Saturday, February 29, 2020

एक मार्च से अमेज़न की नई सेल, एसी- फ्रिज पर 40% छूट मिलेगी

अमेज़ॅन ने अपने ‘वाव सैलरी डेज’ सेल की घोषणा की है। ये सेल कल यानी एक मार्च से शुरू होने जा रहा है और तीन मार्च तक जारी रहेगा। इस सेल के दौरान ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिजिट्स मिलेंगे। सेल में एसी- फ्रिज पर 40 प्रतिशत तक छूट का लाभ ग्राहकों को मिलेगा।

अमेज़ॅन ने एक प्रेस रिलीज़ के जरिए कहा है कि ग्राहक सैमसंग, एलजी, सोनी, फुजीफिल्म, पैनासोनिक, Sanyo और टीसीएल जैसी कई कंपनियों के प्रोडक्ट्स का लाभ लेगा। इच्छुक ग्राहक ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर जाकर कुछ डील्स को देख सकते हैं।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा सोनी, फुजीफिल्म और पैनासोनिक जैसी कंपनियों के मिररलेस कैमरे पर 2833 रुपये प्रति माह की कीमत के हिसाब से नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दिया जाएगा। वहीं, टीपी लिंक, क्यूबो और सीपी प्लस के सिक्योरिटी कैमरे में 1,349 रुपये की कीमत है।

इसी तरह ग्राहक कई और इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर भी आरक्षण का लाभ ले सकते हैं। ग्राहकों को नाव, जेबीएल और बोस के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ मिलेगा। वहीं, इन कंपनियों के साउंडबार्स के ग्राहक 40 प्रतिशत तक छूट का लाभ ले सकेंगे।

ऐमेजॉन की इस नई सेल में ग्राहक स्मार्ट टीवी मॉडल की रेंज पर 50 प्रतिशत तक छूट का फायदा उठा पाएंगे। सेल में सैमसंग, एलजी, सान्यो और टीसीएल के टीवी मॉडल्स पर भी ऑफर्स का लाभ ले जाएगा।

सेल में मिलने वाले कुछ और ऑफर्स की बात करें तो लार्ज अप्लायंसेज पर 60 प्रतिशत तक और एसी और रेफ्रिजिरेटर्स पर 40 प्रतिशत तक छूट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

The post एक मार्च से अमेज़न की नई सेल, एसी- फ्रिज पर 40% छूट मिलेगी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/amazons-new-cell-ac-fridge-will-get-40-off-from-march-1/

विवो V19 स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, 32MP के सेल्फी कैमरे से होगा लैस

अपने अनोखे स्मार्टफोन के लिए चाहिए जाने वाली चीनी कंपनी विवो ने भारतीय बाजार में अपना विवो V19 3 मार्च को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के कुछ फीचर्स को वीवो इंडोनेशिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए हैं। इसके अलावा कुछ अन्य डिटेल्स भी दी गई हैं जिससे पता चला है कि फोन को 10 मार्च को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को क्वाड रियर कैमरा और पैन-होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विवो इंडोनेशिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी रेंडर इमेज यानी ग्राफिक्स से बनी फोटो शेयर की है. इसमें फोन का व्हाइट और ब्लू कलर दिखाई दे रहा है. साथ ही फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिखाई दे रहा है। यहां पर सेल्फी कैमरा दाय जाएगा. इसके साथ ही फोन में क्वाड कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा. वहीं, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया जा सकता है.

माना जा रहा है कि फोन में सुपर नाइट सेल्फी मोड भी दिया जा सकता है. एक अन्य ट्वीट में कंपनी ने बताया इसे इंडोनेशिया में 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कुछ पुरानी रिपोर्ट्स की मानें तो विवो V19 के साथ विवो V19 Pro को भी लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए विवो की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

The post विवो V19 स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, 32MP के सेल्फी कैमरे से होगा लैस appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/vivo-v19-smartphone-will-be-launched-on-this-day-equipped-with-32mp-selfie-camera/

व्हाट्सएप: डार्कमोड फीचर अपडेट, यूजर्स के लिए ये नई सुविधा

व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया का इकलौता ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके दुनियाभर में करीब 200 करोड़ यूजर्स हैं। व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स  के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब व्हाट्सएप का डार्क मोड का फीचर इन दिनों यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। व्हाट्सएप के डार्क मोड फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। बीटा टेस्टर्स के लिए फिलहाल डार्क मोड रिलीज किया गया है। वहीं अपने डार्क मोड फीचर को व्हाट्सएप ने अपडेट किया है। व्हाट्सएप के बीटा अपडेट 2.20.60 में एक नई अपडेट को जोड़ा गया है। इस अपडेट में व्हाट्सएप ने अपने बीटा यूजर्स को नए सोलिड कलर्स वॉलपेपर्स दिए हैं।

इस सोलिड कलर्स वॉलपेपर्स को यूज करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद चैट्स में जाकर चैट्स वॉलपेपर में सोलिड कलर्स को चुन लें। बता दें कि पिछले काफी वक्त से व्हाट्सएप डार्क मोड पर चर्चा हो रही है और नए-नए लीक्स सामने आ रहे थे। जैसे ही यूजर डार्क मोड को इनेबल करेगा वैसे ही एप डार्क मोड में आ जाएगा, जहां आपकी आखों पर कम से कम असर पड़ेगा और रात के वक्त या अंधेरे में यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर होगा।

व्हाट्सएप से जुड़ी हैं ये महत्वपूर्ण बातें

व्हाट्सएप पूरी दुनिया में एंड्रॉयड मोबाइल पर पांच बिलियन से ज्यादा बार इंस्टॉल हो चुका है, ऐसा करने वाला ये दूसरा एप है जो नॉन गूगल एप है। अभी तक सिर्फ कुछ ही ऐसे एप्स हैं जो कि ये आंकड़ा पार कर चुके हैं. फेसबुक ने पिछले साल ही इस आंकड़े को छू लिया था और अब फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप भी इसमें शामिल हो गया है। आप इस एप पर सबसे अधिक किससे बात करते हैं ये जानने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा और फिर डाटा एंड स्टोरेज पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप स्टोरेज पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी जिससे आसानी से पता चल जाएगा कि आप सबसे अधिक चैटिंग किन लोगों के साथ करते हैं.

अगर आपके फोन में अपने आप सभी मीडिया डाउनलोड हो जाता है तो आपके फोन की मैमोरी भरने लगती है। इससे पहले व्हाट्सएप स्लो होता है और फिर फोन भी स्लो हो जाता है। ऐसे में आप सेटिंग्स में जाकर ये इंतजाम कर सकते हैं कि अपने आप कोई भी फाइल डाउनलोड ना हो।

The post व्हाट्सएप: डार्कमोड फीचर अपडेट, यूजर्स के लिए ये नई सुविधा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/whatsapp-darkmode-feature-update-this-new-feature-for-users/

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला, 14 उड़ानें को किया गया डायवर्ट

दिल्ली-नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र (NCR) के कई इलाकों में शनिवार शाम को बे-मौसम हुई बरसात के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश के साथ चली हवाओं ने वातावरण में फिर से सर्दी घोल दी है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में शाम करीब 6 बजे आसमान पर घने बादल छा गए और इसी के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई.

खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 14 उड़ानों को लखनऊ, अमृतसर, अहमदाबाद और जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया है.

मौसम के जानकारों के अनुसार, इन दिनों उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोम का असर बना हुआ है. इसी वजह से दिल्ली-एनसीआई में बरसात हुई और तेज हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.

उत्तराखंड में बर्फबारी
उधर, उत्तराखंड के चमोली पहाड़ों में एक बार फिर से बदला मौसम का मिजाज ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है. बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब फूलों की घाटी और पर्यटन स्थल औली में दिन के बाद लगातार बर्फबारी जारी है और यहां घूमने आये पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद उठा रहे हैं. पहाड़ों में इस बर्फबारी से दोबारा ठंड लौट आई है. वहीं, जनपद के निचले इलाकों की बात करें तो दिन के बाद से ही रुक-रुककर बारिश जारी है, जिससे जनपद के तापमान में काफी गिरावट आ गई है.

The post बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला, 14 उड़ानें को किया गया डायवर्ट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/weather-changed-in-delhi-ncr-after-rain-14-flights-diverted/

श्रीनगर: लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद

  • लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार
  • पुलिस ने बरामद की पिस्तौल और ग्रेनेड

जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम वकील अहमद है. इसके साथ ही पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी की पहचान दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के पजलपोरा गांव के निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी साथ में गिरफ्तार किया है.

इन वर्कर्स में लड़की भी शामिल है. वहीं पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं. उनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया है. अब चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों ने कहा कि वकील अहमद इलाज के लिए अस्पताल में आया था और उसके साथ दो महिलाएं और एक पुरुष भी आए थे. सूत्रों के मुताबिक वकील पिछले साल 27 सितंबर को गायब हो गया था और कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था.

हाल ही में हुई थी फायरिंग

हाल ही में अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों ने लश्कर के 2 आतंकी मार गिराए थे. बिजबेहरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई थी, जिसमें लश्कर के 2 आतंकी ढेर हो गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया.

The post श्रीनगर: लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/srinagar-lashkar-terrorist-arrested-pistol-and-grenade-recovered/

वास्तु के अनुसार बेडरूम सही दिशा में होना क्यों है जरुरी

अक्सर देखा गया है कि कई घरों में तमाम अभावों के बावजूद दांपत्य जीवन बढ़िया चलता है, हालाँकि कई घरों में खूब ऐशो आराम होने के बाद भी छोटी-छोटी बातों पर कलह का वातावरण रहता है।इसके साथ ही पति-पत्नी में कोई मनमुटाव न रहे, उनका जीवन सुखमय हो, इसके लिए जरूरी है कि शयनकक्ष सही स्थान पर हो। इसके साथ ही उसकी दिशा, दीवारों का रंग, दर्पण, टॉयलेट, फर्नीचर आदि का भी सही स्थान पर होना आवश्यक है। वहीं इन सबके असंतुलित होने से झगड़ा, तनाव, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

वास्तुशास्त्र में दिशाओं का महत्व

सही दिशा में हो बेडरूम
वास्तुशास्त्र में सुखी दांपत्य के कुछ नियम बताए गए हैं, जिनके मुताबिक पति-पत्नी अपनी विवाहित जिंदगी को जीने के लिए प्रेम और आकर्षण की दिशा उत्तर या उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र में अपना शयनकक्ष बना सकते हैं। इस दिशा में कमरा होने से उनके आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आती है, जिससे जीवन में प्रेम बना रहेगा। संबंधों, जुड़ाव और दक्षता के जोन दक्षिण-पश्चिम में बेडरूम होने से पति-पत्नी बार बार अपने-अपने कार्यों में दक्षता हासिल करते हैं और दोनों मिलकर अपने परिवार का ध्यान रखते हैं।इसके साथ ही पश्चिम जोन लाभ और प्राप्तियों का है, इसलिए इस जोन में बना बेडरूम दंपति को जीवन के हर क्षेत्र में लाभ और धन की प्राप्ति कराता है। इसके साथ ही पति-पत्नी को उत्तर-पूर्व दिशा के कमरे में या इस दिशा की ओर बेड लगाने से परहेज करना चाहिए। वहीं अग्नि के दिशा क्षेत्र दक्षिण-पूर्व में बेडरूम होने से पति-पत्नी का व्यवहार बेवजह आक्रामक हो जाता है और कई बार छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना उसकी आदत में शुमार हो जाता है। वहीं इससे दोनों के बीच मनमुटाव रहता है। वहीं दोनों एक-दूसरे की बुराइयां और कमियां ढ़ूंढने में ही लगे रहते हैं। इसके साथ ही इस कोण में शयनकक्ष होने से बेवजह का खर्च भी बढ़ता है, क्योंकि आग्नेय कोण में सोने पर क्रोध अपनी चरम सीमा पर होता है।

क्या करें, क्या न करें
-कभी भी बेड को बीम के नीचे नहीं लगाना चाहिए। बीम अलगाव का प्रतीक होता है। अगर ऐसा करना संभव न हो, तो बीम के नीचे बांसुरी या विंड चाइम लटका देना चाहिए।

-वास्तु के अनुसार बेडरूम में आईना नहीं होना चाहिए। यदि है तो सोते वक्त उसे ढककर अवश्य रखें।

-बेडरूम में फर्नीचर लोहे का और आकार में धनुषाकार, अर्धचंद्राकार या वृत्ताकार नहीं होना चाहिए। आयताकार, चौकोर लकड़ी के फर्नीचर ही वास्तु में शुभ माने गए हैं।

-वास्तु दोष से बचने के लिए कमरे में लाइट बहुत तेज नहीं होनी चाहिए और न ही पलंग पर सीधा प्रकाश पड़ना चाहिए। प्रकाश हमेशा पीछे या बाई ओर से आना चाहिए।

-वास्तु के अनुसार हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर करके सोएं, ताकि पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के अनुसार आप दीर्घायु और गहरी नींद प्राप्त कर सकें।

-शयनकक्ष में बहती नदी या झरने की तस्वीरें, नुकीले बर्फ के पहाड़ या एक्वेरियम कभी न रखें।

The post वास्तु के अनुसार बेडरूम सही दिशा में होना क्यों है जरुरी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/according-to-vastu-why-it-is-important-to-have-the-bedroom-in-the-right-direction/

सुबह उठकर एक बार जरूर करें प्राणायाम

सामान्य ढंग से किए गए भजन-पूजन आत्मचेतना को जिस तरह संवारते- तराशते हैं|इसके साथ ही उसकी तुलना में प्राणायाम के साथ किए गए भजन-पूजन का परिणाम अधिक फायदेमंद होता है।वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से किए गए अध्ययन बताते हैं कि प्राणायाम से इच्छा शक्ति बढ़ती है। वहीं इससे शारीरिक उलझनों के बीच धैर्य, उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ साधना-साधने में बड़ी मदद मिलती है।

डॉ. शोज ओटेव ने प्राणायाम के लाभों का स्वयं परीक्षण किया है।इसके साथ ही डॉ. शोज बुज ओटेव बचपन में ही क्षय (टी.बी.) से पीडि़त हो गए थे। इस दौरान उन्होंने बहुत इलाज करवाया, परन्तु कोई असर नहीं पड़ा तो उन्होंने प्राणायाम करना शुरू कर दिया। इसका उन्हें कुछ ही दिन में लाभ मिलने लगा। वहीं वह नियमित दो साल तक प्राणायाम करते रहे। इस अवधि में शरीर का वजन करीब नौ किलोग्राम बढ़ गया। इसके साथ ही दो साल प्राणायाम करने के बाद, जब उन्होंने जांच कराई तो टी.बी. का नामोनिशान तक नहीं था।

शोज कहते हैं कि इसके बाद प्राणायाम में मेरी आस्था और बढ़ गई।वहीं इंग्लैंड के योगी जे. पी. मूलर ने ‘माई बीटिंग सिस्टम’ नामक किताब में इस बात पर जोर दिया है कि जिस तरह पढ़ाई के साथ खेलना-कूदना जरूरी है, उसी तरह प्राणायाम की भी शिक्षा व अभ्यास कराना चाहिए। इसके साथ ही अमेरिका के प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. बर्नर मैकफैडन प्राणायाम को स्वास्थ्य, रक्षा व विकास का मूल साधन मानते हैं और सभी को इसका अभ्यास करने की सलाह देते हैं।

The post सुबह उठकर एक बार जरूर करें प्राणायाम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/do-pranayam-once-in-the-morning/

अफगानिस्तान में शांति समझौते से पहले श्रृंगला ने अशरफ गनी को पीएम मोदी का पत्र सौंपा

अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर से एक दिन पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला शुक्रवार को काबुल पहुंचे और शांतिपूर्ण एवं स्थिर अफगानिस्तान के लिए भारत का खुला समर्थन व्यक्त किया।

उन्होंने राष्ट्रपति अशरफ गनी से भेंट की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र सौंपा। श्रृंगला ने अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला, निर्वाचित उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्लाह मोहिब और कार्यकारी विदेश मंत्री हारून चखानसूरी से मुलाकात की तथा उन्हें अफगानिस्तान के सर्वांगीण विकास के प्रति भारत की मजबूत प्रतिबद्धता से अवगत कराया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय एकता, क्षेत्रीय अखंडता, लोकतंत्र, बहुलवाद और उसकी समृद्धि एवं बाहरी प्रायोजित आतंकवाद के खात्मे में भारत उसके साथ खड़ा है। गनी के साथ श्रृंगला की बैठक के बारे में कुमार ने कहा कि अफगान राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में लोकतंत्र एवं संवैधानिक व्यवस्था के प्रति भारत के निरंतर सहयोग की सराहना की।

कुमार ने कहा कि विदेश सचिव ने अफगानिस्तान के नेतृत्व के साथ वहां के विकास एवं शांति प्रयासों पर सार्थक चर्चा की। दोहा में शनिवार को अमेरिका और तालिबान के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर होने हैं जिससे इस देश में तैनाती के करीब 18 साल बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी का रास्ता साफ होगा।

अब्दुल्ला के साथ श्रृंगला की बैठक के बाद रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि दोनों इस बात पर राजी थे कि स्वतंत्र, संप्रभु, लोकतांत्रिक, बहुलवादी और समावेशी अफगानिस्तान से इस क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव ने सतत शांति, सुरक्षा और विकास की अफगानिस्तान के लोगों की कोशिशों में भारत का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

अफगानिस्तान में शांति और सुलह प्रक्रिया का भारत एक अहम पक्षकार है। एक महत्वपूर्ण कदम के तहत भारत ने मास्को में नवंबर 2018 में हुई अफगान शांति प्रक्रिया में गैर आधिकारिक क्षमता में दो पूर्व राजनयिकों को भेजा था।

इस सम्मेलन का आयोजन रूस द्वारा किया गया था जिसमें तालिबान का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, अफगानिस्तान, अमेरिका, पाकिस्तान और चीन समेत समेत कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। शांति समझौते से पहले भारत ने अमेरिका को यह बता दिया है कि वह पाकिस्तान पर उसकी जमीन से चल रहे आतंकी नेटवर्कों को बंद करने के लिये दबाव डालता रहे यद्यपि अफगानिस्तान में शांति के लिये उसका सहयोग महत्वपूर्ण है।

ऐतिहासिक समझौते से पहले नाटो प्रमुख पहुंचे अफगानिस्तान

शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी की संभावना

इस समझौते के तहत दोनों शत्रुओं के बीच चरमपंथ खत्म करने के बदले अफगानिस्तान से हजारों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाए जाने पर सहमति बनी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगान लोगों से नया भविष्य बुनने के मौके का लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने हस्ताक्षर कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर कहा कि अगर तालिबान और अफगान सरकार अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर पाते हैं तो हम अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ सकेंगे और अपने सैनिकों को घर वापस ला पाएंगे।

ट्रंप ने कहा कि वह संधि पर हस्ताक्षर के लिए विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को भेज रहे हैं और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर काबुल सरकार के साथ अलग से घोषणा-पत्र जारी करेंगे। उम्मीद है कि इस समझौते से काबुल सरकार और तालिबान के बीच संवाद होगा और अगर यह बातचीत सार्थक रहती है तो अफगान युद्ध अंतत: समाप्त हो जाएगा।

The post अफगानिस्तान में शांति समझौते से पहले श्रृंगला ने अशरफ गनी को पीएम मोदी का पत्र सौंपा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/shringla-handed-over-pm-modis-letter-to-ashraf-ghani-before-peace-deal-in-afghanistan/

तुर्क सेना का दावा: जवाबी कार्रवाई में सीरियाई रासायनिक अस्त्र केंद्र उड़ाया, 45 सैनिक मारे

सीरिया के इदलिब प्रांत में हुए हवाई हमले में तुर्की के 33 सैनिकों के मारे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में सीरिया के 45 सैनिकों को मारने का दावा तुर्क सेना ने किया है। बदले की कार्रवाई करते हुए तुर्की ने सीरिया में रासायनिक अस्त्र केंद्र भी नष्ट कर दिया है। इन हमलों से तुर्की-रूस में तनाव बढ़ गया है। यद्यपि, इस्तांबुल और मॉस्को ने तनाव कम करने के लिए नई पहल करते हुए आपात बैठक की है। बता दें कि सीरिया में बशर अल-असद की सरकार को रूस का प्रत्यक्ष समर्थन है और वह सरकार के विद्रोही लड़ाकों के विरुद्ध अभियान में शामिल है। जबकि तुर्की इन लड़ाकों को समर्थन दे रहा है। तुर्की और सीरिया की तरफ से सेना के हमले अभी जारी हैं। तुर्की के 33 सैनिकों की मौत के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक और जवान की मौत की पुष्टि की है। इस बीच, तुर्की ने 45 सीरियाई सैनिकों को मारने का दावा करते हुए देश के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने के आग्रह पर बताया कि उसकी सेना ने सीरिया के अलेप्पो शहर से 13 किलोमीटर दूर स्थित एक रासायनिक अस्त्र केंद्र समेत अन्य सरकारी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

हालांकि सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि तुर्की ने असल में अलेप्पो के सैन्य हवाई अड्डे पर हमला किया है जहां कोई रासायनिक हथियार नहीं था। उधर, रूस ने क्षेत्र में दो जंगी जहाज भेजे हैं।

तनाव घटाने को रूस तैयार
सीरिया में हुए हवाई हमलों और उसके बाद बदले की कार्रवाई के चलते रूस-तुर्की में तनाव घटाने के लिए दबाव बढ़ गया है। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगॉन ने फोन पर चर्चा कर तनाव कम करने की पहल की। रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी कहा कि वह तनाव कम करने को तैयार है। पुतिन के प्रवक्ता ने बताया कि वार्ता के लिए एर्दोगॉन अगले हफ्ते रूस आ सकते हैं।

The post तुर्क सेना का दावा: जवाबी कार्रवाई में सीरियाई रासायनिक अस्त्र केंद्र उड़ाया, 45 सैनिक मारे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ottoman-army-claims-syrian-chemical-weapons-center-blows-up-in-retaliation-45-soldiers-killed/

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- बुंदेलखंड में बनने वाली तोप अब दुश्मनों की छाती पर गरजेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से रक्षा कोरिडोर को गति मिलेगी और पिछले कई वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे बुंदेलखंड की तस्वीर इन दोनों परियोजनाओं से बदलेगी। योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में बनने वाली तोप दुश्मनों की छाती पर गरजेगी और करीब 15000 करोड़ की लागत से यहां बनने वाले 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से यहां के किसानों की आय भी दोगुनी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के बाद कही।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के कालखण्ड में जिस पावन धरती पर सर्वाधिक समय व्यतीत किया था, उसी बुंदेलखंड की धरती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज आगमन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के संकट के काल के समय चित्रकूट संबल बना था और इसी तरह भगवान श्रीराम के अयोध्या में भव्य निर्माण के लिए 500 वर्षों के इंतजार को प्रधानमंत्री ने समाप्त करवाया है । योगी ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने हर घर नल जल योजना शुरू की थी और इसी महीने से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसान की मांग पर प्रधानमंत्री ने पीएम सम्मान किसान निधि से सभी किसानों को आच्छादित किया और किसानों को 6000 रुपए सालाना मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 5 लाख किसानों के खाते में 11000 करोड़ रुपए सीधे पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी में कहा कि था कि हमारा जवान तय करेगा कि कब, कहां और कैसे देश का बदला लेना है। रक्षा कोरिडोर बुंदेलखंड में बन रहा है और बुंदेलखंड का नौजवान अब पलायन नहीं करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान उत्पादक संगठनों का शुभारंभ और किसान क्रेडिट कार्ड सभी किसानों का सपना साकार करेगा और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के साथ ही रक्षा कोरिडोर यहां के नौजवानों को रोजगार और नौकरी देने का कार्य करेगा । इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री सम्मान निधि की वर्षगांठ के अवसर पर किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि उत्पाद संगठन (एफपीओ) की शुरूआत की। इसमें प्रधानमंत्री ने गुजरात, कनार्टक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, असम समेत देश के कई हिस्सों से आए किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए।

The post सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- बुंदेलखंड में बनने वाली तोप अब दुश्मनों की छाती पर गरजेगी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/cm-yogi-adityanath-said-the-cannon-made-in-bundelkhand-will-now-roar-on-the-chest-of-enemies/

हुआवे ने मीडियापैड एम-5 लाइट-10 टैबलेट लॉन्च किया

चीनी तकनीकी प्रमुख हुआवे ने शुक्रवार को मीडियापैड एम-5 लाइट-10 टैबलेट लॉन्च किया, जो कि एम-पेन लाइट स्टाइलस के साथ आया है। इस टैबलेट की कीमत 22990 रुपये रखी गई है। इस टैबलेट में चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यह टैबलेट फ्लिपकार्ट, क्रोमा और भारत के कई रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। हुआवे ने कहा कि यह छह मार्च को एक्सक्लूसिव ऑफर के साथ प्री-सेल के लिए उपलब्ध होगा।

यह शानदार टैबलेट इन-बिल्ट हरमन कार्डन क्वाड स्पीकर्स के साथ आएगा, जिसमें 10.1 इंच के फुल एचडी आईपीएस मल्टी-टच डिस्प्ले मिलेगी। यह डिस्प्ले 1920 गुणा 1200 पिक्सल के साथ बेहतर दिखने वाली है।

इसके साथ ही इसमें उद्योग की अग्रणी डिस्प्ले एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी क्लारीवु 5.0 के साथ बेहतरीन शार्पनेस मिलेगा।

यह तकनीक इंटेलिजेंट एल्गोरिदम के आधार पर कंट्रास्ट और रंगों को भी काफी अच्छे तरीके से पेश करती है, जोकि वीडियो प्लेबैक के अनुभव को और भी बेहतर बनाती है।

हुआवे ने दावा किया कि यह डिवाइस 13 घंटे के वीडियो प्लेबैक की क्षमता रखता है, जोकि इसके अच्छी बैटरी होने का संकेत है। इसमें 18 वॉट के चार्जर के साथ जल्द चार्ज होने की सुविधा भी मिलेगी।

The post हुआवे ने मीडियापैड एम-5 लाइट-10 टैबलेट लॉन्च किया appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/huawei-launched-mediapad-m-5-lite-10-tablet/

सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट स्मार्टफोन खास होगा, नया स्टोरेज वेरिएंट में हुआ

स्मार्टफोन निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस 10 लाइट हैंडसेट का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 44,999 रुपये है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन का केवल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही भारत में उपलब्ध कराया था। लेकिन अब से यूजर्स इस दो वेरिएंट में ही खरीद करेंगे। स्टोरेज वेरिएंट के अलावा सभी फीचर्स पहले जैसे ही होंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स

ग्राहकों के बीच ब्रिकी के लिए इस फोन की सेल 1 मार्च से सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग.कॉम और सभी ई-कॉमर्स पोर्टल पर शुरू की जाएगी। इसे प्रीजम व्हाइट, प्रीज्म ब्लैक और प्रीज्म ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 5,000 रुपये तक का एक्स बोनस भी दिया जाएगा। कुछ चुनिंदा लाभांश पर 3,000 रुपये का और कुछ पर 5,000 रुपये का बोनस उपलब्ध होगा। बता दें कि फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस Infinity-O डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया है.फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है. एंड्रॉइड 10 पर आधारित यह फोन One UI 2.0 पर काम करता है. साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वही फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है. वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर उपलब्ध कराया गया है.

The post सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट स्मार्टफोन खास होगा, नया स्टोरेज वेरिएंट में हुआ appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/samsung-galaxy-s10-lite-smartphone-will-be-special-new-storage-variant/

दीपिका-अनुष्का को भी मात दे रही सब्यसाची के लहंगे में यह दुल्हन

फेमस भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अपनी ब्राइडल आउटफिट्स के लिए काफी मशहूर है। सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी सब्यसाची द्वारा डिजाइन लहंगे ही पहनना पसंद करती हैं। दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा जैसी कई एक्ट्रेसेस ने तो अपना शादी का जोड़ा सब्यसाची से डिजाइन करवाया था।

वहीं, इस लिस्ट में एड होने वाली नई दुलहन सोनाली बाजवा हैं, जिनके फोटो ब्राइड्स ऑफ साबासाची के ऑफिशल अकाउंट पर शेयर की गई हैं।

इस दुल्हन ने अपने शादी के दिन के लिए रेड कलर नहीं बल्कि ब्राइट पिंक कलर चुना, जिसमें वो काफी खूबसूरत भी लग रही थी। इस ए-लाइन लहंगे पर गोल्डन थ्रेड एंड सीक्वंस वर्क किया गया था। साथ ही लहंगे को हैवी लुक देने के लिए बॉर्ड्स को भी काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।

यही नहीं, लहंगे की चोली के फ्रंट नेक डिजाइन को राउंडिड स्वीटहार्ट नेकलाइन लुक दिया गया था। इस पर ओवरऑल सीक्वंस वर्क किया गया था जो उसे हेवी लुक दे रहे थे। लहंगे के लिए दो दुपट्टे खासतौर पर डिजाइन किए गए थे, जिसमें से एक लहंगे के डिजाइन से मिलता-जुलता था तो दूसरा पिंक शेड में था। दोनों ही दुपट्टों पर बॉर्डर को हेवी रखने की बजाए लाइट रखा गया था।

ज्वैलरी की बात करे तो दुल्हन ने मैचिंग पिंक की जगह मेहरून बीड्स एंड स्टोन व कुंदन हार, कड़े, मांग टीका और सिंपल नोज रिंग पहना हुई था, जो बखूबी हाइलाइट हो रहे थे।

मेकअप की बात करे तो सोनाली को फेमस सेलेब्रिटीज मेकअप आर्टिस्ट Shradha Luthra ने तैयार किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस दुल्हन की तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं ब्राइड की हेयरस्टाइल आर्या रुचि ने की थी।

The post दीपिका-अनुष्का को भी मात दे रही सब्यसाची के लहंगे में यह दुल्हन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-bride-in-sabyasachis-lehenga-beating-deepika-anushka-too/

वर्कप्लेस पर खुद को प्रेजेंटेबल दिखाने के लिए, आप करे इन ऑफिस वेयर का इस्तेमाल

आज के समय में जहां महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलकार काम कर रही है वहीं उनको ऑफिशियल लाइफ से लेकर घर तक अपने पहनावें का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है।इसलिए आज के इस लेख में हम आपको ऑफिस वेयर की जानकारी दे रहे है जिससे आप अपने आप को कम्फर्ट महसूस करने के साथ ही वर्कप्लेस पर खुद को प्रेजेंटेबल प्रस्तुत कर सकती है।

ऑफिस वेयर का चयन करते समय आपको अपनी पर्सनैलिटी और वर्कप्लेस के अनुसार विशेष ध्यान देना आवश्यक होता है और आप अगर किसी ऑफिशियल मीटिंग के लिए तैयार हो रही है,तो आप पैंट सूट का चयन कर सकती है क्योंकि पेंट सूट कंफर्टेबल और लूज होते है।

वहीं इन दिनों के ट्रेंड के हिसाब से प्रिटेंड, चेक और स्ट्राइप्स काफी प्रचलन में बने हुए है।लेकिन अगर आपको इसमें किसी टाइप का वर्क नही चाहिए, तो आप सिंपल पैंट सूट भी पहन कर पेंसिल हील्स को अपना सकती है और खुद को वर्कप्लेस पर सबसे अलग प्रेजेंटेबल साबित कर सकती है।

आप अगर ऑफिशियल ड्रेस के लिए इंडियन आउटफिट्स को पहनाना पंसद करती है तो आप सूट का चयन कर सकती है। ऑफिस में आप कुर्ती को प्लाजो के साथ टीमअप कर अपने आपको वर्कप्लेस पर प्रेजेंटेबल रूप में प्रस्तुत कर सकती है।

इसके अलावा आप अगर ऑफिस में ग्लैमर और प्रोफेशनलिज्म दिखना चाहती है तो आप ए लाइन स्कर्ट ड्रेस का चयन कर खुद का ग्लैमर और प्रोफेशलनल लुक दे सकती है।आप हाई हील या स्नीकर शूज और ए लाइन स्कर्ट के साथ फैब्रिक की टॉप या प्लेन टी-शर्ट का चयन कर खुद को प्रेजेंटेबल दिखा सकती है।

The post वर्कप्लेस पर खुद को प्रेजेंटेबल दिखाने के लिए, आप करे इन ऑफिस वेयर का इस्तेमाल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/to-make-yourself-presentable-on-the-workplace-you-should-use-these-office-wear/

ऑफ व्हाइट कलर की सीक्वेंड ड्रेस बेहद स्टनिंग नजर आईं अनुष्का शर्मा, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लुक के कारण हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की वह एक ऐसी डीवा है जो अपने बेहतरीन लुक्स से हमेशा इंप्रेस कर लेती हैं। उनका लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है जिसमें वह ऑफ व्हाइट कलर की सीक्वेंड ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। ‘जीरो’ एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने डिजाइनर तान्‍या खानुजा के कलेक्शन से प्लांजिंग नेकलाइन ऑफ व्हाइट कलर की सीक्वेंड ड्रेस पहनी।

अनुष्का ने इस लुक को मिनिमल मेकअप, सटल स्मोकी आई, रोजी चीक्स, न्यूड लिपस्टिक और मिडल पार्टेड लोअर पोनीटेल के साथ इस लुक को कंप्लीट किया।

अनुष्का इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फैंस एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आईं। इन दिनों वह फिल्मों से दूरी बनाकर अपने पति और भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ टाइम बिता रही हैं।

The post ऑफ व्हाइट कलर की सीक्वेंड ड्रेस बेहद स्टनिंग नजर आईं अनुष्का शर्मा, देखें तस्वीरें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/anushka-sharma-looked-very-stunning-in-off-white-sequined-dress-see-photos/

चेहरे में पिम्पल की समस्या बढ़ा देती है ये आदते , इनसे बचे

चेहरे में पिम्पल कई करने से हो सकते है लेकिन ज्यादातर पाया गया है की अनियमित खानपान और गलत आदतों के कारण पिम्पल होने लगते है। आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इन आदतों के बारे में जिनसे दुरी बनाकर आप भी पिम्पल होने से बच सकते है , तो देर किस बात की है आइये जानते इसके बारे में…………

साफ-सफाई पर ध्यान न देना:आप घंटों जिम में पसीना बहाती हैं ताकि फिट रहें. वर्कआउट करने से चेहरे पर भी निखार आता है, लेकन छोटी सी लापरवाही कहें या आलसीपन के कारण त्वचा पर पिंपल्स होने लगते हैं. कई महिलाएं वर्कआउट करने के बाद नहाती नहीं हैं, जिस से रोमछिद्रों में गंदगी, बैक्टीरिया, तेल और पसीना समा जाता है जो पिंपल्स होने की वजह बनता है. इसलिए वर्कआउट करने के कुछ समय बाद नहाना न भूलें.

खानपान:मसालेदार और औयली खाना खाने में तो स्वादिष्ठ लगता है, लेकिन इस के साइड इफैक्ट्स से कई बीमारियां शरीर में घर कर जाती हैं. इन में से एक है मुंहासे. मसालेदार खाना मुंहासों का एक कारण है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ मसालेदार खाना ही पिंपल्स की वजह है. कई लोगों को डेयरी प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते और इस वजह से भी पिंपल्स हो जाते हैं. इसलिए खाने में उन्हीं चीजों का सेवन करें जो आप को सूट करती हों. स्वाद के चक्कर में सेहत पर लापरवाही भारी पड़ सकती है.

बार-बार चेहरे पर हांथ लगाना :कई महिलाओं की चेहरे को बारबार छूने की आदत होती है. बिना मतलब चेहरे पर हाथ फेरती रहती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो चेहरे पर दाने निकलना स्वाभाविक है. जैसे अगर हम कंप्यूटर या लैपटौप पर काम करती हैं तो हमारी उंगलियां कीबोर्ड पर चलती रहती हैं, जिस से बहुत से बैक्टीरिया हमारे हाथों के संपर्क में आते हैं और जब हम उन्हीं हाथों को चेहरे पर लगाते हैं तो पिंपल्स होने लगते हैं.

तनाव से बचें:आप को सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन तनाव भी पिंपल्स होने का एक कारण हो सकता है. अगर आप भी हमेशा काम में व्यस्त रहती हैं और खुद को समय नहीं दे पाती हैं तो ऐसा आप के साथ भी हो सकता है. जी हां, तनाव हमारे अंदर कोर्टिसोल जैसे हारमोन पैदा करता है, जिस से तेलग्रंथियां उत्तेजित हो जाती हैं और फिर रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. रोमछिद्र बंद होने के बाद चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं. अगर आप चाहती हैं कि आप के चेहरे से मुंहासों का नामोनिशान मिट जाए तो काम से ब्रेक ले कर थोड़ा रिलैक्स करें.

The post चेहरे में पिम्पल की समस्या बढ़ा देती है ये आदते , इनसे बचे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-patterns-increase-the-problem-of-pimples-in-the-face-avoid-them/

बिजी मॉम्स अपने को स्टाइलिश रखने के लिए करे ये हेयर स्टाइल

बिजी मॉम्स अक्सर अपना ख्याल नहीं रखती है और इसलिए दिन भर की भागदौड़ में अपने लिए समय नहीं निकल पाती है ऐसा अगर आपके भी साथ हो रहा है तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ख़ास हेयर स्टाइल टिप्स जिनकी मदद से आप भी अपने को स्टाइलिश लुक दे सकती है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इसके बारे में …….

सही एक्सैसरीज का करें इस्तेमाल:बालों में जल्दी हेयरस्टाइल बनाने के लिए आप के पास सही एक्सैसरीज का होना बेहद जरूरी है. एक मां होने के नाते आप जल्दी और आसान हेयरस्टाइल चाहती हैं तो इस में बौबी पिन आप की खूब मदद करेगी. इस बात का ध्यान रखें कि आप के पास सही हेयर ब्रश और कौंब भी होना चाहिए.

हेयर टॉप बन :टौप बन सभी महिलाओं को पसंद होता है. यह भी जल्दी और आसानी से बनने वाला हेयरस्टाइल है.

हेयर कट :आप अपने स्टाइल में बदलाव लाने के लिए कोई अच्छा सा हेयर कट भी करवा सकती हैं, क्योंकि यह आप के बालों का लुक बदल देगा.

हेयर कर्ल :अगर आप को अपने बालों में कर्ल पसंद है, तो हम आप को इसके लिए बेहद ही आसान तरीका बता रहे हैं. आप को बस इतना करना है कि अपने बालों की पोनीटेल बनाएं और लंबे बालों को कर्ल करें. इस के बाद पोनीटेल खोल दें और पाएं सुपर क्विक कर्ली हेयर.

वेवी हेयर्स से पाए आकर्षक लुक :बालों में वेव्स चाहिए, तो इस के लिए अपने बालों को रात में धो कर चोटी बांध कर सो जाइए और सुबह उठ कर चोटी खोल दीजिए. यह वेव्स पाने का एक शानदार तरीका है.

अपने बिजी लाइफ schedule में थोड़ा समय अपने लिए निकाल कर आप भी पा सकती है आकर्षक लुक , तो देर किस बात की है तरय करे ये हेयर स्टाइल और बन जाइये स्टाइलिश मॉम।

The post बिजी मॉम्स अपने को स्टाइलिश रखने के लिए करे ये हेयर स्टाइल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/busy-hair-to-do-this-hairstyle/

इन आसान टिप्स को अपनाकर अपने लिए खरीदें परफेक्ट हेयर स्ट्रेटनर

जब भी हेयर को स्टाइल करने की बात होती है, तो हेयर स्ट्रेटनर का नाम सबसे पहले आता है। हेयर स्ट्रेटनर की मदद से ना सिर्फ आपके बाल स्ट्रेट होते हैं, बल्कि हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करके बालों को वेव्स व कर्ली लुक भी दिया जाता है। अमूमन हर पार्लर में हेयर स्ट्रेटनर आसानी से मिल ही जाता है, लेकिन आजकल लड़कियां खुद घर पर भी बालों को स्टाइल करना पसंद करती हैं और इसलिए वह खुद भी घर पर हेयर स्ट्रेटनर रखती हैं। हेयर स्ट्रेटनर घर पर होने का एक फायदा यह होता है कि आपको जब भी बाहर जाना हो तो आप झटपट आसानी से बालों को स्टाइल कर सकती हैं।

अब सवाल यह उठता है कि बालों के लिए किस तरह सही हेयर स्ट्रेटनर को चुना जाए। आजकल मार्केट से लेकर ऑनलाइट साइट पर कई अलग-अलग तरह के हेयर स्ट्रेटनर मिलते हैं और इसलिए एक अच्छा हेयर स्ट्रेटनर चुनना काफी मुश्किल होता है। अगर आप भी मार्केट में हेयर स्ट्रेटनर लेने जा रही हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन जरूरी बातों के बारे में-

हेयर टाइप पर फोकस

हेयर स्ट्रेटनर को खरीदने से पहले आपको अपने बालों के टाइप पर फोकस करना चाहिए। दरअसल, मार्केट में डिफरेंट टाइप के हेयर स्ट्रेटनर मिलते हैं और उसे चुनने से पहले हेयर टाइप पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर आपके बाल कर्ली हैं या फिर बालों को मैनेज करने में परेशानी होती है तो आपको ऐसे हेयर स्ट्रेटनर को चुनना चाहिए, जिसकी wider plates हों। वहीं दूसरी ओर, अगर आपके बाल शार्ट व वेवी हैं तो narrow plates का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।

तापमान का ख्याल

अमूमन लड़कियां सोचती हैं कि हेयर स्ट्रेटनर का तापमान जितना अधिक होगा, बालों को स्ट्रेट करना उतना ही आसान होगा। लेकिन अगर आप यह सोचती हैं तो यह आपकी गलतफहमी है। अगर आपके बाल पतले या पहले से ही स्ट्रेट हैं तो हेयर स्ट्रेटनर का अधिक तापमान आपके बालों को नुकसान पहुंचाएगा। इसलिए हेयर स्ट्रेटनर को चुनने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान दें। कोशिश करें कि आप ऐसा स्ट्रेटनर चुनें, जिसमें टेंपरेचर को आसानी से एडजस्ट किया जा सके।

चेक करें प्लेट्स

हेयर स्ट्रेटनर को चुनते समय उसके प्लेट्स पर खासा ध्यान दें। आजकल मार्केट में विभिन्न प्लेट्स के हेयर स्ट्रेटनर मौजूद हैं। जैसे आजकल मार्केट में टाइटेनियम प्लेट्स के हेयर स्ट्रेटनर मिलते हैं, जो लाइटवेट और ड्यूरेबल होते हैं। वहीं दूसरी ओर, सिरेमिक प्लेट्स बहुत तेजी से गर्म होते हैं। लेकिन अगर तापमान बहुत अधिक हो तो यह आपके बालों को जला सकते हैं। इसलिए आप ऐसे हेयर स्ट्रेटनर को चुनें, जो हीट को समान रूप से ट्रांसफर करे।

पहचानें पर्पस

आमतौर पर कई तरह के हेयर स्ट्रेटनर होते हैं-कुछ ताररहित होते हैं तो कुछ छोटे होते हैं, वहीं अन्य में तार होते हैं। ऐसे में हेयर स्ट्रेटनर को चुनते समय आपको अपने पर्पस पर फोकस करना चाहिए। मसलन, अगर आप ट्रेवलिंग की शौकीन हैं तो बेहतर होगा कि आप छोटे साइज के हेयर स्ट्रेटनर को चुनें, क्योंकि यह काफी हैंडी होते हैं और इन्हें कैरी करना भी काफी आसान होता है।

The post इन आसान टिप्स को अपनाकर अपने लिए खरीदें परफेक्ट हेयर स्ट्रेटनर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/buy-perfect-hair-straightener-for-yourself-using-these-easy-tips/

करीना का का शाही लुक, लेटेस्ट फोटोशूट में ढा रही हैं कहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो कहर ढा रही हैं। उनके इस लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरस हो रही हैं।

अगर आप भी किसी फंक्शन या पार्टी के लिए आइडियाज ढूंढ रही हैं तो करीना के इस लेटेस्ट लुक से आइडियाज ले सकती हैं। एक मैगजीन के लिए करवाए गए इस फोटोशूट में करीना लेटेस्ट ट्रडिशनल डिजाइन के कपड़ों में दिखाई दे रही हैं। उनका यह लुक फैंस को भी काफी पसंज आ रहा है।

उन्होंने इस फोटोशूट में श्यामल-भूमिका, अभिनव मिश्रा, तमन्ना पंजाबी कपूर, देबयानी एंड कॉर्पोरेशन और आईशा राव के डिजाइनर कलेक्शन की ड्रेसेस पहनी हैं।

पिंक, पीच, क्रीम, ब्लू, आइवरी कॉम्बिनेशन के इन लहंगों पर सीक्वेंस वर्क से लेकर थ्रेड वर्क और प्रिंट वर्क किया गया है, जो करीना पर खूब फब रहे हैं।

सिर्फ लहंगे ही नहीं बल्कि उनके ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किए गए हैं। डिटेल्ड वर्क चोलियों के फ्रंट लुक डीप नेकलाइन डिजाइन की है, जो बेबो कोबोल्ड लुक दे रहा था।

ज्वैलरी की बात करें तो करीना ने हर लहंगे के साथ अलग-अलग डिजाइनर व ब्रैंड के गहने पहने हुए हैं। इनमें गोयंका इंडिया, हजूरी लाल मिश्रा, जूल्स ऑफ जयपुर, birdhichand और thehousepframbhajos शामिल हैं। वहीं करीना का मेकअप और हेयरस्टाइल आर्टिस्ट कृतिका गिल ने किया है, जो उनके लुक को परफेक्ट दिखा रहा है। उन्होंने फेस को डूई लुक देते हुए बड़ी ही खूबसूरती के साथ करीना की ब्राउन आईज को हाईलाइट किया है।

The post करीना का का शाही लुक, लेटेस्ट फोटोशूट में ढा रही हैं कहर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/kareenas-royal-look-causing-havoc-in-the-latest-photoshoot/

अपनी शादी के लिए यहां से ले पायल के डिजाईन आइडियाज

नई-नवेली दुल्हन के पैर से आती पायल की मीठी खनक शायद ही किसी का ध्यान अपनी ओर न खींचती हो। पायल या पाजेब को दुल्हन के सोलह श्रृंगारों में से एक माना जाता है। परंपरा के अनुसार भारतीय दुल्हनों को शादी के दौरान पैर में कई आभूषण पहनाए जाते हैं , जिसमें पायल भी शामिल होती है। इसलिए हम भावी दुल्हनों के लिए पायल की फ़ोटोज़ के ज़रिए कुछ ऐसी डिज़ाइन्स दिखाने जा रहे हैं , जिन्हें देखने के बाद आपको अपनी शादी के लिए परफ़ेक्ट पाजेब डिज़ाइन चुनने में आसानी होगी।

सिल्वर पाजेब की यह डिज़ाइन इतनी बेहतरीन है कि किसी भी दुल्हन के मन को भा जाएगी

बिछुए के साथ इस तरह पाजेब को पहनकर आप अपने पैरों की ख़ूबसूरती को बढ़ा सकती हैं

इस गोल्ड प्लेटेडे पायल को कुंदन और मोती के वर्क ने बेहद ख़ूबसूरत बना दिया है.

The post अपनी शादी के लिए यहां से ले पायल के डिजाईन आइडियाज appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/leels-design-ideas-for-his-wedding-from-here/

वास्तु के अनुसार, इन आदतों को अपनाकर चमकाएं अपनी किस्मत- क्लिक कर जानें!

वास्तु के अनुसार भाग्य चमकाने के कुछ उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपने रहन-सहन की आदतों में अपनाएंगे तो आप अपने आप को और अपने घर को भी भाग्यशाली बना लेंगे। आइए जाने- वह कौन सी आदतें हैं जिन्हें अपनाकर आप अपना भाग्य चमका सकते हैं।

सरकारी नौकरियां यहाँ देख सकते हैं :-

भोजन बनाते समय हमेशा घर की ग्रहणी का मुख हमेशा पूर्व की ओर होना चाहिए। इससे भोजन सुपाच्य और स्वादिष्ट बनता है। साथ ही सबको पूर्व की ओर मुख करके भोजन करना चाहिए। इससे पाचन शक्ति में वृद्धि होती है।

यदि बच्चे पढ़ने में कमजोर है उन्हे पूर्व की ओर मुख करके अध्ययन करवाना चाहिए। इससे उन्हें लाभ होगा।

जिन कन्याओं के विवाह में विलंब हो रहा है उन्हें उत्तर-पश्चिम के कमरे में रहना चाहिए। इससे उनकी शादी अच्छे और समृद्ध परिवार में होती है।

घर में कभी- कभी पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक उर्जा नष्ट होती है।

घर से निकलते समय माता-पिता को झुक कर प्रणाम करना चाहिए। इससे बृहस्पति और बुध ठीक होते हैं और व्यक्ति के जटिल से जटिल काम बन जाते हैं।

घर का प्रवेश द्वार एकदम स्वच्छ होना चाहिए। प्रवेशद्वार जितना स्वच्छ होगा घर में लक्ष्मी आने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है।

शंख घर के भीतर अवश्य रखें इससे बजाने से 500 मीटर के दायरे में रोगाणु नष्ट होते हैं।

पक्षियों को दाना खिलाने और गाय को रोटी खिलाने से गृह दोष का निवारण होता है।इस उपाय को करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है।मछलियों को दाना खिलाने से कभी धन की कमी नहीं होती।

The post वास्तु के अनुसार, इन आदतों को अपनाकर चमकाएं अपनी किस्मत- क्लिक कर जानें! appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/according-to-vastu-shine-your-luck-by-adopting-these-habits-know/

वास्तुविज्ञान: सुख समृद्धि और शांति के लिए घर में रखें ये चीजें

वास्तुशास्त्र व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व रखता हैं वही ऐसा भी कहा जाता हैं कि वास्तु नियमों का पालन कर मनुष्य अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि ला सकता हैं धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें अपने घर में रखना शुभ माना जाता हैं।

क्योंकि ऐसा करने से घर में सुख, समृद्धि और धन की बरकत बनी रहती हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें घर में रखने से हमेशा ही सुख शांति और समृद्धि का घर परिवार में वास बना रहता हैं, तो आइए जानते हैं।

आपको बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कलश सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं घर में कलश रखने से सुख समृद्धि का प्रवेश होता हैं जिससे प​रिवार में खुशहाली का माहौल बना रहता हैं।

वही धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक स्वास्तिक को शक्ति, सौभाग्य, समृद्धि और मंगल का प्रतीक माना जाता हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहले स्वास्तिक बनाने का विशेष विधान हिंदू धर्म में हैं पूजा घर में धातु का बना स्वस्तिक रखने से घर में सुख शांति बनी रहती हैं।

वही धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक समुद्र मंथन के समय जो चौदह अनमोल रत्न प्राप्त हुए में से एक रत्न शंख को भी माना जाता हैं घर के पूजन स्थल पर इसे रखने से सुख समृद्धि में बरकत होती हैं शंख की ध्वनि से घर में सकारात्मकता का वास होता हैं। वही घर में रोजाना दीपक और धूपदान करने से घर में हमेशा समृद्धि आती हैं जिस घर में ​रोज ​दीपक जलता हैं उस घर से नकारात्मकता दूर हो जाती हैं।

The post वास्तुविज्ञान: सुख समृद्धि और शांति के लिए घर में रखें ये चीजें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/vastu-vigyan-keep-these-things-at-home-for-happiness-prosperity-and-peace/

आपकी किस्मत पर बुरा असर डालते है पुराने कपड़े

हर व्यक्ति के वस्त्र उसकी सुंदर और आकर्षित लुक देने का काम करते हैं इसके साथ ही ये उन पर अपना अच्छा और बुरा प्रभाव भी डालते हैं। फेंगशुई के मुताबिक कपड़े व्यक्ति पर खास असर डालते हैं।

पुराने और गंदे कपड़े पहनने से आपकी अच्छी किस्मत बुरी हो सकती हैं या यूं कह सकते हैं कि ये किसी की भी किस्मत को डुबोने का काम कर सकती हैं। इसलिए हमेशा ऐसे वस्त्रों को धारण करना चाहिए। जिससे जीवन में सकारात्मक शक्ति आए। तो आज हम आपको कपड़ों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

बता दें कि ज्यादा पुराने कपड़े पहनने से जीवन में खुशहाली की कमी हो जाती हैं ये घर पर भी नकारात्मक असर डालने का काम करते हैं वही वैसे तो आज की जनरेशन के लोग फैशन के दिवाने हैं। वे उस के चक्कर में कटे फटे कपड़े भी पहनकर खुश होते हैं

इसके साथ ही खुद को फैंशन के मुताबिक चलता हुआ समझते हैं मगर फेंगशुई के अनुसार ऐसे कपड़े पहनने से घर में धन की कमी होती हैं मनुष्य को आर्थिक नुकसान भी हो सकता हैं। वही गंदे कपड़े पहनने से आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता हैं ये किस्मत को खराब करने वाले भी माने जाते हैं ऐसे में इससे बचने के लिए हमेशा ही साफ सुथरे वस्त्रों को धारण करें। वही अगर आप को किसी काम में सफलता या जॉब इंट्व्यू से पास होना हैं तो ऐसे में पीले रंग के कपड़े पहन कर जाना चाहिए।

The post आपकी किस्मत पर बुरा असर डालते है पुराने कपड़े appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/old-clothes-affect-your-luck/

Friday, February 28, 2020

इस तरह से घर के मेन गेट पर श्री गणेश की मूर्ति लगाने से दूर होते हैं सभी कष्ट

हिंदू धर्म में सभी शुभ कार्यों में सर्वप्रथम श्री गणेश भगवान की आराधना व पूजा की जाती हैं वही घर के मेन गेट पर भगवान गणेश की प्रतिमा, शुभ लाभ और स्वास्तिक का निशान जरूर लगाते हैं। किसी भी घर को मुख्य द्वारा बहुत ही खास महत्व रखता है, इसी मार्ग से सकारात्मक और नकारात्मक दोनो तक की ऊर्जा का घर में प्रवेश होता हैं

घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश से मनुष्य को मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं वही सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश से घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि का वास बना रहता हैं। वही अगर आप भी अपने घर के मेन गेट पर भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर लगा रखी हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता हैं तो आइए जानते हैं।

बता दें कि घर पर सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए सिंदूरी रंग के श्री गणेश को रखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं घर के मेन गेट पर श्री गणेश की ऐसी मूर्ति होने से हर तरह की इच्छाएं उस घर में रहने वाले लोगो की पूर्ण हो जाती हैं। वही घर के मेन गेट पर भगवान की फोटो लगी हो तो दरवाजे के दूसरी ओर ठीक उसी स्थान पर गणेश भगवान की प्रतिमा को इस तरह से लगाएं कि दोनों प्रतिमा की पीठ मिली हुई हों।

वही घर में भगवान गणेश की मूर्ति या फोटे बैठे हुए अवस्था में होनी चाहिए। इससे घर में सुख और समृद्धि का वास बना रहता हैं। वही घर के मेन गेट पर स्वस्तिक, ऊँ, श्री गणेश जैसे शुभ चिह्न लगाना शुभ होता हैं ऐसा करने से घर में सकारात्मक शक्ति का प्रवेश होता हैं।

The post इस तरह से घर के मेन गेट पर श्री गणेश की मूर्ति लगाने से दूर होते हैं सभी कष्ट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/in-this-way-by-putting-the-idol-of-shri-ganesh-on-the-main-gate-of-the-house-all-the-sufferings-are-removed/

हनुमान जी के भक्तों से क्यों दूर रहते हैं शनिदेव, जानिए राम भक्त ने कैसे तोड़ा था सूर्य पुत्र का अहंकार

एक बार की बात है। सुबह-सुबह का समय था और हनुमान जी समुद्र के किनारे अपने अराध्य श्रीराम के ध्यान में डूबे थे। ठीक उसी समय उनसे कुछ दूर सूर्यपुत्र शनि भी विचरण कर रहे थे। शनिदेव को तब अपनी शक्ति का बहुत अहंकार था। उनकी वक्र दृष्टि गीली बालू पर जहां-जहां पड़ती, वहां का बालू सूख जाता। यह देश शनि का अहंकार और बढ़ जाता था।

ऐसे ही घूमते-घूमते उनकी नजर बालू पर बैठे हनुमान जी पर पड़ी। हनुमान जी को देखते हुए शनि देव के दिमाग में कुटिलता सूझी। उन्होंने उन्हें परेशान करने के लिए दूसरे ही वानर कहते हुए पुकारा और आखें खोलने के लिए कहा। शनिदेव ने कहा- ‘अरे वानर अपने आंख खोल, देख मैं अभी तैरी सुख-शांति नष्ट कर देता हूं। मैं सूर्यपुत्र हूं। इस ब्रह्मांड में कोई नहीं जो मेरा सामना कर सके।’

शनि को लगा कि उनकी बात सुनते ही हनुमान जी कांपने लगेंगे और उनके चरणों में गिर जाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। हनुमान जी ने अपनी आंखे जरूर खोली और विनम्रता पूर्वक कहा, ‘महाराज आप कौन हैं और इस तपती बालू पर चलते हुए क्यों कष्ट उठा रहे हैं। मेरे लिए कोई सेवा हो तो बताएं।’

यह सुनकर शनिदेव का गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने कहा- ‘अरे मूर्ख तू मुझे नहीं जानता। मैं शनि हूं। आज मैं तेरी राशि पर आ रहा हूं। साहस हो तो मुझे रोक ले।’ हनुमान जी ने फिर विनम्रतापूर्वक शनिदेव से कहा- ‘महाराज आप अपना पराक्रम कहीं और जाकर दिखाएं और मुझे श्रीराम की अराधना करने दें।’

अब तो शनिदेव के क्रोध का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने हनुमान जी का एक बांह पकड़ा और अपनी ओर खींचने लगे। हनुमान जी का भी अब धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने श्रीराम का नाम लेकर धीरे-धीरे अपनी पूंछ बढ़ानी शुरू कर दी। शनि क्रोध में थे और हनुमान को खींचने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि उनके साथ क्या होने जा रहा है।

शनिदेव को जब तक कुछ अहसास होता, हनुमान जी के पूंछ में शनिदेव फंस चुके थे। फिर क्या था, वे पूंछ की लपेट तोड़ने की कोशिश करने लगे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। इससे उनका गुस्सा और बढ़ गया और शनिदेव ने चीखकर कर कहा- ‘तुम क्या श्रीराम भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। देखो मैं तुम्हारे साथ क्या करता हूं।’

श्रीराम के बारे में सुनकर हनुमान जी का भी क्रोध बढ़ गया। उन्होंने उछल-उछलकर समुद्र तट पर तेजी से दौड़ना शुरू कर दिया। उनकी लंबी पूंछ कहीं शिलाओं से टकराती, कहीं बालू पर घिसटती तो कहीं नुकीली शाखाओं वाले वृक्षों और कंटीली झाड़ियों से रगड़ खाती। इससे शनिदेव का हाल बेहाल होने लगा। उनके वस्त्र फट गए। सारे शरीर पर खरोंचे लग गई।

शनि ने मदद के लिए सभी देवताओं का आह्वान किया लेकिन उन्हें कहीं से मदद नहीं मिली। आखिरकार उन्होंने हनुमानजी से क्षमा की गुहार की। उन्होंने माफी मांगते हुए हनुमानजी से कहा- ‘मुझसे बड़ी गलती हो गई। मुझे अपने अहंकार का फल मिल गया। मुझे माफ कर दीजिए। भविष्य में मैं आपकी छाया से भी दूर रहूंगा।’

हनुमानजी रूके और कहा कि केवल मेरी छाया नहीं मेरे भक्तों की छाया से भी दूर रहना। असहाय शनि ने वचन दिया कि आपके भक्तों सहित उनसे भी दूर रहूंगा जो आपका नाम लेते हैं। इस प्रकार हनुमान जी ने शनि को छोड़ दिया।

The post हनुमान जी के भक्तों से क्यों दूर रहते हैं शनिदेव, जानिए राम भक्त ने कैसे तोड़ा था सूर्य पुत्र का अहंकार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/why-lord-shani-stays-away-from-hanumans-devotees-know-how-ram-bhakta-had-broken-the-ego-of-the-sun-son/

सीबीएसई बोर्ड के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करे पुलिस और सरकार- कोर्ट

दिल्ली हिंसा के चलते लगातार नार्थ ईस्ट इलाके में टल रही सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने साफ कर दिया है कि राज्य सरकार और दिल्ली पुलिस, एग्जाम सेंटरों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के पुख्ता इंतजाम करें.

गौरतलब है कि नॉर्थईस्ट दिल्ली में लगातार हिंसा की घटनाओं के बाद सीबीएससी की कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है जिसका असर कई हजार छात्रों पर पड़ा है इसका एक बड़ा नुकसान यह भी हो रहा है कि रद्द की गई परीक्षाओं को जब अगले महीने कराया जाएगा तो बारहवीं कक्षा के उन बच्चों के लिए तैयारी और मुश्किल होगी जो एंट्रेंस एग्जाम देने की भी तैयारी कर रहे होंगे.

आज की सुनवाई में सीबीएसई ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि 29 तारीख यानी कल तक के लिये हमने सभी एग्जाम नार्थ ईस्ट जिले में पोस्टपोन्ड कर दिए है. इस पर कोर्ट ने सीबीएसई से पूछा कि आपने अभी तक इस बारे में क्या सोचा है?

सीबीएसई ने कहा कि IIT और दूसरे एंट्रेंस एग्जाम होने हैं. इसलिए हमारी कोशिश है कि आगे हम इस तरह से पोस्टपोन्ड किये गए एग्जाम की तारीख तय करें कि वह एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों के साथ क्लैश न हो.

सीबीएसई ने कोर्ट से कहा कि हम एग्जाम को रीशेड्यूल करने के लिए काम कर रहे हैं. दरअसल एंट्रेंस एग्जाम के डेट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि क्लैश न हो. सीबीएसई के मुताबिक अब 2 मार्च को एग्जाम होंगे.

सीबीएसई का यह भी कहना था कि नॉर्थ ईस्ट में लगातार फोर्स के मार्च के बाद स्थिति सुधर रही है, लेकिन अगर कोई सर्कुलर आ जाये कि सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे तो हम उसमें कुछ कर नहीं सकते हैं.

याचिकाकर्ता के वकील कमल गुप्ता ने कहा है कि एग्जाम को दूसरे जिले में दूसरे सेंटर्स पर कराएं जाएं. सीबीएसई ने कहा कि फिलहाल हमारे पास सेंटर बदलने के लिए कोई प्लान बी नहीं है. कोर्ट अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 मार्च को करेगा.

The post सीबीएसई बोर्ड के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करे पुलिस और सरकार- कोर्ट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/police-and-government-ensure-security-for-cbse-board/

राजस्थान: दलितों के उत्पीड़न पर सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा-अगर ये कमियां हमारे प्रशासन में हैं तो दूर की जाएंगी

राजस्थान में पिछले कुछ हफ्तों में दलितों के उत्पीड़न की खई खबरें आई हैं। दलितों के उत्पीड़न कांग्रेस नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को घेरा है। सचिन पायलट ने कहा कि अगर ये कमियां हमारे प्रशासन में हैं तो दूर की जाएंगी। जोधपुर में शुक्रवार( 28 फरवरी) को एक शादी समारोह में शिरकत करने आए सचिन पायलट ने नागौर व बाड़मेर में दलित युवकों से मारपीट की घटना को निंदनीय बताया है। चिन पायलट ने कहा,”दलितों के प्रति हो रहे अत्याचारों को हमने बड़ी गंभीरता से लिया है। ये घटना बहुत ही शर्मनाक, निंदनीय है। जो भी ये कर रहा है हम उस पर कार्रवाई करेंगे। अगर ये कमियां हैं हमारे प्रशासन में तो इन्हें दूर करने की कोशिशें की जाएंगी।”

जैसलमेर जिले में तीन दलित युवकों की गधे चुराने के संदेह में पिटाई किए जाने का मामला 23 फरवरी को सामने आया था। यह राजस्थान में हालिया दिनों में सामने आया इस प्रकार का तीसरा मामला था। पुलिस ने रविवार (23 फरवरी) को बताया कि इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अन्य को हिरासत में लिया गया है। यह घटना जिले की फतेहगढ़ तहसील के राम गांव में 15 फरवरी को हुई थी। युवकों को गधे चुराने के संदेह में लाठियों से पीटा गया था और करीब 12 लोगों द्वारा लात मारी गई थी। उन्हें बाद में सनगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया था। सनगढ़ पुलिस थाना प्रभारी उगम राज सोनी ने कहा, ”अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में एससी/एसटी कानून की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।”

16 फरवरी को नागौर में दो दलित युवकों, जो भाई थे, उन्हें बन्धक बना कर मारपीट करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाने की घटना सामने आई थी। जिसपर राज्य विधानसभा में हंगामा भी हुआ था। 16 फरवरी को पांचौड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत करणू गांव में मोटरसाइकिल की सर्विस एजेंसी पर हुई। एजेंसी के लोगों ने दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनसे बर्बरता से मारपीट की। एक पीड़ित के निजी अंगों पर पेट्रोल लगाया गया। इसका वीडियो भी बना लिया। इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

विपक्षी भाजपा व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायकों ने सरकार से जवाब की मांग करते हुए सदन से बर्हिगमन किया। आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद ऐसा लगता है कि संवेदनशील व जवाबदेह प्रशासन की बातें करने वाले सत्ता में बैठे लोग अपने प्रशासनिक अधिकारियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा कर ऐसी घटनाएं करवा रहे है। उन्होंने इस मामले में नागौर के पुलिस अधीक्षक को तुरंत हटाने (एपीओ करने) व दोनों पीड़ितों को थानागाजी प्रकरण की तरह मुआवजा दिलाने की मांग की थी

The post राजस्थान: दलितों के उत्पीड़न पर सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा-अगर ये कमियां हमारे प्रशासन में हैं तो दूर की जाएंगी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/rajasthan-sachin-pilot-surrounded-his-own-government-on-the-oppression-of-dalits-said/

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सड़कों से हटाए गए चार लाख किलो ईंट-पत्थर

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर बिखरे ईंट-पत्थर दंगों की भयावहता को बयां कर रहे हैं। ये ऐसा मंजर है जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। लेकिन नगर निगम आम जनजीवन फिर से बहाल करने के लिए पूरी शिद्दत से जुट गया है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने शुक्रवार से सड़कों को साफ-सुथरा बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया।

लोगों को लहूलुहान करने वाले ईंट-पत्थरों को निगम शास्त्री पार्क स्थित प्लांट में भेज रहा है, जहां इस मलबे से इंटरलॉकिंग टाइलें और ईंटें बनाई जाती हैं। इन टाइलों का इस्तेमाल फुटपाथ बनाने के लिए किया जाता है। निगम का यह अभियान दिल्ली पुलिस की निगरानी में अभी 24 घंटे चलेगा ताकि सड़कों जल्द से जल्द साफ-सुथरा कर चलने लायक बनाया जा सके।

मलबा उठाने के लिए छोटी बॉब कट मशीनें व कई दर्जन ट्रक लगाए गए

दंगा प्रभावित इलाके मौजपुर, जाफराबाद रोड, नूर-ए-इलाही-यमुना विहार रोड, करावल नगर रोड पर निगम दस्ते ने व्यापक रूप से अभियान की शुरुआत की है और मलबा उठाने के लिए छोटी बॉब कट मशीनें व कई दर्जन ट्रक लगाए गए। निगम के कर्मचारी जहां पुलिस सुरक्षा में अभियान चला रहे थे, वहीं निगम के आला अधिकारी भी निगरानी कर रहे थे।

चार लाख किलो ईंट व पत्थर हटाए गए

शाहदरा उत्तरी जोन के प्रशासनिक अधिकारी शरद चंदन बताते हैं कि शुक्रवार शाम तक करीब चार लाख किलो ईंट व पत्थर हटाए गए हैं। ये काम लगातार जारी है। निगम कर्मचारी पुलिस सुरक्षा में लगातार काम करेंगे। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रवक्ता अरुण कुमार कहते हैं कि पूर्वी निगम लगातार सभी महत्वपूर्ण मार्गो को साफ करने जुटा है। जिससे कि आम जनता को कोई तकलीफ न हो।

जाफराबाद रोड, वजीराबाद रोड पूरी तरह से साफ

मुख्य मार्गो के साफ होते ही गोकलपुरी व बृजपुरी में काम किया जा जाएगा। जाफराबाद रोड, वजीराबाद रोड को पूरी तरह से साफ करवा दिया गया है। ब्रह्मपुरी रोड का एक किलोमीटर का हिस्सा बचा है जिसे रात में साफ कर दिया जाएगा।

The post उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सड़कों से हटाए गए चार लाख किलो ईंट-पत्थर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/four-lakh-kilos-of-brick-stones-removed-from-the-roads-in-north-east-delhi/

पीएम मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, किसानों को भी देंगे ये खास सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे. जानकारी के मुताबिक ये एक्सप्रेस बुंदेलखंड को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस और यमुना एक्सप्रेस वे के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा. सरकार का माना है कि इससे बुंदेलखंड के समुचित विकास हो सकेगा. सरकारी सूत्रों का कहना है कि ये एक्सप्रेस वे साल 2018 में भारत सरकार द्वारा घोषित उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे का पूरक होगा.

सरकारी सूत्रों का कहना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरेया और इटावा जिलों को लाभ मिल सकेगा.

फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की लांचिंग

पीएम मोदी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद देश भर में तकरीबन 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों को लॉंच करेंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक ये संगठन किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होगा क्योंकि इसके सदस्य अपनी आय में वृद्धि करने के लिए प्रौद्योगिकी, इनपुट, वित्त और बाजार तक अपनी पहुंच बना पाने के लिए संगठन में एक साथ अपनी गतिविधियों का प्रबंधन और संचालन कर सकेंगे.

प्रयागराज में ये होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

चित्रकूट में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी प्रयागराज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां वो वरिष्ठ नागरिकों सहायता उपकरण वितरित करेंगे. इन वरिष्ठ नागरिकों को आजीविका कमा पाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रशिक्षित किया जाएगा.

The post पीएम मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, किसानों को भी देंगे ये खास सौगात appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/pm-modi-to-lay-foundation-stone-of-bundelkhand-expressway-today-will-also-give-special-gift-to-farmers/

सोनिया-राहुल, ओवैसी समेत कई नेताओं पर भड़काऊ भाषण का आरोप

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषणों को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी, पूर्व विधायक वारिस पठान और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई की। अदालत ने इसपर केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस से जवाब मांगते हुए नोटिस जारी किया है।

संबंधी याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध वाली याचिका पर शुक्रवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने याचिका पर गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किया।

याचिका में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के विधायक अमानतुल्ला खान, एआईएमआईएम नेताओं वारिस पठान और अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की गई है। याचिका में कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किए जाने की भी मांग की गई है।

स्वरा भास्कर, अमानतुल्ला खान के खिलाफ याचिका
अदालत ने एक अन्य वकील की याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया है। जिसमें एक वकील ने सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर, आरजे साईमा, फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अमानतुल्ला खान (आप पार्टी) के खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम की उपयुक्त धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने और एनआईए को दिल्ली हिंसा में जांच करने के निर्देश जारी किए हैं।

सीएए विरोधी रैली में फंडिंग का पता लगाने के लिए याचिका
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र और दिल्ली सरकार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। याचिका में देश विरोधी ताकतों की जांच और पहचान करने और सीएए विरोधी प्रदर्शन के पीछे की फंडिंग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है। न्यायालय ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, चुनाव आयोग की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) और रिटर्निंग अधिकारी को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मामले को सुनवाई के लिए 19 मई को सूचीबद्ध किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के वास्ते अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) के तहत जांच के अनुरोध वाली याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार से शुक्रवार को जवाब मांगा। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने याचिका पर दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय को नोटिस जारी किए। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की तारीख तय की।

The post सोनिया-राहुल, ओवैसी समेत कई नेताओं पर भड़काऊ भाषण का आरोप appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/sonia-rahul-owaisi-leaders-accused-of-inflammatory-speech/

भाजपा पर बरसी कृपा: ये पक्ष का हुआ बंटाधार, जानें किसको कितना चंदा मिला

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से ज्यादा मिलने वाले चंदे पर रिपोर्ट पेश की है। डोनर्स ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे ज्यादा चंदा दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 20,000 रुपये से अधिक के दान में 742.15 करोड़ रुपये मिले, जो अन्य राष्ट्रीय दलों को मिले चंदे से 3.5 गुना अधिक है।

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा घोषित कुल दान 951.66 करोड़ रुपये का था। दान की संयुक्त संख्या 5,520 थी। वित्तीय वर्ष 2017-18 में 481.77 करोड़ रुपये की तुलना में ये दान लगभग दोगुना हो गया है।

बड़ी पार्टियों को देनी होती है जानकारी

हर वित्तीय वर्ष में राजनीतिक दलों को जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के तहत किसी भी सोर्स से 20,000 रुपये से अधिक के दान की घोषणा करना आवश्यक है। ऐसे में हर पार्टी के कोषाध्यक्ष को 20,000 रुपये से अधिक के चंदे पर जानकारी दी जाती है।

ADR रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी को वित्त वर्ष 2019 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का 4,483 योगदान प्राप्त हुआ, जो कुल मिलाकर 742.15 करोड़ रुपये था। यह 437.04 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण वृद्धि है, जिसे बीजेपी ने वित्त वर्ष 2018 में दान के रूप में घोषित किया था। गौरतलब है कि पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की थी।

बीएसपी को नहीं मिला चंदा

वहीं, कांग्रेस ने पिछले वित्तीय वर्ष में 20,000 रुपये से अधिक के 605 दान की घोषणा की। यह राशि 148.58 करोड़ रुपये तक आई। वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान पार्टी को 26.66 करोड़ रुपये मिले थे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने बताया कि उसे 2018-19 के दौरान 20 हजार रुपये से ज्यादा का कोई चंदा नहीं मिला।

वित्त वर्ष 2018-19 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) ने 44.26 करोड़, नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 12.05 करोड़, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने 3।02 करोड़ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) 1.6 करोड़ रुपये घोषित किए।

The post भाजपा पर बरसी कृपा: ये पक्ष का हुआ बंटाधार, जानें किसको कितना चंदा मिला appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/brasi-blessings-on-bjp-this-partys-shareholder-know-who-got-so-much-money/

रविशंकर के बयान पर बिफरी कांग्रेस, कहा-हमारे राजधर्म में सद्भाव और समानता को दी गई थी प्राथमिकता

दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर लगातार आरोपों के तीर छोड रही है। इसी चरण में कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा सोनिया गांधी पर निशाना साधे जाने के बाद पलटवार करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान राजधर्म में समानता और सद्भाव को महत्व दिया गया, जबकि बीजेपी के शासन में पूर्वाग्रह एवं विभाजनकारी मानसिकता हावी है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ”इंदिरा जी, राजीव जी, मनमोहन सिंह जी का राजधर्म, वो राजधर्म था, जिसमें समानता, सद्भाव को प्राथमिकता दी गई थी और आप जो कर रहे हैं, उसमें पूर्वाग्रह है; विभाजनकारी मानसिकता है। इसलिए जरूरी है कि आप राजधर्म निभाइए।”वहीं पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पर पलटवार किया कि अगर (एनआरसी का विरोध करना राष्ट्रविरोधी बात है तो बीजेपी सरकार को ऐसे लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा, ” हम कहते हैं कि एनआरसी असंवैधानिक है। इसका विरोध होना चाहिए। क्या यह उत्तेजना फैलाना हुआ या यह राष्ट्रविरोधी बात है? अगर आपको ऐसा लगता है कि हमें गिरफ्तार करो।”

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”आदरणीय रविशंकर प्रसाद जी, देश को एनपीआर पर ज्ञान देने से पहले आप इसे बिहार में क्यों नही लागू करवा लेते, जहां से आप सांसद हैं? बिहार में जदयू-बीजेपी की एक भाषा और दिल्ली में एक और। आपके साथियों, अकाली दल, अन्नाद्रमुक, टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस को ज्ञान कब देंगे?”दरअसल, दिल्ली हिंसा की पृष्ठभूमि में सरकार को राजधर्म का पालन करने की सोनिया गांधी की नसीहत पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास ”वोट बैंक की राजनीति” के लिये अधिकारों का दमन करने, अपनी बात से पलटने का रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राजधर्म पर उपदेश न दें। प्रसाद ने रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण को उद्धृत करते हुए उन पर उत्तेजना फैलाने का भी आरोप लगाया। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में पार्टी के शिष्टमंडल ने गुरुवार को दिल्ली हिंसा मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार से राजधर्म का पालन कराने और गृह मंत्री अमित शाह को हटाने के लिए कदम उठाएं।

The post रविशंकर के बयान पर बिफरी कांग्रेस, कहा-हमारे राजधर्म में सद्भाव और समानता को दी गई थी प्राथमिकता appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/biffari-congress-on-ravi-shankars-statement-said-harmony-and-equality-were-given-priority-in-our-rajdharma/

अमित शाह जैसा चाहते हैं वैसा एनपीआर महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा- नवाब मलिक

महाराष्ट्र में एनपीआर को लागू करने के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के घटक दल एनसीपी ने केंद्र के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में वैसा एनपीआर नहीं लागू होगा जैसा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चाहते हैं.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवाब मलिक ने कहा, “सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मसले पर महाराष्ट्र की सत्ता में साझेदार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कोई मतभेद नहीं है. शिवसेना ने किन्ही कारणों से लोकसभा में सीएए के समर्थन में मतदान किया था, लेकिन राज्यसभा में मतदान के वक्त शिवसेना सांसदों ने वॉकआउट कर दिया. इससे पार्टी का रुख पता चलता है.” मलिक ने कहा, “राज्य में एनआरसी किसी भी हालत में नहीं लागू होगी और इसको लेकर सभी घटक दल एकमत हैं.”

नवाब मलिक के मुताबिक जल्द ही एनपीआर लागू करने को लेकर तीनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की जाएगी. उस बैठक में तय होगा कि एनपीआर का स्वरूप कैसा हो और उसमें क्या सवाल हों. मांग हो रही है कि बिहार की तर्ज पर भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ सरकार विधानसभा में प्रस्ताव पास करे, लेकिन इस मुद्दे को लेकर तीनों ही दलों में अब तक सहमति नहीं बन पाई है.

 

The post अमित शाह जैसा चाहते हैं वैसा एनपीआर महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा- नवाब मलिक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/npr-will-not-apply-in-maharashtra-as-amit-shah-wants-nawab-malik/

गाजर से बने इन फेस पैक्स से बढ़ेगी खूबसूरती

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे ही प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल करके किस तरह से त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगाया जा सकता है। प्राकृतिक उत्पादों में से एक है गाजर जो हमारी त्वचा को बेदाग़ खूबसूरती प्रदान करती है साथ ही इससे त्वचा की रंगत भी बढ़ जाती है। बेशक, आपने इस बारे में सुना होगा कि गाजर हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कितनी अच्छी है, इसके प्रभाव से बाल और आंखें तो अच्छी होती ही हैं साथ ही त्वचा भी खूबसूरत बनती है। आइए आपको बताते हैं गाजर से त्वचा में होने वाले फायदों के बारे में और इससे बनने वाले कुछ ऐसे फेसपैक्स के बारे में जो हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद हैं –

ड्राई स्किन के लिए मास्क

पोटेशियम से भरपूर गाजर हमारी त्वचा की परतों को भेदकर त्वचा से सूखापन दूर करती है। यह मास्क त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है और इसे चमक प्रदान करता है। ये फेस पैक बनाने के लिए आधी गाजर को कद्दूकस करके पीस लें। इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच दूध मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिलाएं। इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करें और कम से कम 15 मिनट के लिए पैक को त्वचा पर लगा रहने दें । सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें।

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक

गाजर में मौजूद विटामिन ए अत्यधिक तेल को बाहर निकालता है और त्वचा को ताजा रखने के साथ टॉक्सिक तत्वों से मुक्त रखता है। इस फेस पैक का उपयोग करने के लिए एक कप गाजर के रस में एक चम्मच दही, बेसन और नींबू का रस मिलाइए अब इस मास्क को आधे घंटे के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं जब ये मास्क सूख जाए मतलब लगभग 15 -20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

क्लियर कॉम्प्लेक्शन के लिए पैक

गाजर का रस, दही और अंडे का सफेद भाग बराबर मात्रा में मिलाएं। 15 मिनट के लिए इसे त्वचा पर लगा रहने दें। जब ये पैक अच्छी तरह से सूख जाए तब इसे गुनगुने पानी से धो लें।

सन प्रोटेक्शन स्प्रे

गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन और कैरोटेनॉयड्स त्वचा को फिर यूवीए किरणों से बचाते हैं और सन टैन को भी हटाते हैं।गाजर का रस और गुलाब जल को समान मात्रा में मिलाएं और मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरें। त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए चेहरे और शरीर पर स्प्रे करें और सूर्य की चिलचिलाती किरणों को कम करने में मदद करें।

एंटी-एजिंग सॉल्यूशन

गाजर और एलोवेरा के रस को मिलाएं और शुरुआती उम्र बढ़ने के संकेतों से लड़ने के लिए नियमित रूप से इसे अपनी त्वचा पर खासतौर से चेहरे पर लगाएं। गाजर में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला विटामिन सी कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है और झुर्रियों को दूर करता है।

The post गाजर से बने इन फेस पैक्स से बढ़ेगी खूबसूरती appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-face-packs-made-of-carrots-will-enhance-beauty/

लड़कों की त्वचा के लिए परफेक्ट हैं यह फेसपैक, लगाते ही दिखेगा असर

जितनी त्वचा की देखभाल की जरूरत लड़कियों को होती है, उससे कहीं ज्यादा लड़कों को होती हैं। क्योंकि लड़कों की स्किन टाइप अलग-अलग होती है और थोड़ी सख्त होती हैं। ऐसे में उनकी त्वचा की देखभाल और इसके निखार के लिए संतरे के छिलके से बना फेस पैक परफेक्ट साबित होता है। संतरे के छिलके में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से स्किन पोर्स खुलने में मदद मिलती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही फेस पैक एक बारे में बताने जा रहे है जिससे चमकदार त्वचा पाने में मदद मिलती है। तो आइये जानते है इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

– संतरे का छिलका
– दही एक बड़ा चम्मच

इस्तेमाल करने का तरीका

– सबसे पहले संतरे के छिलके का पीसकर इसका पेस्ट बना लें। – अब इसमें दही को मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
– आप इसे दस मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और हवा के जरिए ही सूखने दें।
– अब पानी से अपने चेहरे को धो ले।
– धुलने के बाद अपने आप निखार दिखने लगेगा।

The post लड़कों की त्वचा के लिए परफेक्ट हैं यह फेसपैक, लगाते ही दिखेगा असर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-facepack-is-perfect-for-boys-skin-the-effect-will-be-seen-when-you-apply/

पार्टी में पहनना है येलो कलर, बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

येलो एक ऐसा कलर है, जो मन को ताजगी से भर देता है। खासतौर से, स्प्रिंग सीजन में अक्सर लड़कियां पीला रंग पहनना काफी पसंद करती हैं। यह कलर मूड को बूस्टअप करके हैप्पीनेस का अहसास देता है। आप इस कलर को सिर्फ केजुअल में ही नहीं, बल्कि पार्टी में भी आसानी से पहन सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस कलर को पहनना काफी पसंद करती हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने येलो कलर का टाई डाई गाउन पहना था। इसके अलावा करीना कपूर ने भी अपने भाई अरमान जैन की शादी में येलो कलर को ही प्राथमिकता दी थी। इसलिए अगर आप भी पार्टी में कुछ खास पहनना चाहती हैं तो येलो कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।

आज हम आपको मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना कपूर के कुछ बेहतरीन येलो कलर आउटफिट के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी काफी अच्छे लगेंगे और आप इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर खुद का स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ येलो आउटफिट लुक-

मलाइका अरोड़ा

मलाइका का येलो कलर आउटफिट स्टाइल एकदम खास है और यह किसी भी महिला को काफी पसंद आएगा। इस लुक में मलाइका ने georgeschakraofficial ब्रांड का येलो कलर टाई डाई गाउन पहना है। इस वन स्लीव्स गाउन को शोल्डर से पफ लुक दिया है। साथ ही थाई स्लिट लुक इसे और भी खास बना रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मलाइका ने gehnajewellers1 ब्रांड की एसेसरीज पहनी है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स लुक मलाइका पर काफी अच्छा लग रहा है।

तारा सुतारिया

तारा ने येलो कलर को इंडियन वियर लहंगा के रूप में कैरी किया है। इस लुक में तारा ने punitbalanaofficial ब्रांड का येलो कलर लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ तारा ने स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। लहंगे में साइड में लटकन का इस्तेमाल किया गया है, जो लहंगे के लुक को और भी खास बना रहा है। एसेसरीज में तारा ने खूबसूरत नेकपीस पहना है। वहीं सटल मेकअप और ओपन हेयर विद वेव्स से तारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

भूमि पेडनेकर

अगर आप वेस्टर्न वियर में येलो कलर को एक बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में पहनना चाहती हैं तो भूमि का यह लुक देखें। इस लुक में भूमि पेडनेकर ने rudrakshdwivedi ब्रांड का येलो गाउन पहना है। इस georgette गाउन को fringe लुक दिया गया है, जो इसे और भी खास बना रहा है। गाउन में थाई स्लिट लुक है, साथ ही गाउन के लुक को फुल स्लीव्स लुक दिया है। अपने इस लुक में भूमि ने नो एसेसरीज लुक रखा है। भूमि के इस लुक को divyakdsouza ने स्टाइल किया है।

करीना कपूर

करीना कपूर खान ने येलो कलर को इंडियन वियर साड़ी के रूप में पहना है। हाल ही में जब उनके भाई की शादी थी, तब करीना ने इस येलो साड़ी को पहना था। इस लुक में करीना ने nikasha_official ब्रांड की प्रिंटेड साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ करीना ने गोल्डन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में करीना ने birdhichand @jet_gems ब्रांड के हैवी ईयररिंग्स पहने हैं। लाइट मेकअप और बन लुक से करीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। करीना के इस लुक को tanghavri @nidhijeswani ने स्टाइल किया है।

The post पार्टी में पहनना है येलो कलर, बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/yellow-color-is-to-be-worn-at-party-take-inspiration-from-these-looks-of-bollywood-actress/

ब्लैक हगिंग गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं सोनम कपूर, तस्वीरें देख नहीं हटेगी आपकी नजर

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनम कपूर अपने फैशन सेंस से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। सोनम कपूर फिलहाल एक ज्वेलरी और वॉच एग्जीबिशन के लिए दोहा में हैं। हालांकि वह लगातार सोशल मीडिया के जरिेए इस इवेंट की तस्वीरें साझा कर रही हैं। सोनम ने हाल ही में कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वह वन-शॉल्डर फेदर डिटेल ड्रेस पहना हुआ है। उनकी यह ड्रेस उल्याना सरगीन्को कुट्योर लेबल की है।

सोनम इस ब्लैक कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में बहुत अच्छे से अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। सोनम के ऊपर यह ड्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।

वहीं बात मेकअप की करें तो सोनम ने इस शिमरी आउटफिट को शिमरी आइलिड, डिफाइंड आइब्रो मेकअप और न्यूड लिप्स को साथ कंप्लीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने बालों में मेसी बन बनाया।

सोनम की इस ड्रेस के साथ ज्वेलरी का मैचिंग भी काफी अच्छा है। उन्होंने इस ब्लैक कलर के गाउन के साथ लेयर्ड नेकलेस, स्टेटमेंट इयररिंग्स, एक अंगूठी और डायमंड स्टड ब्रैसलेट पहना हुआ है।

बता दें कि इससे पहले भी सोनम कपूर ऑल गोल्डन सूट लुक में नजर आईं थी। उन्होंने इस सूट के साथ गोल्ड चोकर सेट और इयररिंग्स पहना हुआ था।

The post ब्लैक हगिंग गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं सोनम कपूर, तस्वीरें देख नहीं हटेगी आपकी नजर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/sonam-kapoor-looked-very-beautiful-in-a-black-hugging-gown-your-eyes-will-not-see-the-pictures/

वेस्टर्न वियर में दिखना है स्टाइलिश, तमन्ना भाटिया के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज सिर्फ हिन्दी फिल्म जगत में ही नहीं, बल्कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की भी एक बड़ी हीरोइन के रूप में जानी जाती है। इन दिनों तमन्ना के पास एक नहीं, बल्कि कई फिल्मों के प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें हिन्दी फल्म बोले चूड़ियां और कुछ साउथ इंडियन फिल्में हैं। तमन्ना काम के बीच में भी अपनी तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं और अपने लेटेस्ट लुक अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं। तमन्ना का हर अंदाज बेहद खूबसूरत होता है। तमन्ना यूं तो अक्सर इंडियन वियर जैसे साड़ी व सूट में नजर आती हैं, लेकिन वह वेस्टर्न वियर को भी उतनी ही बखूबी से कैरी करती हैं। अगर आप तमन्ना भाटिया को पसंद करती हैं और उनके जैसा लुक कैरी करना चाहती हैं तो आपको तमन्ना के इन वेस्टर्न वियर लुक्स से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। तमन्ना के ऐसे कई वेस्टर्न वियर लुक्स हैं, जो यंग गर्ल्स को ना केवल बेहद पसंद आएंगे, बल्कि इस लुक्स को आसानी से कॉपी भी कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं तमन्ना के कुछ वेस्टर्न वियर लुक्स-

स्काई ब्लू ड्रेस

इस लुक में तमन्ना ने ELLIATT ब्रांड की Fitzgerald Dressपहनी है। इस लाइट ब्लू आउटफिट में क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट को टीमअप किया है। अपने इस लुक में तमन्ना ने tresmode ब्रांड के हील्स पहने हैं। साथ ही लाइट मेकअप और ओपन हेयर विद कर्ल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। तमन्ना के इस लुक को ukritigrover ने स्टाइल किया है।

फ्लोरल शार्ट ड्रेस

तमन्ना का यह फ्लोरल शार्ट ड्रेस स्टाइल उन्हें एकदम रिफ्रेशिंग लुक दे रहा है। इस लुक में तमन्ना ने akankshagajria द्वारा डिजाइन की गई 3D floral #AGMiNi ड्रेस पहनी है। इस मल्टीकलर आउटफिट में तमन्ना का लुक देखते ही बनता है। तमन्ना ने इस लुक में नो एसेसरीज लुक रखा है। साथ ही रेड लिप्स और ओपन हेयर विद कर्ल्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

ब्लैक पैंट सूट

अगर आप ऑफिस में कुछ वेस्टर्न वियर पहनकर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो तमन्ना का यह लुक कॉपी कर सकती हैं। इस लुक में तमन्ना ने tarekediz ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ पैंट सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने मैटेलिक थिन बेल्ट भी टीमअप की है। वहीं एसेसरीज में तमन्ना ने स्टेटमेंट ईयररिंग पहने है। सटल मेकअप और पोनीटेल के साथ तमन्ना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

शिमरी आउटफिट

तमन्ना का यह शिमरी आउटफिट किसी भी पार्टी में आसानी से पहना जा सकता है। इस लुक में तमन्ना ने nikhil thampi द्वारा डिजाइन किया गया gunmetal ombré sheath dress पहना है। इस आउटफिट को वन स्लीव्स लुक दिया गया है। अपने इस लुक में तमन्ना ने casadeiofficial ब्रांड के फुटवियर पहने हैं। इस आउटफिट में तमन्ना ने नो एसेसरीज लुक रखा है। साथ ही लाइट मेकअप और हेयर्स में बन बनाया है।

मल्टीकलर आउटफिट

तमन्ना का यह मल्टीकलर आउटफिट भी बेहद खूबसूरत लग रहा है और किसी भी यंग गर्ल को यह यकीनन पसंद आएगा। इस लुक में तमन्ना ने gauriandnainika द्वारा डिजाइन किया गया मल्टीकलर आउटफिट पहना है, जिसे कमर से बेल्ट लुक दिया गया है। इस लुक में तमन्ना ने कानों में हूप्स पहने हैं। साथ ही dune_london ब्रांड के हील्स से तमन्ना से अपने स्टाइल को और भी खास बनाया है। वहीं मेकअप को तमन्ना ने सटल रखा है।

The post वेस्टर्न वियर में दिखना है स्टाइलिश, तमन्ना भाटिया के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/look-stylish-in-western-wear-take-inspiration-from-these-looks-of-tamannaah-bhatia/