Monday, September 30, 2019

बारिश के कारण फीका पड़ा उग्रतारा महोत्सव

त्रिदिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया। इस आयोजन में हर वर्ष आमतौर पर इलाके के लोगों की भारी भीड़ उमड़ती थी। इस वर्ष एकतरफ सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव के आचारसंहिता के कारण किसी मंत्री, नेताओं का कार्यक्रम नहीं हो सका, दूसरी ओर रही-सही कसर बारिश ने पूरा कर दिया। लगातार पांच दिनों की बारिश के कारण प्रशासन को कार्यक्रम स्थल से पानी निकालने और सूखाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश के कारण अंतिम दौड़ में कायदे से प्रचार-प्रसार भी नहीं हो सका। गांव-घरों में पानी लगे रहने के कारण इच्छा रहते भी लोग उद्घाटन में नहीं पहुंच सके। सोमवार को हालांकि मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है। इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार आदि में भीड़ जुटने की संभावना है। भव्य वाटरप्रुभ पंडाल बनाए जाने के बाद भी भीड़ नहीं जुटने से प्रशासनिक अधिकारी मायूस रहे। इनलोगों ने महोत्सव के मौके पर अन्य कार्यक्रमों में भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त किया है।

The post बारिश के कारण फीका पड़ा उग्रतारा महोत्सव appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ugratara-festival-faded-due-to-rain/

No comments:

Post a Comment