Thursday, January 30, 2020

71 हज़ार टूथपिक से इस टीचर ने बनाया तिरंगा, 40 दिनों से कर रहा था कड़ी मेहनत

गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह है। जोश व जज्‍बे से भर देने वाले इस अवसर को लेकर प्रशासन जहां हर तरह की तैयारियों में लगा है, वहीं आम लोगों में भी इसे लेकर खुशी का माहौल है और वे इस खास अवसर को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं।

इसी क्रम में पंजाब के अमृतसर में रहने वाले सरकारी शिक्षक बलजिंदर सिंह ने 71 हजार टूथपिक्स को आपस में जोड़कर तिरंगा बनाया है। उन्हें इसे बनाने में महीने का वक्त लगा। बलजिंदर ने कहा कि मेरा यह काम 71वें गणतंत्र दिवस को समर्पित किया गया है। मैं 40 से ज्यादा दिनों से रोजाना घंटों काम कर अपने झंडा को बना रहा हूं।

71 वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर परेड में देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विरासत और प्रगति का भव्य नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर वॉर मेमोरियल पर पहली बार शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

The post 71 हज़ार टूथपिक से इस टीचर ने बनाया तिरंगा, 40 दिनों से कर रहा था कड़ी मेहनत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-teacher-made-tricolor-with-71-thousand-toothpick-working-hard-for-40-days/

No comments:

Post a Comment