Thursday, August 29, 2019

मैरी कॉम ने फिर किया देश का नाम रोशन, बनी बेस्ट एशियन फीमेल एथलीट

विश्व बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम ने एकबार फिर देश का नाम रोशन किया है। इस भारतीय स्टार बॉक्सर को बेस्ट एशियन फीमेल एथलीट के टाइटल से नवाजा गया है। उनको यह टाइटल एशियन स्पोर्ट्सराइटर्स यूनियन (AIPS Asia) ने मलेशिया में दिया है। उनको यह टाइटल यहां पर आयोजित अवॉर्ड्स फोर एशिया सेरेमनी समारोह में दिया गया है।

हालांकि उनके अलावा इसी सेरेमनी में दक्षिण कोरिया के फुटबॉलर सोन हेउंग मिन को बेस्ट एशियन मेल एथलीट टाइटल दिया गया है। इन खिलाड़ियों को ये अवॉर्ड मेलेशिया के सेलंगोर के मुख्यमंत्री याब तुआन हाजी अमिरूद्दीन शहरी ने दिए हैं। मैरी कॉम की तरफ से उनका यह अवॉर्ड स्पोर्ट पत्रकार सुबोध मल्ला बरूआ ने प्राप्त किया है।

आपको बता दें कि मणिपुर की रहने वाली मैरी कॉम पहली ऐसी महिला हैं जो लगातार 6 बार विश्व अमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियन रही हैं। इसके अलावा वो पहली ऐसी महिला बॉक्सर भी हैं जिन्होंने सात विश्व चैंपियनशिप में एक न एक मेडल जीता है।

6 बार विश्व चैंपिनयन रह चुकी मैरी कॉम ने हाल ही में इंडो​नेशिया के बाबुन बाजो में आयोजित 23वें प्रेसिडेंट कप में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा वो पहली ऐसी भारतीय महिला बॉक्सर भी हैं जिन्होंने एशियन गेम्स 2014 तथा 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे।

The post मैरी कॉम ने फिर किया देश का नाम रोशन, बनी बेस्ट एशियन फीमेल एथलीट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/mary-kom-again-named-country-became-the-best-asian-female-athlete/

No comments:

Post a Comment