Thursday, November 28, 2019

विदेश में पढाई करने के लिए रखें कुछ बातों का खास ध्यान

जीवन में शिक्षा ही एक ऐसी चीज होती है जो ताउम्र आपके काम आती है। कभी-कभी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोग विदेश जाकर भी पढाई करते हैं।

विदेश में पढाई करना भले ही आपके मन को लुभाता हो, लेकिन विदेश में पढाई करते समय आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आईए जानते हैं उन्हीं बातों के बारे में-

अगर आप विदेश में पढाई करने का मन बना रहे हैं तो आप उन काॅलेजों की तलाश करें, जहां से आपको स्काॅलरशिप आसानी से मिल जाए। ऐसा करने से आपका काफी खर्च बच जाएगा।

अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आप दाखिले से संबंधित पूरी प्रक्रिया की जानकारी हासिल कर लें। विदेश में पढाई व एडमिशन प्रोेसिजर काफी अलग होता है। ऐसे मे आपकी छोटी सी भी चूक से आप अपने सपने से कोसों दूर हो जाएगें।

वहीं विदेश जाते समय आप सभी डाॅक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, प्रमाणपत्र, फोटोग्राफ अपने साथ अवश्य कैरी कर लें। साथ ही सभी की एक काॅपी अपनी मेल व घर पर भी छोडे और किसी भी डाॅक्यूमेंट के खोने या अन्य स्थिति में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

The post विदेश में पढाई करने के लिए रखें कुछ बातों का खास ध्यान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/take-special-care-of-some-things-to-study-abroad/

No comments:

Post a Comment