Sunday, September 29, 2019

भारत की यह नदी है कॉच की तरह बिल्कुल साफ, दिखाई देता है धरातल

देश में एक तरफ नदियॉ गंदी होती जा रही है वही दुसरी तरफ एक ऐसी भी नदी है जो बिल्कुल साफ है।

इस नदी का नाम उमनगोट है जो शिलांग में स्थित है। यह इतनी साफ है कि नदी के नीचे का एक-एक पत्थर क्रिस्टल की तरह नजर आता है।

इसकी सफाई का अंदाज इससे लग जाता है कि इस पर नाव से चलते हुए ऐसा लगता है कि वो कांच के किसी पारदर्शी टुकड़े पर तैर रही हो।

स्थानीय निवासी इसको साफ़ रखने के नियमो का सख्ती से पालन करते है। यह नदी बांग्लादेश और भारत के बीच में बहती है।

यहां आने वालों से साफ कहा जाता है कि वो नदी में किसी भी तरह की गंदगी नहीं फैलाएं।

The post भारत की यह नदी है कॉच की तरह बिल्कुल साफ, दिखाई देता है धरातल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-river-of-india-is-very-clear-like-the-couch-the-surface-is-visible/

No comments:

Post a Comment