Tuesday, November 26, 2019

की-बोर्ड में एक ही क्रम में क्यों नहीं होता है कुंजी, जाने के बारे में

आजकल कम्प्यूटर का जमाना है। हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है। इसकी तकनिकी और स्पीड की वजह से ही वर्तमान समय गतिशील हुआ हैं। ऐसे ही हम बात करें कीबोर्ड की तो आपने ये देखा ही है कि कंप्यूटर कीबोर्ड के सभी अक्षर एक ही क्रम में नहीं होते है। ऐसा क्यों होता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

क्रम में क्यों नहीं होती है KEYS:

कीबोर्ड और मोबाइल के कीपैड में शुरुआती अक्षर क्वार्टी (QWERTY) से शुरू होते हैं। क्रिस्टोफर शॉल्स ने क्वार्टी की रूपरेखा तैयार की थी। सबसे पहले साल 1874 में आये टाइपराइटर में शब्दों का इस्तेमाल इसी तरह हो रहा था।

ये है इसकी खास वजह:

जब शॉल्स शब्दों की पद्धती और क्रम का निर्धारण कर रहे थे तो उन्होंने यह पाया की जब क्रम को सीधा रखा गया तो बटन जाम हो रहे थे और एक के बाद एक होने की वजह से दबाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। उस समय टाइपराइटर में बैकस्पेस का बटन नहीं होता था। यही वजह है कि कीबोर्ड में क्वार्टी (QWERTY) शब्दों का इस्तेमाल शुरू किया गया, ताकि टाइप करने में आसानी रहे।

The post की-बोर्ड में एक ही क्रम में क्यों नहीं होता है कुंजी, जाने के बारे में appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/why-dont-keys-in-the-same-order-in-the-keyboard-go-about/

No comments:

Post a Comment