Wednesday, November 27, 2019

गुलाब की तरह पिंक और मुलायम चाहिए होंठ तो यूं करें केयर

होंठ हमारे शरीर का एक नाजुक अंग है जिसे ख़ास देखभाल की ज़रूरत होती है। होंठ फटने से सिर्फ चेहरे की सुंदरता ही नष्ट नहीं होती है बल्कि खान-पान और बातचीत करने में भी परेशानी होती है। हवा में कम नमी के चलते सर्दियों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। आइए तो पता करते हैं इन सर्दियों आप अपने होठों का ध्यान कैसे रखें…

होंठ फटने के कारण

धूल, मिट्टी एवं प्रदूषण

धूल, मिट्टी एवं पर्यावरण प्रदूषण की वजह से भी होंठ फटने लगते है ऐसे में ज़रूरी है कि आप घर से बाहर जाते समय मुंह को अच्छे से ढक कर ही बाहर जाएं।

टूथपेस्ट के कारण

कई बार जो टूथपेस्ट हम रोजाना इस्तेमाल करते है वो हमारी त्वचा को सूट नहीं करता ऐसे में होंठ फटने लगते है। ऐसे में यदि आप फटे होठों को ठीक करने के लिए कई नुस्खे अपना चुके हैं तो एक बार अपने टुथपेस्ट पर भी जरुर ध्यान दें।

होंठो सूखना

होंठ सूखने पर बार-बार होठों पर जीभ फेरने से भी होंठ खराब होते हैं। होंठ सूखने की वजह डि-हाइड्रेशन भी हो सकती है। ऐसे में खुद को हाइड्रेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।

मुंह से सांस लेना

जो लोग मुंह खोलकर सांस लेते हैं उन्हें भी फटे और ड्राई होठों का सामना करना पड़ता है। खर्राटे लेने वाले इंसान का मुंह भी ज्यादा सूखता है।

होंठ ठीक रखने केघरेलू नुस्खे…

-रोज सुबह सरसों का तेल होंठो पर लगाने से होंठ मुलायम होते हैं।
-मलाई मे थोड़ा सी हल्दी पाउडर मिलाकर होंठो पर लगाने से होंठ फटना कम हो जाएगा।
-बादाम का तेल रोजाना सुबह शाम होठो पर लगाने से होंठ फटने बंद हो जाएगे। ।
-गुलाब के फूल की पत्तियो मे थोडा सा ग्लिसरीन मिला कर होंठो पर लगाने से होंठ सुन्दर गुलाबी हो जाते है।
-घी मे थोडा सा नमक मिलाकर होंठ पर लगए ।
-गर्मी के मौसम में लस्सी का सेवन करने से भी होंठ नहीं फटेगे।

The post गुलाब की तरह पिंक और मुलायम चाहिए होंठ तो यूं करें केयर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/need-pink-and-soft-lips-like-rose-so-care/

No comments:

Post a Comment