Saturday, September 28, 2019

भारत की आजादी शहीद भगत सिंह के बिना असंभव थी : सैनी

आल इंडिया एंटी टैरेरिस्ट संगठन के पंजाब महासचिव पवन सैनी ने कहा है कि शहीद भगत सिंह का कोई सानी नहीं है। भारत की आजादी शहीद भगत सिंह की देन है। उनके बिना आजादी असंभव थी। एंटी टैरेरिस्ट संगठन के प्रहरियों ने जलियांवाला बाग में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। सैनी बोले कि भगत सिंह ने राजगुरु और सुखदेव क्रातिकारियों के साथ हंसते-हंसते फांसी का फंदा अपने गले के डालकर देश को गुलामी से छुटकारा दिलाने के लिए कुर्बानी दी। पंजाब सचिव पवन सैनी ने कहा कि शहीदों की धरती होने कारण भारत देश महान है जहां सभी धर्मों को पूरा सम्मान मिला हुआ है। इस मौके पर शिव भंडारी, गुरदेव सिंह, कंवलजीत सिंह भुल्लर, अशोक सिंह, जसबीर सिंह भोला, परमजीत सिंह आष्ट, जसबीर भोला, दिशांत शर्मा, सूरज, देवंत शर्मा, अर्जन, राहुल, मेजर बुट्टर सिंह, लाल सिंह, लखविंदर सिंह, हरीओम, रशपाल सिंह, गुरमुख सिंह, दिनेश कुमार, परमजीत सिंह, सोनी हुसैनपुरा, रघबीर सिंह, जसपाल रंधावा और साहिब सिंह मौजूद थे।

The post भारत की आजादी शहीद भगत सिंह के बिना असंभव थी : सैनी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a4%97%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82/

No comments:

Post a Comment