Friday, January 31, 2020

सूर्य की सतह दानेदार और हर दाना आकार में फ्रांस से बड़ा

 वैज्ञानिकों ने पहली बार सूर्य की सबसे स्पष्ट तस्वीरें खींची हैं। इन्हें हवाई के नैशनल साइंस फाऊंडेशन (एन.एस.एफ.) ने एक पहाड़ के शिखर पर स्थापित डेनियल के. इनौय टैलीस्कोप (डी.के.आई.एस.टी.) से लिया है। इसमें सूर्य की सतह ग्रेन्यूलर स्ट्रक्चर (दानेदार) की तरह दिख रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि हर दाना आकार में फ्रांस से बड़ा है। टैलीस्कोप ने सूर्य के 30 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर किया।

सूर्य की पृथ्वी से दूरी करीब 15 करोड़ कि.मी. है। तस्वीरों में सूर्य की सतह की कोशिका जैसी संरचना नजर आ रही है। हर सैल के बीच सैंकड़ों किलोमीटर की दूरी है। डी.के.आई.एस.टी. के निदेशक थॉमस रिममेले ने बताया, ”यह तस्वीर सूर्य की सतह पर मौजूद संरचनाओं को दिखाती है। इसका वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें सूर्य में होने वाले विस्फोट को 14 सैकेंड तक दिखाया गया है।

The post सूर्य की सतह दानेदार और हर दाना आकार में फ्रांस से बड़ा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-granular-surface-of-the-sun-and-larger-than-france-in-every-grain-size/

No comments:

Post a Comment