Monday, January 27, 2020

गजनी प्रांत में यात्री विमान क्रैश, 110 यात्री थे सवार

अफगानिस्तान से एक बुरी खबर आ रही है. वहां के पूर्वोत्तर गजनी प्रांत में सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे सरकारी एयरलाइंस कंपनी एरियाना अफगान का विमान क्रैश हो गया. गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने एक बयान में कहा- तकनीकी कारणों के चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. फिलहाल, हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी नहीं है.
अभी फिलहाल हताहतों की संख्या के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन हताहतों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है. स्थानीय मीडि ने यह खबर दी है कि विमान में कम से कम 80 लोग सवार थे. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पर्वतीय डेह याक जिला जो गजनी प्रांत में है, यहीं पर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, ये आंशिक रूप से तालिबान के नियंत्रण में है.

The post गजनी प्रांत में यात्री विमान क्रैश, 110 यात्री थे सवार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/passenger-plane-crashes-in-ghazni-province-110-passengers-were-aboard/

No comments:

Post a Comment