Friday, January 31, 2020

कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद बोले,सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने को तैयार

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए। कानून मंत्री ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है, यह बातचीत संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए और नरेंद्र मोदी की सरकार उनसे संवाद करने तथा सीएए के खिलाफ उनके सभी संदेह दूर करने के लिए तैयार है।”

The post कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद बोले,सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने को तैयार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/law-minister-ravi-shankar-prasad-said-government-ready-to-talk-to-protesters-of-shaheen-bagh/

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में थिएम की टक्कर 7 बार के चैंपियन जोकोविच से हुई

5वीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने 7वीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को शुक्रवार को 4 सेटों के संघषपूर्ण सेमीफाइनल में 3-6, 6-4, 7-6, 7-6 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार प्रवेश कर लिया।

थिएम का रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में गत चैंपियन और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से मुकाबला होगा जिन्होंने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 7-6 (1), 6-4, 6-3 से हराकर 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई थी।

दूसरी सीड जोकोविच अब अपने 8वें खिताब तथा नंबर 1 रैंकिंग से मात्र 1 जीत दूर रह गए हैं और इसके लिए उन्हें थिएम की चुनौती से पार पाना होगा। थिएम ने ज्वेरेव के खिलाफ मुकाबला 3 घंटे 42 मिनट के संघर्ष में जीता। थिएम ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले 3 सेट जीते। उन्होंने तीसरे सेट का टाईब्रेक 7-3 से और चौथे सेट का ट्राई ब्रेक 7-4 से जीता।

5वीं सीड थिएम ने विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी और टॉप सीड स्पेन के राफेल नडाल को क्वार्टर फाइनल में हराया था और अपने अभियान को जारी रखते हुए उन्होंने ज्वेरेव को पराजित कर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई।

26 वर्षीय थिएम अपने करियर में तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। ज्वेरेव का यह पहला ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल था लेकिन वे इस बाधा को पार नहीं कर पाए। थिएम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी बने हैं। थिएम इससे पहले 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में नडाल से हारे थे।

थिएम ने ज्वेरेव को पिछले वर्ष एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पराजित किया था और इस बार जर्मन खिलाड़ी को उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हरा दिया। थिएम ने इस जीत से ज्वेरेव के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 7-2 पहुंचा दिया है।

ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी को अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए जोकाविच की मजबूत चुनौती से जूझना होगा जो 8वें ऑस्ट्रेलियन ओपन और 17वें ग्रैंडस्लैम खिताब से एक कदम दूर है।

The post ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में थिएम की टक्कर 7 बार के चैंपियन जोकोविच से हुई appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/thiem-clashes-with-7-time-champion-djokovic-in-the-australian-open-final/

फेंगशुईटिप्स: आपकी हर परेशानी का हल है फेंगशुई हाथी, जानिए इसके फायदें

हर कोई जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना करता हैं मगर आजकल लोगो के पास परेशानियां इतनी अधिक हो गई हैं कि लोग अब परेशानियों से तंग आ चुके हैं, और हर कोई अपनी परेशानियों का हल ढूंढने में लगा हैं अगर आप भी चाहते हैं कि आप और आपका परिवार जीवन की हर परेशानियों से दूर रहे या फिर उनका डटकर सामना करें तो वास्तु शास्त्र के मुताबिक बताए गए कुछ खास नियमों का पालन जरूर करें, तो आज हम आपको उन खास नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

शास्त्रों के मुताबिक हाथी को बहुत ही पवित्र माना जाता हैं गजानन कहकर बुलाए जाने वाले हाथी को फेंगशुई और वास्तुशास्त्र में भी बहुत मान्यत प्राप्त हैं शास्त्रों का मानना हैं कि फेंगशुई हाथी को घर में रखने से आपके जीवन में हर समय सुख शांति और सकारात्मकता का माहौल बना रहता हैं

फेंगशुई हाथी जाहिर तौर पर सफलता का प्रतीक माना जाता हैं हाथी हमेशा अपनी चाल चलना पसंद करता हैं इसी तरह व्यक्ति भी चाहता हैं कि उसकी इच्छा हर जगह चले। ऐसे में अगर आप अपने ऑफिस या घर में इस फेंगशुई हाथी को रखते हैं तो आपकी यह इच्छा जल्दी पूरी हो जाती हैं।

वही फेंगशुई हाथी की मूर्तियां अलग अलग शेप में मिल जाती हैं जिसे घर में रखने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं। वही अगर आप अपने घर के मेन गेट पर सूंड उठाए हुए हाथी की मूर्ति रखते हैं तो आपको मान सम्मान, सुख और आने वाले जीवन में सफलता हासिल होती हैं।

The post फेंगशुईटिप्स: आपकी हर परेशानी का हल है फेंगशुई हाथी, जानिए इसके फायदें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/feng-shuitips-feng-shui-elephant-is-the-solution-to-all-your-problems-know-its-benefits/

विरोध के नाम पर हिंसा देश को करती है कमजोरः राष्ट्रपति कोविंद

बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा को देश को कमजोर करने का प्रयास करार दिया। रामनाथ कोविंद ने कहा कि विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है।

इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की तारीफ भी की। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे प्रसन्नता है कि संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा किया गया है। मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करता हूं और विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं।’

महात्मा गांधी को याद करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं। उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है।

उन्होंने आगे कहा कि बापू के इस विचार का समर्थन करते हुए, समय-समय पर अनेक राष्ट्रीय नेताओं और राजनीतिक दलों ने भी इसे आगे बढ़ाया। हमारे राष्ट्र निर्माताओं की उस इच्छा का सम्मान करना, हमारा दायित्व है।

सीएए पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार यह फिर स्पष्ट करती है कि भारत में आस्था रखने वाले और भारत की नागरिकता लेने के इच्छुक दुनिया के सभी पंथों के व्यक्तियों के लिए जो प्रक्रियाएं पहले थीं, वे आज भी वैसी ही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पंथ का व्यक्ति इन प्रक्रियाओं को पूरा करके, भारत का नागरिक बन सकता है। शरणार्थियों को नागरिकता देने से किसी क्षेत्र और विशेषकर नॉर्थ ईस्ट पर कोई सांस्कृतिक प्रभाव न पड़े, इसके लिए भी सरकार ने कई प्रावधान किए हैं।

The post विरोध के नाम पर हिंसा देश को करती है कमजोरः राष्ट्रपति कोविंद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/violence-weakens-the-country-in-the-name-of-protest-president-kovind/

विप्रो के सीईओ आबिदअली नीमचवाला देंगे इस्तीफा,पारिवारिक कारणों के चलते लिया फैसला

आईटी कंपनी विप्रो के सीईओ और एमडी आबिदअली जेड नीमचवाला (52) अपने पद से इस्तीफा देंगे। विप्रो ने शुक्रवार को बताया कि नीमचवाला ने पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से इस्तीफे का फैसला किया। हालांकि, उनका विकल्प मिलने तक वे पद पर बने रहेंगे। कंपनी ने नए सीईओ-एमडी की तलाश शुरू कर दी है।

नीमचवाला ने टीसीएस छोड़कर अप्रैल 2015 में विप्रो के ग्रुप प्रेसिडेंट और सीओओ के पद पर ज्वॉइन किया था। फरवरी 2016 में वे सीईओ बने थे। पिछले साल 31 जुलाई को सीईओ-एमडी बना दिए गए। उनका मौजूदा कार्यकाल अगले साल तक था। नीमचवाला इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में आईआईटी बॉम्बे से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की थी।

The post विप्रो के सीईओ आबिदअली नीमचवाला देंगे इस्तीफा,पारिवारिक कारणों के चलते लिया फैसला appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/wipro-ceo-abidali-neemuchwala-will-resign-decision-due-to-family-reasons/

पूजा घर में इन बातों का रखें खास ख्याल, इस स्थान पर कभी न बनाएं मंदिर

हमारे घरों में पूजा घर का होना बेहद आवशयक होता है। पूजा घर न होने से जीवन में नकरात्मक शक्तियां बनी रहती हैं और घर में कलह-क्लेश सदैव बना रहता है। पूजा घर होने की वजह से निवास स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और जीवन में खुशहाली का संचार होता है। शास्त्रों में घर पर बने पूजा स्थल के बारे में नियम बताए गए हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पूजा घर बनाते समय या पूजा घर में किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

 

घर पर बने पूजा स्थल का विशेष महत्व होता है। यह एक ऐसा स्थान होता है जहां पर सबसे ज्यादा शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। पूजा घर में भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति को कभी भी खड़ा न रखें। पूजा स्थल अंधेरे में नहीं होना चाहिए।

 

 

घर के मंदिर में एक ही भगवान की दो तस्वीरें या मूर्तियां नहीं होनी चाहिए। शास्त्रों मे ऐसा होने से शुभ कार्य को करने में परेशानियां आती है। जहां तक संभव हो एक भगवान की एक ही तस्वीर रखें।

 

घर का पश्चिम और दक्षिण हिस्सा वास्तुशास्त्र के नियम से अशुभ फल का कारण माना जाता है इसलिए पूजा घर पूर्व या उत्तर दिशा में ही होना चाहिए। अगर मंदिर लकड़ी का है तो इसे घर की दीवार से सटाकर न रखें। पूजा घर में देवताओं की दृष्टि एक-दूसरे पर नहीं पड़नी चाहिए।

 

 

घर में पूजा का स्थान शौचालय के पास नहीं होना चाहिए। रसोई घर के पास भी पूजा घर कभी स्थापित नहीं करना चाहिए। इसके अलावा सीढ़ियों के नीचे भी मंदिर नहीं बनवाना चाहिए।

 

वैसे तो घर के मंदिर में शिवलिंग को रखना वर्जित माना गया है लेकिन अगर शिवलिंग रखना ही है तो इसका आकार अंगूठे के आकार से बड़ा नहीं होना चाहिेए। पूजा घर में गुंबद, कलश नहीं बनाने चाहिए। मंदिर के नीचे पूजन सामग्री, धार्मिक पुस्तकों को रखना चाहिए। मंदिर में रखी भगवान की मूर्तियों का चेहरा किसी भी वस्तु से ढका हुआ नहीं होना चाहिए।

 

 

हिन्दू धर्म में खंडित मूर्तियों की पूजा करना अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए पूजा घर में कभी भूलकर भी ऐसी मूर्तियों को नहीं रखना चाहिए। खंडित मूर्तियों की पूजा को अशुभ माना गया है। अगर कहीं जाना है तो कभी पूजा घर में ताला लगाकर न जाएं।

The post पूजा घर में इन बातों का रखें खास ख्याल, इस स्थान पर कभी न बनाएं मंदिर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/take-special-care-of-these-things-in-the-house-of-worship-never-build-a-temple-at-this-place/

अमरीका-मैक्सिको बॉर्डर पर मिली सबसे लंबी स्मगलिंग टनल

अमरीका-मैक्सिको बॉर्डर पर अब तक की सबसे लंबी स्मगलिंग टनल (सुरंग) मिली है. यह 4,309 फीट (1,313 मीटर) लंबी है. इसमें लिफ्ट, रेल ट्रैक, ड्रेनेज सिस्टम, एयर वैंटीलेशन और हाई वोल्टेज इलैक्ट्रिक केबल्स हैं. इस सुरंग के जरिए मैक्सिकन शहर तिजुआना के इंडस्ट्रियल साइट से कैलिफोर्निया के सान डिएगो को जोड़ा गया था. हालांकि, इसके अंदर कोई ड्रग्स नहीं मिलीं और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है.
अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसे किसने बनाया. इस सुरंग के मुख्य द्वार को मैक्सिको के अधिकारियों ने अगस्त में खोजा था. जमीन से 70 फुट है नीचेअमरीकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटैक्शन के अधिकारियों के मुताबिक, जमीन से इसकी औसतन गहराई 70 फीट (21 मीटर) है. सुरंग साढ़े 5 फुट ऊंची और 2 फुट चौड़ी है. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि इसे बनाने में कितना वक्त लगा.

The post अमरीका-मैक्सिको बॉर्डर पर मिली सबसे लंबी स्मगलिंग टनल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/longest-smuggling-tunnel-found-on-us-mexico-border/

घर में जरूर रखें ये चीजें, होगा सुख समृद्धि का वास

वास्तुशास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया हैं जिन्हे घर में रखने से घर में सुख शांति और समृद्धि के साथ साथ बिगड़े काम भी बन जाते हैं तो आज हम आपको वास्तु अनुसार उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर में रखने से सुख शांति आती हैं तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं

वास्तु विज्ञान के मुताबिक घर में उड़ते पक्षी रखना बहुत ही शुभ होता हैं उड़ते हुए पक्षी खुली सोच का प्रतीक मानें जाते हैं यह आपके जीवन में नई दिशाएं, तरक्की और सकारात्मक सोच लेकर आते हैं। वही घर में रंग बिरंगी तितलियों या इनकी पेंटिंग्स से घर की सभी नकारात्मक शक्ति दूर हो जाती हैं और मानसिक शांति भी प्राप्त होती हैं इस लिए इन्हें अपने घर में जरूर रखें। वास्तु एक्सपर्ट के मुताबिक घर में बुद्धा की पेंटिंग घर में शांति लेकर आती हैं और यह शांति का प्रतीक भी मानी जाती हैं घर में यह पेटिंग लगाते समय ध्यान रखें कि इसे नार्थ ईस्ट दिशा में ही लगाया जाए, नहीं तो इस पेंटिग से आपको नकारात्मकता मिल सकती हैं बुद्धा की पेंटिग्स से घर में बरकत बनी रहती हैं।

वही वास्तु में हंस को बहुत ही महत्व माना जाता हैं शास्त्रों की मानें तो शुभता का प्रतीक होता हैं। वही जो व्यक्ति अपने घर या आफिस में हंस रखता हैं उसकी सोच हमेशा ही पॉजिटिव बनी रहती हैं उसके अंदर हर नेगेटिव बात में से पॉजिटिव बात निकालने की शक्ति आ जाती हैं।

The post घर में जरूर रखें ये चीजें, होगा सुख समृद्धि का वास appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/keep-these-things-at-home-you-will-live-in-happiness-and-prosperity/

सूर्य की सतह दानेदार और हर दाना आकार में फ्रांस से बड़ा

 वैज्ञानिकों ने पहली बार सूर्य की सबसे स्पष्ट तस्वीरें खींची हैं। इन्हें हवाई के नैशनल साइंस फाऊंडेशन (एन.एस.एफ.) ने एक पहाड़ के शिखर पर स्थापित डेनियल के. इनौय टैलीस्कोप (डी.के.आई.एस.टी.) से लिया है। इसमें सूर्य की सतह ग्रेन्यूलर स्ट्रक्चर (दानेदार) की तरह दिख रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि हर दाना आकार में फ्रांस से बड़ा है। टैलीस्कोप ने सूर्य के 30 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर किया।

सूर्य की पृथ्वी से दूरी करीब 15 करोड़ कि.मी. है। तस्वीरों में सूर्य की सतह की कोशिका जैसी संरचना नजर आ रही है। हर सैल के बीच सैंकड़ों किलोमीटर की दूरी है। डी.के.आई.एस.टी. के निदेशक थॉमस रिममेले ने बताया, ”यह तस्वीर सूर्य की सतह पर मौजूद संरचनाओं को दिखाती है। इसका वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें सूर्य में होने वाले विस्फोट को 14 सैकेंड तक दिखाया गया है।

The post सूर्य की सतह दानेदार और हर दाना आकार में फ्रांस से बड़ा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-granular-surface-of-the-sun-and-larger-than-france-in-every-grain-size/

जनवरी 2020 सुरक्षा पैच के साथ सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 जी को नया अपडेट जारी

दक्षिण-कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता, सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड 5 जी के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है। यह अपडेट डिवाइस के लिए जनवरी 2020 सुरक्षा पैच लाता है। सैमसंग ने अपडेट के लिए चैंज का विवरण नहीं दिया गया है। लेकिन यह स्मार्टफोन की सिस्टम स्थिरता में सुधार लाता है।

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 जी के लिए जनवरी 2020 एंड्रॉइड सिक्योरिटी अपडेट बिल्ड वर्जन F907BXXS2ASL3 के साथ आता है। अपडेट अभी भी एंड्रॉइड 9 पाई ओएस पर आधारित है। वर्तमान में यह ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और स्विट्जरलैंड में स्थित उपयोगकर्ताओं के लिए रोल आउट हो रहा है। हालाँकि, यह जल्द ही अन्य क्षेत्रों के लिए उपलब्ध हो सकता है।

ओटीए अपडेट एक चरणबद्ध प्रक्रिया में चल रहा है, इसलिए वैश्विक स्तर पर सभी सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 जी उपकरणों तक पहुंचने से पहले थोड़ा समय लग सकता है। अपडेट को डाउनलोड करने के लिए उपयोगकर्ताओं को एक सूचना मिलेगी। वैकल्पिक रूप से, अपडेट को सेटिंग्स -> सॉफ़्टवेयर अपडेट मेनू पर जाकर भी देखा जा सकता है। कंपनी आने वाले हफ्तों में इस गैलेक्सी सिक्योरिटी पैच को और अधिक गैलेक्सी डिवाइस में रोल करने की संभावना है।

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 जी के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 जी स्मार्टफोन एक इनफिनिटी फ्लेक्स डुअल डिस्प्ले के साथ आता है। बाहर की तरफ, इसमें 4.6 इंच का HD + सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21: 9 है। दूसरी स्क्रीन में 7.3 इंच का QXGA + डायनामिक AMOLED डिस्प्ले 4.2: 3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है।

सैमसंग स्मार्टफोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC और एड्रेनो 640 GPU है। यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4,235mAh की बैटरी पैक करता है। कनेक्टिविटी में, स्मार्टफोन वाई-फाई डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 5 जी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट का समर्थन करता है।

The post जनवरी 2020 सुरक्षा पैच के साथ सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 जी को नया अपडेट जारी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/new-update-to-samsung-galaxy-fold-5g-with-january-2020-security-patch-released/

कमांड हेडक्वार्टर से 2 हजार वायुसैनिक फील्ड ड्यूटी पर भेजे गए; फाइटर स्क्वॉड्रन की क्षमता 20% बढ़ी

वायुसेना ने लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए कमांड हेडक्वार्टर में तैनात 2 हजार वायुसैनिकों को फील्ड ड्यूटी पर भेज दिया है. न्यूज एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि इस फैसले से वायुसेना की क्षमता में 20% का इजाफा हुआ है. इससे फाइटर स्क्वॉड्रन की ऑपरेशनल क्षमता तो बढ़ेगी ही, वायुसैनिकों पर से दबाव भी कम किया जा सकेगा.

सूत्र के मुताबिक, इन वायुसैनिकों की फील्ड में तैनाती से फ्लाइट ऑपरेशन पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे. वायुसेना लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है. एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया खुद इस काम को देख रहे हैं.

वायुसेना ने हाल में उठाए ताकत बढ़ाने वाले 2 कदम

  • 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही वायुसेना अपनी युद्ध क्षमता बढ़ाने में जुटी है. हथियारों के अलावा जरूरी साजो-सामान की खरीदी की गई है. हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल और हवा से जमीन पर हमला करने वाला वेपन सिस्टम, स्पाइस-2000 बम और स्ट्रम एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल शामिल हैं.
  • तमिलनाडु के तंजावुर में पहली फाइटर जेट स्क्वॉड्रन तैनात की गई है. इसमें सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट शामिल किए गए हैं. वायुसेना का कहना है कि हिंद महासागर की निगरानी में ये बेहद अहम किरदार अदा करेंगे. इसके अलावा नौसेना और वायुसेना को भी इससे मदद मिलेगी. ये सभी सुखोई ब्रह्मोस से लैस हैं.

सुलूर में तेजस लड़ाकू विमान का स्क्वाड्रन तैनात

तमिलनाडु के सुलूर एयरफोर्स स्टेशन पर जुलाई 2018 में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस की स्क्वॉड्रन नंबर 45 फ्लाइंग डैगर्स की तैनाती की गई. यह तेजस उड़ाने वाली पहली स्क्वॉड्रन है. इससे पहले यह बेंगलुरु में तैनात थी और यहीं तेजस को 2016 में शामिल किया गया था.

The post कमांड हेडक्वार्टर से 2 हजार वायुसैनिक फील्ड ड्यूटी पर भेजे गए; फाइटर स्क्वॉड्रन की क्षमता 20% बढ़ी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/2-thousand-airmen-were-sent-on-field-duty-from-the-command-headquarters-fighter-squadron-capacity-increased-by-20/

जियो गॉट टैलेंट: ऐसे जीत सकते हैं जियो का धमाका ऑफर

सोशल मीडिया कुछ समय में अपने टैलेंट को दिखाने का एक बढ़िया मौक़ा आपको दे रहा है. युवा इस टैलेंट को सोशल मीडिया पर अलग अलग तरीके से दिखा भी रहे हैं। हमने टिकटोक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को देखा है, यहाँ हम अलग अलग टेलेंट को एक ही जगह देख सकते हैं। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि जियो और Snapchat की ओर से भी आपको एक बढ़िया मौक़ा दिया जा रहा है। दोनों ही कंपनियों ने एक दूसरे से साझेदारी की है. जो यूजर्स को एक सबसे अलग और अनोखा प्राइज जीतने का जबरदस्त मौक़ा दे रही है।

इस चैलेंज में आपको मात्र 10 सेकंड का विडियो रिकॉर्ड करना है, और इस विडियो में अपने कौशल यानी स्किल को दर्शाना है। एक जियो गोत टैलेंट का फ़िल्टर आपको इस टैलेंट हंट के लिए प्लेटफार्म पर नजर आने वाला है। इस नए फ़िल्टर के माध्यम से यूजर्स को एक विडियो बनाने का मौक़ा मिलता है, इसके अलावा यह विडियो आप AR Props जैसे हैट, हेडफोंस, लाइट रिंग्स, और माइक आदो को लेकर स्नेपचैट लेंस के माध्यम से बना सकते हैं।

इस नए चैलेंज के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य है कि वह टिकटोक और इंस्टाग्राम की तरह ही स्नैपचैट पर केवल एक नया दौर शुरू कर सके। भाग लेने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति प्रतियोगिता के लिए साइन अप कर सकता है। रिलायंस और बॉक्सचैट दोनों ने जोर दिया है कि भागीदारों को वीडियो कैप्शन में बॉक्सकोड या उपयोगकर्ता नाम शामिल करना होगा। 10 सेकंड के लंबे वीडियो को भी टूटचैट की “हमारी कहानी” में जोड़ना होगा ताकि यह सार्वजनिक रूप से देखा जा सके। दोनों कंपनियों ने यह भी कहा है कि नकली, भ्रामक और गलत व्यक्तिगत अहंस से अयोग्यता हो जाएगी अर्थात् सामग्री का मूल होना सबसे बड़ा है। जरुरी है

टेलेंट हंट में भाग लेने के लिए, आपके पास एक चेकचैट खाता होना चाहिए। जियो के गॉट टैलेंट को खोलने के लिए, आप आईडी आईडी पर क्लिक या स्कैन कर सकते हैं और फिर अपने 10 सेकंड के वीडियो की रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए नए लेंस या फ़िल्टर को फ़िल्टर कर सकते हैं। कैप्शन में स्नैप आईडी या उपयोगकर्ता का नाम जोड़ना और वीडियो को “हमारी कहानी” पर अपलोड करें।

जियो के गॉट टैलेंट का हिस्सा बनना नि: शुल्क है। रिलायंस ने पहले पुरस्कार विजेता को थाईलैंड की मुफ्त यात्रा (दो लोगों के लिए) की घोषणा की है, जबकि अन्य दो रनर -अप को रिलायंस जियो से रिचार्ज प्राप्त होगा। यह ध्यान देने योग्य है कि चुनौती पहले से ही लाइव है, और भागीदारों के पास अपनी प्रविष्टियां अपलोड करने के लिए 4 फरवरी तक का समय है।

The post जियो गॉट टैलेंट: ऐसे जीत सकते हैं जियो का धमाका ऑफर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/jios-got-talent-jios-blast-offer-can-win/

जीवन में सफलता पाने के लिए सही दिशा में लगाएं स्वास्तिक का चिन्ह..

स्वास्तिक का चिन्ह बहुत शुभ माना जाता है। यदि घर में कोई शुभ कार्य होता है तो इसको सबसे पहले बनाया जाता है। यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है की इसको घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। देखने में आता है की स्वास्तिक का चिन्ह किसी भी दिशा में बना दिया जाता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार स्वास्तिक का चिन्ह यदि आप सही दिशा में बनाते हैं तो ही आपको उसका पूरा लाभ मिल पाता है। अतः स्वास्तिक का चिन्ह बनाने से पहले आपको सही दिशाओं का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। आज हम आपको इस बारे में ही यहां जानकारी दे रहें हैं। आइये अब हम आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।

The post जीवन में सफलता पाने के लिए सही दिशा में लगाएं स्वास्तिक का चिन्ह.. appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/put-swastiks-symbol-in-the-right-direction-to-get-success-in-life/

कम स्पेस में भी बाथरूम की हर जरुरत पूरी करेंगे ये इंटीरियर टिप्स

बाथरुम हर घर का एक एहम हिस्सा है। हालांकि यह घर का वह हिस्सा है जिसमें इंसान दिन का सबसे कम वक्त गुजारता है। इसका मतलब ये नहीं कि इसे खास लुक न दी जाए। लगभग हर कोई अपने दिन की शुरुआत यहीं से करता है, ऐसे में आपके दिन की शुरुआत कुछ तो खास होनी चाहिए। चलिए नजर डालते हैं बाथरुम डिजाइन के कुछ यूनीक आइडियाज पर…

स्पेस को ध्यान में रखते हुए शेल्फ के नीचे शेल्फ बनवाकर चीजों को यूं सैटल करें।

कम स्पेस को मैनेज करने के लिए यूं Adjust करें बाथरुम एकसेसरीज।

बाथरुम एक्सेसरीज।

गो-ग्रीन, पौधों के साथ वुडन फ्लोर बाथरुम को एक बहुत खूबसूरत लुक देता है।

The post कम स्पेस में भी बाथरूम की हर जरुरत पूरी करेंगे ये इंटीरियर टिप्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-interior-tips-will-fulfill-every-need-of-the-bathroom-even-in-less-space/

रसोई घर में छिपा आपकी खुशियों का राज, रात सोने से पहले जरुर करें यह 1 काम

छोटी-छोटी गलतियां ही घर में कलह-कलेश, दरिद्रता, आर्थिक तंगी और सेहत संबंधित परेशानियों की वजह बनती हैं। हैरानी की बात है कि जाने-अनजाने ये गलतियां लोग हर रोज करते हैं। जरुरी है तो इन के बारे में ज्ञान होना, ताकि समय रहते इन्हें सुधारा जा सके और जीवन में खुशहाली लाई जा सके.. शुरुआत करते हैं रसोई घर से..

झूठे बर्तन

सभी नहीं मगर कुछ घरों में रात के वक्त बर्तन झूठे छोड़ दिए जाते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे रुठ सकती हैं। रात के वक्त रसोई घर में झूठे बर्तन छोड़ने से आपके ऊपर कर्ज बढ़ता है, घर में किसी न किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ी रहती है और घर में नकारात्मक प्रभाव बना रहता है।

कांटेदार पौधे

झूठे बर्तनों की तरह कांटेदार पौधे भी घर में नेगेटिव एनर्जी का कराण बनते हैं। गुलाब का फूल भले दिखने में अच्छा लगता है, मगर कांटेदार होने की वजह से इसे घर के आंगन में लगाना, वास्तु की नजर में सही नहीं माना जाता। कैक्टस हो या फिर गुलाब का फूल किसी भी तरह का कांटेदार पौधा घर में रखने से बाधाएं आपका पीछा नहीं छोड़ती। घर में हमेशा गेंदे का फूल, लिली, चमेली, गुलाब की तरह दिखने वाले और भी कई तरह के फूल जिनमें कांटे न लगे हों, इन फूलों को घर में रखने से घर का वातावरण शुद्ध और स्वच्छ होता है।

शाम के वक्त अंधेरा

इस बात को भी शास्त्र मानते हैं कि शाम के वक्त सूरज ढलने के बाद घर में अंधेरा होने से जीवन में कभी खुशियां नहीं रह सकती। आज चाहे लोग मार्डन होने की वजह से मंदिर में भी आर्टिफिशियल लाइट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं, मगर शाम के वक्त घर में दीपक जलाना बेहद जरुरी है। ऐसा करने से आपके घर में हमेशा खुशियां, रोशनी, खासतौर पर बच्चों का भविष्य उज्जवल बनता है। शाम के वक्त घर में दीपक जलाने से किसी भी तरह का बुरा साया घर को प्रभावित नहीं करता।

आरती

दीपक जलाने के अलावा हर रोज शाम के वक्त घर में आरती भी करनी चाहिए। ऐसा हररोज करने से घरवालों के बीच में आपसी प्रेम और स्नेह हमेशा बरकरार रहता है।

तो ये थी कुछ छोटी-छोटी गलतियां जिन्हें आपको आगे से ध्यान में रखना है, ताकि आपके आने वाले जीवन में किसी तरह का कोई कष्ट या फिर बाधा न उत्पन्न हो सके।

The post रसोई घर में छिपा आपकी खुशियों का राज, रात सोने से पहले जरुर करें यह 1 काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-secret-of-your-happiness-hidden-in-the-kitchen-do-this-first-thing-before-sleeping-at-night/

घर को अलग लुक करेंगे चेयर के ये एंटीक डिजाइन

घर का हर एक कोना वहां पड़े फर्नीचर के साथ ही अच्छा लगता है। फर्नीचर को लेकर हर किसी की पसंद अपनी होती है। मगर यदि आप कुछ अलग ट्राई करने की शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए सिंगल चेयर फर्नीचर डिजाइन लेकर आए हैं, जो काफी हद तक ट्रेंड में भी हैं। तो यदि आप अपने घर का कोना बदलना चाहती हैं तो एक नजर जरुर डालें इन डिजाइनस पर…

 

एंटीक सोफा कम चेयर।

बेडरुम के कोने के लिए सिंगल चेयर आइडिया।

प्रिंटेड वॉल के साथ घर के कोने को दें एंटीक लुक।

सिंगल एंड सिंपल सोफा कम चेयर।

The post घर को अलग लुक करेंगे चेयर के ये एंटीक डिजाइन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-antique-designs-of-the-chair-will-make-the-house-look-different/

गलत दिशा में लगा मेन गेट बन सकता हैं परेशानयों की वजह!

घर बनवाते समय लोग छोटी से छोटी बात का ध्यान रखते हैं लेकिन वो मेन गेट की सही दिशा का ध्यान रखना भूल जाते हैं। मगर, वास्तु के मुताबिक गलत दिशा में बना मेन ना सिर्फ परिवार की सेहत बल्कि बिजनेस पर भी असर डालता है। चलिए आज हम आपको हैं किघर की किस दिशा में दरवाजा शुभ और कहां अशुभ माना जाता है…

कर्ज में डूबा सकता है

पूर्व दिशा में दरवाजा वास्तु के हिसाब से गलत होता है। इससे ना सिर्फ कर्ज बढ़ते हैं बल्कि यह नेगेटिव एनर्जी का कारण भी बनते हैं।

घर की सुख-समृद्धि

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पश्चिम दिशा में बना दरवाजा घर की सुख-समृद्धि को खत्म कर देता है। वहीं इससे घर की बरकत भी उड़ने लगती है।

उत्तर दिशा है सही लेकिन

वास्तुशास्त्र की मानें तो उत्तर दिशा में बना दरवाजा शुभ होता है लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि उसके सामने कोई वास्तुदोष जैसे खंभा, पेड़ आदि ना हो।

आर्थिक समस्याएं

दक्षिण दिशा में भी दरवाजा नहीं होना चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार, यह आपको मुसीबत में डाल सकता है। इससे आपको आर्थिक परेशानी और पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

परिवार की सेहत पर असर

अगर आपका दरवाजा पूर्व दिशा में बना है तो यह परिवार की सेहत बिगाड़ सकता है। इससे आप हर वक्त बीमारियों से घिरे रह सकते हैं।

पड़ोसी से करवा सकता है झगड़ा

उत्तर पश्चिम में दरवाजा बना है तो इससे पड़ोसी से वाद-विवाद की आशंका रहेगी। वहीं इससे आपके जीवन में भी अशांति व तनाव का माहौल बना रहेगा।

अगर गलत दिशा में बना है दरवाजा तो क्या करें?

घर का दरवाजा अगर गलत दिशा में बना है तो मुख्य द्वार के ऊपर गणेश भगवान या पंचमुखी हनुमान की मूर्ति लगाएं। इससे सभी वास्तुदोष खत्म हो जाएंगे।

The post गलत दिशा में लगा मेन गेट बन सकता हैं परेशानयों की वजह! appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-main-gate-in-the-wrong-direction-can-become-the-cause-of-problems/

चेहरे की रंगत निखारने में बेस्ट है ये 3 होममेड फेसपैक

अमरूद एक ऐसा फल है जो आसानी से कहीं भी मिल जाता है। विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट और कई पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद खाने के साथ स्किन के लिए फायदेमंद होता है। यह स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। तो चलिए आज हम आपको अमरूद से बने 3 ऐसे फेसपैक के बारे में बताते है जो चेहरे की रंगत निखारने के साथ-साथ पिंपल्स, दाग-धब्बों, टैनिंग आदि समस्या से राहत दिलाने में मदद करेंगे।

1. ग्लोइंग स्किन के लिए फेसपैक

सामग्री

अमरूद-1 (छिलका)
शहद- 1 टेबलस्पून

विधि

– अमरूद के छिलके को ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड कर गाढ़ा सा पेस्ट तैयार करें। – अब इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल कर इसमें शहर को मिक्स करें।
– तैयार पैक को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाए और 15-20 मिनट लगा लगा रहने दें।
– निश्चित समय के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले।
– अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस पैक को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाए।
– यह फेसपैक स्किन को अच्छे से साफ कर चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है।

2. डल और ड्राई स्किन के लिए फेसपैक

सामग्री

अमरूद- 1/2
ओटमील- 1 टेबलस्पून (पाउडर)
शहद- 1 टेबलस्पून
एग वाइट- 1

विधि

– सबसे पहले अमरूद को मैश करें।
– अब इसमें ओटमील, शहद और एग वाइट डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
– इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट या सूखने तक लगाए।
– अब इसे ताजे पानी या वाइप नैपकिन के साथ साफ कर लें।
– इसे हफ्ते में 2 बार जरूर लगाए।
– यह फेसपैक चेहरे को नमी पहुंचाने के साथ ड्राई और डल पड़ी स्किन से राहत दिलाने में मदद करता है।

3. पिंपल्स के लिए फेसपैक

सामग्री

अमरूद- 1
नींबू का रस- 1 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून

विधि

– अमरूद को कद्दूकस कर उसका जूस निकाल लें।
– अब एक कटोरी में अमरूद का रस और नींबू का जूस मिलाकर मिक्स करें।
– तैयार पेस्ट को चेहरे पर सूखने तक लगाए और फिर ताजे पानी से चेहरे को धो लें।
– यह पैक चेहरे के पिंपल्स, दाग-धब्बे दूर कर ग्लो लाने में मदद करता है।

The post चेहरे की रंगत निखारने में बेस्ट है ये 3 होममेड फेसपैक appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-3-homemade-facepacks-are-the-best-in-improving-facial-tone/

फेस पर करवाना चाहती हैं ब्लीच तो ध्यान रखें इन बातों का

लड़कियों के मुंह पर यदि बाल दिखते हैं तो वह किसी पुरूष से कम नहीं लगती हैं ,और इन बालों को हटाना गल्र्स के लिए बेहद जरूरी हो जाता हैं क्यों कि यह उनके चेहरे की सुंदरता में दाग के समान होते हैं । इसे हटाने के लिए कई महिलाएं तो वेक्सिंग या थ्रेडिंग से बाल हटवा लेती है लेकिन कई महिलाएं इन बालों को हटाने की बजाय इन्हें अपने फेस के रंग का करने के लिए ब्लिच करवाना पसंद करती हैं। ब्लीच करना होता तो बेहद आसान है लेकिन कई बार यह खतरनाक भी साबित हो सकता है इसलिए ब्लीच करने से पहले इन खास बातों का ध्यान रखें ।

यदि आपकी स्कीन पर बहुत अधिक पिंपल्स होतें हैं तो ब्लीच ना करें क्यों कि ऐसा करने से आपको फेस पर इचिंग हो सकती है और यह आपके फेस को खराब भी कर सकता है।
यदि आपकी स्कीन सेंसिटिव है तो भी आप चिकित्सकीय परामर्श के बाद ही फेस पर ब्लीच करें अन्यथा इसके परिणाम भी आपको भुगतने पड़ सकते हैं।

ब्लीच करने से पहले अपने हाथ पर पैच टेस्ट करें इसमें आप कुछ मिनट ब्लीच अपने हाथ के छोटे हिस्से पर लगाएं यदि किसी तरह कि कोई दिक्कत नहीं हो रही हो तो आप आराम से यह ब्लीच कर सकते हैं।

ब्लीच करने के तुरंत बाद धूप की सीधी किरणों से बचें क्यों कि धूप में यह लगाकर निकलना भी आपकी स्कीन को नुकसान पहुंचा सकता है और बहुत अधिक जरूरी हो तो अपने फेस को पूरी तरह कवर कर के ही घर से निकले।

एक से दूसरी ब्लीच के बीच में कम से कम एक महीने का अंतर रखें । बार-बार ब्लीच करने से आपकी स्कीन खराब व बेजान हो सकती है।

The post फेस पर करवाना चाहती हैं ब्लीच तो ध्यान रखें इन बातों का appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/want-to-get-bleach-done-on-face-then-keep-these-things-in-mind/

मेहंदी लगाने से हमारे सौंदर्य में आता निखार, जाने इसके इस्तेमाल से होने वाला फायदा और नुकासान

मेंहदी हमारे सौंदर्य का प्रतीक मानी जाती है और यह विवाहित व कुवांरी लड़कियो का आभूषण भी होती है।इसके अलावा मेहंदी का प्रयोग सदियों से बालों में लगाने के लिए भी किया जाता है।हमारे भारत देश में कोई त्योहार,शादी या समारोह में जब तक मेंहदी ना लगाई जाए तो उसे अधूरा ही माना जाता है।मेंहदी को हमेशा से ही बहुत शुभ माना गया है।इस गुणवता के कारण ही मेहंदी का इस्तेमाल कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ के लिए भी किया जाता रहा है।

लेकिन आज हम आपको मेहंदी से होने वाली कुछ फायदे और कुछ नुकसान बताने जा रहे है।हालांकि मेहंदी का आज तक आपने लाभ ही सुना होगा लेकिन मेंहदी का उपयोग करने पर कुछ लोगों को खुजली या फफोले जैसी त्वचा संबंधी बीमारी हो जाती है।यह उनके त्वचा जनित कुछ कारणों से ही संभव होती है।

वहीं मेहंदी के ​हानिकारक प्रभाव को देखते हुए गर्भवती और स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को इसके इस्तेमाल करने पर मनाही है।बालों में अधिक लगाई जाने के कारण कुछ लोगों को एलर्जी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।मेहंदी के गुणो की बात करे तो यह गुणों का एक खजाना बना हुआ है।

बालों के टूटने की समस्या और उनके देखभाल करने से लेकर मेहंदी कई प्रकार के स्वास्थ्य वर्धक गुणों वाली होती है।पुराने समय में मेंहदी की पत्तियों को पीसकर बालों में लगाया जाता था लेकिन अब बाजार में मेहंदी बंद पैकेटों में भी उपलब्ध है।

बालों में लगाए जाने को लेकर इसमें एक प्राकृतिक रंगने वाला गुण और विशेषता होती है। इसके साथ मेंहदी सिर दर्द से लेकर कई प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ और उपचार की गति बढ़ाने मे सहायता करती है।

The post मेहंदी लगाने से हमारे सौंदर्य में आता निखार, जाने इसके इस्तेमाल से होने वाला फायदा और नुकासान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/applying-mehndi-brings-beauty-to-our-beauty-knowing-the-benefits-and-disadvantages-of-using-it/

शहर के तनाव से दूर देश की इन खूबसूरत गांवों में बिताएं सुकून भरे लम्हें

शहर में रहना कई बार हमारे लिए चुनौती भरा हो सकता है। काम की व्यस्तता के बीच तनाव होना आम बात है। ऐसे में मन करता है कि कभी शहर की भागादौड़ी से दूर किसी शांत जगह पर जाएं और सुकून भरे पल बिताएं। जरुरत है कि एक छोटा सा ब्रेक लेकर, खुली हवा में सांस ली जाए। यहां हम आपको बता रहे हैं भारत के बेहतरीन गांवों के बारे में, जहां आपको सुकून, शांति और ताजी हवा सब मिलेगा। प्रकृति की खूबसूरती बीच यहां आकर आप सारा तनाव भूल जाएंगे।

इडुक्की
केरल में मौजूद इडुक्की गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति से आपको कायल कर देगा। हरे-भरे पहाड़ों से घिरा ये गांव पश्चिमी घाट के सबसे ऊंची पहाड़ी पर बसा है। प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है इडुक्की गांव।

  • निकटतम हवाई अड्डा: अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोच्चि

याना
कर्नाटक के इस रहस्यमय गांव के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सह्याद्रि परव्त के नजारों के साथ, एक खूबसूरत पहाड़ी पर बसा याना लोगों की नजरों से छुपा हुआ है। चूना पत्थर की ऊंची चट्टानों की संरचनाएं हैं जिसके अंदर एक शिव लिंग और देवी पार्वती की मूर्ति रखी हुई है। यह गांव तीर्थयात्रियों, प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकिंग लवर्स के लिए बेहतरीन जगह है।

  • निकटतम हवाई अड्डा: डाबोलिम हवाई अड्डा, गोवा

मावलिनॉन्ग
मेघालय के पूर्वी खासी हिल जिले में बसा ये भव्य गांव बेहद खूबसूरत है। साल 2003 में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव का अवॉर्ड मावलिनॉन्ग को मिला था। शिलांग से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित यह गांव वातावरण को बेहतर बनाए रखने पर काम करता है। यहां के घरों में बांस से बने कूड़ादान का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कचरा इकट्ठा कर के गड्ढे में डाल दिया जाता है और फसलों के लिए खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

  • निकटतम हवाई अड्डा: उमराइ हवाई अड्डा, शिलांग

The post शहर के तनाव से दूर देश की इन खूबसूरत गांवों में बिताएं सुकून भरे लम्हें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/relax-moments-in-these-beautiful-villages-of-the-country-away-from-the-stress-of-the-city/

बालों के ऐसे 5 प्रोडक्ट जिसमें आप सिर्फ करते हैं पैसे बर्बाद, हेयर भी हो जाते है खराब

अगर आप किसी महिला के बेडरूम या फिर बाथरूम में जाते हैं तो आपको सबसे ज्यादा बालों सबंधी प्रोडक्ट दिख जाते हैं। शायद आप भी इसी लिस्ट में शामिल हो कि खुद के बाल हेल्दी और सॉफ्ट रखने के लिए कई तरह के प्रोड्कट इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते है जो किसी काम के नहीं होते है बल्कि आपके बालों को अधिक नुकसान पहुंचाने के साथ पैसों की बर्बादी करते हैं। जानें ऐसे ही 5 बालों के प्रोडक्ट के बारे में जिसमें सिर्फ आप खुद को बालों को कर रही हैं खराब।

बाल बढ़ाने वाले प्रोडक्ट

अगर आपके बाल छोटे है या फिर तेजी से बढ़ नहीं रहे है तो आप मार्केट से कोई ऐसा हेयर प्रोडक्ट ले आती है जिसमें लिखा होता है तेजी से आपके बाल बढ़ेंगे। तो आपको बता दें कि आप मुर्ख बन गई है क्योंकि ऐसा कोई जादू नहीं है कि शैंपू लगाते ही आपके बाल बढ़ जाए।

अगर आपको सच में बाल नहीं बढ़ रहे है तो मेडिकल ट्रीटमेंट की ओर रुख करें। जिससे आपको समस्या की तय तक जाकर हेल्दी बाल पा सकती हैं। आप यूहीं किसी शैंपू का इस्तेमाल करके बालों को पोषण तो दे सकते है लेकिन वह तेजी से बढ़ते नहीं है। बल्कि आराम से अपनी गति के अनुसार बढ़ते हैं।

शैंपू और कंडीशनर एक में ही बोतल में
आज के समय में कई कंपनिया ऐसे शैंपू लाने लगी है। जिसमें वह वादा करती हैं कि इसमें कंडीशनर और शैंपू आपको एक ही बोतल में मिलेगा। ऐसे में एक बात क्लीयर कर दूं कि जहां शैंपू हमारे बालों को साफ करने के साथ गंदगी को हटाता है। वहीं दूसरी ओर कंडीशनर बालों को मॉश्चचराइज और सॉफ्ट बनाता है। जो ऐसे में दोनों चीजें एक में कैसे आ सकती हैं। अब आप समझदार है तो इस छोटी सी बात को खुद समझ गए होगे।

छोटे बालों के लिए जैल
आपके या फिर आपने देखा होगा कि जो लोग के बहुत ही कर्ली बाल होते है उनके सिर की तरफ बहुत ही छोटे-छोटे बाल होते है। इन्हीं के लिए जैल आता है। इस जैल की बात करें यह पानी से बना हुआ होता है। जो कुछ देर के लिए तो आपके बालों को नीचे कर देता है। लेकिन एक समय बात यह किसी काम का नहीं रहता है। लेकिन अगर आप लगातार इस्तेमाल करते है तो फिर आपके लिए ठीक है। नहीं इसमें पैसे बर्बाद करना है बस।

प्रोटीन से भरपूर कंडीशनर
बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन बालों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इसलिए आपका कंडीशनर प्रोटीन युक्त न हो तो बेहतर है। बालों में ज्यादा प्रोटीन जाने से ये नेचुरल बाल खत्म होने के साथ-साथ ये कमजोर हो जाएगे। लेकिन अगर आप प्रोटीन हेयर ट्रीटमेंट लेना चाहते है तो जब इसे कोई डॉक्टर इस्तेमाल करने की सलाह दें।

हेयर एक्ससेरीज का यूज
हम अपने बालों को सुखाने या फिर खूबसूरत बनाने के लिए बहुत ही चाव से हेयर डायर या फिर स्टेटनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह आपके बालों के लिए अच्छा होने के बजाय बहुत ही खराब कर देता है। आप अपने बालों में सीधे इन एक्ससेरीज का इस्तेमाल करते है। यानी आप अपने बालों को खूबसूरत होने के साथ-साथ बिल्कुल जला देते है। यानी कि आपने नेचुरल बालों से खिलवाड़ किया तो अब कुछ फर्क तो नजर ही आएगा। इससे अच्छा है कि आप ड्राई स्प्रे इस्तेमाल करें। इससे आप एक्ससेरीज का इस्तेमाल सीधे बालों तो नहीं करेंगे।

The post बालों के ऐसे 5 प्रोडक्ट जिसमें आप सिर्फ करते हैं पैसे बर्बाद, हेयर भी हो जाते है खराब appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/5-such-hair-products-in-which-you-only-waste-money-hair-also-gets-spoiled/

Thursday, January 30, 2020

ब्लैक कलर में दिखना है ब्यूटीफुल तो सोनम के इस लुक से लें इंस्पिरेशन

बॉलीवुड में अगर किसी के स्टाइल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वह है सोनम कपूर। सोनम अपनी एक्टिंग से लेकर फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वैसे सोनम एक सिंपल से आउटफिट को भी ट्विस्ट के साथ पहनना पसंद करती हैं और यही कारण है कि यंग गर्ल्स उनके स्टाइल को फॉलो करती है। अगर आप केजुअल से लेकर पार्टी तक में अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं तो आपको सोनम कपूर के लुक्स से इंस्पिरेशन लेना चाहिए।

वैसे तो सोनम का हर स्टाइल बेहद ब्यूटीफुल होता है, लेकिन ब्लैक कलर जिसे लड़कियां आमतौर पर बोरिंग मानती हैं, सोनम उसे भी बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती हैं। अगर आप भी ब्लैक कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो आप सोनम के स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं सोनम कपूर के कुछ ब्लैक आउटफिट लुक-

ब्लैक विद ब्लू आउटफिट

विंटर में अगर आप एक ट्विस्ट के साथ अपना लुक कैरी करना चाहती हैं तो आपको सोनम का यह स्टाइल जरूर पसंद आएगा।

इसे जरूर हर लड़की की चाहत है सोनम कपूर की ये बेस्ट 5 साड़ियां

सोनम ने ब्लैक कलर का हाईनेक पहना है, जिसे उन्होंने ब्लू कलर के लॉन्ग कोट के साथ टीमअप किया है। वहीं फुटवियर में सोनम ने ब्लैक बूट्स पहने हैं। इस लुक में सोनम का मेकअप भी काफी बोल्ड व इंटरस्टिंग है। सोनम ने अपनी आंखों पर अधिक फोकस करते हुए ब्लू आई मेकअप किया है, वहीं हेयर्स में ओपन वेव्स लुक रखा है।

ऑल ब्लैक लुक

सिर्फ ब्लैक कलर में भी आप stunning लग सकती हैं, बस आपका उसे पहनने का तरीका सही होना चाहिए। इस लुक में सोनम ने jpgaultierofficial ब्रांड का Tuxedo पहना है। जिसमें वन स्लीव्स लुक रखा गया है। वहीं दूसरे स्लीव्स को भी लूज रखा गया है। वैसे आप सोनम की तरह इसमें कॉन्ट्रास्टिंग लॉन्ग ब्लैक कोट भी पहन सकती हैं।

अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनम ने amrapalijewels ब्रांड का स्टेटमेंट नेकपीस कैरी किया है। लाइट मेकअप और बन लुक में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोनम के इस लुक को rhea kapoor ने डिजाइन किया है।

शार्ट ड्रेस लुक

ब्लैक कलर को किसी भी आउटफिट में बेहद खूबसूरती से पहना जा सकता है, बस आपके पहनने का तरीका सही हो। अपने इस लुक में सोनम ने ashistudio द्वारा डिजाइन किया हुआ फ्रॉक स्टाइल आउटफिट कैरी किया है। इस आउटफिट को टर्टलनेक लुक दिया गया है, वहीं इसमें नेट फैब्रिक का भी इस्तेमाल किया गया है।

सोनम ने इसके साथ ब्लैक कलर की स्टॉकिंग्स भी पहनी है। वहीं एसेसरीज में सोनम ने सिर्फ स्टड कैरी किए हैं और बालों को बन लुक दिया है। अपने लुक को सोनम ने स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स के साथ कंप्लीट किया है।

पैंट सूट लुक

ब्लैक कलर में पैंट सूट लुक काफी अच्छा लगता है और आप सोनम की तरह पोल्का डॉट स्टाइल में इसे पहन सकती हैं। इस लुक में सोनम ने thehouseofpixels ब्रांड का ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट पैंट सूट पहना है। इसके साथ सोनम ने लाइट मेकअप किया है।

इसे जरूर सोनम कपूर की शादी के बाद सामने आए ये सीक्रेट्स, मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने बताया ये सच

साथ ही ईयररिंग में हूप्स स्टाइल ईयररिंग पहने हैं और शार्ट बैग कैरी किया है। वहीं हेयर्स में सिंपल ब्रेड लुक रखा है। आप ऑफिस में इस लुक से इंस्पिरेशनल लेकर अपने स्टाइल को आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

The post ब्लैक कलर में दिखना है ब्यूटीफुल तो सोनम के इस लुक से लें इंस्पिरेशन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/to-look-beautiful-in-black-color-then-take-inspiration-from-this-look-of-sonam/

ब्राइडल फैशन: वर्ष 2020 में शीर्ष पर रहेंगे ये 8 वेडिंग ट्रैंड

साल 2019 के कुछ वेडिंग इंस्पिरेशन ने जहां लड़कियों का दिल जीत लिया वहीं वो साल 2020 वेडिंग सीजन में सबसे बड़ा ट्रैंड बनने वाले हैं। अगर आप भी इस साल दुल्हन बनने वाली है तो इन वेडिंग ट्रैंड को फॉलो कर सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं साल 2020 के वेडिंग ट्रैंड…

आईज मेकअप

इस साल ड्रैमेटिक व ओटीटी आई मेकअप का ट्रैंड रहने वाला है, जिसे आप अपने ब्राइडल लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

सी-शैल ट्रैंड

ब्राइडल आउटफिट्स से लेकर ज्वैलरी में इस बार Seashell का टच भी दिखाई देगा। पिछले साल कलीरे से लेकर बैंगल्स व नेकपीस तक पर शैल वर्क देखने को मिला, जो दुल्हन को ना सिर्फ डिफरेंट लुक देता है बल्कि यह काफी लाइटवेट भी होता है।

Sequin Sarees

अगर आप अपनी फ्रेंड या बहन की शादी अटैंड करने वाली हैं तो सेक्विन साड़ी (Sequin Sarees) साड़ी से अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं।

फ्लोरल ब्राइडल हेयरस्टाइल

दुल्हन अपने बालों में गजरा या फूल लगाकर उसे डिफरेंट बना सकती हैं।

पफ स्लीव्स (Puffy Sleeves)

अगर आप ब्लाउड को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो आप पफी स्लीव्स भी ट्राई कर सकती हैं।

Magnificent Bridal Jewellery

गहनों की बात करें तो इस साल स्टेटमेंट ब्राइडल ज्वैलरी का ट्रैंड देखने को मिलेगा।

व्हाइट मेहंदी

लाल, काली और कलरफुल मेहंदी तो आपने बहुत बार देखी होगी लेकिन इस साल White ब्राइडल मेहंदी का ट्रैंड देखने को मिलेगा।

The post ब्राइडल फैशन: वर्ष 2020 में शीर्ष पर रहेंगे ये 8 वेडिंग ट्रैंड appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bridal-fashion-8-wedding-trends-to-top-the-year-2020/