Friday, August 30, 2019

सैमसंग गैलेक्सी A10 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया मिड रेंज फोन गैलेक्सीA10s को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किए गए गैलेक्सीA10 का अपग्रेड वर्जन है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, कितना खास है ये फोन और क्या है इसकी कीमत आइए जानते हैं…

कीमत 
बात करें कीमत की तो सैमसंग गैलेक्सी A10s की कीमत दो अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से तय होती है। इसके 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है। इसकी बिक्री शुरू होगी हो चुकी है। फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस फोन में 6.2 इंच की एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले है दी गई है, जो कि 720×1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियरे कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं दसूरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रैम- रोम/ प्लेटफार्म- प्रोसेसर
इस फोन में 2GB/ 3GB रैम का विकल्प दिया गया है। वहीं इंटरनल स्टोरेज 32GB है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, वहीं सुरक्षा के लिए पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

The post सैमसंग गैलेक्सी A10 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/samsung-galaxy-a10-launched-in-india-know-the-price-and-features/

No comments:

Post a Comment