Wednesday, February 26, 2020

विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की बैकाल झील में हैै दुनिया का 20 फीसदी सतही पानी, 1642 मीटर गहरी है यह

यह फोटो सर्दी में जमी हुई दुनिया में ताजे पानी की सबसे बड़ी बैकाल झील का है. रूस के साइबेरिया में स्थित इस झील में दुनिया में सतह पर मौजूद ताजे पानी (नदी, तालाब, झरने व झीलें) का करीब 20 फीसदी है. यहां पर कुल 23,615 क्यूबिक किलोमीटर पानी है. इसकी अधिकतम गहराई 1642 मीटर है. यह दुनिया की सबसे साफ और सबसे पुरानी (तीन करोड़ साल पुरानी) झील भी है. किर्गिल सर्गीव द्वारा खींचे गए इस फोटो में बर्फ की सिल्लियों से एक जटिल आकृति को बनाया गया है

The post विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की बैकाल झील में हैै दुनिया का 20 फीसदी सतही पानी, 1642 मीटर गहरी है यह appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-worlds-largest-freshwater-baikal-lake-has-20-percent-of-the-worlds-surface-water-it-is-1642-meters-deep/

No comments:

Post a Comment