Thursday, November 28, 2019

ऑनर ने चीन में पेश की 3 नई वॉच मैजिक 2, भारत में 12 दिसंबर को होगी लॉन्च

चीनी कंपनी ऑनर ने बीजिंग में अपने वॉच मैजिक 2 स्मार्टवॉच पेश की है. इस वॉच मैजिक की सफलता के बाद अनव्हील किया गया है, जिसे कंपनी ने बीते साल नवंबर में लॉन्च किया था. मैजिक वॉच 2 को कंपनी ने 2 साइज में पेश किया है. इसमें एक 46mm और दूसरा 42mm केस वैरिएंट है. ये GPS सपोर्ट के साथ आएगी. इस स्मार्टवॉच को अगले महीने इंडिया में लॉन्च किया जाएगा.

ऑनर वॉच मैजिक 2 की कीमत

ऑनर वॉच मैजिक 2 की चीनी बाजार में कीमत 11,200 रुपए से शुरू होगी. कंपनी ने इसमें 3 वैरिएंट लॉन्च किए हैं. 42mm केस में सिंगल और 46mm केस में दो वैरिएंट आएंगे.

42mm वैरिएंट CNY 1,099 (लगभग 11,200 रुपए, एगिट ब्लैक और पीच गोल्ड)

46mm वैरिएंट CNY 1,199 (लगभग 12,200 रुपए, चारकोल ब्लैक)

46mm वैरिएंट CNY 1,399 (लगभग 14,200 रुपए, फ्लेक्स ब्राउन)

ऑनर मैजिक 2 की बिक्री 12 दिसंबर से शुरू होगी. इसे चीन के साथ चेक गणराज्य, मिस्र, फ्रांस, फिनलैंड, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, मलेशिया, नीदरलैंड, पोलैंड, फिलीपींस, रूस, सऊदी अरब, स्पेन, थाईलैंड, तुर्की, यूएई, यूक्रेन और यूके के बाजार में बेचा जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए हो सकती है.

The post ऑनर ने चीन में पेश की 3 नई वॉच मैजिक 2, भारत में 12 दिसंबर को होगी लॉन्च appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/honor-launched-3-new-watch-magic-2-in-china-will-be-launched-in-india-on-december-12/

No comments:

Post a Comment