Wednesday, January 29, 2020

जानिए बांदरवाल लगाने का क्या है असली फायेदा, आखिर क्यों लगाते है इसे

आज हम आपको बताते हैं घर के बाहर गेट पर बांदरवाल लगाने का और क्या महत्व है।

पैसों की बरकत होती है- माना जाता है घर के गेट पर बांदरवाल लगाने से घर में पैसों की कमी नहीं रहती । साथ ही दिनों दिन परिवार में पैसों की बरकत होती है।इसलिए घर में बांदरवाल लगाई जाती है।

सुख समृद्धी के लिए- यह बात भी हम सभी चाहते हैं कि परिवार में सुख समृद्धी का होना बेहद आवश्यक है। प्राचिन मान्यता व वास्तु शास़्त्र के अनुसार यह माना जाता है कि बांदरवाल लगाने से घर में सुख समृद्धी रहती है। इसलिए आज भी घर में हर मांगलिक कार्यक्रम में सबसे पहले दरवाजे पर बांदरवाल बांधी जाती हैंं।

सकारात्मक्ता के लिए जरूरी- यह भी माना जाता है कि घर में किसी तरह की नकारात्मक उर्जा या नेगेटिवीटी को रोेकने के लिए भी बांदरवाल बांधी जाती हैं। जिससे की घर पर आने वाली अलाएं बलाएं परिवार से दूर रहती है। और परिवार में शांती बनी रहती है।

देवताओं के वास का प्रतिक- आज भी घर के नांगल या गृह प्रवेश इत्यादि के समय अशोक के पत्तों की बांदरवाल बांधी जाती है। माना जाता है कि इस तरह घर के बाहर बांदरवाल बांधने से घर में सुख शांती तो रहती ही है

The post जानिए बांदरवाल लगाने का क्या है असली फायेदा, आखिर क्यों लगाते है इसे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/know-what-is-the-real-benefit-of-planting-bandarwal-why-do-you-apply-it/

No comments:

Post a Comment