Wednesday, January 29, 2020

दिल्ली के काम के लिये किसी के भी पैर पड़ सकता हूं: अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सबसे बड़ा इंटरव्‍यू देते हुए जी न्यूज के टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं जनता से किए गए वादों का गारंटी कार्ड पूरा नहीं करूं तो जनता घर बिठा दे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सबसे बड़ा इंटरव्यू देते हुए जी न्यूज के टाउनहॉल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं जनता से किए गए वादों का गारंटी कार्ड पूरा नहीं करूं तो जनता घर बिठा दे। हार्टली के काम के लिए किसी के भी पैर पड़ सकते हैं। इस कड़ी में जानिए जी न्यूज के सवाल और अरविंद केजरीवाल के जवाब:

सवाल: शिक्षा और हेल्थ सेक्टर में सबसे ज्यादा काम करने का आपका दावा है. 500 नए स्कूल कहां हैं?
जवाब: दिल्ली में कुल 1024 सरकारी स्कूल हैं, 17000 कमरे हैं. आप सभी जानते हैं कि दिल्ली में जमीन हमारे पास नहीं. जो मौजूदा स्कूल हैं, उसकी खाली जमीन का इस्तेमाल किया. 22000 कमरों का निर्माण किया.

सवाल: क्या आपके विधायकों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं?
जवाब: हां, हमारी पार्टी के 3-4 विधायकों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. हमें कुछ लोगों ने सुझाव दिया था कि यह अनिवार्य कर दिया जाए कि सभी सरकारी अधिकारियों और नेताओं के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ें लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. हमने सरकारी स्कूलों का चेहरा बदलने की कोशिश की.

सवाल: आयुष्मान योजना क्यों लागू नहीं होने दी?
जवाब: दिल्ली में कुल 35 अस्पताल हैं. हमारी योजना है कि 20 लाख तक का इलाज मिलेगा. हमारी योजना का लाभ सभी को मिलेगा. केंद्र सरकार की योजना है लेकिन उसमें खामियां हैं. जिसके पास स्कूटर होगा, उसे आयुष्मान योजना का नाम नहीं मिलेगा. यूपी और हरियाणा के लोग भी यहां इलाज के लिए आते हैं.

सवाल: दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है दिल्ली? लोगों का कहना है कि यह रहने लायक नहीं है?
जवाब: दिल्ली में पहले 6-7 लाख जनरेटर चलते थे, लेकिन अब ये बंद हो गए हैं. पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से भी दिल्ली को फायदा हुआ है.

सवाल: दिल्ली में ग्रीनरी का क्या हाल है?
जवाब: दिल्ली में हमने करीब एक करोड़ पौधे लगाए हैं. मैं जानता हूं कि ये कम हैं. आगे हम और काम करेंगे.

सवाल: चार साल आप कहते रहे कि एलजी ने काम नहीं करने दिया? अब कैसे कह रहे हैं कि काम किया है?
जवाब: तीन साल पहले दिल्ली के हाई कोर्ट का आदेश आया था कि हर फाइल एलजी के पास आएगी. फिर डेढ़ साल पहले सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया कि कोई भी फाइल एलजी के पास नहीं जाएगी. अब हमने पिछले एक साल में काफी काम किया है.

सवाल: फ्री बिजली-पानी से आखिर जनता का दिल जीतेंगे?
जवाब: जनता को खुश रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है. मैं चाहता हूं कि अन्य राज्य भी बिजली-पानी फ्री में दें.

सवाल: क्या लोगों को मुफ्तखोरी की आदत नहीं पड़ जाएगी?
जवाब: अगर मैंने बचत करके लोगों को राहत दे दी तो क्या गलत कर दिया. मैं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को कहना चाहता हूं कि वह एमसीडी से हाऊस टैक्स माफ कर दें.

सवाल: विज्ञापन पर आप इतना खर्च क्यों कर रहे हैं?
जवाब: क्यों न करें? हम जमकर चुनाव लड़ेंगे.

सवाल: लोकसभा चुनाव में आप तीसरे नंबर पर थे?
जवाब: जनता की मर्जी. देश में बदलाव आ रहा है. वह चुनाव लोकसभा का था.

सवाल: आपको कौन ज्यादा पसंद है अमित शाह या राहुल गांधी?
जवाब: मुझे इससे क्या लेना-देना. शादी थोड़ी करनी है.

सवाल: कौन ज्यादा दिक्कत करता है?
जवाब: मैं दिल्ली का काम करवाने के लिए किसी के भी पैर पड़ सकता हूं.

The post दिल्ली के काम के लिये किसी के भी पैर पड़ सकता हूं: अरविंद केजरीवाल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/anyone-can-step-in-for-delhis-work-arvind-kejriwal/

No comments:

Post a Comment