Thursday, September 26, 2019

पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर अब सरकार देगी सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

भारत सरकार ने अब एक नए पुरस्कार का ऐलान करा है जिससे अब पद्म पुरस्कार की तर्ज पर दिया जाएगा और इस पुरस्कार का नाम सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार रखा गया है.

भारत में कुछ समय पहले से यह देखा जा रहा है कि शहरों के नाम बदले जा रहे हैं लेकिन अब शहरों के नाम के साथ-साथ पुरस्कारों के नाम भी बदले जा रहे हैं और ऐसी को लेकर अब पद्म पुरस्कार की तरह नए पुरस्कार कोण नाम दिया गया है, जिसका नाम है सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बढ़ावा देने के लिए पद्म पुरस्कार की तरह सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार देने की घोषणा करी है.

The post पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर अब सरकार देगी सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/government-will-now-give-sardar-patel-national-integration-award-on-the-lines-of-padma-awards/

No comments:

Post a Comment