Wednesday, August 28, 2019

बीएसएनएल ढाका … 96 रुपये में 28 दिन तक रोज़ मिल रहा है 10GB 4G डेटा

  • 96 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रखी गई है.
  • कंपनी ने 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है.

BSNL ने दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें रोज 10GB 4G डेटा दिया जा रहा है. इन नए प्रीपेड प्लान्स की कीमत 96 रुपये और 236 रुपये रखी गई है. इनमें क्रमश: 28 दिनों और 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. BSNL द्वारा इन प्लान्स को उन्हीं सर्किलों के लिए पेश किया गया है, जहां कंपनी अपनी 4G सेवाएं दे रही है.

इन नए प्रीपेड प्लान्स को ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लॉन्च किया गया है और इनमें केवल डेटा का लाभ ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा आपको बता दें कंपनी ने 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है.

BSNL के 96 रुपये और 236 रुपये वाले दोनों ही प्रीपेड प्लान्स में रोज 10GB डेटा दिया जाएगा. 96 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रखी गई है. वहीं 236 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस तरह BSNL STV 96 प्रीपेड प्लान में कुल 280GB डेटा और BSNL STV 236 प्रीपेड प्लान में 840GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इन प्रीपेड प्लान्स को केवल उन सर्किलों के लिए लॉन्च किया गया है, जहां कंपनी अपनी 4G सेवाएं देती है. फिलहाल BSNL द्वारा 4G सेवाएं महाराष्ट्र के अकोला, भंडारा, बीड, जालना, उस्मानाबाद और आसपास के कई इलाकों में दी जा रही हैं.

फिलहाल इन प्लान्स में कॉलिंग या SMS के कोई फायदे नहीं दिए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान को केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया गया है.

साथ ही आपको ये भी बता दें कि BSNL ने हाल ही में 1,098 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है. अब इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (मुंबई और दिल्ली शामिल), 375GB लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा और 75 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

डेटा की लिमिट क्रॉस हो जाने के बाद भी ग्राहक डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन इसकी स्पीड 40Kbps होगी. साथ ही इस प्लान में रोज 100 SMS और पर्सनल रिंग बैक टोन (PRBT) सर्विस भी मिलती है.

The post बीएसएनएल ढाका … 96 रुपये में 28 दिन तक रोज़ मिल रहा है 10GB 4G डेटा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bsnl-dhaka-10gb-4g-data-is-available-daily-for-28-days-for-96-rupees/

No comments:

Post a Comment