Saturday, August 31, 2019

ब्रांडेड कपड़े पहनने के हैं शौकीन तो ऐसे करें असली-नकली की पहचान

ब्रांडेड कपड़े, जूते और घड़ियों का शौंक भला किसे नहीं होता। हर कोई चाहता है ब्रांडेड कपड़े पहनकर वो सबसे अलग दिखे। मगर क्या आपके कभी सोचा है कि जो कपड़े आप मार्किट से ब्रांड के नाम पर खरीद कर ला रहे हैं, वे असली ब्रांड के हैं भी या नहीं ! ब्रांडेड कपड़ों की बाजार में कॉपी भी मौजूद होती है। ऐसे में असली और नकली में पहचान कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम बात करेंगे कि ब्रांडेड और उनकी कॉपी किए गए कपड़ों में कैसे पहचान की जा सके…

स्टिचिंग से करें पहचान

ब्रांडेड कपड़े की सबसे पहली निशानी है कि उसकी स्टिचिंग बहुत फाइन होती है। स्टिचिंग के वक्त इस्तेमाल किया गया धागा एक जैसा होता है। कपड़ो पर लगे बटन, बेल्ट और अन्य एक्सैसरी हमेशा एक जैसी होगी। ब्रांडेड कपड़ों पर लगे बटन कभी लूज नहीं होंगे।

जिप पर भी होता है Brand Name

जिप से ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करना बहुत ही आसान है। ब्रांडेड कपड़ों पर लगी जिप्स बहुत स्मूद और बढ़िया क्वालिटी की होती हैं। ब्रांडेड कपड़ों पर लगी जिप भी ब्रांडेड ही होती है, ध्यान से देखने पर आपको जिप पर भी ब्रांड का नाम जरुर लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा।

लोगो करें मैच

कई बार Logo यानि ब्रांड का टैग ध्यान से देखे बिना ही कपड़ा खरीद लेते हैं। कपड़े की सही पहचान करने के लिएआप मोबाइल में से लोगो निकाल कर उसे मैच कर सकते हैं।

पहनने में आसानी

आप कोई भी, किसी भी फैबरिक का ब्रांडेड कपड़ा ले आइए। उसे आप आसानी से पहन सकेंगे। पहनने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। किसी भी तरह की चुभन या फिर Irritation आपको नहीं फील होगी। ब्रांडेड कपड़े हमेशा आपकी बॉडी के अनुसार आप पर फिट बैठ जाते हैं।

नहीं निकलता रंग

ब्रांडेड कपड़े का कभी रंग नहीं उतरता। ब्रांडेड कपड़े को छूते ही उसका फाइन स्टफ और Original कलर उसकी असल पहचान बता देते हैं। ब्रांडेड कपड़े का Price Tag हमेशा प्रिंटिड होता है, जिस कपड़े पर रेट को पेन के साथ लिखा हो उसे ब्रांडेड समझने की गलती बिल्कुल न करें।

The post ब्रांडेड कपड़े पहनने के हैं शौकीन तो ऐसे करें असली-नकली की पहचान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-are-fond-of-wearing-branded-clothes-then-identify-genuine-and-fake/

जानिए मिनरल मेकअप लगाने के कई सारे फायदे

कई महिलाओं को जिन्हें कील मुहासे, संक्रमण, या दाने जैसी समस्याएं होती हैं, वे खुद को मेकअप से दूर रखती हैं, क्योंकि आमतौर पर मेकअप ऐसी समस्याओं को बढ़ा देता है, लेकिन मिनरल मेकअप समस्या से राहत दिलाता है। हां, अगर आप मिनरल मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी संवेदनशील त्वचा को प्राकृतिक देखभाल मिलती है।

वास्तव में, मिनरल मेकअप एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में काम करता है, जो त्वचा के छिद्रों को बंद नहीं करता है। यही कारण है कि इसके उपयोग से कील मुंहासों की समस्या नहीं होती है। तो आइए जानते हैं मिनरल मेकअप लगाने के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में-

सबसे पहले, मिनरल मेकअप त्वचा को पिंपल्स, पिंपल्स, स्किन एलर्जी से बचाता है। मिनरल मेकअप त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। यह अंदर से त्वचा की देखभाल करता है क्योंकि यह हर प्रकार की त्वचा के अनुकूल है। जो परफेक्ट मेकअप के लिए बहुत जरूरी है। रसायनों का उपयोग केवल खनिज मेकअप में नहीं किया जाता है, वे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। यह एक बड़ा कारण है कि किसी भी प्रकार की त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचता है।

इस मेकअप के इस्तेमाल से चेहरा दिन भर तरोताजा रहता है और यह आपको एक नया लुक भी देता है जो आपको एक प्राकृतिक लुक देता है जो आपको पूरे दिन तरोताजा रखता है। मिनरल मेकअप हमारी त्वचा को सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाता है। खनिज नींव में एक सूरज संरक्षण कारक होता है जो त्वचा को सूरज की किरणों से बचाता है।

The post जानिए मिनरल मेकअप लगाने के कई सारे फायदे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/know-the-many-benefits-of-applying-mineral-makeup/

आपकी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है आईलाइनर, जानें आखिर क्या है इसके नुकसान

हर लड़की को आई मेकअप करना काफी पसंद होता है। छोटी आंखें भी आईलाइनर लगा लेने भरी से और खूबसूरत लगने लगती हैं। इससे आंखों की खबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। इसीलिए एक आई प्रोड्क्ट है जिसे हम बड़े ही चाव से इस्तेमाल करते हैं। वो है आईलाइनर। जिससे आंखे बड़ी दिखने के लिए साथ-साथ खूबसूरत नजर आती है। लेकिन आपको यह बात नहीं पता होगी कि इससे आपकी आंखो में कितना नुकसान होता है। जानें आईलाइनर को यूज करने से होने वाले नुकसान के बारे में।

आंखों की रोशनी

लगातार आईलाइनर का यूज करने से आपकी आंखों की रोशनी पर भी गलत प्रभाव पड़ सकता है। जब आप लेंस लाइन के अंदर आईलाइनर लगाते है तो याद रखें कि इससे आपकी आंखें जरूर कमजोर होंगी। एक नए शोध में चेतावनी दी गई है कि आंखों की पलकों के भीतर और बाहर लगाया जाने वाला आईलाइनर आंखों की रोशनी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इस अध्ययन के अनुसार पेंसिल आईलाइनर लगाते वक्त इसके कण आंखों में चले जाते हैं। आईलाइनर के कण कुछ मात्रा में आंखों की आसुओं वाली झिल्ली तक पहुंचते हैं। दरअसल आंसूं झिल्ली आंखों पर एक पतली परत के रूप में मौजूद होती है जो आंखों की रक्षा करती है।

आंखों में इंफेक्शन
आईलाइनर में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा जब आप इसे लगाते है तो लिक्विड आपकी आंखों के अंदर जाता है। जिसके कारण इंफेक्शन हो सकता है।

झुर्रियां पड़ जाना
आपको बता दें कि आखों के आसपास स्किन बहुत ही पतली होती है। अगर आप लगातार आईलाइनर का इस्तेमाल करेगी तो आपको झुर्रियों की समस्या हो सकती है।

सस्ता आईलाइनर लेने से बचें
अगर आप सस्ता आईलाइनर इस्तेमाल करती है तो आपको आंखों संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आंखों में इंफेक्शन होने का सबसे बड़ा कारण यही हैं।

The post आपकी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है आईलाइनर, जानें आखिर क्या है इसके नुकसान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/eyeliner-can-be-dangerous-for-your-eyes-know-what-is-its-harm/

3 चीज़ों के साथ जामुन का सेवन कर सकता है जहर का काम

जामुन ऐसा फल है जिसके कई फायदे होते हैं और लोग इन्हें पसंद भी करते हैं. जामुन ये खट्टा-मीठा फल सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद होता है. इसमें पाए जाने वाले कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन,कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और विटामिन्स हमें पूर्ण्तः हैल्दी रखने का काम करते हैं. इसके अलावा डायबिटीज में जामुन किसी औषधी से कम नहीं है. लेकिन इसे अधिक उपयोग किया जाये तो आपके लिए भरी भी पड़ सकता है.

मगर क्या आप जानते हैं कि इन 3 चीजों के साथ जामुन खाने से सेहत को फायदा होने की बजाय अत्यधिक नुकसान होता है. तो आइए जानते हैं वह कौन सी 3 चीजें हैं जिनको साथ में नहीं खाना चाहिए.

1. जामुन के बाद दूध 
कभी भूलकर भी जामुन और दूध का साथ में सेवन ना करें. क्योंकि ये दोनों साथ में मिलकर एक जहरीली गैस का निर्माण करते हैं. इससे गैस, कब्ज, पेट संबंधित और भी कई गंभीर समस्याएं हो सकती है. अगर आपको दूध पीना भी है तो कम से कम 2 घंटे बाद दूध पिए.

2. जामुन के बाद अचार
जामुन के बाद आचार ना खाएं. दोनों को साथ में खाने से पेट में जहर बन सकता है! इससे आप बीमार हो सकते हैं. जामुन से होने वाले फायदों का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए आचार साथ में ना खाएं. इसलिए भूल से भी जामुन और आचार का सेवन एक साथ कतई ना करें.

3. जामुन के बाद हल्‍दी
जामुन खाने के बाद भूलकर भी हल्दी का सेवन ना करें. क्योंकि अगर आप इन दोनों को साथ में लेते हैं तो शरीर में गंभीर रिएक्शन होने लगता है. इसके चलते आपकी सेहत बिगड़ सकती है. इसके साथ जामुन के बाद हल्दी खाने से पेट में जलन होने लगती है. इस सभी प्रॉब्लम्स से बचने के लिए जामुन और हल्दी को साथ में ना लें.

The post 3 चीज़ों के साथ जामुन का सेवन कर सकता है जहर का काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/consuming-berries-with-3-things-can-poison-work/

क्या होती है डे और नाइट क्रीम? जानें दोनों के बीच का बड़ा अंतर

मेकअप करना हर लड़की को पसंद भी होता है और यह उसका हक भी है। क्रीम के बिना मेकअप अधूरा है। आप चाहे किसी भी तरह का मेकअप करें उसके लिए क्रीम सबसे जरूरी और पहला प्रॉडक्ट होता है। वैसे तो क्रीम के कई प्रकार होते हैं, लेकिन डे क्रीम और नाइट क्रीम सबसे मुख्य मुख्य होती है। जिस तरह इनके नाम अलग अलग हैं उसी तरह काम भी अलग हैं। कुछ लोगों को इनके बीच का अंतर ही समझ नहीं आता है। कुछ लड़कियां जो मॉस्च्राइजर दिन में यूज करती हैं उसे ही रात को सोने से पहले फेस पर अप्लाई कर लेती हैं। जिसके चलते पिंपल्स, डलनेस, ब्लैक स्पॉट और पिग्मेंटेशन जैसे अंजाम भुगतने पड़ते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डे और नाइट क्या होती है। साथ ही इस दोनों में क्या अंतर होता है यह भी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

क्या होती है डे क्रीम?

डे क्रीम एक ऐसी क्रीम होती है जो हमें दिनभर के प्रदूषण, तनाव और यूवी किरणों से बचाने का काम करती है। डे क्रीम में एसपीएफ भी ज्यादा होता है जो बर्निंग और फोटोएजिंग से स्किन को बचाता है। डे क्रीम में कई ऐसे एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं जो स्किन को मेकअप से होने वाले नुकसान से बचाता है, इसलिए डे क्रीम को मेकअप से पहले लगाया जाता है। अबब अगर आप डे क्रीम खरीदें तो ऐसे ब्रांड की क्रीम का ही चुनाव करें जिसमें उपरोक्त बताई गई चीजों को झेलने की क्षमता हो।

क्या होती है नाइट क्रीम?

नाइट क्रीम में वह सभी जरूरी तत्व होते हैं जो रात के वक्त स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए जरूरी होते हैं। शरीर के बाकी अंगों की तरह ही स्किन भी अपनी रिपेयरिंग, रीस्टोरिंग और रीजनरेटिंग का काम रात के वक्त करती है। नाइट क्रीम में ऐसे मॉस्चराइज़र्स पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं और स्किन के पोर्स को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। रात के वक्त यूवी रेज़ का खतरा नहीं होता है इसलिए नाइट क्रीम में एसपीएफ नहीं होता है और होता भी है तो नमात्र को होता है। इसलिए नाइट क्रीम्स, डे क्रीम्स के मुकाबले काफी अलग और हेवी होती है।

दोनों क्रीम में थोड़ा नहीं बल्कि जमीन आसमान का अंतर होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि डे और नाइट क्रीम का उद्देश्य और टेक्सचर ही एक दूसरे से अलग होता है। यदि आप नाइट क्रीम को दिन में लगाएंगी तो स्किन ज्यादा तेलीय और ग्रीसी लगेगी। साथ ही आप सूर्य की यूवी रेज़ के भी शिकार हो जाएंगे। इसी तरह रात को यदि आप डे क्रीम लगाते हैं तो स्किन को मॉइश्चर तो मिल जाएगा लेकिन एंटी-एजिंग और मॉस्चराइजिंग एजेंट्स अपना असर नहीं दिखा पाएंगे। इसलिए सही समय पर सही क्रीम का ही इस्तेमाल करें।

The post क्या होती है डे और नाइट क्रीम? जानें दोनों के बीच का बड़ा अंतर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/what-is-day-and-night-cream-know-the-big-difference-between-the-two/

अगर आप भी है ब्लैकहेड्स से परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

चेहरे पर ब्लैकहेड्स होना स्किन के लिए ठीक नहीं होता। क्यूंकि ब्लैकहेड्स के कारण स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं जिसके कारण त्वचा को पूरी तरह से ऑक्सीजन नहीं मिल पाती। नाक, माथे और ठुड्डी पर होने वाले ब्लैकहेड्स से अधिकतर लड़कियां परेशान रहती है। धूल-मिट्टी, प्रदूषण, खानपान में लापरवाही के कारण चेहरे पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं, जिससे आपकी खूबसूरती में दाग-सा लग जाता है। कितनी ही कोशिश कर लें, बाहर का प्रदूषण चेहरे पर अपना असर दिखा देता है। इसके अलावा बदलती जीवनशैली के कारण खान-पान में लापरवाही के चलते भी चेहरे पर ब्लैक हेड्स की समस्या हो जाती है। इन्हे हटाने का सबसे बेहतर तरीका है घरेलू टिप्स। घरेलू उपायों की मदद से बिना किसी परेशानी के चेहरे के ब्लैक हेड्स को साफ़ किया जा सकता है। आज हम आपको ब्लैक हैड्स हटाने के उपाय बता रहे हैं।

हल्दी और पुदीने का रस: हल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसके लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर में दो चम्मच ताजे पुदीने का रस मिलाएं। अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें और पेस्ट को चेहरे के प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 10-15 मिनट सूखने का इन्तजार करें। सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ़ कर लें। बाद में मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें। सप्ताह में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करें। ब्लैक हेड्स जल्दी खत्म हो जाएंगे। हल्दी में एंटी मिक्रोबायल तत्व पाए जाते हैं। जो त्वचा के छिद्रों में मौजूद बक्टेरिया को बाहर निकालकर पोर्स को साफ़ करने में मदद करते हैं। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट तत्व भी होते हैं जो त्वचा की सतह को बेहतर बनाने का काम करते हैं। पुदीने का रस त्वचा को ठंडक प्रदान करता है।

ग्रीन टी: ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने के साथ-साथ चमकदार बनाने में भी मदद करते हैं। ग्रीन टी चेहरे से गंदगी को साफ़ करके ब्लैकहैड दूर करने में मदद करती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच ग्रीन-टी की पत्तियों को पानी में डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ कर लें। फेस धोने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। सप्ताह में एक बार इस पेस्ट का इस्तेमाल फेस पर करें। त्वचा बिलकुल साफ हो जाएगी।

दालचीनी और नींबू: दालचीनी और नींबू त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एक या दो चम्मच दालचीनी पाउडर में 1 या 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे के उस हिस्से पर लगाएं जहाँ पर ब्लैकहेड्स हैं। 20 मिनट तक लगाए रखें और उसके बाद पानी से धो लें। सप्ताह में तीन-से चार बार उपाय का प्रयोग करें। ब्लैक हेड्स साफ़ हो जाएंगे। नींबू के रस में एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं जो ब्लैकहेड्स, वाइट हेड्स और मुहांसों को दूर करने में मदद करते हैं। दालचीनी त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार रहती हैं। दालचीनी स्किन के पोर्स में कसाव लाती है जिससे चेहरे को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद मिलती है।

The post अगर आप भी है ब्लैकहेड्स से परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-are-also-troubled-by-blackheads-then-try-these-home-remedies/

गणेश चतुर्थी पर दिखना है स्टाइलिश तो माधुरी के इस लुक से लें आइडिया

हिमालय में फूलों, पौधों से लेकर तितलियों के संसार पर संकट

काल यात्रा की एक विज्ञान कथा हमें बताती है कि हमें जैव विविध क्षेत्र क्यों संरक्षित करने चाहिए। अमेरिकी लेखक रे ब्रेडबरी की कहानी ‘साउंड ऑफ थंडर’ में कई हजार साल पहले काल यात्रा पर निकला एक व्यक्ति एक तितली को मार देता है और भविष्य बदल जाता है। इसी तरह जैव विविध क्षेत्र हैं जो पेड़, पौधों, फूलों, सूक्ष्मजीवियों, वन्यजीवों, पक्षियों के भरे पूरे संसार को संरक्षित किए हुए हैं। इन जैव विविध क्षेत्रों पर आया कोई भी संकट हमारे जीवन पर आए संकट का ही संकेत हैं। कुछ समय के लिए यह हमारे वर्तमान में इसका अहसास न हो, लेकिन यकीनन हमारा भविष्य जरूर बदल जाएगा। राष्ट्रीय उद्यानों, पार्कों, वन्यजीव विहार, बायोस्फीयर क्षेत्र के जरिए इनके संरक्षण की कोशिश है। आज की भागमभाग जिंदगी में संरक्षण की यह कोशिश नाकाफी साबित हो रही है। हिमालय दिवस के संकल्प में एक संकल्प यह भी लिए जाने की जरूरत है-…ताकी हिमालय बचा रहे और हम भी बचे रहें।

जैव विविधता के संरक्षण के लिए और अधिक कोशिश करने की है जरूरत
फूलों, पौधों से लेकर तितलियों तक के संसार पर संकट है। इन्हें बचाने की कोशिश भी हो रही है, लेकिन संरक्षण के लिए जितनी कोशिश होनी चाहिए, वह हो नहीं रही है। विशेषज्ञों की मानें तो हम पहले ही बहुत देर कर चुके हैं। पलक झपकने में ही एक प्रजाति किसी न किसी तरह से दुनिया से गायब हो जा रही है। प्रदेश में वैसे जैव विविध क्षेत्रों के संरक्षण के लिए करीब 14 राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव विहार आदि गठित किए जा चुके हैं। इन क्षेत्रों से बाहर भी कई जैव विविध क्षेत्र हैं, जिनके संरक्षण के लिए कोशिश न के बराबर हो रही है। मसलन अभी तक प्रदेश में यह तक साफ नहीं हो पाया है कि आद्र भूमि (वैटलैंड) की स्थिति क्या है। इसके लिए अब भारतीय वन्य जीव संस्थान ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सहयोग से संरक्षण का अभियान चलाने और आद्र भूमियों की सेहत नापने का काम जरूर शुरू किया है। इसी तरह जैव विविध बोर्ड लोगों को साथ लेकर संसाधनों की सुरक्षा के लिए प्रबंध कमेटियों का गठन कर रहा है। इतना होने पर भी इंटरनेशनल यूनियन फॉर कनजर्वेशन ऑफ नेचर के मुताबिक फूलों की 101 प्रजातियां संकटग्रस्त हैं।

The post हिमालय में फूलों, पौधों से लेकर तितलियों के संसार पर संकट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/crisis-on-the-world-of-flowers-plants-to-butterflies-in-the-himalayas/

सूरत के हीरा उद्योग को सता रहा है दशक में दूसरी बार मंदी का डर

‘मैं जीवन के ऐसे चरण में फंस गया हूं, जहां से ना तो मैं आगे बढ़ सकता हूं और ना ही पीछे हट सकता हूं। यह स्थिति पिछले दो महीनों से जारी है। एक दिन मेरे नियोक्ता ने मुझे और छह अन्य सहयोगियों से कहा कि काम पर नहीं आऊं, ऐसे में हम बीच अधर में लटके हुए हैं।’ गुजरात के सूरत के पूर्व हीरा कर्मचारी सुभाष मनसुरिया ने अफसोस जताते हुए यह बातें कही।

अपने दो बच्चों और पत्नी की देखभाल के लिए 35 वर्षीय हीरा कारीगर पिछले दो महीनों से नौकरी की तलाश में हैं। उन्होंने एक हीरा फैक्ट्री में छह साल तक काम करने के बाद नौकरी खो दी। यहां तक कि उन्हें सीवरेंस वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया।

इसके बाद डायमंड वर्क्‍स यूनियन ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद उन्हें दो महीने का वेतन मिला।

मनसुरिया की तरह की कई कामगारों को नौकरी से निकाल दिया गया, क्योंकि बाजार में अनिश्चितता है। कई फैक्ट्ररियों के आगे नोटिस लगा है, ‘धन को बुद्धिमत्तापूर्वक खर्च करें। नवरात्रि की छुट्टियां लंबी हो सकती हैं।’

हीरा कामगार तेजस पटेल का कहना है कि इस कारोबार में अनिश्चितता है और वे नहीं जानते कि उनकी नौकरी अभी कितने दिन तक बरकरार है। वे अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए 18,000 रुपये प्रति माह कमाते हैं।

उन्होंने कहा कि वे बहुत पढ़े-लिखे नहीं हैं और न ही उनके पास कोई और कौशल है, इसलिए वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

डायमंड वर्क्‍स यूनियन के अध्यक्ष रानमल जिलारिया ने कहा कि हीरा उद्योग में नौकरी की स्थिति गंभीर है। लोगों को बिना नोटिस दिए काम से निकाला जा रहा है और उन्हें जितना सीवरेंस मिलना चाहिए, नहीं दिया जा रहा है।

सूरत में 15,000 से अधिक बड़े और छोटे उद्योग हैं, जिस पर करीब सात लाख लोग आश्रित हैं। वहीं, सूरत में छह लाख से अधिक लोग हीरा उद्योग से जुड़े हैं, जहां 3,500 से अधिक छोटी-बड़ी हीरा फैक्टरियां हैं।

गुजराज में फिलहाल 60,000 हीरा कारीगर बेरोजगार हैं, जिसमें से 13,000 सूरत के हैं।

सोनी डायमंड बिजनेस इंस्टीट्यूट के श्रेयन सोनी का कहना है कि मंदी के कारण सूरत के हीरा उद्योग की हालत खराब है।

उन्होंने कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और जतिन मेहता द्वारा किए गए बैंक घोटालों के कारण अब बैंक इस कारोबार को कर्ज नहीं दे रहे हैं, जिससे हालत और खराब हो रही है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले नोटबंदी और जीएसटी ने हीरा उद्योग को बुरी तरह से प्रभावित किया और अब कई व्यवसाय बंद होने के कगार पर हैं।

The post सूरत के हीरा उद्योग को सता रहा है दशक में दूसरी बार मंदी का डर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/surats-diamond-industry-is-haunting-recession-for-the-second-time-in-decade/

मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान के इस हिस्से में हो सकती है तेज बारिश

राजस्थान में कई जिलों में अभी भी भारी बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी राजस्थान के एक दो स्थान पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

विभाग के अनुसार पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों व पश्चिमी हिस्सों के एक दो स्थानों हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया था कि पिछले एक दिन में राजस्थान के बारां के अंता में 10 सेंटीमीटर, झालावाड़ के खानपुर में 7, जयपुर के चौमूं में 6, करौली के हिंडौन में 5, पाली के बाली में 5 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 2 से 4 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं शुक्रवार सुबह से शाम तक अजमेर, डबोक, बीकानेर, कोटा और जोधपुर में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई।

The post मौसम विभाग की चेतावनी, राजस्थान के इस हिस्से में हो सकती है तेज बारिश appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/meteorological-department-warns-there-may-be-strong-rains-in-this-part-of-rajasthan/

शिव शम्भु का दुनिया का पहला मंदिर जिसको बनाने में लगे थे पांच हजार से ज्यादा मजदूर ,लगता है एकदम हिमालय के कैलाश के जैसा

यहाँ पर लाखो सालो से है मंदिरो में पुरे भारत की श्रद्धा बनी हुयी है भारत में कई मंदिर है जिनका अपना एक महत्व है ऐसा ही एक मंदिर है कैलाश महादेव मंदिर इस मंदिर की अध्भुत वास्तु कला को देखके आप हैरान रह जायेंगे आप ये मंदिर एलोरा जिला औरंगाबाद स्थित लयण-श्रृंखला में है एलोरा की 34 गुफाओ में सबसे अध्भुत है।

कैलाश मंदिर इस भव्य मंदिर की भव्यता देखने के लिए भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग आते है ये मंदिर अपने आप में ही एक अजूबा है विशाल कैलाश मंदिर में देखने में जितना खूबसूरत है उसे ज्यादा खूबसूरत इस मंदिर में किया गया काम आपको जानकर हैरानी होगी की इस मंदिर में 1 -2 नहीं बल्कि 150 साल लगे है।

और आपको जानकर हैरानी होगी की इस मंदिर को बनाने के लिए 5 हजार से ज्यादा मजदूर काम पर लगे थे इस मंदिर की खास बात ये है की इसे हिमालय के कैलाश की तरह रूप दिया गया है तब के राजा का मानना था की अगर कोई हिमालय तक नहीं पहुंच पाए तो यही भगवान शिव के दर्शन कर ले एलोरा का कैलाश मंदिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रसिद्ध एलोरा की गुफाओं में स्थित है।

यह एलोरा के 16 वि गुफा की शोभा बढ़ा रही है इस मंदिर का शिवलिंग काफी बड़ा है ये मंदिर पूरी दुनिया में एक ही पत्थर की शिला से बनी हुयी सबसे बड़ी मूर्ति के लिए प्रशिद्ध है इस मंदिर को बनाने में कई पीढ़ियों का योगदान रहा है।

आपको जानकर हैरानी होगी इसके निर्माण में करीब 40 हजारे तन वजनी पत्थरो को काटा गया था तब जाकर मंदिर तैयार हुआ इस मंदिर के आंगन में तीन और कोठरिया है और सामने खुले मंडप में नंदी विराजमान है और उसके दोनों ओर विशालकाय हाथी और स्तंभ बने हैं।

The post शिव शम्भु का दुनिया का पहला मंदिर जिसको बनाने में लगे थे पांच हजार से ज्यादा मजदूर ,लगता है एकदम हिमालय के कैलाश के जैसा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/more-than-five-thousand-laborers-who-were-engaged-in-making-shiva-shambhus-first-temple-in-the-world-looks-exactly-like-kailash-in-the-himalayas/

गणेश चतुर्थी 2019: राशि के अनुसार घर लाएं बप्पा की मूर्ति और भोग लगाएं, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट

आगामी दो सितंबर को गणेश उत्सव मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर ज्योतिषाचार्यों ने मूर्ति स्थापना भी अलग-अलग राशि के लोगों के लिए भिन्न-भिन्न बताई है। यदि लोग अपनी राशि के अनुसार मूर्ति स्थापित करें और उसी के अनुसार भोग लगाएंगे तो उनके जीवन के सारे कष्ट दूर होंगे। आइए जानते हैं किस राशि के लिए कैसे हों गणपति बप्पा.

मेष – बप्पा की पिंक या लाल रंग की मूर्ति घर लाएं। साथ ही लड्डू का भोग लगाएं। इससे नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

वृश्चिक – गाढ़े लाल रंग के गणेश जी घर लाएं। नैवेद्य और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से जीवन की परेशानियां दूर होंगी।

वृषभ – अपने घर हल्के पीले रंग के गणेश जी लाएं और मोदक का भोग लगाएं। इससे घर और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा।

तुला – इस राशि वालों को सफेद रंग की गणेश प्रतिमा घर लानी चाहिए। साथ ही पीली रंग की बूंदी से भोग लगाएं। इससे शादीशुदा जीवन सुखी रहेगा।

मिथुन – हल्के हरे रंग की गणेश प्रतिमा को लाएं। मोदक का भोग लगाएं। ऐसा करने से बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी।

कन्या – इस राशि वालों कोगाढ़े हरे रंग की गणेश प्रतिमा लानी चाहिए। नारंगी रंग के लड्डू का भोग लगाएं। इससे व्यापार में अधिक मुनाफा होगा।

सिंह – सिंदूरी रंग के गणेश जी लाने चाहिए। पीली बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। इससे व्यक्ति को सम्मान की प्राप्ति होगी।

कर्क – सफेद रंग के गणेशजी की प्रतिमा लाएं और मोतीचूर के लड्डू से भोग लगाएं। इससे जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी।

धनु – पीले रंग की गणेश प्रतिमा लाएं। इसके बाद पीले रंग के फूलों से सजाएं। वहीं पीले रंग के लड्डू से ही भोग लगाएं। इससे पारिवारिक सुख बढ़ेगा।

कुंभ – गाढ़े नीले रंग की गणेश प्रतिमा को घर लाएं और स्थापित करें। साथ ही नारंगी रंग की बूंदी का भोग लगाएं। इससे जीवन के कष्ट दूर होंगे।

मीन- गाढ़े पीले रंग के गणेश जी घर लाएं। लाल फूलों से सजाएं और मोदक बनाकर भोग भी लगाएं। इससे रिद्धि- सिद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

मकर- हल्के नीले रंग की गणेश प्रतिमा को घर में स्थापित करें। मोदक का भोग लगाएं। इससे जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

The post गणेश चतुर्थी 2019: राशि के अनुसार घर लाएं बप्पा की मूर्ति और भोग लगाएं, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ganesh-chaturthi-2019-bring-home-bappas-idol-and-enjoyment-according-to-the-zodiac-all-the-sufferings-will-go-away/

मनोज तिवारी का दावा- दिल्ली में हालात खतरनाक, असम की तरह यहां भी NRC की जरूरत

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी (भाजपा दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी) ने मांग की है कि दिल्ली में भी नागरिकों की जरूरत का राष्ट्रीय रजिस्टर है।
नई दिल्ली, एएनआई। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर) की अंतिम सूची का प्रकाशन शनिवार को कर दिया गया है। इसके बाद ही असम में 41 लाख लोगों के भाग्य का फैसला होगा कि वे देश के नागरिक हैं या नहीं। इस बीच सूची के प्रकाशन के बाद दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी (भाजपा दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी) ने मांग की है कि दिल्ली में भी नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (सिटीजनशिप का राष्ट्रीय रजिस्टर) की आवश्यकता है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उत्तरी पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के हालात बेहद खतरनाक हैं। यहां पर बड़ी संख्या में बाहरी लोग अवैध रूप से बने हुए हैं। ऐसे में यहाँ पर भी जल्द ही एनआरसी लागू होगा।

इससे पहले मई महीने में मनोज तिवारी ने कहा था कि रोहिंग्या घुसपैठियों के हमले से दिल्ली में लोग लगातार डर के साए में जी रहे हैं, इसलिए यहां भी नैशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटिजंस कानून लागू होना चाहिए, ताकि लोग चैन से रह सकें। यह बात दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बसई दारापुर में मृत ध्रुव त्यागी के परिजनों के साथ बातचीत के दौरान कहीं थीं। उन्होंने कहा था कि उन्हें पता चला है कि हमला करने वाले रोहिंग्या की तरह ही बांग्ला बोल रहे थे।

यहां पर बता दें कि पहली बार 1951 में एनआरसी को असम में तैयार किया गया था, जिसका अर्थ असम में रहने वाले भारतीय नागरिकों से है। उस वक्त मणिपुर और त्रिपुरा को भी केंद्र ने एनआरसी तैयार करने के लिए अनुदान दिया था, लेकिन इस पर कभी काम नहीं हुआ। फिलहाल असम इकलौता राज्य है, जिसके पास अपना एनआरसी है।

The post मनोज तिवारी का दावा- दिल्ली में हालात खतरनाक, असम की तरह यहां भी NRC की जरूरत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/manoj-tiwari-claims-things-are-dangerous-in-delhi-like-assam-nrc-is-needed-here-too/

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट, दिल्ली-NCR पर आतंकी हमले का खतरा

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर (National Capital Region) एक बार फिर आतंकियों के रडार पर है। कश्मीर में अनुच्छेद-370 (article-370) हटने के बाद से पाकिस्तान समर्थित आतंकी दिल्ली-एनसीआर पर पैनी नजर गड़ाए बैठे हैं। ऐसे में खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ अपने देश में फल-फूल रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba), जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Mohammedd) और अल उमर मुजाहिदीन (Al-umar-Mujahideen) की मदद से दिल्ली समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले करवा सकता है।

इस बाबत आइबी की ओर से दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को अलर्ट जारी किया है, साथ ही संभावित आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा जांच बढ़ाने के लिए भी कहा है। वहीं, आइबी के अलर्ट के बाद दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों, मॉल, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, पहाड़गंज, सरोजनीनगर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, लोगों से भी सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है।

गौरतलब है कि केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से पाकिस्तानी सरकार के साथ वहां पर मौजूद आतंकी संगठनों की बेचैनी भी बढ़ गई है। इसमें भी कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत में आतंकी हमलों की फिराक में हैं।

उधर, कश्‍मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्‍तान आए दिन सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है। यही नहीं वह कश्मीर मसले को वैश्विक स्तर पर उठाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, उसकी अब तक की सारी कोशिशें बेकार गई हैं। दुनिया के बड़े मुल्‍कों ने पाकिस्‍तान को बातचीत के जरिए तनाव कम करने की नसीहत दी है।

The post भारतीय खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट, दिल्ली-NCR पर आतंकी हमले का खतरा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/indian-intelligence-agencies-alert-threat-of-terrorist-attack-on-delhi-ncr/

कुदरत के रहस्यमयी दृश्य दिखाती हैं ये 4 जगहें, आँखों पर यकीन करना होता है मुश्किल

हम वहीँ सच मानते हैं जो हम देखते हैं। लेकिन कभीकभार ऐसे हालात आ जाते हैं कि आँखों देखें पर भी यकीन नहीं होता हैं। इस कुदरत में कई रहस्य छिपे हैं जिन्हें जान पाना और समझ पाना कोई आसान काम नहीं हैं। जी हाँ, इस दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो अपने रहस्य से सभी को चौंका देती हैं और बिना इन्हें देखे इनका विश्वास कर पाना मुश्किल होता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने के लिए सैलानी बहुत दूर-दूर से आते हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

हॉकलदूर घाटी
मनुष्य द्वारा बनाए फव्वारे तो आपने बहुत देखे होंगे। आइलैंड में स्थित हॉकलदूर घाटी नाम का फव्वारा बेहद ही खूबसूरत नजारा पेश करता है। इस फ्व्वारे का पानी लगभग 70 मीटर की ऊंचाई तक निकलता है। जब यह फव्वारा जब शांत होता है तो यह एक पानी की गुब्बारे की तरह लगता है। लोग प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देखने दूर-दूर से आते हैं।

कैनो क्रिस्टल नदी
अगर आपको कभी कोलंबिया जाने का मौका मिले तो वहां जाकर कैनो क्रिस्टल नदी देखना न भूलें। पूरी दुनिया में यही एक नदी है जो पूरे 5 रंगों में बहती है। दरअसल इस नदी में 5 अलग-अलग रंगों की काई जमी हुई है। जिस वजह से यह नदी कलरफुल दिखती है। सितंबर के महीने में ये काइयां अपना रंग बदल लेती है। वैसे तो इस नदी को पास जाकर भी देखा जा सकता है लेकिन यदि आप हैलीकॉप्टर में बैठकर ऊपर से इस नदी को देखेंगे तो आप चाहकर भी इस नजारे को ताउम्र भूल नहीं पाएंगे।

न्यूजीलैंड की सितारों वाली गुफा
न्यूजीलैंड जाकर सितारों वाली गुफा देखाना मत भूलें। जी हां, इस गुफा में हजारों की तादाद में टिमटिमाते सितारों के रुप में फंगस जीव पाए जाते हैं। जो असल में सितारों से कम नहीं लगते। यह फंगस जीव आपस में मिलकर बहुत तेज नीली रोशनी निकालते हैं, असल में ये जानवर जितने अधिक भूखे होंगे इनकी रोशनी उतनी ही तेज होगी।

दरवाजा गैस क्रिएटर
दरवाजा क्रिएटर तुर्कमेनिस्तान में देखा जाने प्रकृति का एक बेहद ही अजीबो-गरीब मंजर है। कई लोग इसे नर्क का दरवाजा भी कहते हैं। इसे नर्क का दरवाजा इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह एक बड़े से गढ्ढे जैसा है जिसमें पिछले 45 वर्षों से भी अधिक समय से आग जल रही है। इस गढ्ढे में छोटे-छोटे आकार की कई आग की लपटें निकलती रहती है। इस गढ्ढे के कलयुग की शुरुआत की बड़ी निशानी माना जाता है। इस गढ्ढे की असल खूबसूरती का नजारा रात में देखने को मिलता है। अगर आप भी धरती के अलग नजारे देखने का शौंक रखते हैं तो यह जगह आपके लिए ही बनी है।

The post कुदरत के रहस्यमयी दृश्य दिखाती हैं ये 4 जगहें, आँखों पर यकीन करना होता है मुश्किल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-4-places-show-mysterious-scenes-of-nature-it-is-difficult-to-believe-the-eyes/

गूगल ने डूडल बनाकर महान साहित्यकार अमृता प्रीतम को किया याद

गूगल ने डूडल बनाकर महान साहित्यकार अमृता प्रितम को याद किया है. भारत की महान साहित्यकार अमृता प्रीतम का आज जन्मशताब्दी वर्ष है. अमृता प्रीतम ने अपने जीवनकाल में सौ से ज्यादा पुस्तकें लिखीं जिनका कई भाषाओं में अनुवाद हुआ. विशेष तौर पर उन्हें उनकी पंजाबी कविता ‘अज्ज आखां वारिस शाह नूं’ के लिए काफी लोकप्रियता हासिल हुई.

गुंजरावाला (पंजाब) में हुआ था जन्म

बता दें कि अमृता प्रीतम का जन्म 31 अगस्त साल 1919 को पंजाब के गुजरांवाला में हुआ था. उनका बचपन लाहौर की गलियों में बीता. जानकारी के मुताबिक अमृता ने काफी कम उम्र से ही लिखना शुरू कर दिया था. उनकी रचनाएं तात्कालीन पत्रिकाओं और अखबारों में छपा करती थी. बंटवारे के बाद अमृता प्रीतम भारत आ गईं और अपना पूरा जीवन यहीं बिताया. 31 अक्टूबर साल 2005 में उनका निधन हो गया.

पद्मविभूषण से नवाजा गया था अमृता को

अमृता प्रीतम को उनकी अप्रतिम रचनाओं के लिए साल 1956 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला. साल 1969 में उनको पद्मश्री से नवाजा गया. साल 1982 में अमृता प्रीतम को ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया. उनको ये पुरस्कार उनकी रचना ‘कागज ते कैनवस’ के लिए दिया गया था. 2004 में उन्हें देश का सबसे बड़ा पुरस्कार पद्मविभूषण मिला.

The post गूगल ने डूडल बनाकर महान साहित्यकार अमृता प्रीतम को किया याद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/google-remembers-the-great-litterateur-amrita-pritam-by-making-a-doodle/

क्या था मदर टेरेसा का असली नाम? लोगों को समर्पित था उनका पूरा जीवन

शां‍ति की दूत और मानवता की प्रतिमूर्ति मदर टेरेसा की आज 109वीं जयंती है. उनका जन्म 26 अगस्त 1910 को अल्बेनियाई परिवार में हुआ था. दुनिया उन्हें मदर टेरेसा के नाम से जानती है, लेकिन वास्तविक में उनका नाम अगनेस गोंझा बोयाजिजू था. उन्होंने भारत के दीन-दुखियों की सेवा की थी, कुष्ठ रोगियों और अनाथों की सेवा करने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. उनकी इन्हीं काम के चलते नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें…

– मदर टेरेसा कैथोलिक थीं, लेकिन उन्हें भारत की नागरिकता मिली हुई थी. उन्हें भारत के साथ साथ कई अन्य देशों की नागरिकता मिली हुई थी, जिसमें ऑटोमन, सर्बिया, बुल्गेरिया और युगोस्लाविया शामिल हैं.

– साल 1946 में उन्होंने गरीबों, असहायों की सेवा का संकल्प लिया था. निस्वार्थ सेवा के लिए टेरेसा ने 1950 में कोलकाता में ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ की स्थापना की थी. 1981 में उन्होंने अपना नाम बदल लिया था.

– अल्बानिया मूल की मदर टेरेसा ने कोलकाता में गरीबों और पीड़ित लोगों के लिए जो किया वो दुनिया में अभूतपूर्व माना जाता है.

– उन्होंने 12 सदस्यों के साथ अपनी संस्था की शुरुआत की थी और अब यह संस्था 133 देशों में काम कर रही है. 133 देशों में इनकी 4501 सिस्टर हैं.

– मदर टेरेसा को उनके जीवनकाल में गरीबों और वंचितों की सेवा और उत्थान के लिए कई पुरस्कार मिले. इसमें 1979 में मिला नोबेल शांति पुरस्कार सबसे प्रमुख था, जो उन्हें मानवता की सेवा के लिए प्रदान किया गया था.

– वेटिकन सिटी में एक समारोह के दौरान रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि दी. दुनियाभर से आए लाखों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने थे.

– मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन गरीब और असहाय लोगों की भलाई के लिए समर्पित कर दिया था. वह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपने मानवता के कार्यों के लिए जानी जाती हैं.

– मदर टेरेसा अपनी मृत्यु तक कोलकाता में ही रहीं और आज भी उनकी संस्था गरीबों के लिए काम कर रही है. उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के साथ भारत रत्न, टेम्पटन प्राइज, ऑर्डर ऑफ मेरिट और पद्म श्री से भी नवाजा गया है. उनका कहना था, ‘जख्म भरने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठ से कहीं ज्यादा पवित्र हैं.’

– आपको बता दें, अपने जीवन के अंतिम समय में मदर टेरेसा पर कई लोगों ने आरोप भी लगाए. उन पर गरीबों की सेवा करने के बदले उनका धर्म बदलवाकर ईसाई बनाने का आरोप लगाया गया. बता दें, लगातार गिरती सेहत की वजह से 5 सितंबर 1997 को उनकी मौत हो गई.

The post क्या था मदर टेरेसा का असली नाम? लोगों को समर्पित था उनका पूरा जीवन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/what-was-the-real-name-of-mother-teresa-his-whole-life-was-dedicated-to-the-people/

फ्रांस नें लौटाए पाकिस्तान के चुराए हुए आर्टिफैक्ट्स

फ्रांस नें पाकिस्तान से चुराए हुए आर्टिफैक्ट्स को वापस पाकिस्तान की सरकार को सौंप दिया हैं। फ्रांस नें कुल 400 आरिटोफैक्ट्स चुराए थे जिनमें दूसरी और तीसरी सहस्राब्दी ई.पू. से संबंधित अन्य चीजों के अलावा फूल फूलदान, और कलश भी शामिल थे।इनमें से कई चीजें पैरिस की गैलेरी में 2006 में पार्सल कर दी गई थी। पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जब्त कर लिया गया। बाद में इन्हें नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च में ले जाया गया, जहां इनकी पहचान पाकिस्तान की सिंधु घाटी कब्रिस्तानों से लूटी गई चीजों के रूप में हुई।

दो हफ्ते बाद, एक और पार्सल का पता चला जो मिट्टी के बर्तनों और टेराकोटा की वस्तुओं को ले जा रहा था। इसे भी उसी गैलेरी को भेजा जा रहा था। अनाम गैलरी के परिसर से एक खोज अभियान आयोजित किया गया था और सैकड़ों सिरेमिक टुकड़े बरामद किए गए थे।

हाल ही में पता चला हैं कि फ्रांस क सरकार नें उन आर्टिफैक्ट्स को पाकिस्तान को वापस कर दिया गया हैं। यह लेन देन की प्रक्रिया एक सेरिमनि में हुई थी। यह सेरेमनी पैरिस में स्थित एक पाकिस्तानी एमबेस्सी मे हुई थी। इन आर्टिफैक्ट्स की कीमत 1,39,000 यूरोस हैं जो कि 1,57,000 डॉलर के बराबर हैं।

The post फ्रांस नें लौटाए पाकिस्तान के चुराए हुए आर्टिफैक्ट्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/france-returned-pakistans-stolen-artifacts/

कॉफी डे एंटरप्राइजेज खातों की किताबों की जांच के लिए सेवानिवृत्त सीबीआई डीआईजी में रस्सियों का इस्तेमाल करता है

कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसने कंपनी के खातों और उसकी सहायक कंपनियों की किताबों की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो की सेवाओं को पूर्व डीआईजी अशोक कुमार मल्होत्रा को संलग्न करने का फैसला किया है।

मल्होत्रा उन परिस्थितियों की भी जांच करेंगे, जिनके तहत कॉफी डे एंटरप्राइजेज के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ ने 27 जुलाई को कथित पत्र लिखा था, जिसमें आयकर विभाग द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था।

कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने कहा, “मल्होत्रा को अगस्त्य लीगल एलएलपी, नई दिल्ली द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें उनके वरिष्ठ साथी एमआर वेंकटेश, कानूनी वकील और हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के वकील शामिल हैं। एक नियामक फाइलिंग में।

इससे पहले, कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के खातों की पुस्तकों की जांच के लिए वैश्विक लेखा फर्म EY को नियुक्त किया था। लेकिन, यह पता लगाया गया कि वैश्विक लेखांकन प्रमुख में हितों का टकराव था।

“बोर्ड द्वारा EY के साथ चर्चा में यह पता लगाया गया है कि उक्त फर्म के पास उपरोक्त निर्दिष्ट असाइनमेंट को पूरा करने के लिए कुछ संघर्ष है, क्योंकि वे कराधान, सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और उन्होंने उचित परिश्रम भी किया है। कंपनी / सहायक, तीसरे पक्ष के ग्राहकों की ओर से, “कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने कहा।

“नतीजतन, बोर्ड ने अशोक कुमार मल्होत्रा, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सेवानिवृत्त DIG (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) की सेवाएं लेने का फैसला किया है। कार्यभार संभालने के लिए अशोक कुमार मल्होत्रा ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों को संभाला है। हर्षद मेहता और अन्य मामलों में बैंक, प्रतिभूतियों से संबंधित मामलों की जांच। वह कई मामलों में भारत के सर्वोच्च न्यायालय की सहायता भी कर रहे हैं, “कंपनी ने कहा।

कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने कहा कि उसका बोर्ड आगे समझता है कि मल्होत्रा ​​इस असाइनमेंट को तेज करने के लिए किसी अन्य पेशेवर या फर्म का समर्थन करेंगे।

सिद्धार्थ द्वारा लिखे गए कथित पत्र, जिसे दिवंगत प्रमोटर द्वारा अंतिम नोट माना जाता है और व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाता है, में बयान होते हैं, जिसमें आयकर विभाग द्वारा सिद्धार्थ के उत्पीड़न का आरोप लगाया जाता है।

उनके लापता होने के एक दिन बाद कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी में उनका शव मिलने के बाद सिद्धार्थ को 31 जुलाई को मृत घोषित कर दिया गया था।

उसी दिन, कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने स्वतंत्र निदेशक एस वी रंगनाथ को कंपनी का अंतरिम अध्यक्ष नामित किया था।

पत्र में, सिद्धार्थ ने कहा था कि हमारे माइंडट्री सौदे को अवरुद्ध करने के लिए दो अलग-अलग अवसरों पर हमारे शेयरों को संलग्न करने और फिर हमारे कॉफी डे के शेयरों की स्थिति लेने के लिए आयकर विभाग के पूर्व महानिदेशक से बहुत परेशान किया गया था। हालांकि संशोधित रिटर्न हमारे द्वारा दायर किया गया है “।

यह बहुत अनुचित था और इसने गंभीर तरलता की कमी पैदा कर दी है, “पत्र, सिद्धार्थ के एक कथित हस्ताक्षर पर असर डालते हुए कहा था।

हालांकि, विभाग ने सिद्धार्थ के खिलाफ अपनी जांच के दौरान उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया था और बताया था कि उनके साथ उपलब्ध उद्यमी के हस्ताक्षर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रकाशित होने वाले एक पत्र से अलग थे।

विभाग के बयान में कहा गया है, “नोट की प्रामाणिकता ज्ञात नहीं है और हस्ताक्षर श्री वी। जी। सिद्धार्थ के हस्ताक्षर से मेल नहीं खाते हैं।”

30 जुलाई को जारी एक प्रेस बयान में, कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने सिद्धार्थ द्वारा हस्ताक्षरित कथित पत्र के बारे में स्वीकार किया था और कहा था कि इसे अधिकारियों के साथ साझा किया है।

उन्होंने कहा, “बोर्ड ने 27 जुलाई, 2019 को वी जी सिद्धार्थ द्वारा हस्ताक्षरित पत्र की एक प्रति की भी समीक्षा की थी और पत्र की एक प्रति संबंधित अधिकारियों के साथ साझा की थी।”

बयान में आगे कहा गया कि बोर्ड ने स्थानीय और राज्य प्राधिकरणों की सहायता भी मांगी है, जो पूरी कोशिश कर रहे हैं, और कंपनी के संबंधित अधिकारी अनुरोध के अनुसार अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

The post कॉफी डे एंटरप्राइजेज खातों की किताबों की जांच के लिए सेवानिवृत्त सीबीआई डीआईजी में रस्सियों का इस्तेमाल करता है appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/coffee-day-enterprises-uses-ropes-in-retired-cbi-digs-to-check-books-of-accounts/

अर्चेस नेशनल पार्क को अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई एसोसिएशन द्वारा खिताब मिला

उटाह में स्टारगेज़िंग को एक नया अर्थ मिल गया है, क्योंकि यहाँ के आर्चेस नेशनल पार्क को अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई पार्क के रूप में प्रमाणित किया जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका के यूटा में यह खूबसूरत स्थान अपने रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है और दुनिया में रॉक मेहराब का उच्चतम घनत्व है। यह प्राचीन काल से यात्रियों के लिए एक लोकप्रिय स्थान रहा है, क्योंकि यहाँ रात का आकाश बहुत सुंदर लगता है।अर्चेस नेशनल पार्क को अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई एसोसिएशन द्वारा खिताब से सम्मानित किया गया है। संगठन को जिम्मेदार प्रकाश नीतियों के माध्यम से अंधेरे आसमान की रक्षा और संरक्षण के लिए जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई एसोसिएशन के अनुसार एक गहरे आकाश को परिभाषित किया गया है, “तारों वाली रातों की एक असाधारण या विशिष्ट गुणवत्ता और एक निशाचर वातावरण रखने वाली भूमि जो विशेष रूप से अपनी वैज्ञानिक, प्राकृतिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक विरासत और/या सार्वजनिक के लिए संरक्षित है। आनंद, “21 सितंबर को नए पदनाम का जश्न मनाने के लिए पार्क में एक समारोह दिखाई देगा।”

डार्क स्काई पार्क होने के नए-नए शीर्षक के साथ, अर्चेस नेशनल पार्क को पर्यटन में काफी हद तक बढ़ावा मिलने वाला है। पार्क ने अब पुरानी रोशनी को नए पूरी तरह से ढाल वाले बल्बों के साथ बदल दिया है जो पर्यटकों को रात के आकाश को स्पष्ट रूप से देखने की अनुमति देगा, जिससे पर्यटकों को सितारों और यहां तक कि ग्रहों को भी देखा जा सके।

यूटा में अन्य डार्क स्काई पार्क भी हैं, जिनमें हॉवेनवीप नेशनल मॉन्यूमेंट और कैनियनलैंड्स नेशनल पार्क शामिल हैं।

The post अर्चेस नेशनल पार्क को अंतर्राष्ट्रीय डार्क स्काई एसोसिएशन द्वारा खिताब मिला appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/arches-national-park-received-the-title-by-the-international-dark-sky-association/

Friday, August 30, 2019

कड़ी सुरक्षा के बीच असम ने अंतिम एनआरसी सूची जारी की

  • इस सूची को ऑनलाइन (www.nrcassam.nic.in) और राज्य के सभी एनआरसी सेवा केंद्रों पर उपलब्ध कराया गया है।
  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाई गई है

नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स (NRC) की अंतिम सूची शनिवार सुबह जारी की गई, जो देश के बोनाफाइड नागरिकों को पहचानती है, जिसमें 19 लाख लोगों को छोड़ दिया गया है।

गुवाहाटी में मीडिया को संबोधित करते हुए एनआरसी के राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला ने कहा कि कुल 3.11 करोड़ लोगों को अंतिम एनआरसी में शामिल करने के योग्य पाया गया, जबकि 19.06 लाख लोगों को छोड़ दिया गया, जिनमें उनके दावे प्रस्तुत नहीं थे।

अगले 120 दिनों में, अंतिम एनआरसी से बाहर रहने वालों को विदेशियों के ट्रिब्यूनल (एफटी) से संपर्क करना होगा, इस उद्देश्य के लिए पूरे राज्य में 200 से अधिक नए एफटी स्थापित किए जाएंगे। उसी समय, यदि कोई व्यक्ति एफटी के फैसले से असंतुष्ट है, तो वह इसके खिलाफ अपील कर सकता है।

2018 में प्रकाशित मसौदा एनआरसी में, 40.07 लाख आवेदकों को सूची से बाहर कर दिया गया था।

सूची को राज्य के सभी एनआरसी सेवा केंद्रों पर ऑनलाइन और सुलभ बनाया गया है।

आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 राज्य के कई हिस्सों में लगाई गई है और कड़ी निगरानी रखने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस की 200 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है।

The post कड़ी सुरक्षा के बीच असम ने अंतिम एनआरसी सूची जारी की appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/assam-releases-final-nrc-list-amid-tight-security/

रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल को सलमान ने दिलाया 55 लाख का घर, सोशल मीडिया पर है चर्चा !

पिछले दिनों से रेलवे स्टेशन पर गाने-बजाने वाले रानू मंडल के बारे में बहुत चर्चा हुई है। रानू रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर गुजारा करती थी। उन्होंने गीत गाकर भी लोगों को प्रभावित किया। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उनकी तुलना सीधे लता मंगेशकर से की गई। उस वीडियो के बाद हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल की किस्मत बदल दी। दरअसल हिमेश ने हाल ही में रानू मंडल के साथ एक गाना गाया है।

हिमेश ने अपनी फिल्मों हैप्पी हीर और हार्डी में रानू के साथ गीत गाया है। इस गाने में रानू ने अपनी आवाज दी है। इसके साथ ही हिमेश ने एक गाना भी गाया है। रानू मंडल को ब्रेक देने के बाद, हिमेश रेशमिया की सोशल मीडिया पर प्रशंसा की जा रही है। वहीं अब खबर आई है कि हिमेश रेशमिया के बाद सलमान खान ने भी रानू मंडल की मदद की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने खुद आगे आकर रानू की मदद की है। खबर है कि सलमान ने रानू को रहने के लिए एक घर दिया है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि सलमान ने खुद रानू को रहने के लिए घर दिया है। ऐसी खबरें हैं कि सलमान ने रानू को रहने के लिए 55 लाख का घर दिया है।

इतना ही नहीं, दबंग खान ने अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 में भी रानू को गाने का मौका दिया है। हालांकि, क्या सच है, यह आने वाले समय में पता चलेगा। फिलहाल कुछ भी कहना गलत होगा। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। रानू मंडल की बात करें तो वह पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रहती थीं। उन्होंने हाल ही में एक रियलिटी शो में बताया कि अगर कोई उन्हें बिस्किट देता तो कभी कोई उन्हें खाने के लिए 10 रुपये देता। वह इसी से गुजारा करता था। खैर अब वह रातोंरात स्टार बन गई हैं और उन्हें कई ऑफर मिल रहे हैं।

The post रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल को सलमान ने दिलाया 55 लाख का घर, सोशल मीडिया पर है चर्चा ! appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/salman-got-ranu-mandal-singing-at-the-railway-station-home-of-55-lakhs-there-is-a-discussion-on-social-media/

सोनाक्षी सिन्हा की 14 कुर्ती, कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए है परफेक्ट

भारत के दबाव में फिर झुका पाक, सिख लडकी के जबरन धर्म परिवर्तन मामले में 8 गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सिख लड़की का अपहरण करने के बाद जबरन शादी के मामले के तूल पकडने और भारत के विरोध जताने के बाद पाकिस्तान ने इस मामले में कार्रवाई की है। सिख लड़की जिसका पाकिस्तान में कथित रूप से अपहरण करके जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया था वह अपने परिजनों के पास पहुंच गई है। ननकाना साहिब पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले को भारत ने पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाया है और इस बारे में समुचित कार्रवाई करने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि विदेश मंत्रालय को पाकिस्तान में एक नाबालिग लड़की को अगवा करके बलपूर्वक उसका धर्मांतरण कराये जाने की घटना को लेकर सिखों के धार्मिक संस्थाओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों से अनेक ज्ञापन प्राप्त हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमने इन चिंताओं को पाकिस्तान की सरकार के साथ साझा किया है और तुरंत समुचित कार्रवाई करने को कहा है।

क्या है मामला
सिख समुदाय का आरोप है कि 19 वर्षीय लड़की का अपहरण करने के बाद उससे जबरन निकाह किया गया है। इस मामले को लेकर सिख समुदाय में काफी रोष है और समुदाय ने 30 सदस्यों वाली एक समिति गठित की है जो इस मामले में प्रांतीय सरकार से बातचीत की।

ननकाना जिले के पुलिस अधीक्षक की तरफ से पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक को भेजे गए एक ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले में 28 अगस्त को ननकाना पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और छह लोगों को नामजद किया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने जगजीत कौर नामक लड़की का अपहरण करने के बाद जबरन उससे इस्लाम धर्म कबूल कराया और फिर इनमें से एक व्यकित ने उससे निकाह कर लिया।

पुलिस ने लाहौर से इनका पता लगाकर इनमें से आठ को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने ज्ञापन में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मसले पर जारी तनातनी को देखते हुए इस तरह की घटना से पाकिस्तान की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी नुकसान हो सकता है।

The post भारत के दबाव में फिर झुका पाक, सिख लडकी के जबरन धर्म परिवर्तन मामले में 8 गिरफ्तार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/pakistan-again-succumbed-to-pressure-from-india-8-arrested-in-forced-conversion-of-sikh-girl/

1 सितंबर से शुरू होगी जिम कॉर्बेट पार्क के लिए बुकिंग, जानें दिलचस्प बातें

अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो एक बार आपको इस पार्क में जरूर जाना चाहिए. मूलरूप से देखा जाए तो यह एक टाइगर रिज़र्व है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 1 सितंबर से विदेश से आने वाले सैनालियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. बता दें कि विदेशियों के लिए बुकिंग 90 दिन पहले से ही खुल जाती है. हालांकि पिछले साल यह ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया किन्हीं कारणों को लेकर विवादों में घिर गयी थी. लेकिन अब एक बार फिर यह सैलानियों के लिए खोली जा रही है.

जिम कॉर्बेट में क्या 
अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो एक बार आपको इस पार्क में जरूर जाना चाहिए. मूलरूप से देखा जाए तो यह एक टाइगर रिज़र्व है. इसके अलावा यहां हाथी, रॉयल बंगाल टाइगर, घड़ियाल और कई ऐसे जानवर भी पाए जाते हैं जो अब लुप्तप्राय की सूची में हैं. यहां आप शियाई ब्लैक बीयर, वॉकिंग डियर, हॉग डियर, सांभर, स्लॉथ भी देख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक़, यहां लगभग 600 प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं. यहां आप ग्रेट चितकबरा हॉर्नबिल, सफेद पीठ वाला गिद्ध, मोर, हॉजसन बुशचैट, समुद्री मछली ईगल, गोल्डन ओरियो, मछली उल्लू भी देख सकते हैं.

न भूलें ये बातें: जिम कॉर्बेट पार्क जाने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से लेकर फरवरी तक के बीच का है. इस दौरान यहां न ज्यादा सर्दी रहती है और न ही ज्यादा गर्मी, इसलिए आपको भी अतिरिक्त इंतजाम नहीं करने पड़ेंगे. आप यहां जंगल सफारी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं. आप यहां- कैंटर सफारी, जीप सफारी और एलिफेंट सफारी में से किसी का भी आनंद ले सकते हैं. हालांकि सबका चार्ज अलग अलग है.

कैसे पहुंचें जिम कॉर्बेट:
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह पार्क आपसे महज 260 किलोमीटर की दूरी पर है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के रामनगर में है. यहां पर आप ट्रेन और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचे सकते हैं

The post 1 सितंबर से शुरू होगी जिम कॉर्बेट पार्क के लिए बुकिंग, जानें दिलचस्प बातें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/booking-for-jim-corbett-park-will-start-from-september-1-learn-interesting-things/

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट हैक, हैकर्स ने किया आपत्तिजनक ट्वीट

माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर के संस्थापक और मौजूदा CEO जैक डोर्सी का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को हैक हो गया। उनके अकाउंट से हैकर्स ने कई आपत्तिजनक और नस्लभेदी ट्वीट्स किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ट्वीट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी प्रोफाइल पर ही दिखते रहे। बाद में ट्विटर की टेक टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया। हाल ही में ट्विटर कम्यूनिकेशन ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है। डोर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं।

खबरों के मुताबिक हैकर्स ग्रुप का नाम चकले गैंग बताया जा रहा है। हैकर्स ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी के आधिकारिक अकाउंट से एक और ट्वीट शेयर किया। इस पोस्ट में लिखा था- ट्विटर मुख्यालय में एक बम है। शुक्रवार रात 9 बजे के बाद कुछ आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट कर दिए गए। लेकिन इसके साथ ही कई और अन्य पोस्ट भी किए जा रहे थे। टेक वेबसाइट द वर्ज के अनुसार, हैकर्स उसी ग्रुप के बताए जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले सप्ताह ट्विटर पर कई YouTube रचनाकारों पर हमला किया था।

ट्विटर के CEO का अकाउंट हैक होने के बाद यूजर्स की तरफ से कई ट्वीट्स किए जा रहे हैं। इनमें कई यूजर्स का कहना है कि जब ट्विटर के CEO का अकाउंट ही सेफ नहीं है, तो उनके अकाउंट की जिम्मेदारी भला कौन लेगा। खैर जो भी हम आपसे यही कहेंगे कि आप अपने अकाउंट को लेकर हमेशा सतर्क रहिए। आपको बता दें कि ट्विटर पर यह ऑनलाइन हमला डोर्सी के यूजर्स से उस वादे के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया से जल्द से जल्द हेट स्पीच खत्म करने की बात कही थी। इससे पहले 2016 में भी डोर्सी का अकाउंट हैक हो चुका है। तब अवरमाइन नाम के एक हैकर ग्रुप ने उनके अकाउंट से कई पोस्ट किए थे।

The post ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउंट हैक, हैकर्स ने किया आपत्तिजनक ट्वीट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/twitter-ceo-jack-dorsis-account-hacked-hackers-make-objectionable-tweets/

गूगल ने बंद कि अपनी हायर सर्विस , 2020 तक जॉब एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम को करेंग बंद.

भारत कि सबसे बड़ी कंपनी गूगल ने अपनी एक और सर्विस गूगल हायर को हमेशा के लिए बंद करने का ऐलान किया हैं। वहीं इस मामले में गूगल का कहना हैं कि 2020 तक जॉब एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम को पूरी तरह बंद कर देगी।

वहीं टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी गूगल ने अपनी एक और सर्विस गूगल हायर बंद करने का एलान किया है। गूगल ने अपने एक बयान में कहा कि वह सितंबर 2020 में अपनी जॉब एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम हायर को पूरी तरह से बंद कर देगी। बता दें गूगल ने अपनी इस ऑनलाइन सर्विस को 2017 में लॉन्च किया था।अंग्रेजी टेक्नोलॉजी वेबसाइट टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने हायरिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हायर को लॉन्च किया था। इसकी मदद से आवेदक जी सूट में आसानी से जॉब सर्च कर सकते थे और इसके अलावा जीमेल व गूगल कैलेंडर में डॉक्युमेंट्स को शेड्यूल कर सकते था।

गूगल ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी ऐसे प्रोडक्ट्स पर काम पर फोकस कर रही है जो गूगल क्लाउड पोर्टफोलियो पर बेस्ड हैं। यूजर्स एक साल तक हायर सर्विस को इस्तेमाल कर सकेंगे, वहीं एक सितंबर 2020 को इसे बंद कर दिया जाएगा।

दरअसल हायर को डायने ग्रीन ने तैयार किया था और उस दौरान हायर बीबॉप नाम की कंपनी के स्वामित्व में था। बाद में गूगल ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक बीबॉप को डायने ग्रीन ने 380 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,725 करोड़ रुपये में शुरू किया था। डायने ग्रीन इसी साल गूगल अल्फाबेट बोर्ड छोड़ चुके हैं।

The post गूगल ने बंद कि अपनी हायर सर्विस , 2020 तक जॉब एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम को करेंग बंद. appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/google-discontinued-its-higher-service-will-discontinue-the-job-application-tracking-system-by-2020/

अमेरिकी अखबार में छाईं पाकिस्तान की मक्खियां!

गंदगी से जूझ रहे पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची की मक्खियाँ अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक विशेष रिपोर्ट का हिस्सा हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कराची मक्खियों से भरा है। ये मोहल्ले, बाजार, घर, दुकानें हर जगह मौजूद हैं। कराची में बाढ़ और मक्खियों का आगमन आमतौर पर एक साथ होता है और कराचीवासी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं।

एमएस जिन्ना अस्पताल के एक डॉक्टर अर्ध जमाली ने पत्र में बताया कि शहर में मक्खियों का एक तूफान आया है। उसने अपने जीवन में इतनी मक्खियाँ कभी नहीं देखीं। हर व्यक्ति बुरी तरह से प्रभावित है। आप आसानी से खुले में सड़क पर नहीं घूम सकते। हर जगह मक्खियों का आतंक है।

अमेरिकी पत्र ने रिपोर्ट में कहा कि मक्खियों को मारने के लिए शहर में दवा का छिड़काव किया गया है लेकिन यह बहुत प्रभावी नहीं है। शहर में पानी की निकासी और कचरे की समस्या से मक्खियों की समस्या ने बड़ा रूप ले लिया है।

यह कई वर्षों से है और राजनीतिक नेतृत्व को एक दूसरे पर दोष दिया गया है। ऐसी स्थिति में सुधार की कोई संभावना नहीं है।

The post अमेरिकी अखबार में छाईं पाकिस्तान की मक्खियां! appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/pakistans-flies-came-in-american-letters/

राजधानी में चलेगी ई-बाइक टैक्सी

दिल्ली सरकार राजधानी में दोपहिया इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सियों को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रही है। टैक्सियों के रूप में अंतिम मील कनेक्टिविटी के रूप में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा। संवाद और विकास आयोग (डीडीसी) ने अधिसूचना जारी करने के लिए परिवहन विभाग को एक मसौदा भेजा है, जो दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2018 के लिए सार्वजनिक सुझावों और आपत्तियों के आधार पर कुछ बदलाव कर रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन नीति एक महीने में लागू की जाएगी। । इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सियों को बढ़ावा देने पर भी बहुत जोर दिया गया है। इसकी स्वीकृति मिलने पर, ओला-उबर की ऐप आधारित इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी भी राजधानी की सड़कों पर दिखाई देगी। आपको बता दें कि गुरुग्राम में इस तरह की सुविधा पहले से ही मुहैया कराई जा रही है।
इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी के साथ, लोगों को कम यात्रा के साथ ट्रैफिक जाम में शामिल नहीं होना पड़ेगा। आमतौर पर बाइक को ट्रैफिक जाम से निकालना आसान होता है। इलेक्ट्रिक बाइक के लिए एक खुला परमिट होगा। वहीं, ई-वाहनों के जरिए डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी। नीति के अनुसार, अगले 5 वर्षों में 25 प्रतिशत वाहन दिल्ली में पंजीकृत होंगे। ऐसी स्थिति में 2023 तक 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा जाएगा। इसके लिए सरकार ने विशेष प्रोत्साहन देने के लिए एक नीति बनाई है। इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली पुरानी बैटरियों को खरीदने और बेचने के लिए एक नोडल एजेंसी बनाई जाएगी। कोई भी खुद बैटरी नहीं बेचेगा। राजधानी में 3 किमी की दूरी पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी चार्जिंग सिस्टम होगा और चार्जिंग स्टेशनों पर बिजली की दरें सस्ती रखी जाएंगी।

The post राजधानी में चलेगी ई-बाइक टैक्सी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/e-bike-taxi-will-run-in-the-capital/

136 करोड़ भारतीयों के लिए होगा बदलाव, पूरे भारत में 1 सितंबर से लागू होंगे 5 नियम

अगर आप भारत के नागरिक है तो, इस खबर को अंत तक पढ़ने कि आपको बहुत जरूरत है। क्योंकि ऐसे पांच नियम 1 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएगे। जिसके बारे में भारत के हर नागरिक को पता होना बहुत जरूरी होगा। क्योंकि अगर आपको इन नियमों के बारे में नहीं पता होगा तो, आपको नुकसान भी हो सकता है और, वैसे भी हमें भारत में लागू होने वाले नियमों से वंचित नहीं रहना चाहिए तो, इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच नियम बताएंगे, जो देशभर में 1 सितंबर से लागू हो जाएंगे।

हर भारतीय नागरिक के लिए यह पांच नियम जानना है जरूरी

1. वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। लेकिन एक जरा सी चूक की वजह से आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। दरअसल 1 सितंबर से अगर आप फोन पर बात करते हुए वाहन चलाएंगे और, अगर आप शराब पीकर वाहन चलाएंगे तो, आप पर जुर्माना भी लगाया जाएगा और ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।

2. 1 सितंबर से एसबीआई में होम लोन की दरें घटा दी जाएगी. जिसके बाद होम लोन की दरें 8.2 हो जाएगी और, 0.20% इंटरेस्ट की गिरावट हो जाएगी।

तंबाकू के उत्पादों पर होगा बदलाव

3. 1 सितंबर से तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के लिए बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि तंबाकू के उत्पादों पर अब से बड़े पिक्चर्स में सावधानी दी जाएगी।

4. जिन लोगों ने टैक्स छुपा कर रखा हुआ है. उनके लिए 1 सितंबर से पूरे भारत में एक स्कीम शुरू होगी, जो 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक रहेगी जिससे जिन्होंने टेक्स्ट छुपा कर रखा हुआ है वह खुद फिल करेंगे।

वाहन और बीमा को लेकर होगा बदलाव

5. 1 सितंबर से वाहनों पर भी नियम लागू होगादरअसल जो वाहन अब से भूकंप या फिर बाढ़ जैसी आपदाओं में दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगी उन पर ज्यादा बीमा देने का ऐलान किया जाएगा।

यह पांचों नियम पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा।

The post 136 करोड़ भारतीयों के लिए होगा बदलाव, पूरे भारत में 1 सितंबर से लागू होंगे 5 नियम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/136-crores-will-be-changed-for-indians-5-rules-will-be-applicable-from-all-over-india-from-september-1/

ताज होटल के सबसे महँगे कमरों की तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे

इस पोस्ट में आज हम आपको ताज होटल की कुछ रोमांचक तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। ताजमहल पैलेस के हर स्तंभ के पीछे की कहानी की खोज करें, जो भारत के ऐतिहासिक प्रवेश द्वार की ओर इशारा करता है। पैलेस विंग और सूट में 285 कमरे पुराने विश्व आकर्षण और आधुनिक सुविधाओं का मिश्रण हैं।

दोस्तों, ताज होटल जाने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता है। इस होटल का खर्च बहुत महंगा है। यही कारण है कि बहुत कम लोग ऐसे होटलों में जाते हैं।

इस लग्जरी रूम को देखकर आप समझ सकते हैं कि इसका किराया कितना महंगा हो सकता है। ऐतिहासिक पैलेस विंग में स्थित ये आरामदायक कमरे एक यादगार अनुभव का प्रवेश द्वार हैं।

इन कमरों में नाजुक राजपूत खिड़कियों के साथ एक पुरानी दुनिया आकर्षण है जो अरब सागर के शानदार दृश्य पेश करती है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस कमरे का रात का किराया 27500 रुपये है।

इस कमरे के एक रात के ठहरने का खर्च 30000 रुपये है। केवल अमीर लोग ही इतने महंगे कमरे में अपना समय व्यतीत करते हैं।

इस कमरे के मूल्य को जानने के बाद, आपकी आँखें खुली रहेंगी। इस कमरे में एक रात रुकने के लिए आपको 70000 रुपये देने होंगे।

दोस्तों, आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। इसी तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे चैनल को अभी फॉलो करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें।

The post ताज होटल के सबसे महँगे कमरों की तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/you-will-also-be-surprised-to-see-pictures-of-the-most-expensive-rooms-of-taj-hotel/

ईको-फ्रेंडली तरीके से आप तक सामान पहुंचाएगा Flipkart, फॉलो होगा नया रूल

फ्लिपकार्ट इको-फ्रेंडली पेपर बनाने पर भी काम कर रहा है और पॉलीआउट को रिसाइकिल किए हुए पेपर बैग में बदलने की भी कोशिश कर रहा है।

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने सिलेड-यूज्ड प्लास्टिक के इस्तेमाल में 25 फीसदी तक की कमी की है और मार्च 2021 तक इसे बढ़ाकर 100 करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए कंपनी पूरी तरह से इस्तेमाल करेगी। पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक। फ्लैकार्ट ने ईपीआर (विस्तारित निर्माता रिपॉजिबिलिटी) के लिए दायर किया है और पहले वर्ष में निकाले गए संग्रह का 30 प्रतिशत पाने की कोशिश कर रहा है। वास्तव में, ईपीआर के तहत, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदने के लिए कंपनी की जिम्मेदारी है कि जब उत्पाद अब उपयोग करने योग्य नहीं है, तो कंपनी इसे फिर से इकट्ठा करेगी और उचित तरीके से इलाज करेगी।

इसके अलावा, फ्लिपकार्ट इको-फ्रेंडली पेपर बनाने पर भी काम कर रहा है और पॉलीआउट को रिसाइकिल्ड पेपर बैग में बदलने की भी कोशिश कर रहा है। इसके अलावा, बुलबुले के साथ बुलबुले और हवाई जहाज को बदलने की योजना है। पीएम मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक के उपयोग से दूर रहें। इसके अलावा, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर मन की बात में, पीएम मोदी ने लोगों से प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की। (

फ्लैकार्ट समूह के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि हमने सिंघल-उपयोग प्लास्टिक फ़ॉन्ट का एक और विकल्प खोजने के लिए कदम उठाए हैं। यह पर्यावरण को बेहतर बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। हमारा लक्ष्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक का उपयोग बढ़ाना है।

The post ईको-फ्रेंडली तरीके से आप तक सामान पहुंचाएगा Flipkart, फॉलो होगा नया रूल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/flipkart-will-reach-you-in-an-eco-friendly-way-you-will-have-to-follow-the-new-route/

सैमसंग गैलेक्सी A10 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया मिड रेंज फोन गैलेक्सीA10s को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किए गए गैलेक्सीA10 का अपग्रेड वर्जन है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, कितना खास है ये फोन और क्या है इसकी कीमत आइए जानते हैं…

कीमत 
बात करें कीमत की तो सैमसंग गैलेक्सी A10s की कीमत दो अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से तय होती है। इसके 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है। इसकी बिक्री शुरू होगी हो चुकी है। फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस फोन में 6.2 इंच की एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले है दी गई है, जो कि 720×1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियरे कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं दसूरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रैम- रोम/ प्लेटफार्म- प्रोसेसर
इस फोन में 2GB/ 3GB रैम का विकल्प दिया गया है। वहीं इंटरनल स्टोरेज 32GB है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, वहीं सुरक्षा के लिए पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

The post सैमसंग गैलेक्सी A10 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/samsung-galaxy-a10-launched-in-india-know-the-price-and-features/

आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से कैसे हो हैंड बैग्स

आजकल फैशन के इस नए दौर में महिलाओं में हैंडबैग्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. अच्छे लुक के लिए डेली में इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों में भी समय एवं फैशन के साथ चेंज लाना बहुत जरुरी है। आमतौर पर देखा गया है कि हर महिला बाहर जाते समय अपने साथ बैग ले जाना पसंद करती है. और हर महिला अपने हैंडबैग में दुनिया जहांन की चीजें समेटकर चलती हैं, यह बात हम सब जानते हैं। ऐसे में अपने लिए वही हैंडबैग चुनें जो आपकी जरूरतों के मुताबिक हो। आपके पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है क्योंकि आप जैसा हैंडबैग चाहेंगी, वैसा बैग आपको मार्केट में मिलेगा। आजकल कई तरह के फैशनेबल हैंडबैग्स बाजार में उपलब्ध हैं. परन्तु महिलाओं के डिफरेंट लुक्स वाले बैग्स अब स्टाइल बनते जा रहे हैं।

लुक्स में लाएं चेंज

पर्सनालिटी पर सूट करने वाले बैग्स आपके लुक्स को बदल देते हैं। लेडीज हों या गर्ल्स , हैंड बैग्स सभी की जरूरत में शामिल हैं। लेडीज आमतौर पर ग्लिटरिंग हैंड बैग्स प्रिफर नहीं करती हैं यंग गर्ल्स ग्लैमरस बैग्स रखना पसंद करती हैं। छोटे साइज के हैंडी बैग्स भी इन दिनों गर्ल्स में काफी लोकप्रिय हैं।

पर्सनालिटी पर करें सूट

बैग्स का चुनाव करते समय यह सोंच लें कि बैग आपकी पर्सनालिटी पर सूट कर रहा है या नहीं। ग्लिटरिंग और एक्सेसरीज वाले बैग्स का चुनाव सोच-समझकर करें। आपका ऑफिशियल बैग सिंपल और क्लासिक होना चाहिए। इस तरह के बैग्स को फ्रैंड्स नाइट में नहीं ले जाया जा सकता। सिचुएशनल डिमांड के अनुसार बैग्स का चुनाव करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बैग लवर हैं आलिया भट्ट, इस तरह के बैग्स हैं उनकी पसंद

डिजाइनर हैंड बैग्स

कुछ गर्ल्स तो नामी डिजाइनर्स से बैग खरीदना प्रिफर करती हैं क्योंकि ये खास होते हैं और सुविधाजनक भी। ये बैग लेटेस्ट और ट्रेंडी होने के साथ-साथ ये स्टाइलिश भी हों, इसका ध्यान रखें। क्लासिक ट्रेंड्स के अनुसार भी बैग्स की निराली दुनिया से चुनाव करना आसान हो गया है। कई ब्रांड कलर्स के बैग्स पसंद किए जाते हैं।

फिगर को कॉम्प्लिमेंट के साथ प्रेजेंट करें

महिलाओं का हैंड बैग दो उद्देश्य पूरे करते हैं। इनमें मोबाइल, क्रेडिट कार्ड और खासतौर पर रुपए रखे जाते हैं और वे फैशन स्टेटमेंट में शामिल किए जा रहे है। हैंड बैग्स अकसर आपका मूड,इंडीविजुअलिटी, स्टाइल और स्टेटस बताते हैं। हैंड बैग डिफरेंट शेप और स्टाइल में मिलते हैं जो आपके फिगर को सूट करते हों आप उन्हीं का चुनाव करें। यह चुनाव आपके फिगर को कॉम्प्लिमेंट के साथ प्रेजेंट करेगा और आपके आउटफिट्स पर भी डिपेंड करने वाले बैग्स की बात ही अलग होगी।

डिफरेंट और स्टाइलिश

पर्स खरीदते समय कलर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। डिफरेंट कलर के हैंड बैग्स आपके आउटफिट से मैच कलर्स के भी हो सकते हैं ये अट्रेक्टिव लुक देते हैं। सिंगल कलर्ड ड्रेस पहनना हो तो मल्टी कलर्ड हैंड बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है। सीजन के अनुसार भी हैंड बैग उपलब्ध होते हैं।लेटेस्ट फैशन स्टेटमेंट बन चुके एनिमल प्रिंट बैग्स आजकल बेहद पंसद किए जा रहे हैं। फंकी और ट्रेंडी बैग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। महिलाएं क्लासिक बैग्स को प्रिफर करती हैं जोकि स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देते हैं।

चेन स्ट्रैप्स वाले हैंडबैग

स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो ऐसे हैंडबैग को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं। यह आकर्षक तो है ही, कम्फर्टेबल भी है। आप चाहे कॉलेज जाती हों या ऑफिस या फिर मार्केटिंग के लिए, यह बैग हर जगह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।

इसे भी पढ़ें: लहंगा पहनकर हो चुकी हैं बोर तो अपनी सगाई पर पहनें ये लेटेस्ट आउटफिट्स

एथनिक हैंड बैग

अच्छे लुक की चाहत है, तो सिर्फ एथनिक ड्रेस से काम नहीं चलेगा। अपने लिए एथनिक हैंडबैग का भी चुनाव करें। आप चाहें तो रंग-बिरंगे पारंपरिक झोले को अपने साथ रख सकती हैं।

हैंड बैग मटेरियल में बदलाव

लैदर ऑल टाइम फेवरेट है क्योंकि इसे किसी भी आउट फिट और हर समय पर काम करता है। लैदर बैग के अलावा भी स्टाइलिश फेब्रिक और स्ट्रा बैग भी काम में लाए जा सकते हैं।मौसम बदलने के साथ फैशन एकसेसरीज में भी बदलाव देखने को मिलने लगते हैं। इस बार बारिश की परेशानियों से लेडीज को बचाने के लिए मार्केट में नए स्टाइलिश वॉटरप्रूफ हैंडबैग्स अवेलेबल कराए जा रहे हैं। ये कैजुअल, ट्रैवलिंग से लेकर फॉर्मल ऑफिस लुक के लिए भी खास हैं।

अगर आप भी अपने हैंडबैग में अपनी पूरी दुनिया समेट कर चलने वालों में शामिल हैं, तो अपने लिए बड़े आकार का हैंडबैग चुनें। पर, साइज के साथ स्टाइल का भी ध्यान रखें।

The post आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से कैसे हो हैंड बैग्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/how-to-get-hand-bags-according-to-your-personality/

ये हैं खास आकर्षण जो लोगो को करते हैं बैंकॉक की ओर आकर्षित

छुट्टियों में हम सभी का कही ना कहि जाने का मन करता हैं और कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फॉरन ट्रिप पर जाना काफी पसंद होता हैं। फॉरेन ट्रिप पर अधिकांश लोगों को खूबसूरत बीचेस, सुकून देने वाला नेचर वॉक, चमकते पांच सितारे होटल और नाइट लाइफ जैसी चीजें आकर्षित करती हैं। अगर आपको ये सबकुछ एक जगह चाहिए तो बैंकॉक बेस्ट डेस्टिनेशन है आपके लिए।

खूबसूरत बीच वाला शहर – यहां पर आपको चारो तरफ खूबसूरत बीचेज देखने को मिलेंगे। बता दें कि बैंगकॉक चारो तरफ से खूबसूरत बीचेज से घिरा हुआ हैं। अगर आपको बीच पर घूमने जाना हो ता आप को ज्यादा समय नहीं लगेगा। बैंकॉक में कोह सामेत, सोह चैंग, कोह मैट जैसे कई शानदार बीच मौजूद हैं। जहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं।

कम बजट में लक्जरी एहसास – हम में से अधिकांश लोग यात्रा के दौरान लग्जरी फील करने के लिए खूब पैसे खर्च करते हैं। लेकिन बैंकॉक में आपको कम बजट में ही लग्जरी फील आ जाएगा। आप बैंकॉक में मैनीक्योर, स्पा व कई सेवाओं के साथ-साथ 5 स्टार होटल्स की लग्जरी आपको लगभग 100 डॉलर के रेट पर मिल जाएगी।

नाइटलाइफ – बैंगकॉक की नाइटलाइफ पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं। यहां की खाओसैन रोड पर एक से बढकर एक नाइट क्लब मौजूद हैं। यहां पर कई शानदार रूफटॉब बार भी मौजूद हैंजहां पर आप अपने दोस्तों या फिर अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

स्ट्रीट फूड – बैंगकॉक का स्ट्रीट फूड काफी मशहर हैं। आपको यहां पर कफी सारे स्टॉल्स मिल जाएंगे सड़क के किनारे पर। यहां पर आप जेजे मार्केट की भीड़ भाड़ की सड़कों पर यहां के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने जा सकते हैं। बता दें कि यहां पर आपको वेज और ऩॉन वोज दोनो तरह का खाना और स्ट्रीट फूड मिल जाएगा।

शहर के बीच बोटिंग – बैंकॉक शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाली चाओ फायरा नदी में आप शाम के वक्त मोटर बोट में बैठकर शहर की सुंदरता को देख सकते हैं। यहां पर वाटर टैक्सी काफी लोकप्रिय है, जिसमें घूमकर आप खुद को काफी रिलैक्स फील करेंगे।

The post ये हैं खास आकर्षण जो लोगो को करते हैं बैंकॉक की ओर आकर्षित appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-are-the-special-attractions-that-attract-people-to-bangkok/

मेयॉनीज़ से होते है स्किन को अनेकों फायदे

मेयॉनीज़ को बॉडी के बाहरी अवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। आइए जानते हैं कैनोला ऑयल, पानी, अंडा, नमक, चीनी, मसाले, लेमन जूस और कैल्शियम डिसोडियम ईडीटीए से भरपूर मेयॉनीज़ से होने वाले स्किन फायदे|

यदि आपके बाल घुंघराले या बहुत अधिक रूखे हैं जिसके कारण वह फैले रहते हैं तो आप मेयॉनीज से अपने बालों की मसाज करें। ऐसा करने से न केवल आपके बाल सोफ्ट होंगे बल्कि चमकदार भी हो जाएंगे। दरसल मेयॉनीज़ सूखे बालों के सेल्स को मॉइश्‍चर प्रदान करता है , जिससे बालों का रूखापन दूर हो जाता है।

मेयॉनीज़ में उपलब्ध फैट क्‍यूटिकल्‍स को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से नाखुनों को पोषण भी मिलता है।अच्छे नाखूनों के लिए मेयॉनीज़ से उनपर मसाज करें और फिर साफ पानी से हाथ धो लें।

यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय है तो आपको मेयॉनीज़ से अपनी स्किन पर मसाज करनी चाहिए। दरसल इसमें ऑयल और अंडा अधिक मात्रा में होते हैं जो स्किन को नमी प्रदान करता है। साथ ही इससे बेजान त्वचा भी बाहर निकल जाती है।

The post मेयॉनीज़ से होते है स्किन को अनेकों फायदे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/mayonnaise-has-many-benefits-for-the-skin/

चीन : 5जी स्मार्ट शिखर सम्मेलन में स्मार्ट उद्यमों पर चर्चा

चीन अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट उद्योग एक्सपो चीन के छोंगछिंग शहर में आयोजित हो रहा है। एक्सपो के 5जी स्मार्ट शिखर सम्मेलन में देश-विदेश के अतिथियों ने 5जी तकनीक, 5जी स्मार्ट उद्यमों पर चर्चा की। इस साल के जून में चीन के उद्योग-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चार कंपनियों को 5जी वाणिज्यिक लाइसेंस दिया। इसका मतलब यह है कि चीन में 5जी तकनीक का औपचारिक रूप से विकास हो रहा है।

इस साल के जुलाई तक चीन के उद्योग-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कुल सात 5जी उपकरण नेटवर्क एक्सेस का अनुमोदन दिया, और 3.7 लाख नेटवर्क साइन किए। चीन के उद्योग-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी हान श्या ने कहा कि वर्तमान में चीन में 5जी तकनीक के व्यावसायिक उपयोग की स्थिति अच्छी है, बेसिक दूरसंचार कंपनियां नेटवर्क का निर्माण कर रही हैं। वर्ष 2019 में चीन के 50 शहरों में 50 हजार से ज्यादा 5जी के बेस स्टेशन निर्मित किए जाएंगे।

The post चीन : 5जी स्मार्ट शिखर सम्मेलन में स्मार्ट उद्यमों पर चर्चा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/china-discussion-on-smart-enterprises-at-5g-smart-summit/

नीम की पत्तियों से अपने चेहरे को बनाएं सुंदर

नीम के कई तरीका आपने सुने होंगे व नीम आपकी कई तरह परेशानियों को दूर करता है चाहे वो स्वास्थ्य से जुड़ी है या फिर चेहरे से जुड़ी परेशानी।

चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आप ब्यूटी प्रोडक्ट का भी प्रयोग करती होंगी लेकिन केमिकल युक्त होने की वजह से ये स्कीन के लिए हानिकारक होते हैं। ऐसे में आप सीधे ही नीम की मदद से अपनी स्कीन की सभी समस्याओं को दूर कर सकती हैं। आज हम आपको इसी के कुछ फायदे बताने जा रहे हैं।

– नीम की पत्ती उबाल कर छान लें। ठंडा हो जाने पर उसमें 3-4 बूंद कागजी नींबू का रस थोड़ा-सा चन्दन का चूर्ण व मुल्तानी मिट्टी मिला दें। इस लेप को चेहरे पर घंटा भर लगाएं फिर ठंडे पानी से धो डालें। चेहरे में ताजगी आ जाएगी।

– नीम की पत्ती पीस कर इसके लेप को चेहरे पर लगाने से धूप के कारण झुलसी हुई स्कीन में आराम मिलता है। कम-से-कम 4-5 दिन तक यह क्रिया जारी रखनी चाहिए।

– नीम चेहरे की स्कीन को टाइट व टोन करता है। यह आमतौर पर स्कीन पर होने वाले क्रैक्स व फ्रेकल्स (चित्ती) को भरता है। नीम का पानी स्कीन पर आई झुर्रियों को हटा उसे टोन करता है। नीम की पत्ती के पाउडर व पिसी हुई गुलाब की पंखुड़ी को नीबू के रस के साथ मिलाकर लगाने से स्कीन में ग्लो आता है व स्कीन टाइट होती है।

– यह स्कीन पर होने वाले ब्लैक स्पॉट व ब्लैक हेड्स के लिए रामबाण उपचार है। इसे फेस पैक में मिलाकर लगाने या इसके पानी से फेस वॉश करने से ब्लैक स्पॉट सरलता से कम हो जाते हैं।

The post नीम की पत्तियों से अपने चेहरे को बनाएं सुंदर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/make-your-face-beautiful-with-neem-leaves/

आपकी स्किन भी है सेंसेटिव तो उसकी खूबसूरती बनाए रखने के लिए ध्यान दें यह बातें

हम सभी का स्किन का टाइप अलग अलग होता है । कभी किसी की स्किन ऐसी होती है की वह कुछ भी ना लगाए फिर भी बहुत खूबसूरत उर फ्लोलेस रहती है , तो किसी की ऐसी होती है की वह सारे जहां का प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लें फिर भी स्किन को कोई न कोई सामस्या होती ही है ।किसी की स्किन ओईली होती है तो किसी की स्किन बहुत सुखी होती है । किसी की स्किन सामान्य होती है तो किसी की स्किन सेंसेटिव होती है । ऐसे में खूबसूरती को लेकर यदि कोई समस्या होती है तो वह होती है सेंसेटिव स्किन वालों को । आज हम आपको बताने जा रहे है कि ऐसे लोग जिनकी स्किन बहुत ज्यादा संवेदन शील है उनको अपनी स्किन को लेकर किन बातों का ध्यान रखने कि बहुत ज्यादा आवश्यकता आई ।

हर स्किन टाइप के लिए क्लीनिंग बहुत जरूरी होती है। इसके लिए सबसे पहले अपनी स्किन टाइप के हिसाब से क्लेंजर लें और चेहरा साफ करें। इसके लिए माइल्ड सल्फेट फ्री क्लेंजर ज्यादा सही रहेगा क्योंकि यह स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना पूरी गंदगी बाहर निकाल देगा।इसके बाद स्किन की टोनिंग करिए। वैसे तो टोनिंग के लिए ग्रीन टी या कैमोमाइल टी का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होता है, लेकिन स्किन पर कील-मुंहासे हैं तो फिर ऐल्कॉहॉल फ्री टोनर का इस्तेमाल करें।

ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमें किसी तरह की फ्रेगरेंस यानी खुशबू का इस्तेमाल न किया गया हो। इससे एलर्जी या इर्रिटेशन की समस्या हो सकती है।स्किन से डेड सेल्स यानी मृत कोशिकाओं को निकालने की। इसके लिए लाइट एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का यूज करें। फेशल मास्क के तौर पर केओलिन क्ले का यूज करें। यह स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना मृत कोशिकाओं को निकाल देगा।

The post आपकी स्किन भी है सेंसेटिव तो उसकी खूबसूरती बनाए रखने के लिए ध्यान दें यह बातें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/your-skin-is-also-sensitive-so-keep-these-things-in-mind-to-maintain-its-beauty/

शुक्रवार के दिन करें ये 4 काम, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न

शास्त्रों में शुक्रवार का दिन बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन यदि मां लक्ष्मी के भक्त सच्चे मन से मां की अराधना करते हैं तो उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है। इच्छा चाहें पैसे से जुड़ी हो या रिश्ते-नातों से इस दिन आप मां लक्ष्मी से जो भी मांगोगे वो आपको निश्चित रुप में मिलेगा ही। जिन लोगों का शुक्र मजबूत होता है वह लोग बहुत भाग्यशाली कहलाते हैं। मगर जिन लोगों का शुक्र कमजोर होता है उन्हें उसे मजबूत करने के लिए कुछ उपाय अवश्य करने की जरुरत पड़ती है। तो चलिए जानते हैं आखिर किस तरह होगा शुक्र ग्रह प्रसन्न…

चावल की खीर

यदि आप शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की आरती करें और उन्हें मखाने या चावल की खीर का भोग लगाएं तो आपका शुक्र सीधी दिशा में चलने लगेगा। आपके रुके हुए कई काम तुरंत बन जाएंगे। शुक्रवार के अलावा आपको रोजाना चलते फिरते अपने काम करते हुए मां लक्ष्मी के मंत्र का उच्चारण करते रहना है।

शास्त्रों में शुक्रवार का दिन बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन यदि मां लक्ष्मी के भक्त सच्चे मन से मां की अराधना करते हैं तो उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है। इच्छा चाहें पैसे से जुड़ी हो या रिश्ते-नातों से इस दिन आप मां लक्ष्मी से जो भी मांगोगे वो आपको निश्चित रुप में मिलेगा ही। जिन लोगों का शुक्र मजबूत होता है वह लोग बहुत भाग्यशाली कहलाते हैं। मगर जिन लोगों का शुक्र कमजोर होता है उन्हें उसे मजबूत करने के लिए कुछ उपाय अवश्य करने की जरुरत पड़ती है। तो चलिए जानते हैं आखिर किस तरह होगा शुक्र ग्रह प्रसन्न…

चावल की खीर

यदि आप शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की आरती करें और उन्हें मखाने या चावल की खीर का भोग लगाएं तो आपका शुक्र सीधी दिशा में चलने लगेगा। आपके रुके हुए कई काम तुरंत बन जाएंगे। शुक्रवार के अलावा आपको रोजाना चलते फिरते अपने काम करते हुए मां लक्ष्मी के मंत्र का उच्चारण करते रहना है।

गाय को जरुर खिलाएं आटा

शुक्रवार के दिन काली गाय को पेड़ा जरुर खिलाएं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन यदि गाय को पेड़ा खिलाया जाए तो परिवार पर आने वाली मुसीबतें टल जाती हैं।

The post शुक्रवार के दिन करें ये 4 काम, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/do-these-4-things-on-friday-mother-lakshmi-will-be-happy/

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री का कार्यालय जमा नहीं कर पाया बिजली बिल, मिला कनेक्‍शन काटने का नोटिस

पाकिस्तान इन दिनों भयंकर वित्तीय संकट से गुजर रहा है. जहां पाकिस्‍तान का प्रधानमंत्री कार्यालय अपनी बिजली का बिल नहीं भर पा रहा है, वहीं, यह देश बर्बादी और तबाही के हथियारों पर विदेशों से उधार लेकर भारी पैसा खर्च कर रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इस्लामाबाद की बिजली कंपनी ने लाखों रुपए के बकाये बिजली बिल का भुगतान नहीं होने पर प्रधानमंत्री कार्यालय की बिजली काटने की धमकी दी है.

इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (आईईएससीओ) ने बुधवार को प्रधानमंत्री सचिवालय को भेजे नोटिस में कहा यदि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाता है तो बिजली काट दी जाएगी.

कंपनी ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय पर 41 लाख रुपए बिजली बिल का बकाया है. प्रधानमंत्री सचिवालय ने पिछले महीने के 35 लाख रुपए का भुगतान भी नहीं किया है. कंपनी ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में पहले भेजे गए नोटिस का भी जवाब नहीं दिया.

कानून के मुताबिक , लगातार दो महीने का बिजली का बिल नहीं जमा होने पर कंपनी चेतावनी देकर बिजली की आपूर्ति रोक सकती है. बिलों का भुगतान नहीं होने की वजह से बिजली कंपनी निजी बिजली उत्पादकों को भुगतान नहीं कर पा रही है.

बता दें पाकिस्‍तान जहां बुरी हालत से गुजर रहा है, वहीं वह बर्बादी के हथि‍यारों पर कर्ज लेकर पैसा फूंक रहा है.पाकिस्तान ने भारत से तनाव के बीच सतह से सतह पर मार करने वाली और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम ‘गजनवी’नाम की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया है, जिसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर तक की है. यह परीक्षण ऐसे समय किया गया है, जब जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के 5 अगस्त के नई दिल्ली के फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.

इससे पहले पाकिस्तान ने मई के शुरू में सतह से सतह पर मार करने वाली ‘शाहीन-2’ बैलिस्टिक मिसाइल का प्रशिक्षण परीक्षण
किया था. जनवरी में उसने ‘नस्र’ नाम की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था.

The post पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री का कार्यालय जमा नहीं कर पाया बिजली बिल, मिला कनेक्‍शन काटने का नोटिस appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/pakistan-prime-ministers-office-could-not-submit-electricity-bill-got-disconnection-notice/

कश्मीर पर इमरान खान ने की प्रदर्शन की अपील तो PAK मीडिया ने कर दिया ट्रोल

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 कमजोर हुई है लेकिन पाकिस्तान इससे उभर नहीं पा रहा है। कश्मीर के मुद्दे पर, पाकिस्तान ने सभी देशों से मदद के लिए अनुरोध किया लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। ऐसे में पाकिस्तान का रोष बढ़ गया है।

इसलिए, अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आज दोपहर 12 से 12.30 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर फखर इमाम ने पाकिस्तान संसदीय समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी।

संसद की सलाह पर विरोध प्रदर्शन

इमाम ने कहा कि शुक्रवार को कश्मीर को लेकर संसद की सलाह पर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ऐसा नहीं है, पाकिस्तानी सरकार की किरकिरी तब हुई जब केवल पाकिस्तानी पत्रकारों ने ही सरकार को आईना दिखाया। जी हां, अब पाकिस्तानी मीडिया सरकार को हंसा रही है।

विरोध के बारे में, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि इस अवधि के दौरान, देश भर में ट्रेनों को एक मिनट के लिए विरोध के रूप में रोका जाएगा। इस विरोध को Hour कश्मीर आवर (कश्मीर घंटा) ’नाम दिया गया है। यह जानकारी इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के निदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दी।

पाकिस्तानी मीडिया इमरान खान को ट्रोल कर रही है

इतना ही नहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान एक मिनट के लिए ट्रेनों को रोक दिया जाएगा, बल्कि पाकिस्तान और कश्मीर का राष्ट्रगान भी एक साथ बजाया जाएगा। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया भी सरकार को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

दरअसल, इमरान खान ने मीडिया से भी अपील की थी कि वह विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनें लेकिन इसका उल्टा हो गया। इमरान खान को ट्रोल करते हुए कई पत्रकारों ने ये कहा कि पहले इमरान खान को खुद का देश संभालना चाहिए फिर कुछ और करना चाहिए। पाकिस्तानी मीडिया लगातार इमरान खान का मज़ाक बना रही है।

The post कश्मीर पर इमरान खान ने की प्रदर्शन की अपील तो PAK मीडिया ने कर दिया ट्रोल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/imran-khan-appeals-to-protest-on-kashmir-pak-media-trolls/

समुद्र के रास्ते आतंकियों की संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, कश्मीर से कच्छ तक अलर्ट घोषित

गुरुवार को कश्मीर से कच्छ तक समुद्र के किनारे पाकिस्तानी-भाषी टाइपिंग की संभावना को देखते हुए इसकी घोषणा की गई थी। दिल्ली एनसीआर में भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, पाकिस्तानी नेताओं के बयान भड़का रहे हैं, उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को पड़ोसी के रूप में रहने की सलाह दी है। समुद्र द्वारा आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त करने के बाद, गुजरात में प्रमुख चैनलों और तटीय क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पोर्ट अथॉरिटी द्वारा बताई गई खुफिया सूचना के बाद कि पाक आतंकवादी संभवत: गुजरात में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए या आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए कच्छ के रास्ते समुद्र के रास्ते शुद्धिकरण का प्रयास कर सकते हैं, कांडला और मुंद्रा परिवार की गति तेज हो गई है, यह परामर्श में कहा गया है, ” पल्कलंदरो ने संभवतः हरई नाला खाड़ी के माध्यम से कच्छ / कच्छ की खाड़ी में प्रवेश किया। ” ऐसा माना जाता है कि उन्हें पानी के नीचे हमला करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।

सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा एहतियाती कदम उठाने, तटीय क्षेत्र में आक्रामक गश्त और तट के करीब पहुंचने वाले किसी भी संदिग्ध जहाज / खरीदार / नावों पर कब्जा करने के लिए सलाहकार कॉल करते हैं। गुजरात में भारत के कई व्यस्ततम बंदरगाह हैं जहाँ से देश अपनी तेल की ज़रूरतों से बहुत अधिक जुड़ा हुआ है और अन्य व्यवसाय करता है। सुरक्षा सलाहकार कहते हैं कि अधिकारी अघोषित गतिविधियों को बिल्कुल भी साझा नहीं करते हैं और अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को पूरी तरह से रोकते हैं। पोर्ट कॉम्प्लेक्स से आने और जाने वाले सभी वाहनों की पूरी जांच होनी चाहिए।

भारतीय नौसेना द्वारा समुद्री मार्ग से संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी दिए जाने के कुछ दिनों बाद यह स्थिति आई है। मुंद्रा बंदरगाह पर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलपीजी) टर्मिनल कंटेनर कार्गो सुविधाएं हैं। यह अडानी समूह द्वारा चलाया जाता है और यह देश के सबसे बड़े चैनलों में से एक है। ये दोनों बंदरगाह अरब सागर में कच्छ की खाड़ी में हैं और पाक के करीब हैं। इस क्षेत्र के अन्य बंदरगाह जामनगर, हजीरा और दहेज हैं।

इस क्षेत्र में जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है। इसके अलावा, इसी तरह की सुविधा वडिनार में है, जो रूसी कंपनी रोज़नेफ्ट द्वारा संचालित है। अय्यर और केके दोनों के अलावा, गुजरात तट पर दहेज और हजीरा में दो एएलटीएएस टर्मिनल हैं। पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) डीबी वाघेला ने कहा, “समय-समय पर, हमें आतंकवादियों के संभावित टाइपिंग की खुफिया जानकारी मिलती है और हमने कांडला बंदरगाह सहित अन्य आवश्यक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी है।” वास्तव में, सुरक्षा प्रणाली को पहले बढ़ाया गया था। 15 अगस्त, “उन्होंने कहा। वर्तमान में, गुजरात में आतंकवादियों के प्रवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सामान्य जानकारी है कि आतंकवादी समुद्री मार्ग से प्रवेश कर सकते हैं।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह भी आवश्यक स्थानों में से एक है और यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अंजार के पुलिस अधीक्षक धनंजय वाघेला ने संवाददाताओं को बताया कि गुजरात पुलिस महानिदेशक द्वारा प्राप्त खुफिया जानकारी और आदेशों के अनुसार, कच्छ के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। “हमें जानकारी मिली थी कि आतंकवादी समुद्री मार्ग से प्रवेश कर सकते हैं,” उन्होंने कहा। अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गश्त बढ़ा दी है और समुद्री पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख मुरलीधर पवार ने कहा कि तटीय रक्षा विधियों को मजबूत किया गया है और सुरक्षा बल किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए कड़ी चौकसी बरत रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को हटाने के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ गया है।

The post समुद्र के रास्ते आतंकियों की संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, कश्मीर से कच्छ तक अलर्ट घोषित appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/after-receiving-intelligence-of-possible-infiltration-of-terrorists-by-sea-route-it-was-announced-from-kashmir-to-kutch/

18 साल बाद झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख रुपये का इनामी नक्सली

पिछले 18 सालों से फरार चल रहा इनामी नक्सली आखिरकार झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पलामू की पुलिस ने उसे राजधानी के नामकुम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली का नाम प्रशांत ठाकुर बताया जा रहा है। उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस अब उसे अपने साथ ले गई है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने प्रशांत ठाकुर को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के अमेठिया से गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक प्रशांत ठाकुर लंबे समय से शहरी इलाकों में छिपकर रह रहा था। लेकिन रांची पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन पलामू के डीआइजी विपुल शुक्ला की स्पेशल टीम ने इस नक्सली को धर दबोचा। उसे गिरफ्तार करने के लिए नामकुम थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की मदद ली गई। प्रशांत ठाकुर गढ़वा जिला के कल्याणपुर गांव का रहने वाला है।

प्रशांत के खिलाफ साल 2001 से 2014 तक कुल 7 केस दर्ज हुए। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूएपीए समेत आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज हैं। चैनपुर में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था तब से वह फरार चल रहा था। प्रशांत ठाकुर जेएमएम युवा मोर्चा का केंद्रीय उपाध्यक्ष भी है।

The post 18 साल बाद झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख रुपये का इनामी नक्सली appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/after-18-years-naxalites-worth-rs-one-lakh-got-charged-by-jharkhand-police/

Thursday, August 29, 2019

चंद्रयान -2: पीएम मोदी के संगर्षचेचे में चंद्रयान -2 की चांद पर लैडिंग, कौन हैं ये पंच

7 सितंबर को, जब पूरी दुनिया की नजर भारत के चंद्रयान -2 पर होगी। केवल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ही नहीं, यह तारीख हर भारतीय के लिए बहुत खास है। जब चंद्रयान 2 वैज्ञानिक भारतीय विज्ञान के क्षेत्र पर नजर गड़ाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसरो के नियंत्रण कक्ष में स्कूली बच्चे भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे।

आपको बता दें कि 7 सितंबर को इसरो के बेंगलुरु सेंटर में चंद्रयान -2 का टेलीकास्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके लिए, ISRO ने भारत सरकार के साथ एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरू की थी।
भारत सरकार की MyGov.in साइट पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में कक्षा दो से आठवीं तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। क्विज़ के माध्यम से, हर राज्य के टॉप -2 बच्चों को इसरो की यात्रा करने और चंद्रयान -2 को चाँद पर पीएम मोदी के साथ लाइव टेलीकास्ट देखने का अवसर दिया गया है। इस प्रश्नोत्तरी को बच्चों के बीच इसरो के अंतरिक्ष कार्यक्रम में रुचि बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है।

इसमें अंतरिक्ष विज्ञान सहित चंद्रयान -2 से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं। सभी राज्यों के उच्च शिक्षा उप निदेशकों के माध्यम से स्कूल प्रिंसिपलों को निर्देश जारी किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस क्विज में भाग ले सकें। बच्चे वेबसाइट पर जाकर क्विज में भाग ले रहे हैं। चयनित छात्र और छात्राएं इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वह इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे, जिससे उनकी खुशी चार गुना बढ़ गई।

उत्साहित है रांची की छात्रा मृदुला

प्रतियोगिता में सफल हुई रांची के धुर्वा की रहने वाली मृदुला कुमारी को इसरो जाकर प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान की लैंडिग देखने का मौका मिल रहा है। मृदुला धुर्वा के संत थॉमस स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा है। उनके पिता अंशुमाली तिवारी ज्योतिष हैं। इनकी मां हंसमनी देवी है। मृदुला पांच पांच भाई बहनों में सबसे छोटी है। मृदुला ने माई गवर्नमेंट की साइट पर एक क्विज में 18 अगस्त को भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में 10 मिनट में 20 प्रश्नों के उत्तर देने थे। उन्होंने बताया कि इस बारे में बुधवार की शाम उनके पास दिल्ली से इस बारे में फोन आया था। मृदुला ने बताया कि वो शाम के इस खबर को सुनने के बाद से काफी खुश है। प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान की लैडिंग देखना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। उसने अपने दोस्तों को भी इस बारे में फोन पर बताया। मृदुला ने बताया कि वो आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है। इसके लिए वो अभी से दिल लगाकर पढ़ाई कर रही है। मृदुला ने कहा कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि वो कभी प्रधानमंत्री से मिल पाएगी।

माननीय अंतरिक्ष यात्री बनना चाहते हैं

केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली कैंट के मानद छात्रों को भारत सरकार से एक निमंत्रण मिला है। मनोग्य अब उस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहा है जब चंद्रयान मिशन -2 चंद्र सतह को चूमता है। नौवीं कक्षा में पढ़ रहे मनोग्या ने कहा कि उन्हें अंतरिक्ष में बहुत दिलचस्पी है। हाल ही में, भारत सरकार की ओर से प्रत्येक स्कूल में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया था। उन्होंने भी इसमें भाग लिया।

मनोग्य ने कहा कि यह लगभग दस दिनों के लिए पूरे देश में आयोजित किया गया था। बुधवार को उन्हें क्विज प्रतियोगिता में दिल्ली में पहली उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद, इस क्षण को देखने के लिए भारत सरकार से एक निमंत्रण मिला।

मनोग्या ने कहा कि आज का दिन उनके लिए सबसे बड़ा दिन है। वह बाद में एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहता है, और यह उसका पहला कदम है। एयर फोर्स में काम करने वाले मनोग्या के पिता विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वह और पत्नी अनीता सिंह बेटे की उपलब्धि से बहुत खुश हैं। अनीता ने कहा कि अपने बेटे की सफलता के बाद, अब वह उस दिन का बेसब्री से इंतजार करती है जब मनोग्या प्रधानमंत्री के साथ चंद्रयान -2 की सफलता देखेंगे।

The post चंद्रयान -2: पीएम मोदी के संगर्षचेचे में चंद्रयान -2 की चांद पर लैडिंग, कौन हैं ये पंच appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/chandrayaan-2-landing-on-the-moon-of-chandrayaan-2-in-pm-modis-conference-who-is-this-punch/

29 अक्तूबर से डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी महिलाएं, कंडक्टर जारी करेंगे सिंगल जर्नी पास

दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के मुफ्त यात्रा से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत 29 अक्तूबर से दिल्ली में महिलाएं सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों मुफ्त सफर कर सकेंगी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बारे में मीडिया से बातचीत में कहा कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला यात्रियों के लिए सिंगल जर्नी पास जारी किए जाएंगे। प्रत्येक सिंगल जर्नी पास के बदले डीटीसी को 10 रुपये रिंबर्समेंट किया जाएगा। क्लस्टर बसों के लिए भी यही नियम लागू होगा। अगर कोई महिला इस सुविधा का लाभ नहीं लेना चाहती है तो वह टिकट खरीद सकती है।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था, दिल्ली की सभी बहनों के लिए अपना फर्ज अदा कर रहा हूं और ऐसी घोषणा कर रहा हूं कि जिससे बहनों की सुरक्षा बढ़ेगी, सशक्तिकरण होगा और वे सपने हासिल करने के लिए मजबूत बनेंगीं।

डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर से दिल्ली सरकार पर सालाना 300 करोड़ रुपये का भार पड़ सकता है। सरकार के इस कैबिनेट मसौदा को विधि विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है।

The post 29 अक्तूबर से डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी महिलाएं, कंडक्टर जारी करेंगे सिंगल जर्नी पास appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/women-will-travel-free-in-dtc-buses-from-october-29-conductors-will-issue-single-journey-pass/