Thursday, November 28, 2019

डाटा के स्थानीयकरण से जुड़े नियमों का कर रहे अनुपालन: गूगल पे

यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान सेवा देने वाली गूगल पे ने कहा कि वह डाटा स्थानीयकरण से जुड़े नियमों का अनुपालन कर रही है. हम सरकार के सभी नियमों का पालन करेंगे. गूगल पे के निदेशक (उत्पाद प्रबंधन) शरत बुलुसु ने कहा कि किसी भी तरह के व्यवधान से बचने के लिए इसे (डाटा स्थानीयकरण) सावधानी से करने की जरूरत है.

वह यहां कोलकाता में दुकानदारों के लिए ‘गूगल पे’ एप की पेशकश के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने ककि ‎कि हम सरकार के सभी नियमों का अनुपालन करेंगे और हम इसकी प्रक्रिया में है. भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी भुगतान कंपनियों को लेनदेन के डाटा का स्थानीयकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. आम भाषा में डाटा स्थानीयकरण का मतलब विभिन्न तरह के आंकड़ों को देश के भीतर ही सर्वर में सुरक्षित रखने से होता है. हमने सेवा देना शुरू कर दिया था और यह दिशानिर्देश बाद में आए हैं. हम इस प्रक्रिया को 6.7 करोड़ उपयोक्ताओं की सेवा को रोके बगैर पूरा करेंगे.

The post डाटा के स्थानीयकरण से जुड़े नियमों का कर रहे अनुपालन: गूगल पे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/compliance-with-rules-related-to-localization-of-data-google-pay/

No comments:

Post a Comment