Saturday, February 29, 2020

सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट स्मार्टफोन खास होगा, नया स्टोरेज वेरिएंट में हुआ

स्मार्टफोन निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस 10 लाइट हैंडसेट का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 44,999 रुपये है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन का केवल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही भारत में उपलब्ध कराया था। लेकिन अब से यूजर्स इस दो वेरिएंट में ही खरीद करेंगे। स्टोरेज वेरिएंट के अलावा सभी फीचर्स पहले जैसे ही होंगे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स

ग्राहकों के बीच ब्रिकी के लिए इस फोन की सेल 1 मार्च से सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग.कॉम और सभी ई-कॉमर्स पोर्टल पर शुरू की जाएगी। इसे प्रीजम व्हाइट, प्रीज्म ब्लैक और प्रीज्म ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 5,000 रुपये तक का एक्स बोनस भी दिया जाएगा। कुछ चुनिंदा लाभांश पर 3,000 रुपये का और कुछ पर 5,000 रुपये का बोनस उपलब्ध होगा। बता दें कि फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस Infinity-O डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया है.फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है. एंड्रॉइड 10 पर आधारित यह फोन One UI 2.0 पर काम करता है. साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वही फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है. वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर उपलब्ध कराया गया है.

The post सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट स्मार्टफोन खास होगा, नया स्टोरेज वेरिएंट में हुआ appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/samsung-galaxy-s10-lite-smartphone-will-be-special-new-storage-variant/

No comments:

Post a Comment