Tuesday, August 27, 2019

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आदिवासी नही: छानबीन समिति

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को आदिवासी नही माना है और उनके जाति के सम्बन्ध में पूर्व में जारी सभी प्रमाण पत्रों को निरस्त कर दिया है।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को आदिवासी नही माना है और उनके जाति के सम्बन्ध में पूर्व में जारी सभी प्रमाण पत्रों को निरस्त कर दिया है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज यहां बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर, 2018 में, राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च-स्तरीय जांच समिति, डी.डी. है। समिति ने बिलासपुर के कलेक्टर को अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग नियम, 2013 के प्रावधानों के तहत जाति के संबंध में पूर्व में जारी सभी प्रमाणपत्रों को रद्द करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों ने बताया कि समिति ने बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक को जोगी को जाति के सम्बन्ध में पूर्व में जारी सभी प्रमाण पत्रों को जप्त करने का भी निर्देश दिया है। श्री जोगी की जाति को लेकर उऩके खिलाफ मरवाही सीट से भाजपा के टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके संतकुमार नेताम ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत की थी,जिस पर आयोग ने श्री जोगी को नोटिस जारी किया था।

The post छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आदिवासी नही: छानबीन समिति appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/former-chhattisgarh-chief-minister-ajit-jogi-is-not-a-tribal-investigation-committee/

No comments:

Post a Comment