Tuesday, January 28, 2020

एलायंस एयर वाराणसी-भुवनेश्वर के मध्य 31 जनवरी से शुरू करेगी हवाई सेवा

सरकारी क्षेत्र की हवाई सेवा एयर इंडिया की पूर्ण मालिकाना हक वाली एलायंस एयर भुवनेश्वर और वाराणसी के बीच 31 जनवरी से दैनिक सीधी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. एक अधिकारी ने यह बात कही. बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीपीआईए) के निदेशक वीवी राव ने कहा कि एयरलाइन ने इस मार्ग पर 70 सीटों वाला विमान लगाया है. अधिकारी ने कहा कि एलायंस एयर की उड़ान संख्या 91-747 दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर भुवनेश्वर से रवाना होगी और दो बजकर पांच मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी. इसी प्रकार, उड़ान संख्या 91-748 दोपहर ढाई बजे वाराणसी से उड़ान भरेगी और चार बजकर 20 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचेगी. दोनों शहरों के बीच यात्रा का किराया 3,470 रुपये होगा.

The post एलायंस एयर वाराणसी-भुवनेश्वर के मध्य 31 जनवरी से शुरू करेगी हवाई सेवा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/alliance-air-to-start-air-service-between-varanasi-bhubaneswar-from-january-31/

No comments:

Post a Comment