Thursday, August 29, 2019

पाकिस्तान में पीओके पर मचा बवाल,प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर कोसा गया

कश्मीर से धारा 370 को हटाने के बाद अब पाकिस्तान में पीओके को लेकर भी बवाल मचा हुआ है।पाकिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चैयरमैन बिलावल भुट्टो पहली बार इस मामले में खुलकर बोले और जमकर इमरान खान सरकार को कोसा है।बिलावल भुट्टो ने पीएम इमरान खान की सरकार को नकारा बताते हुए ​मीडिया को बताया कि,पहले हम भारत से श्रीनगर छीन लेने की बात करते थे,लेकिन अब हालात ये हो गए है कि अब हमें मुजफ्फराबाद ​को बचाने के भी लाले पड़ गए है।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के इस चेयरमैन एक बार फिर से पीएम इमरान खान और पाकिस्तान को फौज पर तंज कसा और कहा कि इमरान खान इलेक्टेड नही​ सिलेक्टेड प्रधानमंत्री है।सिलेक्टेड और सिलेक्टर्स से अब पाकिस्तान की जनता जवाब मांग रही है।पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर को जाने के डर से बिलावल भुट्टो ने कहा कि,कश्मीर और श्रीनगर को छोडकर अब मुजफ्फराबाद को बचाने के बारे में सोचना होगा।

इस्लामाबाद में पार्टी की अहम बैठक के बाद बिलावल भुट्टो ने मीडिया से कहा कि,अब यह बात साबित हो गई कि इमरान सरकार के जितने नाकाम सरकार पाकिस्तान में आज तक नही आयी है।अपने लोकतंत्र के साथ जो किया हमने वो सब बर्दास्त कर लिया।आपने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया हमने वो भी सहन कर लिया।

आप सोते रहे और जब जागे तो विरोधियो को दबाने लिए।आप सोते रहे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को ही छीन लिया।पहले हमारी प्लानिंग क्या थी कि श्रीनगर को भारत से कैसे छीनेगे।लेकिन अब सिलेक्टेड पीएम साहब अब हालात यह हो गए है कि सोचना यह पड़ रहा है कि मुजफ्फराबाद को कैसे बचाऐगे।

The post पाकिस्तान में पीओके पर मचा बवाल,प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर कोसा गया appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ruckus-over-pok-in-pakistan-prime-minister-imran-khan-is-fiercely-whipped/

No comments:

Post a Comment