।”

बीजिंग के प्रसिद्ध छाओयांग पार्क में 2005 में गांधी की मूर्ति लगाई गई, जिसे जानेमाने मूर्तिकार युआन जिकुन ने बनाया है। मूर्ति के लगने के बाद कम्युनिस्ट देश में गांधी के प्रशंसकों को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक मौका मिल गया है। तब से बीजिंग में दो अक्तूबर ने विशेष महत्व ग्रहण कर लिया।

हर साल गांधी जयंती पर यह पार्क गांधी भजन और उनके उपदेशों से गूंज उठता है। चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”एक नेता और भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन के अगुआ के रूप में गांधी ने भारत की आजादी में असाधारण योगदान दिया।”

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ”महात्मा के नाम से विख्यात, उनके आध्यात्म और कर्म ने न सिर्फ भारत के लोगों को प्रेरित किया, बल्कि दुनिया में भी एक अनमोल आध्यात्मिक विरासत छोड़ी है।” गेंग ने गांधी के इन विचारों को याद किया कि ”चीन और भारत एक साझा यात्रा में सुख और दुख को बांटने वाले सह यात्री हैं” और कहा कि चीन भारत के साथ परस्पर राजनीतिक विश्वास और सहयोग बढ़ाना चाहता है।

गेंग ने कहा, ”इस समय भारत और चीन दोनों ही राष्ट्रीय विकास की महत्वपूर्ण अवस्था में हैं। चीन परस्पर राजनीतिक भरोसे को बढ़ाने, व्यावहारिक सहयोग में बढ़ोतरी और राष्ट्रीय कायाकल्प के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है।” उन्होंने कहा कि चीन रणनीतिक संचार को मजबूत बनाने और चीन-भारत संबंधों को लगातार आगे बढ़ाने का इच्छुक है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही चेन्नई के पास मामल्लापुरम में मिलने वाले हैं।

The post गांधी की 150वीं जयंतीः गांधी ने दुनिया में एक अनमोल आध्यात्मिक विरासत छोड़ी है appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/150th-birth-anniversary-of-gandhi-gandhi-has-left-a-precious-spiritual-legacy-in-the-world/

पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के उद्धघाटन के मौके पर मनमोहन सिंह को बुलाएगा

पाकिस्तान ने नवंबर में होने वाले करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने का फैसला किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी.

पीटीआई के मुताबिक कुरैशी ने एक टीवी चैनल को बताया, ‘करतारपुर गलियारे का उद्घाटन एक बड़ा कार्यक्रम है, पाकिस्तान इसकी जोर-शोर से तैयारी कर रहा है. हमने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसमें बुलाने का निर्णय किया है. हम जल्दी ही इस बारे में उन्हें एक औपचारिक पत्र भेजेंगे.’

पाकिस्तानी विदेश मंत्री का आगे कहना था, ‘मनमोहन सिंह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका और उन सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करके हमें बहुत प्रसन्नता होगी, जो गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर आने वाले हैं.’

भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को नौ नवंबर से खोलने की घोषणा की है. यह गलियारा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब और भारत के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक साहिब को जोड़ेगा. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की स्थापना सिखों के संस्थापक गुरु गुरुनानक देव जी ने 1522 में की थी. पाकिस्तान करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिए भारतीय सीमा तक गलियारे का निर्माण कर रहा है, जबकि पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से दूसरे हिस्से तक का निर्माण भारत द्वारा किया जाएगा.

दोनों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि पाकिस्तान गलियारे के जरिये प्रतिदिन पांच हजार श्रद्धालुओं को अपने यहां आने की अनुमति देगा. यह भारत-पाकिस्तान के बीच 1947 के बाद से अब तक का पहला वीजा मुक्त गलियारा होगा. गलियारा बनने के बाद भारतीय श्रद्धालुओं को सिर्फ परमिट हासिल कर आवाजाही की सुविधा मिलेगी.

The post पाकिस्तान करतारपुर गलियारे के उद्धघाटन के मौके पर मनमोहन सिंह को बुलाएगा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/pakistan-to-call-manmohan-singh-at-the-inauguration-of-kartarpur-corridor/

बारिश के कारण फीका पड़ा उग्रतारा महोत्सव

त्रिदिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया। इस आयोजन में हर वर्ष आमतौर पर इलाके के लोगों की भारी भीड़ उमड़ती थी। इस वर्ष एकतरफ सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव के आचारसंहिता के कारण किसी मंत्री, नेताओं का कार्यक्रम नहीं हो सका, दूसरी ओर रही-सही कसर बारिश ने पूरा कर दिया। लगातार पांच दिनों की बारिश के कारण प्रशासन को कार्यक्रम स्थल से पानी निकालने और सूखाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश के कारण अंतिम दौड़ में कायदे से प्रचार-प्रसार भी नहीं हो सका। गांव-घरों में पानी लगे रहने के कारण इच्छा रहते भी लोग उद्घाटन में नहीं पहुंच सके। सोमवार को हालांकि मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है। इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार आदि में भीड़ जुटने की संभावना है। भव्य वाटरप्रुभ पंडाल बनाए जाने के बाद भी भीड़ नहीं जुटने से प्रशासनिक अधिकारी मायूस रहे। इनलोगों ने महोत्सव के मौके पर अन्य कार्यक्रमों में भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त किया है।

The post बारिश के कारण फीका पड़ा उग्रतारा महोत्सव appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ugratara-festival-faded-due-to-rain/

यूएन में मेरे भाषण के बाद अब अमेरिका में तमिल की आवाज गूंज रही है : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तमिल दुनिया की प्राचीन भाषाओं में से एक है मीडिया में जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन के दौरान तमिल में की गई एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब अमेरिका में तमिल भाषा की आवाज गूंज रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर थे और वहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही है.

तमिल भाषा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को लेकर हाल ही में हिंदी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए ट्वीट को विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है आपको बता दें कि अमित शाह ने अपनी ट्वीट में कहा था कि हिंदी एक ऐसी भाषा का होना बहुत जरूरी है जो दुनिया में भारत की पहचान बन जाए अगर एक भाषा देश को एकजुट कर सकती है तो वह वापस रूप से बोले जाने वाली हिंदी भाषा है.

वही आपको बता दें कि उनके इस बयान को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ था और इसके बाद अब अमित शाह के ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को लोगों की नाराजगी को दूर करने के लिए दिया गया बताया जा रहा है और लोगों को खुश करने के लिए दिया गया बयान बताया जा रहा है.

वहीं दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार तमिलनाडु के दौरे पर गए थे और वहां पर उन्होंने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस प्लास्टिक से बड़ी समस्या पैदा हो रही है.

The post यूएन में मेरे भाषण के बाद अब अमेरिका में तमिल की आवाज गूंज रही है : नरेंद्र मोदी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/after-my-speech-at-un-tamil-voice-is-echoing-in-america-narendra-modi/

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने संभाली भारतीय वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने सोमवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख का पदभार ग्रहण किया।

आरकेएस भदौरिया ने वायुसेना प्रमुख के पद से आज सेवानिवृत्त हुए बी एस धनोआ की जगह ली है।

आरकेएस भदौरिया ने वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के 26वें प्रमुख हैं। वह 1980 में वायुसेना के लड़ाकू दल में शामिल हुए थे।

पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रह चुके एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने अपने जीवन में 26 तरह के लड़ाकू विमान उड़ाए हैं। उन्होंने मार्च 2017 से अगस्त 2018 तक दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में अपनी सेवा दी है।

एयर चीफ मार्शल भदौरिया को अगस्त 2018 में प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनाया गया और इस वर्ष मई में वह वाइस एयर मार्शल के रूप में नियुक्त हुए।

The post एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने संभाली भारतीय वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/air-marshal-rakesh-kumar-singh-bhadauria-takes-charge-of-indian-air-force-chief/

आर. के. भदौरिया ने वायु सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

भविष्य में बालाकोट स्ट्राइक जैसे हमले की संभावना के बाबात पूछे जाने पर भदौरिया ने एक निजी समाचार चैनल को बताया, ‘हम तब भी तैयार थे, हम अब और भी तैयार हैं. हम किसी तरह की चुनौती और खतरे से निपटने के साथ ही किसी भी तरह के मिशन को पूरा करने में सक्षम हैं.’

भारतीय वायुसेना (IAF) के नए एयर चीफ मार्शल के तौर पर कार्यभार संभालने के तुरंत बाद आरकेएस भदौरिया ने यहां सोमवार को कहा कि भारत किसी भी तरह के बाहरी खतरे से निपटने के लिए तैयार है. भविष्य में बालाकोट स्ट्राइक जैसे हमले की संभावना के बाबात पूछे जाने पर भदौरिया ने एक निजी समाचार चैनल को बताया, ‘हम तब भी तैयार थे, हम अब और भी तैयार हैं. हम किसी तरह की चुनौती और खतरे से निपटने के साथ ही किसी भी तरह के मिशन को पूरा करने में सक्षम हैं.’ एयर चीफ मार्शल ने परिचालन क्षमता बढ़ाने और अपनी पहली प्राथमिकता के रूप में वायुसेना (Air Force) को आधुनिक बनाने पर जोर दिया.

‘हम बेड़े में स्वदेशीकरण पर ध्यान केंद्रित करेंगे’
उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय वायुसेना (Air Force) की परिचालन क्षमता को बढ़ाना है. वायुसेना (Air Force) के आधुनिकीकरण की चल रही प्रक्रिया में प्रगति होनी चाहिए. बजट की बाधाएं हैं. हमें बजट की बाधाओं को ध्यान में रखते हुए किफायती रहने की भी जरूरत है. हमें स्वदेशी क्षमताओं और तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. हम अपने मौजूदा बेड़े के स्वदेशीकरण पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’

‘राफेल क्षमतावान लड़ाकू विमान’
भदौरिया ने फ्रांस की प्रमुख विमानन कंपनी दसॉ से 36 राफेल लड़ाकू विमान हासिल करने के लिए हुए समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले आधिकारिक वार्ता में भी भारत की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. नए वायुसेना (Air Force) अध्यक्ष ने कहा, ‘राफेल बेहद क्षमतावान लड़ाकू विमान है और हमारी सैन्य क्षमता के लिए यह गेम चेंजर साबित होगा. इससे हमारी परिचालन क्षमता भी काफी बढ़ेगी.’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से भारत को दी गई परमाणु युद्ध के खतरे की ‘गीदड़भभकी’ के बारे में पूछे जाने पर भदौरिया ने दोहराया कि भारत किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘परमाणु पहलुओं के बारे में उनकी अपनी समझ है और हमारी अपनी समझ व विश्लेषण है. हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे.’

The post आर. के. भदौरिया ने वायु सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/r-k-bhadoria-took-over-as-air-force-chief/

नैना देवी मंदिर: जहां देवी की गिरी थी आंख, दर्शन मात्र करने से हो जाती है हर समस्या दूर

माना जाता है कि अगर भगवान के लिए दिल में श्रद्धा होतो उसके दर्शन हर जगह हो जाते है लेकिन नवरात्र के दिनों में हर कोई मां के विभिन्न रुपों का दर्शन करके खुद को कृतज्ञ मानता है। ऐसे में अगर आप 51 शक्तिपीठों में स मां नैना देवी के दर्शन करना चाहते है तो यहां पर आसानी से कर सकते है।

मां नैना देवी का ये पवित्र धाम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में है। ये पवित्र मंदिर भी 51 शक्ति पीठों में से एक है।

मान्यता है इस स्थान पर माता सती के नेत्र गिरे थे। यहां पर मां नैना देवी के साथ ही काली माता और भगवान गणेश की प्रतिमा भी विराजमान है। मंदिर के पास ही एक गुफा भी है जिसे नैना देवी गुफा के नाम से जाना जाता है। नवरात्रों में भक्तो दूर दूर से मां के द्वार पर शीश नवाने आते हैं।

The post नैना देवी मंदिर: जहां देवी की गिरी थी आंख, दर्शन मात्र करने से हो जाती है हर समस्या दूर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/naina-devi-temple-where-the-devis-eye-fell-every-problem-is-overcome-by-just-having-a-darshan/

दुनिया के 10 में से तीन सबसे ऊंचे पहाड़ हैं पोखरा में, 1960 तक पैदल ही जाना पड़ता था यहां

यह फोटो नेपाल के पोखरा की है. दुनिया के 10 सबसे ऊंचे पहाड़ों में से तीन धौलागिरी, अन्नपूर्णा और मानसलू इस घाटी के 24 से 56 किलोमीटर के दायरे में हैं. फेवा झील के किनारे बसे इस शहर में बड़ी संख्या में गोरखा सैनिक भी रहते हैं. यहां पर पहाड़ियां 1000 से 7500 मीटर ऊंची हैं, जिससे बारिश भी अधिक होती है और बर्फ भी ख्ूब गिरती है. गंडकी यहां की मुख्य नदी है. 17वीं सदी में भारत-चीन के बीच व्यापारिक मार्ग पोखरा से ही जाता था. 1960 तक यहां सिर्फ पैदल ही जाया जा सकता था. यहां के लिए पहली सड़क 1968 में बनी.

The post दुनिया के 10 में से तीन सबसे ऊंचे पहाड़ हैं पोखरा में, 1960 तक पैदल ही जाना पड़ता था यहां appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/three-of-the-10-highest-mountains-in-the-world-are-in-pokhara-till-1960-one-had-to-walk-on-foot-here/

बेफ्रिक होकर घूमने जाएं साऊदी अरब, अब टूरिस्ट वुमन के लिए नहीं है ड्रेस कोड

सऊदी अरब शुरु से ही महिलाों द्वारासिर से पैर तक ढकने वाले कपड़ों व रूढ़िवादी ड्रेस कोड के लिए जाना जाता है लेकिन अब शायद ही जल्द यह धारणा बदलने वाली है।कुछ दिन पहले महिलाएं वेस्टर्न ड्रेस में नजर आई थी लेकिन उस समयविदेश से आने वाली महिलाओं के लिए नियम में किसी भी तरह का बदलाव नही किया गया था। वर्ल्ड टूरिज्म डे पर सऊदी अरब ने वहां पर आने वाले विदेशी महिलाओं के लिए ड्रेस कोड में बदलाव करने की घोषणा की है। सऊदी द्वारा यह कदम वहां पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया हैं। क्राउन प्रिंस सलमान विजन 2030 का कार्यक्रम सबके सामने रख चुके है।

महिलाओं को पहने होंगे शालीन कपड़े

सऊदी अरब में महिलाओं के कड़े ड्रेस कोड के नियम को बदलते हुए वहां पर अब विदेशी महिलाों को ‘अबाया'(चेहरे को ढंकने का कपड़ा) पहन कर सड़क पर निकलने की जरुरत नही हैलेकिन उन्हें शालीन कपड़े पहनने होंगे। जो कि ज्यादा रिविलिंग न हो।

विदेशी नागरिकों के लिए बदले नियम

सऊदी कमिशन के टूरिज्म और नेशनल हेरिटेज और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के मुख्य सलाहकार, अहमद अल-खतीब के अनुसार सऊदी द्वारा 49 देशों के नागरिकों को ऑनलाइन टूरिस्ट वीजा आवेदन दिया जाएगा। जिसमें अमेरिका, यूरोपीय संघ के शेंगेन क्षेत्र, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्रुनेई, मलेशिया, सिंगापुर, ताइवाइन आदि शामिल है। इस प्रक्रिया में पूरा 7 मिनट का समय लगेगा। पर्यटन वीजे का लागत 440 रियाल (117 डॉलह) होगी जो कि 1 साल तक के लिए लागू होगी। एक साल में देश में कई बार दाखिल होने के साथ ज्यादा से ज्यादा 90 दिने के लिए रुका जा सकता है। इतना ही नही अब लोगों को आवेदन करते समय अपने धर्म के बारे में बताने की भी जरुरत नही होगी।

The post बेफ्रिक होकर घूमने जाएं साऊदी अरब, अब टूरिस्ट वुमन के लिए नहीं है ड्रेस कोड appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/saudi-arabia-should-go-for-a-walk-without-a-care-no-longer-a-dress-code-for-a-tourist-woman-arabia%c9%99%cb%88rabe%c9%99-definitions-of-arabia-noun-1-a-peninsula-in-southwestern-asia-largely-desert/

रियलमे XT की दूसरी सेल आज; प्राइस इन इंडिया, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

रियलमे की ओर से भारत में उसके रियलमी एक्सटी मोबाइल फोन को अभी हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसे भारत के पहले 64MP कैमरा फोन के तौर पर देखा जा रहा है। रहा है। इस मोबाइल फोन को आज एक बार फिर से सेल के लिए लाया जाने वाला है। आपको बता देते हैं कि यह मोबाइल फोन को Flipkart और रियलमे ई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ख़रीदा जा सकता है। रियलमे XT को इस सेल के दौरान ख़रीदा जा सकता है।

रियलमे XT मोबाइल फोन को अभी पिछले हफ्ते ही सेल के लिए लाया गया था, यह इस मोबाइल फोन की पहली सेल थी, इस सेल में कंपनी का दावा है कि यह केवल 4 मिनट में ही 64000 यूनिट्स के आसपास सेल किया गया था। इस मोबाइल फोन को अलग अलग तीन स्टोरेज मॉडल में भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा यह दो अलग रंगों में चित्रित किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसके बारे में सब कुछ …

रियलमे XT 64MP क्वाड-कैमरा एनसीआर

रियलमे XT में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल रहा है, साथ ही इस कैमरा का या इस सेंसर का साथ देने के लिए इस मोबाइल फोन में अन्य कुछ सेंसर भी मौजूद हैं। इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो सेंसर भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन से आप 4K विडियो भी शूट कर सकते हैं। इस मोबाइल फोन में आपको EIS का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको कई मोड भी मिल रहे हैं, जिन्हें आप फोटोग्राफी को और भी प्रभावी बना सकते हैं। इसके अलावा फोन के एमईसी पैनल पर आपको एक 16MP का एमक्यू फेसिंग कैमरा मिल रहा है।

रियलमे XT डिस्प्ले

रियलमे XT मोबाइल फोन को एक 6.4-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जो वाटर-ड्राप नौच के साथ आता है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि यह एक FHD + पैनल है। रियलमे की ओर से अपने इस मोबाइल फोन में एक इन-डिस्प्ले वीडियो सेंसर को भी जोड़ा गया है।

रियलमे XT प्रोसेसर, रैम (स्टोरेज) और ओएस

रियलमे XT मोबाइल फोन को आप 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ले सकते हैं। साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम सोनप्रदायैगन 712 एआईओएस प्रोसेसर भी मिल रहा है। फोन को एंड्रॉइड 9 पाया पर लॉन्च किया गया है।

रियलमे XT बैटरी और लॉन्च डिटेल्स

इस मोबाइल फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो VOOC 3.0 फंक्शन चार्जिंग के साथ आती है। डिवाइस में दी गई बैटरी फंक्शन चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियलमे XT स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है, यह कीमत इस मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है। इसके अलावा रियलमे XT के 6GB RAM + 64GB मॉडल को लगभग RS 16,999 में लिया जा सकता है, इसके अलावा फ़ोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप लगभग 18,999 रुपये की कीमत ले सकते हैं। रियलमे XT आपको लगभग 2 रंगों में मिलने वाला है।

The post रियलमे XT की दूसरी सेल आज; प्राइस इन इंडिया, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/realme-xts-second-sale-today-price-in-india-specifications-and-features/

शोले के ‘कालिया’ यानी अभिनेता विजु खोटे का निधन

बॉलीवुड अभिनेता विजू खोटे का आज यानी 30 सितंबर को 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं ।

उन के निधन की खबर से फिल्मी जगत के लोगों के साथ उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं। विजू खोटे ने फिल्म शोले में कालिया के किरदार से लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के नाम से जाना जाता है।

विजू खोटे ने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया। उन्हें अंदाज अपना अपना में उनके कैरेक्टर के लिए भी जाना जाता है । विजू खोटे की ने हिंदी और मराठी सिनेमा की तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया था।

The post शोले के ‘कालिया’ यानी अभिनेता विजु खोटे का निधन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/sholays-kalia-means-actor-viju-khote-dies/

इन देशों में बंद होने जा रहा है 35 साल पुराना ब्रांड फॉरएवर 21, ये पूरा मामला है

अमेरिकी फैशन रिटेलर फॉरएवर 21 ( Forever 21 ) ने अध्याय 11 दिवालियापन संरक्षण के लिए दायर किया है। इस संदर्भ में कंपनी ने कहा कि, ‘उसने एशिया और यूरोप के अधिकांश अंतरराष्ट्रीय स्थानों से बाहर निकलने की योजना बनाई है।’ कंपनी 800 से अधिक स्टोर में से 178 को बंद करने के लिए एक प्रस्ताव दायर करेगी।

कंपनी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम

कंपनी के एग्जिक्यूटिव उपाध्यक्ष लिंडा चांग ने एक बयान में कहा कि, ‘यह हमारी कंपनी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण और आवश्यक कदम था, जो हमें अपने व्यवसाय को पुन: स्थापित करने में सक्षम करेगा।’

इन देशों में कंपनी जारी रखेगी संचालन

कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ने कहा कि वह एशिया और यूरोप में अधिकांश परिचालन को बंद कर देगी, लेकिन मेक्सिको और लैटिन अमेरिका में वह अपने संचालन को जारी रखेगी। पिछले हफ्ते रिटेलर ने कहा था कि यह अक्तूबर जापान में अपना कारोबार बंद कर देगी।

जारा और एचएंडएम के साथ है मुकाबला

बता दें कि फॉरएवर 21 की स्थापना साल 1984 में दक्षिण कोरियाई प्रवासियों डो वोन चांग और उनकी पत्नी जिन सूक ने की थी। यह ब्रांड सस्ते, फैशनेबल कपड़े और सामान बेचता है। कंपनी का सीधा मुकाबला जारा और एचएंडएम जैसे प्रमुख हाई-स्ट्रीट ब्रांडों के साथ है।

The post इन देशों में बंद होने जा रहा है 35 साल पुराना ब्रांड फॉरएवर 21, ये पूरा मामला है appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/35-years-old-brand-forever-21-is-going-to-be-closed-in-these-countries-this-is-the-whole-matter/

100 कुंतल से ज्यादा प्याज स्टॉक में नहीं रख सकेंगे रिटेल कारोबारी, केंद्र सरकार ने लागू की स्टॉक लिमिट

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने प्याज व्यापारियों के स्टॉक भंडारण) की सीमा तय कर दी है। केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए प्याज कारोबारियों पर स्टॉक लिमिट लागू कर दी है।

प्याज के रिटेल कारोबारी अपने स्टॉक में 100 क्विंटल से ज्यादा प्याज नहीं रख सकेंगे और प्याज के थोक कारोबारी अपने स्टॉक में कुल 500 क्विंटल से ज्यादा प्याज नहीं रख सकेंगे। इसके बाद भी अगर कारोबारियों ने प्याज की जमाखोरी की तो एस्मा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

The post 100 कुंतल से ज्यादा प्याज स्टॉक में नहीं रख सकेंगे रिटेल कारोबारी, केंद्र सरकार ने लागू की स्टॉक लिमिट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/retail-traders-will-not-be-able-to-keep-more-than-100-quintals-of-onion-in-stock-the-central-government-has-implemented-the-stock-limit/

देवी दुर्गा को प्रिय हैं ये फूल, जानिए इस नवरात्रि किन फूलों से करें देवी को प्रसन्न

हमारे शास्त्रों में देवी देवता को प्रिय लगने वाली वस्तु के बारे मे बताया गया है। इसके साथ ही इन वस्तुओं में यह भी बताया गया है कौन सी वस्तु किस को प्रिय है तो कौन सी वस्तु किये अप्रिय है। जैसे कहा जाता है कि भगवान शंकर को पूजा में जो फूल और फल चढाएं जाते हैं वे देवी पार्वती को भी प्रिय हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे खास फूल है जो केवल देवी पार्वती को प्रिय हैं। इन फूलों में लाल फूल, श्वेत कमल, पलाश, तगर, अशोक, चंपा, मौलसिरी, मदार, कुंद, लोध, कनेर, आक, शीशम और अपराजित (शंखपुष्पी) आदि के फूलों प्रमुख रुप से आते हैं। इन फूलों कोदेवी की पूजा में देवी पर चढाया जाता है।

इसके साथ ही कुछ ऐसे फूल है जो देवी को प्रिय नहीं हैं। इन फूलों में आक और मदार दो ऐसे फूल हैं जो देवी पूजा में निषेध माने जाते हैं। अत: इन दोनों को देवी पूजा में प्रतिषिद्ध माना गया हैं। लेकिन अगर कोई फूल पूजा के लिए नहीं मिल रहें है तो उस परिस्थिति में इन फूलो का प्रयोग किया जा सकता है।

इसके साथ ही देवी पूजा में दुर्वा, तिलक, मालती, तुलसी, भंगरैया और तमाल के फूले को भी निषिद्ध माना गया हैं। इन फूलों से केवल उस स्थिति मे देवी की पूजा की जाती है जब कोई अन्य फूल नहीं मिल रहें हो।

इसके साथ ही देवी पूजा में शमी, अशोक, कर्णिकार या कनियार, गूमा, दोपहरिया, अगत्स्य, मदन, सिंदुवार, शल्लकी, माधवी इसके साथ ही कुश की मंजरियां, बिल्वपत्र, केवड़ा, कदंब, भटकटैया, कमल का फूल देवी को बेहद प्रिय माना गया हैं। इन फूलों से देवी की पूजा करने से देवी जल्द ही प्रसन्न होती है।

The post देवी दुर्गा को प्रिय हैं ये फूल, जानिए इस नवरात्रि किन फूलों से करें देवी को प्रसन्न appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/goddess-durga-loves-these-flowers-know-which-flowers-to-please-goddess-this-navratri/

शारदीय नवरात्रि : पीएम मोदी ने मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी के स्वरूप को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्माचारिणी स्वरूप को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

ट्वीट कर लिखी ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट पर मां ब्रह्मचारिणी का 6.14 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया है। मोदी ने लिखा है कि नवरात्रि में आज माता के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा है। कठिन तप से फल प्राप्ति की प्रेरणा देने वाली मां ब्रह्मचारिणी हम सबको अपने संकल्प को पूरा करने की शक्ति प्रदान करें।

मां शैलपुत्री का वीडियो भी किया था शेयर

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को मां शैलपुत्री का वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी थीं। उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्रि पर्व की शुरुआत रविवार से शुरु हो चुकी है।

The post शारदीय नवरात्रि : पीएम मोदी ने मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी के स्वरूप को किया नमन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/sharadiya-navratri-pm-modi-bowed-to-the-appearance-of-brahmacharini-of-maa-durga/

नवरात्रि के 9 दिनों में पहने इस रंग के कपडे तो खुल जायेगा भाग्य, जाने माँ के किन रूपों की होती पूजा ?

आज हम आपको नवरात्रि के 9 दिनों में पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में बताने वाले हैं,नवरात्रि के 9 दिनों में माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जाती है आज हम आपको 9 दिनों तक कौन से रंग के कपड़े पहने इसके बारे में बताने वाले हैं जिससे आप पर कृपा बनी रहेगी।

नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहने क्योंकि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है, माता का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा हरे रंग के कपड़े पहनकट करे, चंद्रघंटा की पूजा करते हुए ग्रे रंग के कपड़े धारण करें चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है इस वजह से नारंगी रंग के कपड़े पहने।

पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा आपको सफेद कपड़े पहनकर करनी चाहिए, छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा करते समय लाल रंग के कपड़े पहने।

सातवे दिन नीले रंग के कपड़े पहने हुए मां कालरात्रि की पूजा करें, आठवे दिन महागौरी की पूजा गुलाबी रंग के कपडे पहनकर करे, नवरात्रि के आखिरी दिन महिषासुर मर्दिनी सिद्धिदात्री की पूजा करी जाती है इस वजह से बैंगनी रंग के कपड़े पहने।

 

The post नवरात्रि के 9 दिनों में पहने इस रंग के कपडे तो खुल जायेगा भाग्य, जाने माँ के किन रूपों की होती पूजा ? appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-wear-this-colored-clothes-in-9-days-of-navratri/

ओप्पो रेनो 2F की सेल भारत में 4 अक्टूबर से शुरू होगी

ओपो ने घोषणा की है कि कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन रेनो 2 एफ की सेल चार अक्टूबर से शुरू होगा। देश भर के ग्राहक इसे अमेजन और नर्सिंग रिटेलर्स के माध्यम से खरीद करेंगे। ग्राहक अमेजन पर 3 अक्टूबर से इसकी प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं। प्री-बुकिंग कराने पर ग्रहकों को अतिरिक्त रूप से 4 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और नौ महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है।
डिवाइस में 6.53 इंच (1080 चौड़ाई 2,340 पिक्सल) का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से गोरिल्ला ग्लास 5 एमएएम और बैक में दिया गया है। फोन मीडिया टेक हेलियो द्वारा संचालित है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

ओप्पो रेनो 2Z और रेनो 2F दोनों ओप्पो रेनो 2 के अफोर्डेबल वेरिएंट हैं। ओपो रेनो 2 एफ नॉच से लैस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। हालाँकि ये स्मार्टफोन में शार्क फीनिश स्टाइल अप सेल्फी और मॉड्यूल का ऑप्शन नहीं है। ओप्पो रेनो 2 एफ में स्टैंडर्ड टॉप अप कैमरा 16 मेगापिक्सल लेंस के साथ है। ओप्पो रेनो 2 एफ को 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन में मीडियाटेक हेलियो P70 SoC के साथ 4000mAh की बैटरी है। फोन की बैटरी VOOC 3.0 चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये स्मार्टफ़ोन एंड्रॉइड 9 पाया बेस्ड कलरओएस 6 पर ऑपरेशनल होते हैं।

The post ओप्पो रेनो 2F की सेल भारत में 4 अक्टूबर से शुरू होगी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/oppo-reno-2f-sale-will-start-in-india-from-october-4/

भारत द्वारा किये गए कुछ ऐसे नायाब खोज जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा

भारत द्वारा किये गये आविष्कार और खोज वर्तमान आधुनिक दुनिया को आकार देने में सहायक रहे हैं। आप सबने भारत द्वारा योग, आयुर्वेदा, शून्य आदि के अविष्कार के बारे में सुना होगा। परन्तु आज हम आपको कुछ ऐसी खोजों के बारे में बताने जा रहे है जो भारत द्वारा की गयी है। भारत द्वारा की गयी इन खोजों पर आपको विश्वास नहीं होगा। आइये जानते है विस्तार में।

(1) बटन्सबटन्स भारत द्वारा किये गये नायाब खोजों में से एक है। इनका सबसे पहले उपयोग मोहनजोदड़ो में सजावट के उद्देश्य से किया गया था। इनका सबसे पहले प्रयोग सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान 2000 ई.पू में किया गया था।

 

(2) शैम्पू – दुनिया भर में शैम्पू का उपयोग एक आम बात है। पर क्या आपको पता है कि शैम्पू की खोज भारत ने की है। यह शुरुआत में 1762 के आसपास मुगल साम्राज्य के दौरान बंगाल के नवाबों के लिए एक सिर की मालिश के तेल के रूप में इस्तेमाल किया गया था। शैम्पू शब्द चाँपो से लिया गया है।

(3) पैमाना –आज के समय में पैमाना एक महत्वपूर्ण खोज है। सबसे पहले पैमाना का प्रयोग सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान 1500 ई पू में गया था।

(4) कपास की खेती –पूर्व यूनानी लोग कपड़े के रूप में जानवरों की खाल पहनते थे। उन्हें तो कपास के बारे में पता भी नहीं था। हम भारतीयों ने 5 वीं – 4 वीं सहस्त्राब्दी ईसा पूर्व से ही कपास की खेती शुरू कर दी थी।

(5) चाँद पर पानी –चाँद पर पानी होने की सच्चाई भारत ने ही पूरी दुनिया को दी। भारत का महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान 1 ने 2008 में चाँद पर पानी होने की पुष्टि की।

The post भारत द्वारा किये गए कुछ ऐसे नायाब खोज जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/some-rare-discoveries-made-by-india-that-you-have-hardly-heard-of/

15,000 रुपये से कम में खरीदे ये TV, अमेजन-फ्लिपकार्ट पर लगी है बड़ी सेल

 

आज से देश में दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बंपर सेल शुरू हो गई है। दोनों शौपिंग साइट्स की फेस्टिवल सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को सेल में शानदार डील्स, डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे। इसके साथ ही ग्राहक अमेजन ग्रेट इंडियन और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। इन दोनों सेल की खास बात करे तो ग्राहकों के लिए लोकप्रिय ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स किफायती कीमत और शानदार डील्स के साथ उपलब्ध हैं। ग्राहक इन दोनों ई-कॉमर्स साइट पर 15,000 रुपये से कम कीमत वाले टीवी खरीद सकते हैं।

Mi LED TV 4C PRO (32) HD

शाओमी ने भारतीय बाजार में 10,999 रुपये की कीमत के साथ एमआई एलईडी टीवी को भारतीय बाजार में उतारा है। इस टीवी को 32 इंच का डिस्प्ले मिला है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। साथ ही यूजर्स को एमआई टीवी में 3एचडीएमआई पोर्ट, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और 2 यूएसबी पोर्ट मिलेंगे। इसके अलावा बेहतर साउंड के लिए स्पीकर्स का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, ग्राहक इस टीवी में एंड्रॉयड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Telefunken (32) HD

ग्राहक इस फेस्टिवल सेल में Telefunken टीवी को मात्र 6,999 रुपये में खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। साथ ही शानदार साउंड क्वालिटी के लिए चार साउंड मोड्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस टीवी में 2 एचडीएमआई पोर्ट, ब्लू रे, गेमिंग कंसोल और 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

eAirtec (24) HD

eAirtec ने इस टीवी को 4,999 रुपये की कीमत के साथ इस सेल में उतारा है। इस टीवी को 24 इंच का एलईडी डिस्प्ले मिला है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इस टीवी को अल्ट्रा एचडी 4के, A+ ग्रेड आईपीएस पैनल और प्रीमियम फिनिश डिजाइन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस टीवी में 1 एचडीएमआई पोर्ट और पैन ड्राइव के साथ हार्ड डिस्क के लिए 2 यूएसबी पोर्ट दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को एंड्रॉयड और अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा।

ADSUN (32) HD

ग्राहक अमेजन की सेल में इस टीवी को मात्र 6,799 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। इस टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इस टीवी को प्रीमियम फिनिश डिजाइन और आईपीएस पैनल दिया गया है। बेहतरीन साउंड के लिए कंपनी ने 2 वॉट आउटपुट के साथ इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर्स का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा यूजर्स को 2 एचडीएमआई पोर्ट, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

Vu Ultra Smart (32)

टेक कंपनी Vu ने इस टीवी को 11,499 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस स्टूडियो साउंड का सपोर्ट दिया गया है।

Sansui Pro View (32) HD

ग्राहक इस टीवी को फ्लिपकार्ट की सेल में 9,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इस टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसके साथ ही बेहतर साउंड के लिए टू-बॉक्स शेप स्पीकर्स दिए हैं।

iFFALCON (32) Smart HD TV

ग्राहक इस टीवी को फ्लिपकार्ट की सेल में 11,700 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इस टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। यूजर्स इस टीवी में गूगल वॉयस सर्च, गूगल एप स्टोर और क्रोमकास्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही बेहतर साउंड के लिए स्पीकर्स सेट दिया है।

Thomson B9 Pro (32) Smart TV

ग्राहकों के लिए यह टीवी 9,499 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। इस टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसके साथ ही आईपीएस पैनल मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स इस टीवी पर जी5 और यूट्यूब एप के एचडी कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे।

LG (32) HD Smart TV

ग्राहक एलजी के इस टीवी को 13,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। इस टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इस टीवी में जूम फीचर, आईपीएस पैनल और पावरफुल साउंड सपोर्ट मिलेगा।

Samsung (32 inch) HD

कंपनी ने इस टीवी को 13,999 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इस टीवी को 32 इंच की एलईडी डिस्प्ले मिला है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 20 वॉट स्पीकर आउटपुट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।

The post 15,000 रुपये से कम में खरीदे ये TV, अमेजन-फ्लिपकार्ट पर लगी है बड़ी सेल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/buy-this-tv-for-less-than-rs-15000-big-sale-on-amazon-flipkart/

सैमसंग का ये धाकड़ स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हर रोज़ भारतीय बाज़ार में टेलिकॉम कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन लॉन्च करती हैं। जिसमें लेटेस्ट कैमरा भी है और लेटेस्ट फीचर भी है। जो ग्राहकों को पसंद भी आते हैं। जिनकी तलाश में युजेर्स को तलाश भी रहती है और क्यों ना हो आज के समय को देखते हुए हर किसी की इच्छा होती है उसके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजीज वाला स्मार्ट फोन हो जो किसी भी स्मार्ट फोन को टक्कर दे सके तो अब आपका इंतजार ख़त्म हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि देश की धाकड़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A70s को भारत में लॉन्च कर दिया है। 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। खास बात यह है कि यह सबसे पहले भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह फोन गैलेक्सी ए 70 का अपग्रेडेड वर्जन है और सभी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी और ऑफलाइन स्टोर्स पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फोन प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर में मिलेगा। आइए जानते हैं कि इस फोन की कीमत खासियत …

कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A70s की कीमत 28,999 रखी गई है। इसकी कीमत 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वैरिएंट की है। वहीं इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है।

बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो Jio यूजर्स को इस फोन की खरीदी पर 198 रुपए और 299 रुपए के रीचार्ज के साथ डबलना डेटा मिलेगा। वहीं एयरटेल ग्राहकों को 249 रुपए और 349 रुपए के रीचार्ज पर दोगुना डेटा मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन और विचार यूजर्स को मायवोडाफोन या मायजिया ऐप्स से 255 रुपए का रिचार्ज प्रदान करने पर 75 रुपए कैशबैक मिलेंगे। यह कैशबैक ग्राहकों को 50 रीचार्ज तक दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस फोन में 6.7 इंच का FHD + सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आने वाली सैमसंग ने इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 1080 × 2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है। फोन में इन-डिस्प्ले स्क्रीन सेंसर भी दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में चिप कैमरा एनर्जी दिया गया है। इनमें अपर्चर f / 1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकंडरी 8 मेगापिक्सल का वाइडस्क्रीन-एंगल कैमरा और थर्ड 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का एम कैमरा दिया गया है।

रैम / रोम / प्लेटफ़ॉर्म / प्रोसेसर
इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोना 9 पाया पर आधारित वन यूआई पर चलता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम ट्रॉनैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

The post सैमसंग का ये धाकड़ स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/samsungs-new-smartphone-launched-in-india-know-the-price-and-features/

LG G8S थिनक्यू भारत में स्नैपड्रैगन 855 के साथ 36,990 रुपये में हुआ लॉन्च, वनप्लस को मिलेगा टक्कर

एलजी ने भारत में G8 सीरीज को आगे बढ़ाते हुए G8s ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। एलजी ने इस स्मार्टफोन को 36,990 रुपये में लॉन्च किया है और यह स्मार्टपोन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। स्मार्टफोन में जेस्ट रिक्गनाइजेशन के लिए टाइम ऑफ लाइट (ToF) सेंसर दिया गया है। हम आपको यहाँ स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

एलजी जी 8 एस थिनक्यू: स्पेसिफिकेशन

एलजी G8S ThinQ में 6.2-इंच फुल एचडी + OLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेशो 18.7: 9 है। फोन में फिलड्रैगन 855 SoC दिया गया है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 7.9mm पतला और 181 ग्राम वजनी है। फोन में रियर माउंटेड बटन सेंसर का भी फीचर दिया गया है।एलजी जी 8 एस थिनक्यू में चिप रियर कैमरा एनसीआर दिया गया है। फोन में पहले चरण में 12 मेगापिक्सल का है। जबकि दूसरा अंक 13 मेगापिक्सल और तीसरा चरण 12 मेगापिक्सल का है। एमई से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड पाया पर परिचालन होता है और इसमें 3,550mAh बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 4 जी एलटीई जैसे फीचर्स हैं।

स्मार्टफोन IP68 पानी और धूल रेसिस्टेंस के साथ आता है। स्मार्टफोन को मिरर ब्लैक, मिरर टीले और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ सजाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की मार्केट में टक्कर वनप्लस 7 प्रो, ऑनर 20 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एस 10 से होगी।

The post LG G8S थिनक्यू भारत में स्नैपड्रैगन 855 के साथ 36,990 रुपये में हुआ लॉन्च, वनप्लस को मिलेगा टक्कर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/lg-g8s-thinq-launched-in-india-with-snapdragon-855-for-rs-36990-oneplus-will-compete/

सिंहस्थ घोटाला: शौचालय और एलईडी घोटाले में EOW ने दर्ज की FIR, हाथ लगे अहम सबूत

मध्य प्रदेश में आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओडब्ल्यू ने 2016 में उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ के दौरान हुए घोटालों के मामले में दो FIR दर्ज की हैं. इसमें एक शौचालय और चेंजिंग रूम निर्माण को लेकर है जिसमें बिना फिनिशिंग के ठेकेदारों को पूरा पैसे अदा कर दिया गया. इससे शासन को 1.5 करोड रुपए का नुकसान होने की आशंका है.

वहीं, दूसरी एफआईआर एलईडी खरीद को लेकर है. इस खरीद के दौरान हुई अनियमितता में शासन को करीब 3.5 करोड़ रुपए घाटा होने का अंदेशा है. ईओडब्ल्यू के डीजी केएन तिवारी के मुताबिक, इन दोनों मामलों के अलावा 6 मामलों में शिकायत के आधार पर प्रिलिमिनरी इंक्वायरी की जा रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और नाम भी सामने आ सकते हैं.

FIR में 4 अधिकारी, 1 कांट्रैक्टर के नाम
फिलहाल एक मामले में 4 अधिकारी, 1 कांट्रैक्टर के नाम एफआईआर है. जबकि, दूसरी एफआईआर में उज्जैन नगर निगम के दो अधिकारी और ठेका कंपनी के तीन पदाधिकारियों के नाम दर्ज किए गए हैं. केएन तिवारी ने जानकारी दी है कि प्रेशर पाइप्स की खरीदी में भी शासन को करीब 35 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसकी प्रिलिमनरी इंक्वायरी जारी है.

सिंहस्थ मेला क्षेत्र के लिए एलईडी लाइट खरीदी थीं. मेला खत्म होने के बाद 1664 एलईडी कम पाई गईं थी. गुम एलईडी की कीमत 3.60 करोड़ रुपए थी, जिसका भुगतान हो चुका था. ईओडब्ल्यू ने इस घोटाले में नगर निगम उज्जैन के लाइट विभाग के अफसरों को आरोपी बनाया है.

The post सिंहस्थ घोटाला: शौचालय और एलईडी घोटाले में EOW ने दर्ज की FIR, हाथ लगे अहम सबूत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/simhastha-scam-eow-registers-fir-in-toilet-and-led-scam/

Sunday, September 29, 2019

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, मरने वालों की संख्या 23, रेड अलर्ट जारी

बिहार में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब हैं. बाढ़ से राज्य में हजारों लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है. इस बीच बाढ़ से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की तीन टीमें तैनात कर दी गई हैं. साथ ही राहत कार्य के लिए और भी टीमें लगाई जा रही हैं. वहीं, मौसम विभाग ने पटना में भारी बारिश की संभावना के बीच रेड अलर्ट जारी किया है.

सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से जाम की स्थिति बन गई है. इससे यातायात एकदम ठप सा हो गया है.

शहर के कई हिस्सों में लोगों ने शिकायत की है कि बीते दो दिनों से उनके यहां बिजली नहीं है. बिजली न होने से लोगों को कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं.

बीते दो दिनों में कई ट्रेन कैंसल की गई हैं. साथ ही कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. इससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

राज्य के कई अस्पतालों में पानी भर गया है. नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भी पानी भरा हुआ है.

बाढ़ में फंसे लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि मरीज अस्पताल में बेड पर बैठे हैं और चारों तरफ पानी भरा है.

पटना के राजेंद्रनगर बाढ़ की वजह से स्थिति काफी भयावह हो गई है. यहां पर इतना पानी जमा हो गया है कि लोगों ने कभी सपने में नही सोचा था.

कहा जा रहा है कि 1996-97 में राजेंद्रनगर में नाव चली थी, लेकिन इतना पानी किसी ने नहीं देखा था. लोग बाढ़ की भयावहता देखकर सहमे हुए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘कई इलाकों में शनिवार से भारी बारिश जारी है और गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. लेकिन हालात से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन लोगों की मदद करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है.’

बिहार सीएम ने कहा कि ‘ये स्थिति किसी के हाथ में नहीं होती, ये आपदा प्राकृतिक है.

मौसम विभाग भी सुबह कुछ कहता है और दोपहर में कुछ होता है. पीने का साफ पानी मुहैया कराने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं.’

लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. पीने की पानी की भी घोर किल्लत मची है. कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं.

रेड अलर्ट के बीच राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है. इस बीच लोग एक-दूसरे की मदद भी खूब कर रहे हैं.

The post बिहार में बाढ़ से हाहाकार, मरने वालों की संख्या 23, रेड अलर्ट जारी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/flood-in-bihar-death-toll-23-red-alert-issued/

Xiaomi पोको एफ 1 स्मार्टफोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, नही मिलेगा ऐसा मौका

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F1 अब तक की सबसे बड़ी छूट का फायदा उठा सकता है। इस स्मार्टफोन को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 9,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 6GB + 64GB वैरिएंट को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। पोको एफ 1 के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट पर 9,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा नो कॉस्ट EMI, 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोको एफ 1 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। यूजर्स लंबे समय से इसके अगले मॉडल का इंतजार कर रहे हैं। पोको F2 की कई लीक भी सामने आई हैं, लेकिन इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। पोको एफ 1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.19 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में लिक्विड कूल इंजन सपोर्ट के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर है।

अगर पोको एफ 1 के फीचर की बात करें तो इसमें 12 + 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रायड 9 पाई पर आधारित MIUI पर काम करता है। फोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है।

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F1 अब तक की सबसे बड़ी छूट का फायदा उठा सकता है। इस स्मार्टफोन को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 9,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके 6GB + 128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 6GB + 64GB वैरिएंट को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। पोको एफ 1 के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट पर 9,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा नो कॉस्ट EMI, 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है।

The post Xiaomi पोको एफ 1 स्मार्टफोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, नही मिलेगा ऐसा मौका appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-biggest-discount-on-xiaomi-poco-f1-smartphone-will-not-get-such-an-opportunity/

नदी में खोया था iPhone , डेढ़ साल बाद मिलने पर भी कर रहा है काम

माइकल बेनेट नामक एक गोताखोर और यूट्यूबर ने वाटरप्रूफ केस में एक iPhone पाया जो पिछले 15 महीनों तक पानी में डूबा हुआ था। माइकल बेनेट नौगट नोगिन नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और डेढ़ साले पहले खोये आईफोन को उसके ओनर तक पहुँचाने का उन्होंने काम किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार माइकल को आईफोन उत्तरी अमेरिका की एडिस्टो नदी के तल पर मिला था। आश्चर्यजनक रूप से, फोन पूरी तरह से काम कर रहा था और इसमें पुराने टेक्स्ट मैसेज के नोटिफिकेशन पड़े हुए थे।

इस अनोखी घटना पर माइकल बेनेट ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा – “मुझे एक ऐसी चीज़ के बारे में पता चला, जो रस्सी की तरह लग रही थी, शायद कार की चाबी से जुड़ी हो, और जब मैंने उसे खींचा, तो मैंने एक वाटरप्रूफ केस के अंदर एक आईफोन देखा और जिसे देखकर मैंने खुद से कहा कि ऐसा कैसे हो सकता हैं? यह अविश्वसनीय है।”

बेनेट के सामने अगली चुनौती आईफोन के मालिक को खोजने की थी। वह फोन को अनलॉक नहीं कर सकते थे क्योंकि उसमें पासवर्ड लॉक लगा था। हालाँकि, उनके दिमाग में एक विचार आया और उन्होंने मालिक की कांटेक्ट डिटेल्स प्राप्त करने के लिए दूसरे फोन में सिम कार्ड डाला।

अंतत : माइकल उस आईफोन के मालिक को खोजने में सफल रहे जिसका नाम एरिका बेनेट है। उसने पिछले साल जून में फैमिली ट्रिप के दौरान फोन खो दिया था। फोन में उसके दिवंगत पिता के साथ भी कुछ टेक्स्ट मैसेज भी थे।दरअसल आईफोन अपने हाई क्वालिटी वाटरप्रूफ केस में ही था जिसने डेढ़ साल उसी हालत में रहने के बावजूद एक्टिव रखा।

The post नदी में खोया था iPhone , डेढ़ साल बाद मिलने पर भी कर रहा है काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/iphone-lost-in-river-working-on-meeting-after-one-and-a-half-years/

पाकिस्तानियों की नई परेशानी, भारत ने ट्विटर पर किया आगाज!

कश्मीर मामले को लेकर बेचैनी का शिकार पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर इस वक्त एक नई दिक्कत से गुजर रहे हैं। उन्हें लगता है कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर को भारत ने अगवा कर लिया है। उन्होंने बाकायदा हैशटैग इंडियाहाईजैक्डट्विटर मुहिम चलाई। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में इस मुहिम की जानकारी दी गई है। दरअसल, पाकिस्तानी यूजर पहले भी इस बात को लेकर परेशान रहे हैं कि ट्विटर वाले उनके फर्जी सूचनाओं वाले ट्वीट की वजह से इनके अकाउंट निलंबित करते रहे हैं और अभी भी ऐसा हो रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘भारतीय कश्मीर के लोगों के समर्थन में आवाज उठाने की वजह से’ सैकड़ों पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर का इस्तेमाल कर हजारों पाकिस्तानियों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘प्रभावी भाषण’ की तारीफ की थी जिन्होंने कश्मीर मामले में भारत सरकार की नीतियों का ‘पर्दाफाश’ किया था। इन सोशल मीडिया यूजर की बातें ट्रेंड बन गई थीं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी यूजर की बस यही बात ‘ट्विटर में मौजूद भारतीय लॉबी’ को चुभ गई और उन्होंने तमाम पाकिस्तानी यूजर के खातों को निलंबित करना शुरू कर दिया।

इस पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तानी यूजर ने शनिवार को हैशटैग इंडियाहाईजैक्डट्विटर के तहत ट्वीट करना शुरू किया। इन्होंने ट्विटर के सीईओ को भी टैग कर बताया कि कश्मीर पर उनकी बात को दबाया जा रहा है। उन्होंने निलंबित खातों को तुरंत बहाल करने की मांग की। एक यूजर ने लिखा, “हॉय, मैं रोबोट नहीं हूं। बिना वजह खातों को बंद करना बंद करो। भारत को सपोर्ट करना बंद करो।”

गौरतलब है कि अभी हाल ही में ट्विटर ने पाकिस्तानियों के सैकड़ों अकाउंट को निलंबित कर दिया था और इसकी वजह सिर्फ यह थी कि इनसे या तो घृणा संदेश दिए जा रहे थे या फिर फर्जी सूचनाएं दी जा रही थीं।

The post पाकिस्तानियों की नई परेशानी, भारत ने ट्विटर पर किया आगाज! appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/new-trouble-for-pakistanis-india-did-satellite/

सऊदी सुल्तान के बॉडीगार्ड की हत्या,दोस्त ने मारी गोली

सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुलाजीज अल सऊद के प्रमुख बॉडीगार्ड मेजर जनरल अब्दुल अजीज – अल फाघम की शनिवार को उसके दोस्त ने आपसी विवाद के बाद गोली मारकर हत्या कर दी।मक्का पुलिस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए आज कहा कि सुल्तान का अंगरक्षक कल अपने दोस्त से मिलने जेद्दा गया था। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई जिसके बाद दोस्त घर से बाहर चला गया।

वह थोड़ी देर बाद बंदूक लेकर आया और अंगरक्षक पर दनादन गोलियां दाग दीं। गोलियां अंगरक्षक के अलावा हत्यारे के भाई और फिलिपीन निवासी एक मजदूर को भी लगीं। अंगरक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सउदी अरब की सरकारी टीवी चैनल ने कहा,” मेजर फागम की हत्या निजी दुश्मनी के कारण जेद्दा शहर में की गई।” प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ गोलीबारी में अल-फाघम भी मारा गया। दोनों ओर से हुयी गोलीबारी के दौरान पांच पुलिस कर्मी भी घायल हो गये। पांच पुलिस कर्मियों समेत सातों घायलों की हालत स्थिर है।

The post सऊदी सुल्तान के बॉडीगार्ड की हत्या,दोस्त ने मारी गोली appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/saudi-sultans-bodyguard-killed-friend-shot/

ब्रिटेन को अगले माह किसी भी स्थिति में ईयू से निकाल लेंगे बाहर :जॉनसन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कहा कि वह ब्रसेल्स के साथ किसी करार के साथ या करार के बगैर ब्रिटेन को अगले महीने यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकाल लेंगे। जॉनसन ने रविवार को अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों को एकत्र किया है। यह चुनाव से पहले पार्टी का अंतिम सम्मेलन हो सकता है।

जॉनसन ने उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर में कहा, ”हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। हमें 31 अक्टूबर तक ब्रेक्जिट से बाहर होना है।” यहां उनका एक सम्मेलन हो रहा है। हालांकि, ब्रेक्जिट पर उनके सख्त रूख ने उन्हें हाऊस ऑफ कॉमंस में मुश्किल में डाल दिया है और उन्होंने अपने कई सांसद गंवा दिये हैं। लंदन के क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक टिम बेल ने कहा कि यह सम्मेलन जॉनसन के लिए और ब्रेक्जिट के लिए एक रैली होगी।

गौरतलब है कि संसद को निलंबित रखने के जॉनसन के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रद्द कर दिया। जॉनसन की योजना हाऊस ऑफ कॉमंस को बुधवार को संबोधित करने की है। प्रधानमंत्री के पद पर दो महीने का जॉनसन का कार्यकाल संकट वाला रहा है। उन्हें निचले सदन में सात बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

The post ब्रिटेन को अगले माह किसी भी स्थिति में ईयू से निकाल लेंगे बाहर :जॉनसन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/britain-will-be-pulled-out-of-the-eu-in-any-case-next-month-johnson/

भारत ने राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाक को फटकारा

युगांडा की राजधानी कम्पाला मेंचल रहे64वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन की आम सभा के दौरान पाकिस्तानी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर का मुद्दा उठाया।उन्होंने कहा कि भारतीय सैन्य बलों ने कश्मीर को बंधक बनाया हुआ है जिसका भारत ने विरोध किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक,भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की।गांगुली ने कहा कि सैनिक शासन की परंपरा पाकिस्तान में व्याप्त है और वह33साल सेना के शासन में रहा है।भारत में सैनिक शासन कभी भी और कहीं भी नहीं रहा है।

विदित हो कि युगांडा में यह 64 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन का रविवार (29 सितम्बर)कोअंतिम दिन है। इसमेंलोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहा है।इस प्रतिनिधिमंडल में अधीर रंजन चौधरी,रूपा गांगुली,डॉ. एल हनुमंथैया,अपराजिता सारंगी और स्नेहलता श्रीवास्तव शामिल हैं।भारत की ओर से राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी और सचिव,जो राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सदस्य भी है,इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मालदीव मेंआयोजित’सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति’विषय पर दक्षिण एशियाई देशों की संसदों के अध्यक्षों के चौथे शिखर सम्मलेनमेंभी पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा उठाया था,जिसका लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में जोरदार विरोध किया गया था।

The post भारत ने राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाक को फटकारा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/india-reprimanded-pakistan-for-raising-kashmir-issue-in-commonwealth-parliamentary-conference/

विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को 5 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया।

सपा की ओर से घोसी से सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं मानिकपुर से निर्भय सिंह पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है जबकि जैदपुर से गौरव कुमार रावत, जलालपुर से सुभाष राय और प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर बृजेश वर्मा पटेल को प्रत्याशियों बनाया गया है।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे।

The post विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/samajwadi-party-released-the-list-of-5-candidates-for-the-assembly-elections/

आरबीआई ने पीएमसी बैंक के बाद लक्ष्मी विलास बैंक पर पाबंदियां लगाईं

भारतीय रिजर्व बैंक ने अब निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे प्रॉन्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क में डाल दिया है जिसके तहत अब बैंक नए कर दे नहीं दे सकेगा और ना ही किसी नई शाखा को खोल सकता है.

इस मामले को लेकर मीडिया में आई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बैंक का कहना है कि नेट एनपीए ज्यादा होने वह अपर्याप्त कैपिटल टूरिस्ट वांटेड असेस्ड रेशियो और कॉमन इक्विटी टीयर जैसी वजहों के चलते भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यह कार्यवाही करी जा रही है इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है.

वहीं इसके अलावा पीसीए के तहत लक्ष्मी निवास बैंक पर कर्ज देने नहीं शाखा खोलने और लाभांश का भुगतान करने पर रोक लगा दी गई है बैंक को चुनिंदा क्षेत्रों को दिए गए रण में भी कमी लाने का भी काम करना होगा यह बात बताई गई है इसके साथ-साथ रिजर्व बैंक ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है जब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करीब 790 करोड रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में लक्ष्मी विलास बैंक के निदेशक मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वहीं इसके अलावा आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दायर कर अपनी शिकायत में रेलिंग गियर ने कहा है कि करीब 790 करोड रुपए के लिए क्या बी बैंक में की गई थी जिसमें हेरा फेरी करी गई है और इस बात को लेकर ही एक मामला दर्ज कर आ गया है.

The post आरबीआई ने पीएमसी बैंक के बाद लक्ष्मी विलास बैंक पर पाबंदियां लगाईं appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/rbi-bans-laxmi-vilas-bank-after-pmc-bank/

काम का ऑफर! वोक्सवैगन की इन गाड़ियों पर पाएं 4.5 लाख तक की बंपर छूट

जो लोग कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए ये एक दम सही समय है. फॉक्सवैगन (Volkswagen) अपनी गाड़ियों पर 4.5 लाख रुपए तक की छूट दे रहा है. हाल ही में फॉक्सवैगन ने Polo, Vento, Ameo और Tiguan के डीजल वेरिएंट्स का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया था और अब कंपनी इन्हीं मॉडल्स के कॉर्पोरेट एडिशन पर भारी छूट दे रही है. कॉर्पोरेट एडिशन की गाड़ियां सिर्फ कॉर्पोरेट में काम करने वाले कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों, वकीलों, चार्टेड अकाउंटेंट्स और आर्किटेक्चर्स आदि ही ले सकते हैं. आइए जानते हैं किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट…

Volkswagen Polo
पोलो हैचबैक के डीजल हाईलाइन वेरिएंट पर 1.16 लाख रुपए तक के डिस्काउंट्स और बेनेफिट्स मिल रहे हैं.

इस सिडान कार का डीजल हाईलाइन वेरिएंट 9.99 लाख रुपए के स्पेशल प्राइस पर मिल रहा है. साथ ही इस पर स्पेशल प्राइस के अलावा 90 हजार तक के एडिशनल बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं.

Volkswagen Ameo
इस कॉम्पैक्ट सिडान गाड़ी के सभी डीजल वेरिएंटस पर 1.31 लाख रुपए तक की बड़ी छूट मिल रही है.

Volkswagen Tiguan
इस एसयूवी के mid-spec Comfortline variant पर सबसे ज्यादा 4.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इन डिस्काउंट्स के साथ कॉर्पोरेट एडिशन यूनिट्स पर पांच साल की वॉरंटी और पांच की रोड असिस्टेंस (RSA) भी मिल रही है.

The post काम का ऑफर! वोक्सवैगन की इन गाड़ियों पर पाएं 4.5 लाख तक की बंपर छूट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/work-offer-get-up-to-4-5-lakh-bumper-discounts-on-these-volkswagen-vehicles/

दिल्ली सरकार करने वाली है बसों में मार्शलों की तैनाती

दिल्ली सरकार महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर में डीटीसी और क्लस्टर बसों में 5,500 पूर्व-होम गार्डों को मार्शल के रूप में नियुक्त करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां अपने निवास के बाहर पूर्व होमगार्डों के साथ बैठक में घोषणा की।

यह पहली बार है कि दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) द्वारा संचालित क्लस्टर बसों में मार्शलों की तैनाती की जा रही है। मार्शल वर्तमान में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में शाम की पारी में तैनात हैं। इन बसों में सुबह की पारी में मार्शलों को तैनात करने का भी निर्णय लिया गया है। इसी को लेकर एक बयान में, सरकार ने कहा कि मार्शलों की भर्ती और नियुक्ति दीवाली से पहले पूरी हो जाएगी।

केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुऐ कहा कि दिल्ली सरकार पूर्व होमगार्डों को मार्शल के रूप में नियुक्त करेगी, जिससे बसों में महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी।

खबरो के हवाले से कहा जा रहा है कि भर्ती प्रक्रीया के बारे में सरकार की तरफ से बताया गया कि दो-तीन दिनों के भीतर समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर पद के लिए आवेदन मांगे जायेंगे। पहली प्राथमिकता होमगार्डों को दी जाएगी जिन्होंने तीन साल तक सेवा की है। दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 5,000 पूर्व होमगार्ड हैं जिन्हें जाने दिया गया था। जैन ने कहा कि सभी 5,000 होमगार्डों को नौकरी मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इस फैसले के दो फायदे है। पहला यह कि महीलाऐं बसों में सुरक्षित महसूस करेंगी और उनके साथ आये दिन होने वाली घटनाओँ में भी कमी आयेगी। दूसरा ये की सरकार के इस फैसले से 5000 बेरोजगारों को रोजगार मिल जायेगा।

The post दिल्ली सरकार करने वाली है बसों में मार्शलों की तैनाती appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/delhi-government-is-going-to-deploy-marshals-in-buses/

दिल्ली सरकार करेगी फ्री ट्रेवल फॉर वूमैन के अपने फैसले के प्रभावों का अध्ययन

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने हाल ही में महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा की घोषणा कि। अब दिल्ली सरकार ने एक और फैसला लिया है कि, चुंकि सरकार ने यह सुविधा इसलिए उपलब्ध कराई है ताकी महिलाओँ का सरकारी सार्वजनिक परवहन तंत्र पर विश्वास बडे इसलिए सरकार इस बात का अध्ययन करेगी कि इस फैसले के बाद माहौल में क्या परिवर्तन आयेगा।

विश्व स्तर पर डीडीसी के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने कहा कि हम महिलाओं की योजना के लिए मुफ्त बस यात्रा के छोटे और दीर्घकालिक प्रभावों का अध्ययन करेंगे। यह दुनिया में अपनी तरह का पहला नीतिगत प्रयोग है और जो हम दिल्ली में सीखते हैं, वह अन्य भारतीय शहरों के लिए भी हो सकता है।

शोध दल में विश्व बैंक के अर्थशास्त्री गिरिजा बोरकर, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के साथी गैब्रियल क्रेइंडलर और देव पटेल शामिल हैं। क्रेन्डलर ने कहा बताया कि यह एक अनूठी और बड़े पैमाने पर नीति है और इसलिए महिलाओं के लिए गतिशीलता और सुरक्षा को बेहतर बनाने वाले कारकों को बेहतर ढंग से समझने का एक मूल्यवान अवसर है ।

अनुसंधान डिजाइन शहर के विभिन्न हिस्सों में रहने वाली लगभग 800 महिलाओं के नमूने से एकत्र किए गए प्राथमिक डेटा का उपयोग करेगा। डेटा को प्रारंभिक घरेलू बेसलाइन सर्वेक्षण के साथ-साथ नीति के लॉन्च से पहले और बाद में दोहराया टेलीफोन सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किया जाएगा।

गौरतलब है कि यह बेहद शानदार पहल है कि सरकार किसी निति के लागू करने के बाद उसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है। इस बात से सरकार की जिम्मेदारी महसूस होती है कि सरकार नागरिकों की सच में परवाह करती है।

The post दिल्ली सरकार करेगी फ्री ट्रेवल फॉर वूमैन के अपने फैसले के प्रभावों का अध्ययन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/delhi-government-will-study-the-implications-of-its-decision-of-free-travel-for-women/

शारदीय नवरात्रि 2019: इस स्तुति से शुरू करें देवी की आराधना, सभी काम होंगे सफल

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कल से यानि आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि इस साल के शारदीय नवरात्रि शूरू हो रहे हैं। जिसके शुरू होते ही हर जगह मां का गुणगान शुरू हो जाता है। मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनो में जो भी भक्त मां की पूरे सच्चे दिल से आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। तो आइए नवरात्रि के इस खास मौके पर बताते है नवदुगा की एक ऐसी चमत्कारी व शक्तिशाली चालीसा के बारे में जिसके पाठ आपको दिलाएगा देवी दुर्गा की अपार कृपा। नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा की सभी मनोरथ को पूरी करने वाली श्रीदुर्गा चालीसा का पाठ करने से शत्रुओं से मुक्ति, इच्छा पूर्ति सहित अनेक कामनाएं पूरी हो जाती है।

।।अथ श्री दुर्गा चालीसा।।
नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अम्बे दुख हरनी।
निराकार है ज्योति तुम्हारी, तिहूं लोक फैली उजियारी।।

शशि ललाट मुख महा विशाला, नेत्र लाल भृकुटी विकराला।
रूप मातु को अधिक सुहावै, दरश करत जन अति सुख पावै।।
तुम संसार शक्ति मय कीना, पालन हेतु अन्न धन दीना।
अन्नपूरना हुई जग पाला, तुम ही आदि सुन्दरी बाला।।
प्रलयकाल सब नाशन हारी, तुम गौरी शिव शंकर प्यारी।
शिव योगी तुम्हरे गुण गावैं, ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावै।।

रूप सरस्वती को तुम धारा, दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा।
धरा रूप नरसिंह को अम्बा, परगट भई फाड़कर खम्बा।।
रक्षा करि प्रहलाद बचायो, हिरणाकुश को स्वर्ग पठायो।
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं, श्री नारायण अंग समाहीं।।
क्षीरसिंधु में करत विलासा, दयासिंधु दीजै मन आसा।
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी, महिमा अमित न जात बखानी।।
मातंगी धूमावति माता, भुवनेश्वरि बगला सुख दाता।
श्री भैरव तारा जग तारिणी, क्षिन्न भाल भव दुख निवारिणी।।
केहरि वाहन सोह भवानी, लांगुर वीर चलत अगवानी।
कर में खप्पर खड्ग विराजै, जाको देख काल डर भाजै।।
सोहे अस्त्र और त्रिशूला, जाते उठत शत्रु हिय शूला।
नाग कोटि में तुम्हीं विराजत, तिहुं लोक में डंका बाजत।।

शुम्भ निशुम्भ दानव तुम मारे, रक्तबीज शंखन संहारे।
महिषासुर नृप अति अभिमानी, जेहि अधिभार मही अकुलानी।।
रूप कराल काली को धारा, सेना सहित तुम तिहि संहारा।
परी गाढ़ संतन पर जब-जब, भई सहाय मात तुम तब-तब।।
अमरपुरी औरों सब लोका, तव महिमा सब रहे अशोका।
बाला में है ज्योति तुम्हारी, तुम्हें सदा पूजें नर नारी।।

प्रेम भक्ति से जो जस गावैं, दुख दारिद्र निकट नहिं आवै।
ध्यावें जो नर मन लाई, जन्म मरण ताको छुटि जाई।।
जागी सुर मुनि कहत पुकारी, योग नहीं बिन शक्ति तुम्हारी।
शंकर अचारज तप कीनो, काम अरु क्रोध सब लीनो।।
निशदिन ध्यान धरो शंकर को, काहु काल नहिं सुमिरो तुमको।
शक्ति रूप को मरम न पायो, शक्ति गई तब मन पछितायो।।

शरणागत हुई कीर्ति बखानी, जय जय जय जगदम्ब भवानी।
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा, दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा।।
मोको मातु कष्ट अति घेरो, तुम बिन कौन हरे दुख मेरो।
आशा तृष्णा निपट सतावै, रिपु मूरख मोहि अति डरपावै।।
शत्रु नाश कीजै महारानी, सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी।
करो कृपा हे मातु दयाला, ऋद्धि सिद्धि दे करहुं निहाला।।

जब लगि जियौं दया फल पाउं, तुम्हरो जस मैं सदा सनाउं।
दुर्गा चालीसा जो गावै, सब सुख भोग परम पद पावै।।
देवीदास शरण निज जानी, करहुं कृपा जगदम्ब भवानी।
नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अम्बे दुख हरनी।।

दोहा शरणागत रक्षा करे, भक्त रहे निशंक।।
मैं आया तेरी शरण में, मातु लीजिए अंक।।

।।इति श्री दुर्गा चालीसा समाप्त।।

The post शारदीय नवरात्रि 2019: इस स्तुति से शुरू करें देवी की आराधना, सभी काम होंगे सफल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/sharadiya-navratri-2019-start-worshiping-goddess-with-this-praise-all-work-will-be-successful/