Saturday, November 30, 2019

इन 5 स्थानों पर मिलने वाली दिल्ली-एनसीआर की बस्ट फिल्टर कॉफी, ठंड में एक बार जरूर जाना चाहिए

सर्दियां शुरू हो गई हैं और इस ठंड के समय में आपको अपनी मनपसंद चाय या कॉफी मिल जाए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. ठंड जैसे-जैसे बढ़ती रहती है वैसे-वैसे चाय और कॉफी की डिमांड भी सभी घरों में बढ़ जाती है. चाय और कॉफी पीना आजकल अधिकतर लोगों को पसंद होता है. गरमा-गरम और टेस्टी कॉफी किसे पसंद नहीं लेकिन कई बार हमें अपने मन के मुताबिक कॉफी नहीं मिल पाती.

महंगे कॉफी हाउस नहीं लोग अक्सर छोटी जगहों पर अच्छी कॉफी ढूंढते हैं. आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो फिर आप साउथ इंडिया के बेस्ट फिल्टर कॉफी का स्वाद आसानी से ले सकते हैं. जी हां दिल्ली-एनसीआर में कुछ ऐसे कॉफी सेंटर है जहां आप अपनी मनपसंद कॉफी पी सकते हैं. इस कॉफी का टेस्ट लेने के लिए बस आपको अपने घर से निकलना होगा और यहां पहुंचना होगा. आइए आपको बताते हैं दिल्ली-एनसीआर के बेस्ट कॉफी प्लेसेस के बारे में.

Carnatic Cafe (Lodhi Road) अगर आप फिल्टर कॉफी के दीवाने हैं तो Carnatic Cafe से अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता है. यहां आपको साउथ इंडियन की बेस्ट फिल्टर कॉफी मिलेगी. यह कैफे जितना कॉफी के लिए जाना जाता है उतना ही साऊथ इंडियन फूड्स के लिए भी जाना जाता है. अगर आप कॉफी के साथ साउथ इंडियन खाने का मजा लेना चाहते हैं तो इस ओर जरूर आ सकेत हैं.

Udupi Cafe (Bahadur Shah Zafer Marg)
अगर आप दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर, इनकम टैक्स ऑफिस या आईटीओ की तरफ है और साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी पीना चाहते हैं तो Udupi Cafe पहुच जाएं. यह पूरी तरह से साउथ इंडियन रेस्तरां है. यहां आपको कॉफी के साथ-साथ साउथ इंडिया के फेमस फूड्स भी बेहद पसंद आएंगी. यहां की कॉफी काफी मशहूर है.

Devan’s South Indian Coffee and Tea (Khan Market)
अगर आपकी शॉपिंग पूरी हो चुकी है और किसी बेहतरीन चाय या कॉफी की तलाश में आप घूम रहे हैं तो Devan’s South Indian Coffee and Tea के तरफ रुख कर सकते हैं. दरअसल दिल्ली के खान मार्केट में बहुत से लोग शॉपिंग करने आते हैं और शॉपिंग के बाद कुछ देर आराम से कॉफी की चुस्की लेना चाहते हैं. ऐसे में खान मार्केट का यह कॉफी सेंटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आपको यहां 50 रुपए के अंदर में ही फिल्टर कॉफी मिल जाएगी.

कर्नाटक फूड सेंटर (Vasant Vihar,RK Puram)
अगर आप दिल्ली के वसंत विहार, आरके पुरम और AIIMS की तरफ हैं तो सुबह 7 बजे से रात 10:30 बजे तक आपको बेहतरीन फिल्टर कॉफी का टेस्ट मिल सकता है. कर्नाटक फूड सेंटर अपने कॉफी और फिल्टर कॉफी के लिए ही जाना जाता है. यहां की कॉफी की महक आपको पीने से पहले ही मस्त कर देगी. अगर आप कॉफी के साथ साथ साउथ इंडियन के कुछ फूड्स टेस्ट करना चाहते हैं तो कर्नाटक फू़ड सेंटर एक बार जरूर जाएं.

लक्ष्मी कॉफी हाउस (Sector 29, Noida)
अगर आपका ऑफिस Noida की तरफ है तो लक्ष्मी कॉफी हाउस के बेस्ट फिल्टर कॉफी का टेस्ट जरूर लें. अगर ऑफिस के काम से आप बोर हो गए हैं और थोड़ा घूम-फिर के आने का मन कर रहा है तो इस कॉफी हाउस में आराम से एक कप कॉफी की चुस्की ले सकते हैं. यहां आपको फिल्टर कॉफी के साथ-साथ साउथ इंडिया के बेस्ट डिशेज भी मिलेंगे.

The post इन 5 स्थानों पर मिलने वाली दिल्ली-एनसीआर की बस्ट फिल्टर कॉफी, ठंड में एक बार जरूर जाना चाहिए appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/delhi-ncrs-bust-filter-coffee-found-at-these-5-places-must-go-once-in-the-cold/

सर्दियों में धूप सेंकिए, हड्डियां रहेंगी तंदुरुस्त

स्वस्थ जीवन के लिए हड्डियों को मजबूत बनाए रखना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। सर्द मौसम में दिल्ली जैसे महानगर में प्रदूषण के कारण लोगों तक सूर्य की किरणों से मिलने वाले प्राकृतिक विटामिन-डी कम ही पहुंच पाती है।

ऐसे में लोगों के शरीर में विटामिन-डी की कमी होना लाजमी है। इस बारे में फोर्टिस राजन ढल हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के ऑर्थोस्कॉपी एंड स्पॉर्ट्स इंजुरी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विश्वदीप शर्मा ने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला है।

दिन में धूप सेंकने के उचित समय और विटामिन-डी के पर्याप्त स्तर को बनाए रखने को लेकर कई शोध किए गए हैं।

आमतौर पर कहा जाता है कि शरीर का 20 प्रतिशत हिस्सा यानी बिना ढका हाथ और पैरों से प्रतिदिन 15 मिनट धूप का सेवन करने से विटामिन-डी अच्छी मात्रा में लिया जा सकता है। अगला प्रश्न यह है कि दिन का कौन सा पहर सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने का सबसे उपयुक्त होता है। आम धारणा के अनुसार, सुबह का धूप और देर शाम का धूप सेवन के लिए उपयुक्त होता है, जबकि सच्चाई यह है कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच के दौरान धूप का सेवन मानव शरीर की त्वचा को विटामिन-डी प्रदान करता है। हालांकि धूप के सेवन के दौरान त्वचा पर सन-ब्लॉक क्रीम या लोशन नहीं लगे होने चाहिए।

दिल्ली जैसे शहर, जहां प्रदूषण के कारण लोगों तक धूप नहीं पहुंच पाती है, वहां लोग दुग्ध उत्पादों व आहार के जरिए विटामिन डी का सेवन कर सकते हैं। महिलाओं में विशेष रूप से प्री-मेनोपॉजल और पोस्ट-मेनोपॉजल की श्रेणी की महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस और ऑस्टियोमलेशिया होने की संभावना होती है। वहीं खुद को पूरी तरह से ढकने वाली महिलाओं व सनक्रीम लगाने वाली महिलाओं में भी विटामिन-डी की मात्रा काफी कम होती है, क्योंकि उनकी त्वचा के अंदर धूप प्रवेश नहीं कर पाता है। वहीं बच्चों में विटामिन डी की कमी से रिकेट्स की समस्या होने लगती है।

बच्चों को शुरुआत में ही पर्याप्त आहार के साथ-साथ अच्छी धूप का सेवन कराना आवश्यक होता है। बच्चों को खास कर उन बच्चों को जिन्होंने मां का दूध पीना छोड़ दिया है, उन्हें विटामिन डी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन कराना आवश्यक है।

वहीं सर्दियों में हड्डियों को स्वस्थ रखने में अच्छी मात्रा में कसरत करने से भी फायदा मिलता है। कसरत से हड्डियों का घनत्व बना रहता है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।

The post सर्दियों में धूप सेंकिए, हड्डियां रहेंगी तंदुरुस्त appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/soak-sun-in-winter-bones-will-remain-healthy/

गरम पानी पीना किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं, मिलते हैं ये 5 फायदे

अक्सर आपने कई लोगों को देखा होगा जो गरम या गुनगुना पानी पीते हैं। कई लोग तो सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीते हैं। लेकिन आखिर क्यों लोग गरम पानी पीते हैं और डॉक्टर भी इसकी सलाह देते हैं। दरअसल, गरम पानी हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं और यह किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं हैं। आज हम आपको गरम पानी पीने से होने वाले फायदों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें जानकर आप भी आज से गरम पानी ही पीना शुरू कर देंगे। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

सफाई और शुद्धी

यह शरीर को अंदर से साफ करता है। अगर आपका पाचन तंत्र सही नहीं रहता है, तो आपको दिन में दो बार गरम पानी पीना चाहिये। सुबह गरम पानी पीने से शरीर के सारे विशैले तत्‍व बाहर निकल जाते हैं, जिससे पूरा सिस्‍टम साफ हो जाता है। नींबू और शहद डालने से बड़ा फायदा होता है।

कब्‍ज दूर करे

शरीर में पानी की कमी हो जाने की वजह से कब्‍ज की समस्‍या पैदा हो जाती है। रोजाना एक ग्‍लास सुबह गरम पानी पीने से फूड पार्टिकल्‍स टूट जाएंगे और आसानी से मल बन निकल जाएंगे।

मोटापा कम करे

सुबह के समय या फिर हर भोजन के बाद एक ग्‍लास गरम पानी में नींबू और शहद मिला कर पीने से चर्बी कम होती है। नींबू मे पेकटिन फाइबर होते हैं जो बार-बार भूख लगने से रोकते हैं।

सर्दी और जुखाम के लिये

अगर गले में दर्द या फिर टॉन्‍सिल हो गया हो, तो गरम पानी पीजिये। गरम पानी में हल्‍का सा सेंधा नमक मिला कर पीने से लाभ मिलता है।

शरीर का दर्द दूर करे

मासिक शुरु होने के दिनो में पेट में दर्द होता है, तब गरम पानी में इलायची पाउडर डाल कर पिएं। इससे ना केवल मासिक का दर्द बल्कि शरीर, पेट और सिरदर्द भी सही हो जाता है।

The post गरम पानी पीना किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं, मिलते हैं ये 5 फायदे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/drinking-hot-water-is-not-less-than-any-sanjeevani-herb-these-5-benefits-are-available/

महाराष्ट्र में कभी प्रतिशोध की भावना नहीं देखी गई, भाजपा विश्वास मत से भाग गईः सुले

राकांपा ने शनिवार को भाजपा पर विधानसभा से भागने का आरोप लगाया। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी सरकार के विश्वास मत से पहले विपक्षी दल भाजपा ने सदन से बहिर्गमन किया।

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने सदन में हुए मतदान में 169 मतों के साथ विश्वास मत हासिल किया। 288 सदस्यीय सदन में मतदान से पहले भाजपा के 105 विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया। भाजपा के विधायकों ने बहिर्गमन से पहले सत्र आयोजित करने और पार्टी के कालीदास कोलांबकर के स्थान पर कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर राकांपा नेता दिलीप वाल्से पाटिल की नियुक्ति पर आपत्ति जताई।

राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने भी कहा कि भाजपा विश्वास मत से भाग गई। उन्होंने कहा, ”हम पूरी तरह लोकतांत्रिक हैं। हम विपक्ष की आवाज नहीं दबाएंगे। हमारे लिए यह निजी लड़ाई नहीं है। हम प्रेम से उनका दिल जीतेंगे।” सुले ने कहा, ”महाराष्ट्र में कभी प्रतिशोध की भावना नहीं देखी गई। हमारी सरकार प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करेगी…जब विश्वास मत चल रहा था तब वे (भाजपा) भाग गए।”

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि फडणवीस को खुले दिल से उद्धव ठाकरे का स्वागत करना चाहिए था। चव्हाण ने कहा, ”लेकिन इसके बजाय उन्होंने मामूली तकनीकी मुद्दा उठाया। यह सही नहीं है।”

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की मंजूरी के साथ वाल्से पाटिल को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राज्यपाल की मंजूरी के बाद ही सत्र आयोजित किया गया।

मलिक ने कहा, ”उन्हें सदन से भागने के लिए कोई बहाना चाहिए था इसलिए यह हंगामा किया। देवेंद्र जी (भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस) को वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे से सीख लेनी चाहिए कि एक विपक्षी नेता को कैसे काम करना चाहिए।”

The post महाराष्ट्र में कभी प्रतिशोध की भावना नहीं देखी गई, भाजपा विश्वास मत से भाग गईः सुले appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/maharashtra-has-never-seen-vengeance-bjp-runs-away-from-trust-vote-sule/

रुचि सोया को खरीदने के लिए पतंजलि को मिला 3,200 करोड़ रुपये का लोन

योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि ने कहा है कि इसे कर्ज से दबी रुचि सोया को खरीदने के लिए 3,200 करोड़ रुपये का लोन मिल गया है। पतंजलि ने रुचि सोया को दिवालिया प्रक्रिया के माध्यम से खरीदने के लिए 3,200 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए करार कर लिया है। गौरतलब है कि सितंबर में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल या एनसीएलटी ने कर्ज में डूबी रुचि सोया को खरीदने के लिए पतंजलि आयुर्वेद की रेजोल्यूशन योजना को मंजूरी दे दी थी। रुचि सोया को खरीदने के लिए पंतजलि को कर्ज की जरूरत थी और अब इसके मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के एक समूह से पतंजलि को जरूरत के मुताबिक लोन मिल गया है। रुचि सोया दिसंबर 2017 में दिवालिया हो गयी थी। आपको बता दें कि रुचि सोया पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। रुचि सोया के कई मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं।

किस-किस बैंक ने दिया कर्ज

पतंजलि को जिन बैंकों ने कर्ज दिया है उनमें एसबीआई के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडियास सिंडिकेट बैंक और इलाहाबाद बैंक शामिल हैं। इन बैंकों में से पतंजलि को एसबीआई से 1,200 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक से 700 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 600 करोड़ रुपये, सिंडिकेट बैंक से 400 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक से 300 करोड़ रुपये का कर्ज मिला है। पतंजलि रुचि सोया में इक्विटी के रूप में 204.75 करोड़ रुपये और 3,233.36 करोड़ रुपये डेब्ट के रूप में डालेगी। इस बात की जानकारी खुद रुचि सोया ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को दी थी।

क्यों दिवालिया हुई रुचि सोया

एनसीएलटी ने दो प्रमुख फाइनेंशिल लेंडर्स स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और डीबीएस बैंक द्वारा दायर की गयी दिवाला याचिका को स्वीकार कर लिया था। हालांकि बाद में सिंगापुर स्थित डीबीएस बैंक ने असंतुष्टी जाहिर करते हुए नेशनल कंपनी लॉ अपीलीय न्यायाधिकरण का रुख किया। डीबीएस बैंक ने बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद द्वारा रुचि सोया के लिए लगायी बोली से मिलने वाली राशि के वितरण को चुनौती देने के लिए नेशनल कंपनी लॉ अपीलीय न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाया था।

The post रुचि सोया को खरीदने के लिए पतंजलि को मिला 3,200 करोड़ रुपये का लोन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/patanjali-gets-rs-3200-crore-loan-to-buy-ruchi-soya/

भारत-जापान के बीच टू प्लस टू वार्ता, प्रधानमंत्री मोदी से मिले जापान के मंत्री

भारत और जापान के बीच होने वाली ‘टू प्लस टू वार्ता’ के तहत जापानी विदेश मामलों के मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी और जापानी रक्षा मंत्री तारो कोनो ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि हिंद महासागर में शांति, समृद्धि और स्थिरता की मुख्य चाबी भारत-जापान संबंध हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह और जापानी पीएम शिंजो आबे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को बेहद महत्व देते हैं। पीएम ने कहा कि उन्हें अगले महीने भारत-जापान सालाना सम्मेलन में शिंजो आबे के आने का इंतजार रहेगा।

बता दें कि दोनों देशों के बीच बातचीत का मुख्य मुद्दा हिंद प्रशांत क्षेत्र समेत सामरिक रूप से अहम जल क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर होगा।

अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे, जबकि जापान की ओर से विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटेगी और रक्षामंत्री तारो कोनो वार्ता में हिस्सा ले रहे हैं। वार्ता में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटेगी आज सुबह दिल्ली पहुंचे।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, भारत और जापान के बीच होने वाली ‘टू प्लस टू बैठक’ से दोनों पक्ष रक्षा व सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। भारत और जापान एशियाई क्षेत्र में शांति, समृद्धि व प्रगति के साझा उद्देशअय को पाने के लिए हिंद प्रशांत क्षेत्र में स्थिति और भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ एवं जापान की ‘फ्री एंड ओपन इंडो-पैसेफिक विजन’ के तहत अपने अपने प्रयासों विचारों का आदान प्रदान करेंगे।

गौरतलब है कि बीते साल पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 13वें शिखर सम्मेलन के दौरान बीच द्विपक्षीय सुरक्षा व रक्षा सहयोग को मजबूती देने, विशेष सामरिक व वैश्विक भागीदारी में मजबूती लाने के उद्देश्य से नई व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया था।

The post भारत-जापान के बीच टू प्लस टू वार्ता, प्रधानमंत्री मोदी से मिले जापान के मंत्री appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/two-plus-two-talks-between-india-and-japan-japanese-minister-meets-prime-minister-modi/

जानिए एयरटेल, जियों और वोड़ाफोन के सबसे कम रुपए के रिचार्ज के बारे में, मिलते है ये सब फायदे

इस साल जुलाई में एयरटेल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को 15 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी थी। जबकि जियो अभी भी प्रीपेड और पोस्टपेड के सस्ते प्लान्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की तरफ जोर दे रही है ताकि बिक्री के साथ ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा जारी रहे। यहां हम आपको इन जियो एयरटेल और वोडाफोन के उन प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट आपको बता रहे हैं जिनकी कीमत 100 रुपये के अंदर है और वैलिडिटी 28 दिनों की है।

जियो

इस समय जियो के पास 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है, इस प्लान में 2GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान में बिना किसी FUP के ऑन-नेट अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स भी मिलते हैं। ऑफ नेट कॉलिंग के लिए ग्राहकों को IUC टॉप-अप करवाना होगा। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और रोज 100SMS भी दिया जाता है।

एयरटेल

एयरटेल की वेबसाइट के अनुसार कंपनी के पास ऐसे कुछ प्लान्स हैं, जिनकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और इनकी कीमत भी 100 रुपये के अंदर है। कंपनी के 98 रुपये वाले प्लान में 6GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।

48 रुपये वाले प्लान में 3GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

65 रुपये वाले प्लान में 200MB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है साथ ही 55 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। यहां लोकल और STD कॉल्स के लिए ग्राहकों को 60 पैसे प्रति मिनट की दर से देना होगा। इसके अलावा इसके 35 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और 100MB डेटा मिलता है जबकि 26.66 रुपये का टॉक टाइम भी मिलता है।

23 रुपये वाले प्लान में कोई डेटा और टॉक टाइम नहीं मिलेगा। लेकिन ग्राहक सब्सक्राइबर्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से लोकल और STD कॉल कर सकते हैं. वहीं STD SMS के लिए 1.5 रुपये और SMS के लिए 1 रुपये देना होगा।

वोडाफोन

इसके अलावा वोडाफोन की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के पास भी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये के अंदर है। वोडाफोन के 95 रुपये वाले प्लान में 95 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। इसमें 500MB डेटा भी मिलता है। कॉलिंग के लिए यहां 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से पैसे देने होंगे। वोडाफोन के 65 रुपये वाले प्लान में 1.2 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 55 रुपये का टॉक टाइम और 200 MB डेटा मिलता है। इसके अलावा 39 रुपये वाले प्लान में 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 30 रुपये का टॉक टाइम मिलता है साथ ही 100 MB डेटा नहीं ऑफर किया जा रहा है।

35 रुपये वाले प्लान में 100 MB डेटा दिया जाता है। जबकि 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 26 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। कंपनी के 45 रुपये वाले प्लान में सारे लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 45 रुपये का टॉक टाइम दिया जाता है। 69 रुपये वाले प्लान में 150 लोकल, STD और रोमिंग मिनट्स मिलते हैं जबकि 100 SMS और 250 MB डाटा भी दिया जा रहा है।

The post जानिए एयरटेल, जियों और वोड़ाफोन के सबसे कम रुपए के रिचार्ज के बारे में, मिलते है ये सब फायदे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/know-about-the-lowest-rupee-recharge-of-airtel-jio-and-vodafone-get-all-these-benefits/

सोना-चांदी में उछाल, एक सप्ताह से शीर्ष पर

सहालग के चलते गहनों की बढ़ी मांग के चलते सोने चांदी की घातु में तेजी रही. ज्वेलरी निर्माताओं द्वारा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 250 रुपए चमककर 39,520 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 275 रुपए की बढ़त में 46,025 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही आधा फीसदी की तेजी से भी आज स्थानीय बाजार में सोने को समर्थन मिला.

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 7.80 डॉलर चढ़कर 1,463.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,470.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी सप्ताहांत पर 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

The post सोना-चांदी में उछाल, एक सप्ताह से शीर्ष पर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bounce-in-gold-and-silver-topped-by-one-week/

सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन, दो सैनिक शहीद

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में शनिवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के दो जवान शहीद हो गये. भारतीय सेना के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पीटीआई के मुताबिक श्रीनगर में सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना का गश्ती दल दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में लगभग 18,000 फुट की ऊंचाई पर गश्त कर रहा था, जब शनिवार तड़के यह हिमस्खलन की चपेट में आ गया.

उन्होंने कहा कि एक हिमस्खलन बचाव दल (एआरटी) तुरंत वहां पहुंचा और टीम के सभी सदस्यों का पता लगाने और उन्हें बाहर निकालने में कामयाब रहा. दल के साथ ही जवानों को बचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों की भी सेवाएं ली गयीं.

सेना के प्रवक्ता का आगे कहना था, ‘हालांकि, चिकित्सा टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद सेना के दो कर्मियों की जान चली गई.’

इससे पहले बीते 18 नवंबर को भी सियाचिन ग्लेशियर में बड़ा हिमस्खलन हुआ था जिसकी चपेट में आने के कारण सेना के चार जवानों और दो कुलियों की मौत हो गई थी.

सियाचिन ग्लेशियर काराकोरम पर्वत श्रृंखला पर 20 हजार फीट की ऊंचाई पर है. यह दुनिया का सबसे ऊंचा सैन्य क्षेत्र है. सर्दियों के मौसम में यहां जवानों का सामना अक्सर बर्फीले तूफान और भू-स्खलन से होता है. पारा भी यहां जवानों का दुश्मन बनता है. इलाके में तापमान शून्य से 60 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है.

The post सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन, दो सैनिक शहीद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/avalanche-in-siachen-glacier-two-soldiers-martyred/

दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा इंदौर में होगी स्थापित, अष्टधातु से बनी है यह, देखें तस्वीरें

अष्टधातु से बनी दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा इंदौर में स्थापित होगी। यह प्रतिमा 72 बाई 72 फीट की है। मप्र भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यहां दुनिया का सबसे ऊंचा हनुमान स्टैच्यू तैयार किया गया है। अब जल्द ही इसका उद्घाटन होगा। कैलाश ने यह भी कहा कि इस स्टैच्यू को 15-17 साल से बनाया जा रहा था। इसके दर्शन करने के लिए देशभर के महावीर भक्त आ रहे हैं।

24-28 फरवरी के बीच होगा इसका उद्घाटन

बकौल विजयवर्गीय, “दुनिया की सबसे ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का उद्घाटन 24-28 फरवरी के बीच होगा। यहां 21 दिन का कार्यक्रम होगा। इसके उद्घाटन से पहले विभिन्न कार्यक्रम होंगे। बजरंग बली एक जीवित मानव हैं, यानी वे अमर हैं। रामायण में सुंदरकांड में, देवी सीता ने उन्हें हमेशा के लिए जीने का आशीर्वाद दिया था। यह माना जाता है कि जहां भगवान राम हैं, वहीं बजरंग बली हैं।”

The post दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा इंदौर में होगी स्थापित, अष्टधातु से बनी है यह, देखें तस्वीरें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-worlds-tallest-hanuman-statue-will-be-installed-in-indore-it-is-made-of-ashtadhatu-see-photos/

पूजा पाठ: पूजा में हो जाती है भूल, तो भगवान के सामने बोले क्षमायाचना मंत्र

हिंदू धर्म में पूजा पाठ और व्रत उपवास को बहुत ही अधिक महत्व दिया जाता हैं वही पूजा पाठ करने से व्यक्ति को शांति प्राप्त होती हैं वही मन की शांति और घर की सुख समृद्धि व खुशहाल के लिए पूजा पाठ करने की परंपरा बहुत पुरानी हैं। देवी देवताओं की आराधना में मंत्रों का विशेष महतव होता हैं।

वही ज्योतिष के मुताबिक हिंदू धर्म शास्त्रों में प्रार्थना, स्नान, ध्यान, भोग के मंत्रों की तरह ही क्षमायाचना के मंत्र भी बताए गए हैं पूजा में जाने अनजाने व्यक्ति से कोई न कोई गलती या भूल हो ही जाती हैं क्षमायाचना इसी भूल को सुधारती हैं। जब व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए ईश्वर से क्षमा मांगते हैं तभी पूजा पूरी होती हैं।

पूजा में जो क्षमा मांगी जाती हैं वह पूजन में हुई गलतियों भूल के लिए और दैनिक जीवन में किए गए गलत कामों के लिए होती हैं क्षमा सबसे बड़ा भाव माना जाता हैं जब व्यक्ति ईश्वर से क्षमा मांगते हैं तब पूजा पूर्ण हो जाती हैं ये भाव अहंकार को मिटाता हैं। वही व्यक्ति को दैनिक जीवन में भी अहंकार को त्यागकर अपनी गलतियों की क्षमा मांगने में देरी नहीं करनी चाहिए।

जानिए क्षमायाचना मंत्र—
आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्। पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर॥
मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन। यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे॥

वही इस मंत्र का अर्थ हैं कि हे भगवान, मै आकपो बुलाना नहीं जानता हूं और न ही विदा करना जानता हूं। पूजा करना भी नहीं जानता। कृपा करके मुक्षे क्षमा करें। मुझे न मंत्र याद हैं और न ही क्रिया। मैं भक्ति करना भी नहीं जानता। यथा संभव पूजा कर रहा हूं, कृपया मेरी भूल को क्षमा कर इस पूजा को पूर्णता प्रदान करें। मैं भक्त हूं और पूजा करना चाहता हूं, मुझसे वूक हो सकती हैं, भगवान मुझे क्षमा करें। मेरा अहंकार दूर करें, मैं आपकी शरण में हूं।

The post पूजा पाठ: पूजा में हो जाती है भूल, तो भगवान के सामने बोले क्षमायाचना मंत्र appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/worship-text-if-worship-is-forgotten-then-chants-of-forgiveness-in-front-of-god/

नाईट क्रीम के लिए करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, जानें बनाने का तरीका

ग्लोइंग त्वचा की चाह सभी को होती है। इसके लिए महिलाएं वे तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती हैं। इससे उस समय तो आपकी त्वचा दमकने लगती है, लेकिन धीरे धीरे आपकी त्वचा खराब होने लगती है। आज तक आपने एलोवेरा क्रीम, फेसवॉश और जेल बहुत इस्तेमाल किए होंगे, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रात में नाईट क्रीम के तौर पर एलोवेरा का इस्तेमाल आपकी त्वचा से जुड़ी सारी परेशानियों को चुटकियों में दूर कर देगा।

फेस पैक से लेकर स्क्रब तक में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आपकी त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाता है। त्वचा को ठंडक पहुंचाने और उसकी कोमलता को बढ़ानेवाला एलोवेरा अगर आपकी नाइट क्रीम की भूमिका में भी आ जाए, तो बेहतरीन होगा। एलोवेरा को जितना ज्यादा हो सके, उतने ज्यादा तरीकों से अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करें। यह हमारी त्वचा को बेदाग, मुलायम बनाने के अलावा और कई जादुई नतीजे देगा। नाइट क्रीम का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा को जरूरी पोषण मिलता है और हमारी त्वचा पर उम्र के संकेत भी कम नजर आते हैं। इसलिए एलोवेरा से नाइट क्रीम तैयार करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें।

सामान्य और ऑयली त्वचा के लिए एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं। इस मिश्रण को सोने से ठीक पहले अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सुबह उठते ही त्वचा को धोएं और पाएं दमकती हुई त्वचा। आप चाहें तो इसे लगाने के आधे घंटे बाद चेहरा धोकर नाइट क्रीम भी लगा सकती हैं।

रूखी त्वचा के लिए अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी है, तो आप एलोवेरा जेल में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें या कोल्ड प्रेस्ड वर्जिन कोकोनट ऑयल मिलाकर लगाएं। यह मिश्रण आपकी त्वचा के लिए परफेक्ट है और पूरी तरह से नैचुरल नाइट क्रीम बन सकता है।

The post नाईट क्रीम के लिए करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, जानें बनाने का तरीका appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/use-aloe-vera-gel-for-night-cream-learn-how-to-make-it/

बॉलीवुड दीवाज में छाया स्टाइलिश धूप का चश्मा

आजकल लोग पूल साइड पार्टी या इवेंट में जाना ज्यादा पसंद करते है। इस दौरान लड़कियां अपना लुक ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह का रख सकती है। मगर इसके साथ टीमअप की जाने वाली चीजें बहुत ही जरुरी है। जैसे Sunglasses, अब इनका फैशन भी बहुत मायने रखता है। अगर आप ट्रेंड के हिसाब से Sunglasses चूज करेंगी तो पार्टी में आपका नूर अलग ही होगा। आइए आपको कुछ ऐसे ही कलेक्शन से रूबरू करवाते है। बॉलीवुड दिवाज में भी यह क्रेज देखने को मिला है।

दीपिका पादुकोण

अनन्या पांडे

अनुष्का शर्मा

आलिया भट्ट

सोनाक्षी सिन्हा

करीना कपूर खान

प्रियंका चोपड़ा

The post बॉलीवुड दीवाज में छाया स्टाइलिश धूप का चश्मा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/chhaya-stylish-sunglasses-in-bollywood-divas/

स्किन केयर प्रॉडक्ट लगाते समय बीच में लें थोड़ा समय, तभी निखरेगा आपका रूप

हर लड़की अपनी स्किन से बेहद प्यार करती है और उसका ख्याल रखने के लिए हम सभी कई तरह के स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ क्लीजिंग या मॉइश्चराइजिंग के जरिए ही स्किन को ब्यूटीफुल नहीं बनाया जा सकता, बल्कि अपने डेली रूटीन में हम क्लीजिंग से लेकर मॉइश्चराइजिंग, टोनिंग, सीरम व सनस्क्रीन जैसे कई प्रॉडक्ट्स को यूज करते हैं। लेकिन अगर इन प्रॉडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद भी आपको वह रिजल्ट न मिले, जिसकी आपको चाहत हो तो। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है। इसके पीछे मुख्यतः दो ही कारण होते हैं।

पहला- गलत स्किन केयर प्रॉडक्ट का चयन और दूसरा उसे सही तरह से अप्लाई न करना। चूंकि आजकल हर स्किन केयर प्रॉडक्ट के उपर लिखा होता है कि वह किस तरह की स्किन के लिए बनाया गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होती। अगर फिर भी आपको दुविधा है तो आप ऑल स्किन टाइप वाले स्किन केयर प्रॉडक्ट को चुन सकती हैं। इस तरह के प्रॉडक्ट हर तरह की स्किन के लिए काम करते हैं। अब गलत स्किन केयर प्रॉडक्ट चुनने का सवाल पैदा नहीं होता। तो बारी आती है दूसरी गलती की यानि स्किन केयर प्रॉडक्ट को सही तरह से अप्लाई न करने की।

दरअसल, जब आप कोई स्किन केयर प्रॉडक्ट लगाती हैं तो उसे स्किन में अब्जार्ब होने में थोड़ा समय लगता है। इसलिए एक प्रॉडक्ट लगाने के बाद आपको कुछ देर इंतजार करना होता है, तभी आप अन्य प्रॉडक्ट लगाएं। लेकिन अधिकतर महिलाएं एक के बाद एक प्रॉडक्ट लगाती हैं, जिससे उन्हें कोई लाभ नहीं होता। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि स्किन पर दो प्रॉडक्ट अप्लाई करने के बीच में आपको कितनी देर का गैप अवश्य देना चाहिए-

जरूरी है समय

चूंकि स्किन का ख्याल रखने के लिए सिर्फ क्लीजिंग या मॉइश्चराइजिंग ही काफी नहीं होती। आपको टोनर से लेकर स्पॉट करेक्टर व सनस्क्रीन आदि की जरूरत होगी। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप दो प्रॉडक्ट को लगाने के बीच में उसे स्किन में अब्जार्ब होने का समय दें। साथ ही दूसरा प्रॉडक्ट अप्लाई करने से पहले स्किन को कुछ देर सांस भी लेने दें ताकि वह प्रॉडक्ट आपकी स्किन को फायदा पहुंचाए, नुकसान नहीं।

अलग-अलग समय

दो प्रॉडक्ट्स के बीच में कितना समय का गैप दिया जाए, इसके लिए कोई निश्चित समय नहीं है। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस भी प्रॉडक्ट को अप्लाई कर रही हैं। वह स्किन पर लगने के बाद ड्राई हो जाए। जब प्रॉडक्ट स्किन के उपर नजर नहीं आता तो इसका अर्थ है कि वह स्किन में अंदर अब्जार्ब हो गया है। अब आप दूसरा प्रॉडक्ट स्किन पर लगा सकती है। इसमें कुछ सेंकड में लग सकते हैं और एक पूरा मिनट भी।

सनस्क्रीन को दें समय

भले ही आपकी स्किन की अब्जार्बिंग पावर कितनी भी अच्छी हो, लेकिन जब बात मॉइश्चराइजर, सीरम और खासतौर से सनस्क्रीन की आती है तो आपको इन्हें अप्लाई करने के बाद कम से कम एक मिनट के लिए जरूर रूकना चाहिए। दरअसल, जब आपका सनस्क्रीन अन्य प्रॉडक्ट्स के साथ मिल जाता है तो यह डायलूट हो सकता है और ऐसे में इसका प्रभाव भी कम हो जाता है। जिससे आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आती है और आपको सनस्क्रीन लगाने के बाद भी सनटैन, सनबर्न व अन्य स्किन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

स्किन केयर प्रॉडक्ट्स में आप सनस्क्रीन को हमेशा लास्ट में लगाएं और इसे लगाने के बाद कुछ मिनट के लिए अवश्य रूकें। उसके बाद ही मेकअप शुरू करें। इस तरह स्किन केयर प्रॉडक्ट्स के बीच में थोड़ा गैप करने से आपको भले ही समय थोड़ा ज्यादा लगे लेकिन इससे आपको बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं।

The post स्किन केयर प्रॉडक्ट लगाते समय बीच में लें थोड़ा समय, तभी निखरेगा आपका रूप appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/take-some-time-in-between-while-applying-skin-care-product-then-only-your-look-will-improve/

ये स्टाइल स्टेटमैंट्स रखेंगे आपको फैशन में आगे, जानें और अपनाए

फॉर्मल लुक हो कैजुअल हर लड़की अपने आप को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाना चाहती है।अगर आप भी चाहती हैं कि आप दूसरों से अलग, खूबसूरत और फ्रैश दिखे, सभी का अट्रेक्शन आप पर ही टिके और आप इतराती हुई आगे बढ़े तो हम आपको बताएगे कुछ स्टाइल स्टेटमैंट्स के बारे में जिन्हें हर महिला/लड़की फौलो कर फैशन गेम में खुद को सब से आगे रख सकती है।

फौर्मल ड्रैसिंग के साथ परफैक्ट लुक

रोफैशनल इमेज में रंग बेहद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। न्यूट्रल कलर जैसेकि काला, मैरून, सफेद, नेवी, क्रीम, चारकोल, ग्रे आदि रंगों को प्राथमिकता दें। इन में से अधिकतर रंग पैंटसूट, स्कर्ट और शूज में अच्छे लगते हैं। इन रंगों को सौफ्ट फैमिनाइन रंगों जैसेकि आइस ब्लू, लाइलैक, सौफ्ट पिंक और आइवरी के साथ मैच करें।

पेयरिंग से मिले बैलेंस लुक

बौटमवियर और टौप के बीच संतुलन बहुत जरूरी है। फ्लौवर कैट्स अथवा हार्ट प्रिंट वाले ब्लाउज परंपरागत बौटमवियर के साथ पहनें।

सिंपल लुक के लिए ट्राय करे छोटे प्रिंट्स

अगर आप अपने औफिस में अनावश्यक आकर्षण का केंद्र नहीं बनना चाहती हैं तो अपने कपड़ों के प्रिंट्स को कम से कम भड़कीला रखें। लाउड प्रिंट्स के बजाय थौटफुल प्रिंट्स बेहतर रहते हैं। फ्लोरल प्रिंट्स फैशन में हैं। आप सफेद अथवा पिस्ता कलर के बेस पर छोटे गुलाब वाले प्रिंट्स का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं

पफ शोल्डर है ट्रैंडी

विंटेज पफ शोल्डर फिर से ट्रैंड में आ गया है। टौप ड्रैस व ब्लाउज आदि में पफ्ड स्लीव ट्राई कर सकती हैं। किसी भी पार्टी में पफ्ड स्लीव वाली ब्लैक पैंसिल ड्रैस पहनें और फिर देखें कैसे आप हर किसी के आकर्षण का केंद्र बनती हैं। अगर आप कूल गर्ल वाला लुक पाना चाहती हैं तो ओवरसाइज्ड शोल्डर वाली लंबी शर्ट ऐंकल लैंथ बूट के साथ पहनें और परफैक्ट कूल लुक पाएं।

कैजुअल लुक के लिए ये करें ट्राई

किसी पार्टी में जाना हो, मूवी नाइट का प्लान हो अथवा दोस्तों से मुलाकात करनी हो, आप अपना खुद का स्टाइल स्टेटमैंट बनाने के लिए कुछ वाइल्ड और बोल्ड ट्राई कर सकती हैं। इस के लिए आप नए प्रिंट्स, ऐक्सैसरीज फैब्रिक और कलर ट्राई कर सकती हैं।

The post ये स्टाइल स्टेटमैंट्स रखेंगे आपको फैशन में आगे, जानें और अपनाए appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-style-statements-will-keep-you-ahead-in-fashion-know-and-adopt/

न होने पर पार्टी में जाने के लिए ऐसे बनाए अपने ड्रेस के मैचिंग नेल पेंट

आप हर रंग की नेलपॉलिश तो खरीद नहीं सकती हैं. लेकिन आज एक सरल उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं. जिसमें आप आइशैडो का प्रयोग करके घर पर नेलपॉलिश बनाकर नाखूनों को सजा सकती हैं, तो ये डीआईवाई जरूर आजमाएं. इसे आप अपने कम प्रयोग होने वाले आइशैडो की मदद से मनचाहा नेलपेंट बना सकती हैं.

आवश्यक सामग्री

ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश
4 ग्राम आइशैडो
चिकना पेपर
टूथपिक

बनाए का उपाय :ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की बोतल से एक चौथाई नेल पॉलिश फेंक दें.आइशैडो को स्पैचुला की मदद से अच्छी तरह बारीक पीस लें.पेपर से कोन जैसी कीप का आकार बनाएं.ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश की बोतल पर इस पेपर कोन को रखें व उसमें पीसा हुआ आइशैडो बोतल में डालें.टूथपिक की मदद से कोन पर चिपके आइशैडो को बोतल में गिराएं.बोतल को बंद करके तब तक मिलाएं, जब तक ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश में शैडो घुल न जाए.आप इस ढंग से अपनी पसंद का कोई भी नेलकलर बना सकती हैं.

इस ढंग को अपनाकर आप अपनी मनचाही कलर की नेल पेंट जो आपकी ड्रेस से मैचिंग हो बना सकते है व इसे बनाने में समय भी कार्य लगेगा बस ध्यान रखे की ऑय शैडो अगर पाउडर फॉर्म में होगा तो इसे बनाए में आपको ज्यादा सरलता होगा या फिर आप शैडो को खुद भी पाउडर बना सकती हैतो देर किस बातकी है इसे टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया करे व अपनी पार्टी में रॉक करे

The post न होने पर पार्टी में जाने के लिए ऐसे बनाए अपने ड्रेस के मैचिंग नेल पेंट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-5-natural-face-packs-will-enhance-your-face-will-enhance-beauty-2/

यह घरेलु टिप्स बनाएगी आपके बालो को लम्बा और खूबसूरत

चाहें समुद्र किनारे घूमने जा रही हों या फिर पहाड़ पर बालों को मौसम का परिवर्तन भी झेलना पड़ता है. ऐसे में कुछ खास टिप्स आपके बालों को ट्रैवलिंग के समय डैमेज होने से बचा सकती हैं. तो चलिए आज बात करते हैं ऐसी ही हेयर केयर टिप्स की जो घूमने के वक्त ध्यान रखनी चाहिए.

बालों को धोते समय रखें ध्यान-बालों को धोते समय ये ध्यान रखें कि अगर आपके बाल वेवी व कर्ली हैं तो उन्हें धोने के बाद सुलझा जरूर लें. अगर आप ह्यूमिडिटी वाली स्थान पर हैं तब तो ये बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपके बालों में व भी ज्यादा समस्या होगी. वो आवश्यकता से ज्यादा उलझ जाएंगे व नीचे ड्रेड्स बन जाएंगे (जैसे साधुओं के होते हैं) आप ये गलती न करें. अगर स्ट्रेट बाल हैं तब भी इसका ध्यान रखें.साथ ही,शैम्पू व कंडीशनरका प्रयोग जरूर करें. रोज़ बाल नहीं धोने हैं, लेकिन तीन दिन से ज्यादा इन्हें न छोड़ें. अगर आप लंबे समय के लिए ट्रैवल कर रही हैं व किसी ठंडी स्थान पर हैं जहां बाल नहीं धो सकती हैं तो ड्राई शैम्पू का प्रयोग भी कर सकती हैं.

हेयर स्टाइलिंग भी है जरूरी-जरूरी नहीं कि ट्रैवल करते समय आप बाल खुले ही रखें. बालों को बांधा भी जा सकता है. आप अपने बालों में जूड़ा बना सकती हैं. तरह-तरह की हेयरस्टाइल टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कर सकती हैं. अगर बाल बड़े हैं तो चोटियों का सहारा ले सकती हैं. बालों के लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी. आप इसे प्रयोग करें. इससे कम से कम आपके बालों को थोड़ी राहत मिलेगी. बहुत टाइट हेयरस्टाइल न चुनें. बालों की रूट्स को एकदम टाइट न रखें व न ही इन्हें पूरी तरह से तेज़ हवा में खुला छोड़ें.

हेयर सीरम आएगा काम-अगर आप ट्रैवल करते समय लंबा समय बाहर घूम रही हैं जैसे ट्रेन, बस, टैक्सी, हाइकिंग, ट्रेकिंग आदि तो स्वाभाविक है कि बालों में थोड़ी ड्राइनेस आ जाएगी. इतना ही नहीं बालों को सुलझाने में भी समस्या होगी व इसके कारण बालों की शाइन भी समाप्त होगी. भले ही आप आम तौर परहेयर सीरमन लगाती हों, लेकिन ऐसे मौके के लिए आप हेयर सीरम लेकर जरूर जाएं. इससे बालों को पोषण मिलेगा व डैमेज कम होंगे. इतना ही नहीं ये सन प्रोटेक्शन का भी कार्य करेगा व धूप से बालों को होने वाली समस्या से छुटकारा दिलाएगा.

विटामिन E व बादाम-बालों के लिएविटामिन Eऔर बादाम का प्रयोग करें. बदाम खाने के लिए भी बेहतरीन है व साथ ही साथ ये बालों के लिए भी अच्छा है. ये ट्रैवलिंग के वक्त आपको एनर्जी भी देगा तो बादाम का प्रयोग करें. इसी के साथ, विटामिन E से युक्त प्रोडक्ट या फिर विटामिन E के कैप्सूल प्रयोग करें. ये बालों को पोषण देंगे व ट्रैवलिंग के वक्त उनकी नैचुरल शाइन भी बरकरार रखेंगे. इसलिए विटामिन E के कैप्सूल टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया करें.

कम कैमिकल व हीट का प्रयोग करें-ट्रैवलिंग करते समयबालों की स्टाइलिंगकरनी होती है, लेकिन अगर बदलते मौसम व माहौल में आप बार-बार कैमिकल का प्रयोग करेंगी या फिर अपने बालों में ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्लर आदि का प्रयोग करेंगी तो उनके डैमेज होने की आसार ज्यादा होगी. ऐसे में आपको दोमुंहे बालों की समस्या भी हो सकती है. बाल बीच में से डैमेज हो सकते हैं जो टूट भी सकते हैं. अगर आप बालों को कलर करती हैं तो प्रयास कीजिए कि ट्रैवल करते समय उसे करने की आवश्यकता न हो, ताकि बालों में अगर कैमिकल लगे भी तो भी वो घर के माहोल में हो.

ट्रिमिंग भी है जरूरी-अगर आपके बाल ड्राई हैं तो ऐसा माना जा सकता है कि ट्रैवल करने के बाद वो बहुत ज्यादा बेकार हो गए होंगे. अगर आपने थोड़ी भी केयर उनकी नहीं की है तो होने कि सम्भावना है कि स्प्लिट एंड्स हो गए हों. ऐसे में ट्रिमिंग कार्य आती है. ट्रैवलिंग के लिए जाने से पहले भी आप इसे करवा सकते हैं.ड्राई हेयरवालों के लिए ये बहुत कार्य की टिप साबित हो सकती है

The post यह घरेलु टिप्स बनाएगी आपके बालो को लम्बा और खूबसूरत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-home-tips-will-make-your-hair-long-and-beautiful/

LIVE Recording Paytm KYC Fraud Call | Stay Alert

The post LIVE Recording Paytm KYC Fraud Call | Stay Alert appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/live-recording-paytm-kyc-fraud-call-stay-alert/

जाने इस घरेलु फायदेमंद लिप बाम को बनाने का तरीका

अगर आप चाहती हैं कि आप के होंठ फटे भी नहीं व गलाबी भी बने रहें तो आपको इसके लिए दादी मां का यह नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए. आप अपने घर पर ही अनार के बीज का लिप मास्क बना कर अपने होंठो को फटने व डार्क होने से बचा सकती हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर पर आप अनार की बीज का लिप मास्क कैसे बना सकती हैं.

सर्दियों में होंठों के फटने का कारण बेशक ठंडी हवा होने कि सम्भावना है मगर, आमतौर पर जब आपके होंठ फटते हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं.अगर आप धूम्रपान करती हैं तो आपके होंठों की स्कीन रूखी हो सकती हैंअगर आप बहुत कम मात्रा में पानी पीती हैं तो आपको डिहाइड्रेशन की वजह से होंठों के फटने की शिकायत हो सकती हैं.अगर आप ज्यादा चाय या कॉफी पीती हैं तो आपको ड्राय लिप्स की कठिनाई हो सकती हैं क्योंकि चाय व कॉफी में कैफीन की मात्रा ज्यादा होती हैं.अगर आप रात में लिपस्टिक लगाकर सो जाती हैं तो इससे भी आपके होंठों को ऑक्सीजन नहीं मिलती व होंठों की स्कीन रूखी हो जाती है. ऐसे में आपके होंठ फटने लगते हैं.

आवश्यक सामग्री

अनार के बीज क्रश किए हुए
1 छोटा चम्मच मलाई

बनाने की विधि :आपको सबसे पहले एक अनार लेना है व उसका जूस निकालना है.जूस को अलग करें व उसके क्रश्ड बीजों को अलग निकाल लें.इन्हें आप मलाई के साथ मिलाएं. ध्यान रखें मलाई ठंडी होगी तो बेहतर होगा.इसके बाद आप इस पेस्ट को 10मिनट के लिए अपने होंठों पर लगा लें.10मिनट बाद आपको अपने होठों को गुनगुने पानी से वॉश कर लेना है.आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस लिप मास्क को यूज कर सकती हैं आप जितनी बार होंठों पर यह मास्क लगाएंगी उतना ही आपके होंठों को लाभ मिलेगा. आपके होंठ गुलाबी होने के साथ सॉफ्ट होंगें व फटेंगे नहीं.आपको बता दें कि अनार के बीज आपके होंठों की स्कीन को बहुत अच्छे से एक्सफोलिएट करते हैं व मलाई से होंठों की स्किन को मॉइश्चराइजर मिलता है.

The post जाने इस घरेलु फायदेमंद लिप बाम को बनाने का तरीका appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/learn-how-to-make-this-home-beneficial-lip-balm/

सर्दियों में रुखापन हो या हेयरफॉल , हर प्रॉब्लम का यूं निकाले समाधान

सर्दियां शुरू होते ही बालों से संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ठंडी और धूल से भरी हवाएं बालों को रूखा, बेजान, कमजोर करके बालों की चमक गवां देता है। ऐसे में केमिकल युक्त प्रॉडक्ट बालों को और खराब कर देते है। इन सबसे बचने और प्राकृतिक रूप से बालों में शाइन जगाने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। जिससे बालों को पोषण और नमी मिलने के साथ बालों का झड़ना कम होगा।

तो चलिए आज हम घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों द्वारा बालों की देखभाल करने के आसान उपायों के बारे में बताते है…

एलोवेरा

औषधिस्वरुप गुणों से भरपूर एलोवेरा बालों से संबंधित समस्या को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित होता है। यह रूसी को दूर करके बालों में नमी पहुुंचाता है। इससे बाल स्वस्थ, मुलायम, घने और शाइनी होते है।

एलोवेरा इस्तेमाल करने का तरीका

एलोवेरा पल्प को एक कटोरी में निकालें और ब्लैंडर की मदद से ब्लैंड करे। अब इस तैयार मिश्रण को अपने बालों की स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाते हुए बालों की मालिश करते हुए पूरे बालों पर लगाएं।इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में बालों को ताजे पानी से धो लें।

हॉट ऑयल

सर्दियों में हॉट ऑयल से चम्पी करने से सिरदर्द, थकान दूर होने के साथ बाल भी स्वस्थ होते है। यह शरीर में खून का संचार बढ़ाने और बंद पड़े पोर्स को खोलने में मदद करता है। जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती है।

हॉट ऑयल इस्तेमाल करने का तरीका

हॉट ऑयल चम्पी के लिए नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले तेल को हल्का गर्म कर लें। अब उंगलियों की पोर से धीरे- धीरे 5-10 मिनट मसाज करें। अब गर्म तौलिए की मदद से बालों को 30 मिनट के लिए कवर कर लें। बाद में बालेों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

दही

दही बालों के लिए कंडिशरन का काम करता है। यह बालों के रूखेपन को खत्म कर नमी पहुंचाता है। इससे बालों को पोषण मिलता है। जिससे बाल मजबूत, घने, लंबे, मुलायम और डैंड्रफ फ्री होते हैं।

दही इस्तेमाल करने का तरीका

कई फायदों से भरपूर दही को बालों पर सीधा या 2 टेबलस्पून आंवला में मिक्स करके पेस्ट बना कर लगा सकते है। इस हेयर मास्क को 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। बाद में बालों शैंपू से धो लें।

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर न सिर्फ किचन के कामों में बल्कि हमारे बालों को हेल्दी और शाइनिंग बनाने में मदद करता है। इससे बालों को एक अलग ही चमक मिलती है।

एप्पल साइडर विनेगर इस्तेमाल करने का तरीका

1 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर में 1 कप पानी अच्छे से मिक्स करें। अब इस तैयार मिश्रण से बालों की हल्के हाथों से मसाज करें। 30 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें। उसके बाद बालों को शैंपू से धो लें।

The post सर्दियों में रुखापन हो या हेयरफॉल , हर प्रॉब्लम का यूं निकाले समाधान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/in-winter-hair-loss-or-hairfall-every-solution-should-be-solved-like-this/

चहरे पर निखार देंगे ये 5 नेचुरल फेसपैक, खूबसूरती में होगा इजाफा

शादी समारोह का सीजन जारी हैं और इसमें सभी खूबसूरत दिखने की चाहत रखते हैं। महिलाएं तो अपना कीमती समय पार्लर में बिताना पसंद करती हैं। ललेकिन अगर आप चाहे तो पार्लर से भी प्रभावी निखार घर पर ही पा सकती हैं। बस आपको जरूरत है कुछ घरेलू उपायों को करने की जिससे खूबसूरती तो मिलेगी ही साथ में पैसे भी बचेंगे। तो आइये जानते हैं कुछ नेचुरल फेसपैक के बारे में जो चहरे पर निखार देंगे और खूबसूरती में इजाफा करेंगे।

ऑयली स्किन के लिए टमाटर पैक

गर्मियों में ऑयली स्किन की समस्या आम देखने को मिलती है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप टमाटर से बना फेस पैक लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए टमाटर के पल्प और शहद को मिक्स करके चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरे को साफ करें। नियमित रूप से इस पैक का इस्तेमाल ना सिर्फ स्किन को ऑयल फ्री बनाएगा बल्कि इससे पिंपल्स व मुहांसे जैसी समस्याएं भी दूर होंगी।

झुर्रियों के लिए दही पैक

इस ब्‍यूटी पैक की मदद से आप अपने चेहरे पर पड़ने वाली झाइयों को तो दूर कर ही सकती हैं साथ में स्‍किन पर पड़ने वाली झुर्रियां भी दूर होंगी। इसे बनाने के लिए 1 टीस्‍पून दही व 1 चुटकी हल्‍दी को अच्छी तरह मिक्स करें। फिर इसे चेहरे पर लगा कर 10 मिनट लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे कुछ समय में ही आपकी झुर्रियां व झाइयों की समस्या दूर हो जाएगी।

कालापन दूर करने के लिए आलू पैक

एक आलू को पीसकर उसमें दही मिला लें। इस पैक को चेहरे, गर्दन और अलग-अलग भागों पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। अगर तेज धूप के कारण त्वचा काली पड़ गई हो तो भी इस पैक को लगाने से फायदा मिलेगा।

स्किन टाइटनिंग के लिए चावल पैक

चावल का आटा, ढीली पड़ चुकी त्वचा में कसावट लाने का काम करता है। चावल के आटे में कुछ मात्रा दूध की मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताजे पानी से धो ले। ऐसा करने से रिंकल्स व डेड सेल्स दूर हो जाएंगे और त्वचा में कसावट आएगी।

स्किन हाइड्रेटेड के लिए खीरा पैक

जहां गर्मियों में खीरा खाने से शरीर को अंदर से ठंडक मिलती हैं वहीं इसका फेस पैक स्किन को हाइड्रेट रखता है। इसके लिए खीरे को छीलकर उसे मेश करें। फिर इसमें 1 चम्मच चीनी मिक्स करके फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। फेसवॉश से चेहरे धोककर इस पैक को 15-20 मिनट के लिए अप्लाई करें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस पैक का इस्तेमाल स्किन को हाइड्रेट व नमीयुक्त रखेगा।

The post चहरे पर निखार देंगे ये 5 नेचुरल फेसपैक, खूबसूरती में होगा इजाफा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-5-natural-face-packs-will-enhance-your-face-will-enhance-beauty/

वजन घटाने: यह विशेष पानी 14 दिनों में आपका वजन कम करेगा

आपने कई डायटीशियन और डॉक्टर्स से सुना होगा कि पानी पीने से वजन कम होता है। यह बात 100 प्रतिशत सही है। अगर आप पानी सही मात्रा में पीती हैं तो आपकी बॉडी का मेटाबॉलिज्म रेट बैलेंस्ड रहता है। मगर, केवल पानी पी कर वजन कम नही किया जा सकता है। अगर आप वाकई अपना वजन कम करना चाहती हैं तो आज हम आपको एक ऐसे खास पानी के बारे में बताएंगे जो मात्र 14 दिनों में ही आपको वजन कम कर देगा। हम बात कर रहे हैं गुणों से भरपूर इलायची के पानी की। जी हां, आपने इलाइची की चाय के बारे में सुना होगा मगर आज हम आपको इलायची के पानी के फायदे बताएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह आपके वजन को तेजी से घटाता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किए कैसे इस खास तरह के पानी को बना सकती हैं।

इसे जरूर महिलाओं के लिए अमृत है चिया सीड्स का पानी, सुबह पीने से मिलेंगे ये 5 फायदे

इलायची के लाभ

आपके लिए सबसे पहले तो यही जानना जरूरी है कि इलायची में कौन-कौन से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपको वजन कम करने में मदद करते हैं। इलायची में मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम और कई तरह के मिनरल्स होते हैं। यह आपके शरीर में बह रहे खून को साफ रखते हैं। अगर आपका ब्लड प्रेशर फ्लकचुएट करता है तो इससे वह भी काबू में रहता है। अगर आपको कफ,गैस और पेशाब में जलन होने की समस्या है तो आपको इलायची का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यह आपके बॉडी में मौजूद वसा को भी बर्न करता है। इससे आपका वजन कम होता है। इतना ही नहीं इलायची के सेवन से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम हो जाता है और आपको खाना डायजेस्ट करने में मदद मिलती है। अगर आप इलायची जबाती हैं तो आपके शरीर की चर्बी कम होने लगती है।

इसे जरूर सेब के सिरके की सिर्फ ‘1 चम्‍मच’ है कमाल, महिलाओं की 10 समस्‍याएं करती है दूर

कैसे बनाएं ये खास पानी

आपको रात में इलायची को छील को कर उसके दाने को पानी में भिगो कर रख देना चाहिए। रात भर इलायची के दानों को पानी में भिगो कर रखा रहने दें। इसके बाद आप सुबह उसी पानी को गर्म कर लें। इस पानी को आप पीलें।

अगर आप दिन में ऐसा 2 से 3 बार करती हैं तो या कम से कम 1 लीटर गर्म इलायची वाला पानी पीती है तो आपका वजन तेजी से घटने लगेगा। आपको 5-6 इलायची के दाने रात में ही पानी में भिगो कर रख देने चाहिए। एसा आपको रोज करना चाहिए। मगर आप यदि ऐसा 14 दिन तक लगातार करती हैं तो आपको अपने अंदर बदलाव नजर आने लगेगा।

क्या पड़ेगा फर्क

अगर आप रोजाना इलायची का पानी पीती हैं तो आपको कुछ भी खाने की क्रेविंग खत्म हो जाएगी। इससे आप कम से कम खाना खएंगी। अगर आप यह इलायची का पानी पी रही हैं तो आपको सुबह उठते ही और दिन में 2 बार जरूर पीना चाहिए। यह पानी आपकी भूख को कंट्रो कर लेगा। वैस वजन कम करने के साथ-साथ इस पानी को पीने से आपकी त्वचा पर भी ग्लो आ जाएगा।

The post वजन घटाने: यह विशेष पानी 14 दिनों में आपका वजन कम करेगा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/weight-loss-this-special-water-will-reduce-your-weight-in-14-days/

वी 30 सीरीज के बाद हॉनर एक्स और प्ले-सीरीज़ के तहत भी लॉन्च करेगा 5 जी स्मार्टफोन

हॉनर ने इस हफ्ते की शुरुआत में दो नए 5G फोन – Honor V30 और Honor V30 Pro से पर्दा उठाया था। अब ऐसा प्रतीत होता है कि ऑनर के पास 5 जी के लिए बड़ी योजनाएं हैं। और वही अन्य सीरीज के साथ भी 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो में करेगी। ऑनर के अध्यक्ष, जॉर्ज झाओ ने हाल ही में खुलासा किया कि ऑनर की वी-सीरीज़, एक्स-सीरीज़ और प्ले-सीरीज़ में आगामी फोन 5 जी कनेक्टिविटी का समर्थन करेंगे।

ऑनर वी 30 सीरीज़ की शुरुआत के बाद मीडिया को जवाब देते हुए, झाओ ने बताया कि कंपनी की योजनाओं में हॉनर वी-सीरीज़, एक्स-सीरीज़ और प्ले-सीरीज़ के तहत 5 जी फोन लॉन्च करने की योजना है।

उन्होंने कथित तौर पर यह भी उल्लेख किया कि 5 जी फोन अन्य लाइनअप का भी हिस्सा होंगे। हालाँकि, हॉनर एक्जीक्यूटिव ने यह स्पष्ट कर दिया कि कंपनी पूरी तरह से 4 जी को नहीं छोड़ेगी और अपने पोर्टफोलियो में नए 5 जी फोन को शामिल करते हुए 4 जी फोन लॉन्च करना जारी रखेगी।

जब उनसे पूछा गया कि क्या कंपनी 5 जी सपोर्ट के साथ बजट फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल, ऑनर को गुणवत्ता को प्रभावित किए बिना अपने फोन के साथ सर्वश्रेष्ठ 5 जी अनुभव देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि ऑनर केवल इसके लिए 5 जी फोन लॉन्च नहीं करना चाहता है, और सभी के लिए एक अच्छा अनुभव प्रदान करने का प्रयास करता है।

The post वी 30 सीरीज के बाद हॉनर एक्स और प्ले-सीरीज़ के तहत भी लॉन्च करेगा 5 जी स्मार्टफोन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/after-the-v30-series-honor-x-will-also-launch-5g-smartphones-under-the-play-series/

Friday, November 29, 2019

विवो V17 स्मार्टफोन पंच-होल डिजाइन के साथ भारत में 9 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च

विवो ने अपनी V-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन V17 हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। जिसके बाद हमने इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने के प्लान को लेकर रिपोर्ट भी पेश की थी। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च को लेकर मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। कंपनी V17 को भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च (विवो V17 India Launch) करने वाली है। इस इनवाइट टीजर में स्मार्टफोन को पंच-होल सेल्फी कैमरा दिखाई दे रहा है। यहां तक ​​की इस इनवाइट में केवल वी-सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च होने की बात कही गई है। हालाँकि BGR India को यह जानकारी मिली है कि भारत में विवो V17 लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा इसमें ग्लोबल और भारतीय वेरिएंट में एक बड़ा अंतर होगा। भारत में यह स्मार्टफोन पंच-होल कैमरा डिजाइन के साथ लॉन्च होगा।

विवो V17 के फीचर्स हुए लीक

हमारे स्रोत के अनुसार, विवो V17 स्मार्टफोन के बैक में क्वार्ड और एनसीआर दिया गया है। इस फोन की कुछ तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं, जिसमें डायमेंड शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस फोन में प्राइमेरी कैमरा सेंसर Samsung GM1 48 मेगापिक्सल होगा। इसके साथ ही 8-MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके साथ ही इस कैमरा एनसीआर में 2-MP का मैक्रो और 2-MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीवो वी 17 के भारतीय वेरिएंट पंच होल डिजाइन के साथ आ सकता है। इसके साथ ही एमएम में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

हमें मिली जानकारी के मुताबिक वीवो इस स्मार्टफोन में एक ऐसा कैमरा मोड दे सकता है जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है। वर्तमान में कंपनियां लो लाइटलाइन में फोटोग्राफी के लिए नाइट मोडट्स है। लेकिन, वीवो वी 17 में सुपर नाइट मोड दिया जाएगा जो कि एमईसी और बैक दोनों कैमरे में काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स लो लाइट के दौरान भी शानदार फोटोज और सेल्फी होगी।

भारत में अपेक्षित विनिर्देशों और कीमत

विवो V17 स्मार्टफोन में 6.38-इंच की फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन 665 SoC के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें कंपनी ने इन-डिस्प्ले सिस्टम स्केनर दिया है। वीवो ने इस फोन में 4,500mAH की बैटरी दे सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पर बेस्ड कंपनी के कस्टमाइज्ड फनटच ओएस पर चलता है।

भारत में विवो V17 की कीमत

वीवो इस स्मार्टफोन को भारत में लगभग 22,000 रुपये की कीमत (भारत में विवो V17 कीमत) में लॉन्च कर सकता है। विवो V17 मौजूदा विवो V15 का अपग्रेड होगा। वीवो ने साउथईस्ट एशियन मार्केट में इस स्मार्टफोन को वीवो एस 1 प्रो के नाम से लॉन्च किया है। जिसे भारत में विवो V17 स्मार्टफोन के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी रूस में इस स्मार्टफोन को विवो V17 के नाम से लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही वीवो चीन में इस स्मार्टफोन को वीवो वाई 9 के नाम से लॉन्च कर सकता है।

The post विवो V17 स्मार्टफोन पंच-होल डिजाइन के साथ भारत में 9 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/vivo-v17-smartphone-with-punch-hole-design-to-be-launched-in-india-on-december-9/

गूगल भुगतान में आ रहा है गोल्ड गिफ्टिंग का फीचर, जानें इसके बारे में

इस साल की शुरुआत में गूगल ने घोषणा की थी कि गूगल पे एप से सोना खरीदा और बेचा जा सकता है। इसके लिए गूगल ने इंटरनेशनल मेटल एंड माइनिंग सर्विस प्रोवाइडर MMTC-PAMP के साथ साझेदारी की थी। वहीं अब खबर है कि कंपनी गूगल पे एप में गोल्ड गिफ्ट करने का भी फीचर आ रहा है। उदाहरण के तौर पर किसी खास मौके किसी को आप गोल्ड गिफ्ट कर सकते हैं।

XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पे v48.0.001_RC03 वर्जन पर इस गोल्ड गिफ्टिंग का फीचर देखा गया है, हालांकि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंह में है। टेस्ट में सफल होने के बाद इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। वहीं गूगल ने स फीचर को लेकर पुष्टि नहीं की है। साथ ही इस फीचर के जारी होने की तारीख के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

इसी साल अप्रैल में गूगल ने गूगल पे में गोल्ड खरीदने और बिक्री करने का फीचर दिया था। गूगल पे यूजर 99.99 फीसदी 24 कैरेट गोल्ड खरीद और बेच सकते हैं। गूगल के मुताबिक सोना को सिक्योर वॉल्ट्स में MMTC-PAMP की निगरानी में रखा जाता है। गूगल पे में सोने की कीमत हर एक मिनट में रीफ्रेश होती है। ऐसे में कोई भी किसी भी वक्त सोना खरीद और बेच सकता है।

The post गूगल भुगतान में आ रहा है गोल्ड गिफ्टिंग का फीचर, जानें इसके बारे में appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/google-payments-features-gold-gifting-feature-know-about-it/

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड ऑफलाइन स्टोर्स पर 7,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध

स्रोतों के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड वर्तमान में पूरे भारत में ऑफलाइन स्टोर पर रियायती मूल्य पर बेचा जा रहा है। ऑफलाइन रिटेल आउटलेट इस फोन को 7,000 रुपये की छूट के साथ बेच रहे हैं। गैलेक्सी फोल्ड को पिछले महीने भारत में 1,64,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। 7,000 रुपये की छूट के साथ, फोल्ड की कीमत 1,57,999 रुपये तक कम हो जाती है। जो लोग फोन खरीदने के इच्छुक हैं, उन्हें पहले ऑफलाइन स्टोर पर देखना चाहिए। फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले महीने से स्टोर्स और ऑनलाइन आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने के अलावा, यह अब तक का सबसे महंगा डिवाइस भी है। फोन संयुक्त राज्य अमेरिका में $ 1,980 के लिए उपलब्ध है, जो लगभग 1,42,000 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड केवल 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का बाहरी डिस्प्ले और अंदर की तरफ बड़े पैमाने पर 7.3 इंच का डिस्प्ले है। कुल छह कैमरे हैं, चार पीठ पर, दो अंदर और एक बाहर पर है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,380mAh की बैटरी मिलती है और यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है।

सैमसंग को गैलेक्सी फोल्ड के लॉन्च के साथ एक कठिन समय मिला है। यह मूल रूप से इस साल अप्रैल में बिक्री के लिए जाना था, लेकिन डिजाइन में भारी खराबी के कारण, लॉन्च में देरी हुई। लगभग सभी समीक्षा इकाइयाँ जो सैमसंग ने उपयोगकर्ताओं को भेजीं उनमें पहले कुछ दिनों या हफ्तों में डिस्पले में परेशानी का सामना करना पड़ा। सैमसंग को तब सभी इकाइयों को वापस बुलाना पड़ा और मुद्दों को सुलझाने के लिए ड्रॉइंग बोर्ड में वापस चला गया। इसने सितंबर में एक निश्चित गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया और तब से यह डिवाइस बेच रहा है।

The post सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड ऑफलाइन स्टोर्स पर 7,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/samsung-galaxy-fold-available-at-offline-stores-with-a-discount-of-rs-7000/

ओप्पो रेनो 3 5 जी में इतनी बैटरी, प्रो वेरिएंट की फोटो भी लीक होगी

उम्मीद की जा रही है कि Oppo Reno 3 5G को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स रोजाना टीज किए जा रहे हैं। इस बार ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन ने इस फोन की बैटरी के बारे में जानकारी साझा की है। साथ ही VP ने डुअल-बैंड 5G सपोर्ट होने की संभावना के बारे में भी टीज किया है।

इसके अलावा आपको बता दें कि ओप्पो रेनो 3 प्रो 5G का फुल एमएआर रेंडर भी आॅनलाइन लीक हुआ है। इसमें होल पंच डिस्प्ले को देखा जा सकता है। टीजर के मुताबिक ये फोन कलरओएस 7 पर चलेगा, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था।
शेन ने एंड्रॉइड पर ये कंफर्म किया है कि ओप्पो रेनो 3 5 जी में 4,025mAh की बैटरी मिलेगी। याद के तौर पर बता दें कि पुराने मॉडल यानी ओप्पो रेनो 2 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है। यानी नए मॉडल में बैटरी कैपेसिटी में थोड़ी सी वृद्धि देखने को मिलेगी।

उन्होंने ट्वीट में डुअल-मोड 5G सपोर्ट को लेकर यूजर्स के एक्सपेक्टेशन्स के बारे में भी लिखा है और यूजर्स से ट्वीटबैक मांगा है। ओप्पो ने पहले ही ये कंफर्म कर दिया था कि ओप्पो रेनो 3 सीरीज डुअल-मोड 5 जी सपोर्ट के साथ होगा। यानी इसमें एनएसए और एसए मानक का सपोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा आपको बता दें कि LetsGoDigital ने ओप्पो रेनो 3 प्रो 5 जी का एक रेंडर भी लीक किया है, जिसमें फोन के एमईसी डिस्प्ले प्रोशन को देखा जा सकता है। इस फोन में होल-पंच डिस्प्ले नजर आ रहा है। इसकी कट आउट स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में देखा जा सकता है। इस फोन में टॉप और बॉटम में जरा सा बेजल भी देखा जा सकता है। यहां एजेज भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि इस प्रो वेरिएंट में रेनो 3 की तुलना में थोड़े बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे, लेकिन इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है।

एक पुरानी रिपोर्ट के हवाले से बात करें तो ओप्पो रेनो 3 5G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल- HD + (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, ट्रेंडैगन 735 प्रोसेसर, 8GBGBDDR4X रैम और 256GB तक स्टोरेज, 60MP प्राइमरी कैमरा और 32MP लिमिटेड कैमरा मिलेगा।

The post ओप्पो रेनो 3 5 जी में इतनी बैटरी, प्रो वेरिएंट की फोटो भी लीक होगी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/oppo-reno-3-5g-will-have-so-much-battery-photos-of-pro-variants-will-also-be-leaked/

इस दिशा में अपने घर का स्नानघर बन जाता है

हर कोई चाहता है कि वे एक बेहतर जीवन जिए और इसके लिए हर इंसान अपनी व अपने परिवार की हर जरूरत को पूरा करता है। हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति बनी रही और किसी तरह की कोई परेशानी न आए। लेकिन फिर भी किसी न किसी कारण हर इंसान को किसी न किसी दुख का सामना करना पड़ता ही है। क्या आप में से कोई जानता है, इसांन के दुखों के पीछे क्या कारण हो सकता है? या फिर इंसान के घर पर कोई न कोई मुसीबत बनी रहती है। बता दें कि इसके पीछे का कारण वास्तु दोष भी हो सकता है।

आज के समय में वैसे तो हर कोई अपना घर बड़ी सोच-समझकर ही बनवाता है। लेकिन फिर भी किसी न किसी वास्तु दोष के कारण घर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे में अगर घर सही दिशा में न बना हो तो परेशानियां व्यक्ति को आकर घेर लेती हैं। घर का हर कोना वास्तु के हिसाब से होना जरूरी होता है। कई बार इंसान घर का हर कोना वास्तु के हिसाब से रख लेता है केवल बाथरूम पर ध्यान नहीं देता है जोकि बाद में परेशानी खड़ी करता है। आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए बाथरूम की सही दिशा के बारे में बताने जा रहे हैं।

वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर को बताया गया है। घर की उत्तर दिशा में शौचालय का निर्माण निश्चित रूप से हानिकारक है। इसलिए इस दिशा में भूलकर भी शौचालय नहीं बनवाना चाहिए। कहते हैं कि इस दिशा में बने बाथरूम की वजह से व्यक्ति को किसी न किसी बीमारी का सामना करना पड़ता है। भय से उत्पन्न होने वाली बीमारियां मनुष्य को घेरती हैं।

लेकिन फिर भी अगर किसी वजह से उत्तर दिशा में शौचालय बनाना पड़े तो शोच सीट को उत्तर-पश्चिम की ओर खिसका देना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार शौचालय की दीवार पर काला रंग लगाना चाहिए। हर मौसम में उत्तर दिशा में सफेद धातु के गमले में सफेद असली या नकली फूल रखने चाहिए।

शौचालय के लिए पश्चिम दिशा को द्वितीय दिशा के रूप में स्वीकार किया गया है, लेकिन ठीक पश्चिम दिशा में शौचालय बनाने से घर के खुशियों में कमी आती है।

दक्षिण दिशा में आपका टॉयलेट है तो उसके प्रभावों को कम करने के लिए टॉयलेट के दरवाजे पर तांबे की पत्ती जड़वाने से कुछ राहत मिलेगी।

The post इस दिशा में अपने घर का स्नानघर बन जाता है appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/in-this-direction-the-bathroom-of-your-home-becomes/

इन 5 पत्तों का कमाल, कर देगा आपको मालामाल

हमारे शास्त्रों में ऐसे कई पौधों के बारे में बताया गया है जोकि औषधी का काम भी करते हैं और साथ ही भगवान की पूजा के लिए शुभ होते हैं। वहीं अगर बात करें तुलसी के बारे में तो ये भगवान विष्णु की अति प्रिय है। कहते हैं कि तुलसी पत्ते के बिना भगवान की पूजा अधूरी मानी जाती है। आज के समय में तुलसी का पौधा हर घर में देखने को मिलता है। जहां इसके धार्मिक व वैज्ञानिक फायदे हैं, वहीं इससे जुड़े आज हम आपको कुछ ज्योतिषय उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें करने से आपकी लाइफ में हो रही धन संबंधी समस्या या फिर नकारात्मक शक्तियों को कम कर सकती है।

अगर आपको अपने घर में नकारात्मक शक्तियों का अहसास हो रहा हो तो सोने से पहले अपने तकिए के नीचे तुलसी के पांच पत्ते रख दें। ऐसा करने से उस कोने में सकरात्मकता आने लगेगी।

कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो जाती है। लेकिन ये अगर बार-बार हो रहा हो तो अपनी पर्स या पति अपनी जेब में तुलसी के पांच पत्ते को अपने पास रखें। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच झगड़ा खत्म हो जाएगा।

आप तुलसी के पत्तों को घर के किसी भी कोनो में रख सकते हैं, लेकिन जहां भी आप इन्हें रखें तो उसे हर 24 घंटे के बाद बदल लें और लगातार 21 दिन तक ऐसा करें और जो सूखे पत्ते हैं उसे जल में प्रवाहित करते रहें।

तुलसी के 5 पत्तों को एक लाल कागज में लपेटकर पूजा स्थल पर रख दें और इसकी पूजा करें। इन पत्तों को अपने मन की इच्छा बताएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा। ऐसा करने से सोई किस्मत जाग जाती है।

The post इन 5 पत्तों का कमाल, कर देगा आपको मालामाल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/amazing-of-these-5-leaves-will-make-you-rich/

वंदे भारत ट्रेन में बासी खाना वितरित करने वाले सेवा प्रदाता पर लगा एक लाख रुपये का जुर्माना: सरकार

सरकार ने शुक्रवार को बताया कि तेज गति की ट्रेन वंदे भारत में बासी खाना वितरित करने वाले सेवा प्रदाता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और नए सेवा प्रदाता की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 17 नवंबर 2019 को नयी दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन गाड़ी संख्या 22435-36) में बासी खाना परोसे जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले की जांच की गई। गोयल ने बताया कि गाड़ी में रात के खाने की आपूर्ति करने वाले सेवा प्रदाता मैसर्स होटल लैंडमार्क, कानपुर को खानपाान सेवा मानकों का पालन न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि घटना के समय गाड़ी में मौजूद आईआरसीटीसी के संबंधित पर्यवेक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नए सेवा प्रदाता की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

लोकसभा में गुरूवार को कई सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों में रेल परियोजनाओं के विस्तार और नयी रेलगाड़ियों की मांग की। शून्यकाल में तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां ने अपने संसदीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में रेलवे संपर्क का विस्तार किये जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में दो वर्ष पहले सर्वेक्षण कार्य भी हुआ लेकिन उसके आगे मामला आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने रेल मंत्रालय से इस विषय पर संज्ञान लेने की मांग की। भाजपा के शंकर लालवानी ने इंदौर से मुंबई के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन और दिल्ली के लिए तेजस ट्रेन शुरू करने की मांग की। भाजपा के अजय भट्ट ने भी अपने क्षेत्र में रेलवे विस्तार की मांग उठाई।

The post वंदे भारत ट्रेन में बासी खाना वितरित करने वाले सेवा प्रदाता पर लगा एक लाख रुपये का जुर्माना: सरकार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/%e0%a4%b5%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%96/

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर सरकार कर रही है ये खास काम, खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए सरकार अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का विस्तार कर रही है और इसकी साजसज्जा का कार्य प्रगति पर है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पवित्र स्थल पर पूजा अर्चना के लिए अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का विस्तार किए जाने का प्रस्ताव है। गोयल ने कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं इसकी साजसज्जा के लिए स्वीकृत कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने बताया कि इसके तहत नए स्टेशन के दो मंजिला भवन का विकास तथा मौजूदा परिपथ क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। गोयल के अनुसार, अन्य कार्यों में प्रतीक्षा लाउंज एवं विश्राम कक्ष, यात्रियों के लिए 6.10 मीटर चौड़ा ऊपरी पैदल पुल, शौचालयों, लिफ्टों, रैम्पों और दिव्यागों के लिए सुविधाएं आदि शामिल हैं।

रेल हादसे रोकने में भी मददगार होगी आरटीआरएस तकनीक: सरकार

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बताया कि रेल यात्रा को समयबद्ध बनाने के लिये इसरो के उपग्रह द्वारा संचालित रियल टाइम ट्रेन इंफोर्मेशन सिस्टम आईटीआरएस) को रेल हादसे रोकने में भी मददगार बनाने का ट्रायल चल रहा है। गोयल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि आईटीआरएस प्रणाली से रेलगाड़ियों की वास्तविक स्थिति का पता लगाने की सुविधा यात्रियों को मुहैया करायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों के समयबद्ध संचालन के लिये 8700 में से 2700 इंजनों को आईटीआरएस से जोड़ने की योजना थी। विभिन्न रेल जोन में 20 नवंबर तक 2649 इंजनों को आईटीआरएस से जोड़ा जा चुका है। रेलमंत्री ने बताया कि हाल ही में 6000 अन्य इंजनों को इससे जोड़ने के लिये अतिरिक्त निधि जारी की गयी है।

एक पूरक प्रश्न के जवाब में गोयल ने कहा कि रेल हादसों से बचने के लिये भी आईटीआरएस का इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रयोग अभी चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक की मदद से रेलगाड़ी की रियल टाइम स्थिति के आधार पर पास से गुजर रही अन्य गाड़ियों से सुरक्षित दूरी बनाये रख कर हादसों को नियंत्रण कक्ष द्वारा रोका जायेगा।

गोयल ने कहा कि सरकार द्वारा रेल सुरक्षा के विशेष उपाय सुनिश्चित किये जाने के कारण भारतीय रेल के इतिहास में पिछले ढाई साल के दौरान अब तक सबसे कम रेल हादसे हुये हैं। डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में तब्दील करने की परियोजना से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में गोयल ने बताया कि पर्यावरण संबंधी कारणों से भारत ने डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक इंजन में तब्दील करने का विश्व में पहली बार सफल प्रयोग किया है।

उन्होंने कहा कि भारत में रेलवे को डीजल से पूरी तरह मुक्त कर बिजली आधारित बनाने की परियोजना के तहत वाराणसी स्थित डीजल रेलइंजन कारखाने में अब तक छह पुराने डीजल इंजनों को तीन ट्विन इलेक्ट्रिक इंजन में तब्दील किया गया है। गोयल ने कहा कि अभी यह प्रयोग के दौर में है इसलिये कनवर्जन की अनुमानित लागत फिलहाल नहीं बतायी जा सकती। उन्होंने चेन्नई स्थित रेलवे की इंटीग्रल रेल कोच फैक्ट्री को बंद करने से जुड़े पूरक प्रश्न के जवाब में कहा, ”देश की पहली सेमी हाईस्पीड रेलगाड़ी वंदेभारत एक्सप्रेस बनाने वाले इस कारखाने की उपलब्धियों पर हमें नाज है और इसे बंद करने का प्रश्न ही नहीं उठता। ”

The post अयोध्या रेलवे स्टेशन पर सरकार कर रही है ये खास काम, खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/government-is-doing-this-special-work-at-ayodhya-railway-station/

जीडीपी के नए आंकड़े आ गए हैं, 5 ट्रिलियन इकॉनमी से और दूर चले गए हैं हम

जीडीपी के नए आंकड़े आ गए हैं. जुलाई-सितंबर तिमाही के आंकड़े. और नए आंकड़े हैं 4.5 प्रतिशत. इसका मतलब है कि जुलाई-सितंबर, 2019 की तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट बीते छह सालों में सबसे कम रही.

जीडीपी के आंकड़े तब आये हैं, जब देश की अर्थव्यवस्था एक बड़ा कीवर्ड बन चुकी है. जीडीपी. फुल फॉर्म ग्रॉस डोमेस्टिक प्रॉडक्ट. शुद्ध हिंदी में कहें तो सकल घरेलू उत्पाद. पिछली बार यानी 31 अगस्त को जब अर्थव्यवस्था के आंकड़े आए, तो 5 का नंबर टीवी स्क्रीन पर चमक रहा था. तब अर्थशास्त्रियों ने दावा किया था कि असल संख्या 3 की है.

क्या होती है जीडीपी?

जीडीपी को हिंदी में कहते हैं सकल घरेलू उत्पाद. सकल का मतलब सभी. घरेलू माने घर संबंधी. यहां घर का आशय देश है. उत्पाद का मतलब है उत्पादन. प्रोडक्शन. कुल मिलाकर देश में हो रहा हर तरह का उत्पादन. उत्पादन कहां होता है? कारखानों में, खेतों में. कुछ साल पहले इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग और कंप्यूटर जैसी अलग-अलग सेवाओं यानी सर्विस सेक्टर को भी जोड़ दिया गया. इस तरह उत्पादन और सेवा क्षेत्र की तरक्की या गिरावट का जो आंकड़ा होता है, उसे जीडीपी कहते हैं.

कृषि का भी जीडीपी में बहुत बड़ा योगदान है.

और आसान तरीके से जानिए

मान लीजिए किसी खेत में एक पेड़ है. पेड़ है, तो बस छाया देता है. पेड़ आम का है, फल देता है तो किसान आम बेचकर पैसे कमाता है. ये पैसा किसान के खाते में जाता है, इसलिए पैसा देश का भी है. अब इस पेड़ को काट दिया जाता है. काटने के बाद पेड़ से जो लकड़ी निकलती है, उसका फर्नीचर बनता है. फर्नीचर का पैसा बनाने वाले के पास जाता है, यह पैसा भी देश का है. अब इस फर्नीचर को बेचने के लिए कोई दुकानवाला खरीदता है. दुकान वाले से कोई आम आदमी खरीद लेता है. आम आदमी पैसा खर्च करता है और दुकानदार के पास पैसा आ जाता है. खड़े पेड़ के कटने के बाद से कुर्सी-मेज बन जाती है, जिसे कोई खरीद लेता है. इसे खरीदने में पैसे खर्च होते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में जो पैसा आता है, वही जीडीपी है.

इसकी नपाई कैसे होती है?

सबसे पहले तय होता है बेस ईयर. यानी आधार वर्ष. एक आधार वर्ष में देश का जो उत्पादन था, वो इस साल की तुलना में कितना घटा-बढ़ा है? इस घटाव-बढ़ाव में का जो रेट होता है, उसे ही जीडीपी कहते हैं. गर उत्पादन बढ़ा है तो जीडीपी बढ़ी है. अगर तुलनात्मक रूप से उत्पादन घटा है तो जीडीपी में कमी आई है. इसे कॉन्स्ट्रैंट प्राइस कहते हैं, जिसके आधार पर जीडीपी तय की जाती है. यानी कि कीमत स्थिर रहती है. इसके अलावा एक और तरीका भी है. इसे करेंट प्राइस कहते हैं. चूंकि हर साल उत्पादन और अन्य चीजों की कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं, इसलिए इस तरीके को भी जीडीपी नापने के काम में लाया जाता है, जिसमें महंगाई दर भी शामिल होती है. हालांकि अपने देश में अभी करेंट प्राइस पर जीडीपी नहीं नापी जाती है. लेकिन इसकी मांग लंबे वक्त से हो रही है. केंद्र सरकार ने देश को जो पांच ट्रिलियन इकनॉमी बनाने की बात कही है, उसके लिए करेंट प्राइस को ही आधार बनाया गया है. जीडीपी का आंकलन देश की सीमाओं के अंदर होता है. यानी गणना उसी आंकड़े पर होगी, जिसका उत्पादन अपने देश में हुआ हो. इसमें सेवाएं भी शामिल हैं. मतलब बाहर से आयातित चीज़ों का जीडीपी में कोई बड़ा हाथ नहीं है.

GDP को नापने में बहुत सारे फैक्टर हैं. और देश में कितना काम हुआ है, इस पर जीडीपी का बहुत बड़ा आधार टिका हुआ है.

जीडीपी की गणना हर तिमाही होती है. जिम्मेदारी जिम्मेदारी मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स ऐंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन के तहत आने वाले सेंट्रल स्टेटिक्स ऑफिस की. यानी हर तीन महीने में देखा जाता है कि देश का कुल उत्पादन पिछली तिमाही की तुलना में कितना कम या ज्यादा है. भारत में कृषि, उद्योग और सेवा तीन अहम हिस्से हैं, जिनके आधार पर जीडीपी तय की जाती है. इसके लिए देश में जितना भी प्रोडक्शन होता है, जितना भी व्यक्तिगत उपभोग होता है, व्यवसाय में जितना निवेश होता है और सरकार देश के अंदर जितने पैसे खर्च करती है उसे जोड़ दिया जाता है. इसके अलावा कुल निर्यात (विदेश के लिए जो चीजें बेची गईं है) में से कुल आयात (विदेश से जो चीजें अपने देश के लिए मंगाई गई हैं) को घटा दिया जाता है. जो आंकड़ा सामने आता है, उसे भी ऊपर किए गए खर्च में जोड़ दिया जाता है. यही हमारे देश की जीडीपी है.

जीडीपी क्यों ज़रूरी है?

जीडीपी किसी देश के आर्थिक विकास का सबसे बड़ा पैमाना है. अधिक जीडीपी का मतलब है कि देश की आर्थिक बढ़ोतरी हो रही है. अगर जीडीपी बढ़ती है तो इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था ज्यादा रोजगार पैदा कर रही है. इसका ये भी मतलब है कि लोगों का जीवन स्तर भी आर्थिक तौर पर समृद्ध हो रहा है. इससे ये भी पता चलता है कि कौन से क्षेत्र में विकास हो रहा है और कौन का क्षेत्र आर्थिक तौर पर पिछड़ रहा है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

आर्थिक मामलों के जानकार और इंडिया टुडे हिन्दी के संपादक अंशुमान तिवारी का कहना है, “इस बार की जीडीपी बीते 6 साल की सबसे कम है. ये इस बार 5 से भी नीचे गयी है. मतलब ये एक बड़ी आर्थिक आपदा है, क्योंकि लगातार जीडीपी गिरावट की ओर है. और अगर एक बार जीडीपी 5 परसेंट के नीचे गिर जाती है तो इसे फिर से ऊपर खींचना बहुत मुश्क़िल काम हो जाता है.”

लल्लनटॉप : नरेंद्र मोदी ने मजाक उड़ाया था, GDP पर डॉ मनमोहन सिंह की बात सच साबित हुई

The post जीडीपी के नए आंकड़े आ गए हैं, 5 ट्रिलियन इकॉनमी से और दूर चले गए हैं हम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/new-gdp-figures-have-come-we-have-moved-away-from-the-5-trillion-economy/

धड़ाम से गिरी अर्थव्यवस्था, 6 साल का सबसे बदतर रिकॉर्ड

मोदी सरकार के तमाम वादों के उलट भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर पिछले 6 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ इस दौरान वृद्धि दर 4.5 फ़ीसदी पर जाकर सिमट गई है. ये 5 फ़ीसदी के मनोवैज्ञानिक आंकड़ों से भी काफी कम है.

वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में जीडीपी की दर 8 फ़ीसदी के क़रीब थी और उस वक़्त ये दावा किया जा रहा था कि हालात और सुधरेंगे, लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा. तब से गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ वो हर तिमाही में गिरते हुए 4.5 प्रतिशत के स्तर पर जाकर रुका है.

जुलाई-सितंबर के लिए जारी आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया है कि उपभोग दर में काफी तेज़ गिरावट आई है. हाल ही में NSSO द्वारा उपभोक्ता ख़र्च की रिपोर्ट मीडिया में सार्वजनिक होने के बाद ये पता चला था कि इसमें भारी गिरावट आई है, लेकिन सरकार ने अब तक इस रिपोर्ट को जारी नहीं किया है.

आपको बता दें कि इससे पहले 2012-13 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 4.3 फ़ीसदी थी. इसके बाद जीडीपी में लगातार बढ़ोतरी देखी गई. 2018-19 में ये दर 7 फ़ीसदी से ऊपर देखी गई, लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान औसत वृद्धि दर 4.8 फ़ीसदी दर्ज हुई. पिछले साल इसी दौरान ये आंकड़ा 7.5 फ़ीसदी था.

भारतीय अर्थव्यवस्था की सेहत को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में 2019-20 के लिए आर्थिक विकास दर के अनुमान को 6.9 फ़ीसदी से घटाकर 6.1 फ़ीसदी किया था. अगर चीन से तुलना करें तो जुलाई-सितंबर 2019 के दौरान वहां की अर्थव्यवस्था 6 फ़ीसदी की दर से बढ़ी जोकि वहां 27 साल का न्यूनतम स्तर है.

पहले से ही ये अनुमान जताया जा रहा था कि इस तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 फ़ीसदी से नीचे के स्तर पर आ जाएगी. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कल ही संसद में ये भरोसा दिया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी आने का कोई आसार नहीं है, लेकिन ताज़ा आंकड़े को कई अर्थशास्त्री अब मंदी की दस्तक करार दे रहे हैं.

जीडीपी के आंकड़ों के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी हर दिन नीचे गिरती जा रही है. फिर चाहे वो नैतिकता, शासन या फिर आंकड़ों की बात हो.

कोर सेक्टर की वृद्धि दर में भी तेज गिरावट

वहीं अक्टूबर में अर्थव्यवस्था से जुड़े आठ अहम इंडस्ट्री की वृद्धि दर पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 5.8 फीसदी कम रही है. इन कोर सेक्टरों में कोयला, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, सीमेंट, स्टील, इलेक्ट्रीसिटी, फर्टिलाइजर और रिफाइनरी प्रोडक्ट शामिल हैं. इनमें से छह सेक्टरों के आउटपुट में भारी कमी आई है. सिर्फ फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में बढ़त देखने को मिली है.

कोर प्रोडक्‍शन की बात करें तो 17.6 फीसदी की गिरावट आई है जबकि क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस प्रोडक्‍शन में क्रमश : 5.1 फीसदी और 5.7 फीसदी की कमी आई है. सीमेंट प्रोडक्‍शन में 7.7 फीसदी और स्‍टील प्रोडक्‍शन में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह इलेक्‍ट्रिसिटी प्रोडक्‍शन 12.4 फीसदी लुढ़क गया है. सिर्फ फर्टिलाइजर्स सेक्‍टर पिछले साल के मुकाबले में 11.8 फीसदी की दर से बढ़ा है. पिछले साल अक्टूबर में कोर सेक्टर 4.8 फीसदी की दर से बढ़ा था.

The post धड़ाम से गिरी अर्थव्यवस्था, 6 साल का सबसे बदतर रिकॉर्ड appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/economy-collapses-6-year-worst-record/

उद्धव ठाकरे ने आरे कालोनी में मेट्रो कार शेड परियोजना पर रोक का ऐलान किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शहर की आरे कालोनी में मेट्रो कार शेड मेट्रो कोच रखरखाव स्थल) के निर्माण पर शुक्रवार को रोक लगाने की घोषणा की। पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने यहां काम के लिये पेड़ काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया था। मंत्रालय में मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के ठीक बाद पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि अगले फैसले तक पेड़ का एक पत्ता भी नहीं काटा जाएगा।

उच्चतम न्यायालय की एक पीठ ने पिछले महीने आरे कालोनी इलाके में पौधरोपण, प्रतिरोपण और पेड़ों के गिराए जाने की तस्वीरों के साथ एक स्थिति रिपोर्ट तलब की थी। बंबई उच्च न्यायालय ने चार अक्टूबर के अपने आदेश में आरे कालोनी को वन घोषित करने से इनकार करते हुए हरित क्षेत्र में मेट्रो कार शेड बनाने के लिये 2600 से ज्यादा पेड़ों को काटने के नगर निगम के फैसले को रद्द करने से भी इनकार कर दिया था।

ठाकरे सरकार शनिवार को विश्वास मत का प्रस्ताव पेश कर सकती है

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार शनिवार को विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश कर सकती है। विधानभवन के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार को विश्वास मत पेश होने की ‘ज्यादा संभावना” है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे से तीन दिसंबर तक बहुमत साबित करने को कहा है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने महा विकास आघाडी नाम का गठबंधन बनाया है।

शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने बृहस्पतिवार की शाम में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी। ठाकरे के साथ ही, छह अन्य मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा) के दो-दो सदस्य शामिल थे।

The post उद्धव ठाकरे ने आरे कालोनी में मेट्रो कार शेड परियोजना पर रोक का ऐलान किया appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/uddhav-thackeray-announced-a-ban-on-the-metro-car-shed-project-in-aarey-colony/

जर्मनी के कामपेन में पर्यटकों के लिए बने हैं एक जैसे सैकड़ों घर, 16वीं सदी के इस कस्बे में नहीं है कोई चर्च

यह फोटो जर्मनी के सिल्ट द्वीप पर स्थित कामपेन कस्बे का है. कामपेन की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है. यहां पर हर साल पचास हजार से अधिक पर्यटक आते हैं. उन पर्यटकों के लिए यहां पर छोटे-छोटे व एक जैसे सैकड़ों घर बनाए गए हैं. 16वीं शताब्दी में बसे इस कस्बे की एक खूबी यह है कि यहां पर कोई चर्च नहीं है. यह फोटो जर्मन फोटोग्राफर कैलोस बिटनर ने खींचा है और इसे सियना अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार में अवाॅर्ड भी दिया गया

The post जर्मनी के कामपेन में पर्यटकों के लिए बने हैं एक जैसे सैकड़ों घर, 16वीं सदी के इस कस्बे में नहीं है कोई चर्च appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/hundreds-of-homes-are-built-for-tourists-in-kampen-germany-there-is-no-church-in-this-16th-century-town/

इस एक शहर के लोग अपनी जिंदगी बेफ्रिक जीते हैं

भारत में ऐसे कई राज्य और शहर है जहां की जिंदगी इतनी खुशहाल है कि एक बार वहां जाने के बाद वही का हो जाने का मन करता है। घर गृहस्थी, रहन सहन आदि के विचार इतनी अच्छी स्थिति में होती है कि उसकी हर कोई तारीफ करता है और वहां बसने की कोशिस करता है। आम शहरों में दिन के 24 घंटे भागदौड़ वाली जिंदगी होती है तो वही दूसरी तरफ किसी शहर में इतनी शांति रहती है कि हर कोई उसी शहर का हो जाना चाहता है जहां सकून भरी जिंदगी हो और किसी भी चीज का फ्रिक ना बल्कि बेफ्रिक हो के जिंदगी को गुजारा जाएं।

जी हां, भारत में 28 राज्यों और 9 केंद्रशासित प्रदेशों में से एक ऐसा भी राज्य और शहर है जहां के लोग बेफ्रिक हो के अपनी जिंदगी को गुजरते हैं। आम शहरों में दिन के शुरुआत से लेकर दोहपर और शाम तक सड़कों पर गाड़ियों और व्यक्तियों के आवागामी से लोकल लोग इतना परेशां रहते है कि हर समय एक टेंशन रहता है कि और कब गिरा? कब किसको मारा? कब किसके साथ लड़ाई हो गई आदि सवालों से हमेशा घिरे रहते हैं। लेकिन गोवा के एक शहर में ऐसा कुछ हलचल नहीं जिसके चलते वहां के लोग परेशान हो। गोवा के पणजी के एक बाज़ार में दोपहर के वक़्त पैदल चलते हुए आप पाएंगे कि यहां सभी गलियों के दुकान एक समय पूर्ण से बंद हो जाती ताकि यहां के लोग आराम और सकून से जिंदगी बिता सके। यहीं नहीं यहां के लोगों का सोचा है कि गोवा में सैलानीयों को भी कोई दिक्कत नहीं हो। तो चलिए इस पणजी के बाज़ार के बारे में और कुछ रोचक जानकारी इकट्टा करते हैं-

शांत जिंदगी-

शांत जिंदगी किसे पसंद नहीं। गोवा के पणजी के इस बाजार में कुछ ऐसा ही माहौल रहता है। यहां दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक मार्केट के सभी दुकाने बंद रहते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि मार्केट बंद करने से हमे थोड़ा आराम मिल जाता है और दुसरे राज्यों से आए पर्यटन लोगों के लिए भी खुला शहर मिल जाता है। एक और कारण बताते हुए कहते हैं कि भागदौड़ के जिंदगी में अगर थोड़ा आराम करने को मिलता है तो सभी को करना चाहिए।

पुर्तगाली प्रभाव का भी असर-

अगर आप इतिहास के स्टूडेंट रहे है तो इसे मस्झने में कोई दिक्कत नहीं होंगी। पुर्तगाली सबसे पहले 1510 ईस्वी में गोवा पहुंचे थे। उनके आने के कई कारण थे। जिनमें प्रमुख था काली मिर्च, हरी इलायची और दूसरे मसालों का ट्रेड और ईसाई धर्म का विस्तार करना। इसी विस्तार में एक ऐसा समय आया जिसके कारण यहां दोपहर में कुछ वक्त के लिए सभी कामो को रोक दिया जाता था ताकि आम लोग आराम कर सके। यही प्रथा आगे चल के भारतीयों के लिए एक बेफ्रिक जीने वाली जिंदगी का हिस्सा हो गया।

खूबसूरती का प्रतिक-

गोवा हमेशा से खूबसूरत समुद्र तटो, हरियाली से भरे जंगलो और समुंद्री व्यापार के लिए जाना जाता है। यहां हर साल तकरीबन लाखों ट्रेवलर आते हैं और इस खूबसूरत शहर के नजारों का लुफ्त उठाते हैं। यहां की बंदरगाह भी किसी दर्शनीय स्थल से कम नहीं है। गोवा पर्यटन के लिए कितना फेमस प्लेस है इसकी व्यख्या करने कि ज़रूरत नहीं है इसलिए अगर आप भी सकून भारी जिंदगी जीना चाहती है तो इन गाँव का दौरा ज़रूर करें।

आपसी मेल-मिलाव

गोवा के इस शहर में आप किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं देख पाएंगे क्योंकि यहां के लोग बड़े ही अदब से रहते हैं। यहां सभी एक सामान जिंदगी को गुजरते है। यहां सभी समाज समतावादी और पड़ोसियों से अच्छें रिश्ते रहते हैं।

The post इस एक शहर के लोग अपनी जिंदगी बेफ्रिक जीते हैं appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-people-of-this-city-live-their-lives/

अगले महीने ये धमाकेदार सेवा लॉन्च करेगा एयरटेल, ऐसे देगी जियो को टक्कर

अगर हम एयरटेल की बात करें तो अभी हाल ही में यह Jio की VoLTE सेवा से कुछ पीछे रह गई है। हालाँकि अभी हाल ही में VoLTE को कंपनी के द्वारा पैन इंडिया बेसिस पर पेश कर दिया गया है, अब एयरटेल ऐसी पहली कंपनी होने वाली है, जो VoWi-Fi सेवा को लॉन्च करेगा।अर्थात् अब होगी एयरटेल और जियो की सबसे बड़ी टक्कर। जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि, एयरटेल अपने कर्मचारियों के साथ विभिन्न शहरों में VoWi-Fi सेवा का परीक्षण कर रहा है और बीटा प्रोग्राम के हिस्से के रूप में ग्राहकों का चयन कर रहा है। ईटी टेलीकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने, यह VoWi-Fi सेवा को सभी के लिए लॉन्च करेगा।

कई देशों में, दूरसंचार ऑपरेटरों ने पहले से ही VoWi-Fi सेवा शुरू कर दी है हालाँकि भारत को हमेशा की तरह की यह तकनीकी भी देर से मिलने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरटेल ने अपने कर्मचारियों और चुनिंदा ग्राहकों के साथ VoWi-Fi का बीटा परीक्षण समाप्त कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है, “हमारे स्रोतों के अनुसार परिणाम और कॉलिंग अनुभव प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही है।”

सामान्य तौर पर, VoWi-Fi सेवा उपयोगकर्ताओं के लिए इनडोर परिस्थितियों में फायदेमंद होगी क्योंकि यह उपयोगकर्ताओं को वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करके वॉयस कॉल में भाग लेने की अनुमति देती है। और हाँ, आगामी तकनीक का उपयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर Airtel VoWi-Fi सॉफ़्टवेयर समर्थन की आवश्यकता है। Airtel VoLTE सेवा की तरह ही, उपयोगकर्ताओं को Airtel VoWi-Fi के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा और इस सेवा का उपयोग करने के लिए आप पूरी से स्वतंत्र हैं।

यदि आपका स्मार्टफोन Airtel VoWi-Fi का समर्थन करता है, तो ऐसे में यह अपने आप ही VoWi-Fi आइकन प्रदर्शित करेगा, यह दर्शाता है कि आपके वॉइस कॉल को आपके वाई-फाई नेटवर्क के माध्यम से रूट किया गया है। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा है कि, “इस सेवा के लिए अलग ऐप या किसी लॉग-इन या नए नंबर की भी ज़रूरत नहीं है और ग्राहक इसका उपयोग अपने घरों के अंदर किसी भी वाई-फाई कनेक्शन पर कर सकेंगे।” इसके अलावा आपको इसके लिए किसी भी प्रकार के अलग पिचक की आवश्यकता नहीं होने वाली है।

The post अगले महीने ये धमाकेदार सेवा लॉन्च करेगा एयरटेल, ऐसे देगी जियो को टक्कर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/airtel-will-launch-this-explosive-service-next-month-this-will-give-competition-to-jio/

भारत में 6000 एमएच बैटरी वाला टेक्नो स्पार्क लॉन्च

हांगकांग स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स के प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो मोबाइल ने 6000 एमएच बैटरी वाला स्मार्टफोन स्पार्क पॉवर लॉन्च किया है। टेक्नो मोबाइल ने गुरुवार को कहा कि 8,499 रुपये वाला इस फोन की बिक्री 1 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। पॉपुलर ब्रांड सीरीज ने भारत में इस वर्ष फेस्टिव सीजन में डेब्यू किया था। टेक्नो स्पार्क पॉवर इसमें नया लेटेस्ट एडिशन होगा।

ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने एक बयान में कहा, “टेक्नो स्पार्क पॉवर हमारे प्रोडक्ट पॉर्टफोलियो में एक और आयाम जोड़ता है और इस बार हमने दस हजार रुपये वाले सेगमेंट में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए लंबे समय तक चलने वाले बैटरी बैकअप पर कार्य किया है। ऐसा करने में अन्य स्मार्टफोन काफी पीछे हैं।”

तलपात्रा ने कहा, “नए फोन में कई नई इनोवेशन हैं, जैसे लंबे समय तक चलने वाली बैटरी, 6.35 इंच डॉट नॉच एमोलेड स्क्रीन, क्वाड फ्लैश के साथ इंटेलिजेंट ट्रिपल रियर कैमरा किट और एडवांस एचआईओएस फीचर। यह सब इसे दस हजार रुपये में आने वाले फोन में ऑल-राउंड चैंपियन बनाते हैं।”

यह स्मार्टफोन भारत में टेक सेवी मिलेनियल्स को लक्षित करता है, जिनके लिए यह मोबाइल दैनिक जरूरतों और मनोरंजन के लिए प्राथमिक स्क्रीन हो सकता है।

टेक्नो मोबाइल ने दावा किया कि एक बार फोन को चार्ज करने के बाद डिवाइस के माध्यम से 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 35 घंटे कॉलिंग, 17 घंटे गेमिंग और 200 घंटे गाने सुने जा सकते हैं। स्मार्टफोन दो कलर डॉन ब्लू और एलपेनग्लो गोल्ड में उपलब्ध होगा।

डिवाइस में एफ1.85 एपर्चर के साथ 13 एमपी का प्राइमरी रियर कैमरा, 2 एमपी डेप्थ-सेंसिंग लेंस कैमरा और अतरिक्त तौर पर 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला 8 एमपी कैमरा दिया गया है।

वस्तुओं की स्मार्ट पहचान स्वचालित रूप से यूजर्स की सबसे आसान पहुंच के लिए सभी प्रासंगिक जानकारी को पॉप अप करने के लिए यह गूगल लेंस फीचर के साथ भी आता है।

ड्यूल फ्लैश इनोवेशन और एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी के साथ स्पार्क पॉवर में सेल्फी के लिए 13 एमपी का कैमरा दिया गया है। इसमें छह लेवल में ब्यूटी मोड दिए गए हैं।

2.0 गीगाहट्र्ज ओक्टा-कोर हेलीओ पी22 चिपसेट होने के साथ साथ इसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

टेक्नो स्पार्क पॉवर में ट्रिपल कार्ड स्लोट दिया गया है, जिसके माध्यम से यूजर ड्यूल सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड एक ही समय में प्रयोग में ला सकता है। इसमें 256 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट करता है।

The post भारत में 6000 एमएच बैटरी वाला टेक्नो स्पार्क लॉन्च appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/techno-spark-launches-6000-mh-battery-in-india/