Friday, January 31, 2020

विप्रो के सीईओ आबिदअली नीमचवाला देंगे इस्तीफा,पारिवारिक कारणों के चलते लिया फैसला

आईटी कंपनी विप्रो के सीईओ और एमडी आबिदअली जेड नीमचवाला (52) अपने पद से इस्तीफा देंगे। विप्रो ने शुक्रवार को बताया कि नीमचवाला ने पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से इस्तीफे का फैसला किया। हालांकि, उनका विकल्प मिलने तक वे पद पर बने रहेंगे। कंपनी ने नए सीईओ-एमडी की तलाश शुरू कर दी है।

नीमचवाला ने टीसीएस छोड़कर अप्रैल 2015 में विप्रो के ग्रुप प्रेसिडेंट और सीओओ के पद पर ज्वॉइन किया था। फरवरी 2016 में वे सीईओ बने थे। पिछले साल 31 जुलाई को सीईओ-एमडी बना दिए गए। उनका मौजूदा कार्यकाल अगले साल तक था। नीमचवाला इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में आईआईटी बॉम्बे से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की थी।

The post विप्रो के सीईओ आबिदअली नीमचवाला देंगे इस्तीफा,पारिवारिक कारणों के चलते लिया फैसला appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/wipro-ceo-abidali-neemuchwala-will-resign-decision-due-to-family-reasons/

No comments:

Post a Comment