Thursday, August 29, 2019

देश की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनी लुधियाना की शालिजा धामी

इंडियन एयर फ़ोर्स की विंग कमांडर शालिजा धामी, फ्लाइंग यूनिट की देश की पहली फ्लाइट कमांडर बन गई हैं। शालिजा धामी की रहने वाली है। लुधियाना की धामी ने मंगलवार को हिंडन एयरबेस में चेतक हेलीकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर के पद को ग्रहण किया। धामी, 15 साल के अपने कार्यकाल में चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टर उड़ा चुकी हैं। ऐसे में विंग कमांडर धामी इंडियन एयरफ़ोर्स की पहली योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर भी मानी जा रही हैं।

पंजाब के लुधियाना में पली बढ़ी शालिजा बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं जिसके चलते उन्होंने वायुसेना में अपने करियर को चुना। शालिजा के इस मुकाम पर पहुंचने से ना सिर्फ देश का नाम रोशन हुआ है बल्कि महिलाओं के लिए भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर खुला है। शालिजा धामी को 2300 घंटे तक उड़ान का अनुभव है। ऐसे में शालिजा इंडियन एयरफ़ोर्स की पहली महिला अधिकारी हैं जिनको उनके लम्बे कार्यकाल के लिए स्थाई कमीशन भी दिया जायेगा।

The post देश की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनी लुधियाना की शालिजा धामी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/shalija-dhami-of-ludhiana-becomes-the-countrys-first-female-flight-commander/

No comments:

Post a Comment