Tuesday, January 28, 2020

सोना खरीदने का सही मौका, सोना-चांदी की कीमत में 657 रुपए की गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का आज का भाव

सोना खरीदने वालों के लिए अच्छा मौका है गोल्ड खरीदने का। सोने की कीमत में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई। लगातार तेजी के बाद मंगलवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को सोने की कीमत में 162 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और सोना 41,294 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत में 657 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

सोना हुआ सस्ता

सोने की कीमत में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 162 रुपए गिरकर 41294 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को सोने की कीमत में 133 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। आज सोने का भाव 41,456 रुपए से गिरकर 41,294 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भी सोने की कीमत में नरमी देखने को मिली। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 1,579 डॉलर प्रति औंस रही।

चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। चांदी की कीमत मंगलवार को 657 रुपए गिरकर 47870 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का दाम 48,527 रुपए से लुढ़ककर 47,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

 

क्यों आई कीमत में गिरावट

सोने-चांदी की कीमत में गिरावट के पीछे वैश्विक बाजार में पीली धातु की कीमत में आई नरमी है। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसा मजबूत हुआ हैष वहीं वैश्विक निवेशक चीन के कोरोनोवायरस प्रकोप के प्रभाव पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, जिसका असर सोने की कीमत पर पड़ा।

 

The post सोना खरीदने का सही मौका, सोना-चांदी की कीमत में 657 रुपए की गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का आज का भाव appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-right-opportunity-to-buy-gold-gold-and-silver-price-fell-by-657-rupees-know-todays-price-of-10-grams-of-gold/

No comments:

Post a Comment