Thursday, August 29, 2019

चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों को ऐहतियात बरतने की हिदायत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक भीमा मंडावी की शहादत के बाद पुलिस जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रख रही है।

पुलिस इस बार किसी भी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहती है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक ली।

सूत्रों के मुताबिक एसपी पल्लव ने कल की बैठक के दौरान नेताओं को बिना सुरक्षा कहीं न जाने की सख्त हिदायत दी। बिना अनुमति या सूचना के नेता दौरे पर या कहीं जाते हैं तो उन्हें नाके पर रोककर सुरक्षित रास्ते से जाने की गुजारिश की जा रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस ने कई जगह नाकेबंदी भी की है।

जिला मुख्यालय से निकलते ही कटेकल्याण मार्ग, भांसी, फरसपाल, गीदम, कच्चेघाटी, बचेली, कुआकोंडा, भैंसा जोड़ी और कच्चेघाटी में डीआरजी के जवान तैनात किए गए हैं।

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले का क्रम शुरु हो गया है। नामांकन चार सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। ये सीट भारतीय जनता पार्टी विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद रिक्त हुई है।

The post चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों को ऐहतियात बरतने की हिदायत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/instruct-the-public-representatives-to-take-precaution-during-elections/

No comments:

Post a Comment