Monday, September 30, 2019

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने संभाली भारतीय वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने सोमवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख का पदभार ग्रहण किया।

आरकेएस भदौरिया ने वायुसेना प्रमुख के पद से आज सेवानिवृत्त हुए बी एस धनोआ की जगह ली है।

आरकेएस भदौरिया ने वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के 26वें प्रमुख हैं। वह 1980 में वायुसेना के लड़ाकू दल में शामिल हुए थे।

पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रह चुके एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने अपने जीवन में 26 तरह के लड़ाकू विमान उड़ाए हैं। उन्होंने मार्च 2017 से अगस्त 2018 तक दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में अपनी सेवा दी है।

एयर चीफ मार्शल भदौरिया को अगस्त 2018 में प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनाया गया और इस वर्ष मई में वह वाइस एयर मार्शल के रूप में नियुक्त हुए।

The post एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने संभाली भारतीय वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/air-marshal-rakesh-kumar-singh-bhadauria-takes-charge-of-indian-air-force-chief/

No comments:

Post a Comment