Wednesday, January 29, 2020

दाढ़ी के साथ साथ इन कामो में भी होता है फिटकरी का इस्तेमाल.

हालांकि, अब तक आपने फिटकरी का इस्तेमाल सिर्फ दाढ़ी बनाने के लिए ही किया है, तो आप जान लें कि इसके सेहत पर भी कई लाभ होते हैं। फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल तत्व मौजूद होता है, जो बैक्टीरिया का सफाया करता है। तभी, दाढ़ी बनाने के बाद इसे चेहरे पर दाढ़ी बनाने वाले भी इसका इस्तेमाल करते हैं, ताकि कोई इंफेक्शन से आप बचे रहें। फिटकरी दो प्रकार की होती है लाल और सफेद। अधिकतर लोग सफेद फिटकरी का ही इस्तेमाल करते हैं। जानें, फिटकरी के फायदों के बारे में यहां.

– चर्मरोग से परेशान हैं, तो रोजाना प्रभावित जगह पर फिटकरी के पानी से त्वचा को साफ करें।

– टॉन्सिल में दर्द हो, तो गर्म पानी में चुटकी भर फिटकरी और नमक डालकर गरारे करें। इससे टॉन्सिल में होने वाले दर्द से आराम मिलेगा।

– दाढ़ी बनाते समय कट जाने पर खून निकलने लगे तो फिटकरी से त्वचा पर तुरंत रगड़ लें। इससे खून आना बंद हो जाएगा।

– हैजा होने पर फिटकरी का चूर्ण पानी में मिलाकर घूंट-घूंट करके पिएं। इससे हैजा के मरीजों को आराम मिलता है।

– दांतों में दर्द हो, तो फिटकरी में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर दांतों पर मलने से राहत मिलती है।

– मसूड़े कमजोर हों या फिर खून आए, तो फिटकरी के पानी से कुल्ला करें। इससे खून आना बंद हो जाएगा।

The post दाढ़ी के साथ साथ इन कामो में भी होता है फिटकरी का इस्तेमाल. appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/along-with-the-beard-alum-is-also-used-in-these-works/

No comments:

Post a Comment