Saturday, August 31, 2019

हिमालय में फूलों, पौधों से लेकर तितलियों के संसार पर संकट

काल यात्रा की एक विज्ञान कथा हमें बताती है कि हमें जैव विविध क्षेत्र क्यों संरक्षित करने चाहिए। अमेरिकी लेखक रे ब्रेडबरी की कहानी ‘साउंड ऑफ थंडर’ में कई हजार साल पहले काल यात्रा पर निकला एक व्यक्ति एक तितली को मार देता है और भविष्य बदल जाता है। इसी तरह जैव विविध क्षेत्र हैं जो पेड़, पौधों, फूलों, सूक्ष्मजीवियों, वन्यजीवों, पक्षियों के भरे पूरे संसार को संरक्षित किए हुए हैं। इन जैव विविध क्षेत्रों पर आया कोई भी संकट हमारे जीवन पर आए संकट का ही संकेत हैं। कुछ समय के लिए यह हमारे वर्तमान में इसका अहसास न हो, लेकिन यकीनन हमारा भविष्य जरूर बदल जाएगा। राष्ट्रीय उद्यानों, पार्कों, वन्यजीव विहार, बायोस्फीयर क्षेत्र के जरिए इनके संरक्षण की कोशिश है। आज की भागमभाग जिंदगी में संरक्षण की यह कोशिश नाकाफी साबित हो रही है। हिमालय दिवस के संकल्प में एक संकल्प यह भी लिए जाने की जरूरत है-…ताकी हिमालय बचा रहे और हम भी बचे रहें।

जैव विविधता के संरक्षण के लिए और अधिक कोशिश करने की है जरूरत
फूलों, पौधों से लेकर तितलियों तक के संसार पर संकट है। इन्हें बचाने की कोशिश भी हो रही है, लेकिन संरक्षण के लिए जितनी कोशिश होनी चाहिए, वह हो नहीं रही है। विशेषज्ञों की मानें तो हम पहले ही बहुत देर कर चुके हैं। पलक झपकने में ही एक प्रजाति किसी न किसी तरह से दुनिया से गायब हो जा रही है। प्रदेश में वैसे जैव विविध क्षेत्रों के संरक्षण के लिए करीब 14 राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव विहार आदि गठित किए जा चुके हैं। इन क्षेत्रों से बाहर भी कई जैव विविध क्षेत्र हैं, जिनके संरक्षण के लिए कोशिश न के बराबर हो रही है। मसलन अभी तक प्रदेश में यह तक साफ नहीं हो पाया है कि आद्र भूमि (वैटलैंड) की स्थिति क्या है। इसके लिए अब भारतीय वन्य जीव संस्थान ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के सहयोग से संरक्षण का अभियान चलाने और आद्र भूमियों की सेहत नापने का काम जरूर शुरू किया है। इसी तरह जैव विविध बोर्ड लोगों को साथ लेकर संसाधनों की सुरक्षा के लिए प्रबंध कमेटियों का गठन कर रहा है। इतना होने पर भी इंटरनेशनल यूनियन फॉर कनजर्वेशन ऑफ नेचर के मुताबिक फूलों की 101 प्रजातियां संकटग्रस्त हैं।

The post हिमालय में फूलों, पौधों से लेकर तितलियों के संसार पर संकट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/crisis-on-the-world-of-flowers-plants-to-butterflies-in-the-himalayas/

No comments:

Post a Comment