Saturday, November 30, 2019

जानिए एयरटेल, जियों और वोड़ाफोन के सबसे कम रुपए के रिचार्ज के बारे में, मिलते है ये सब फायदे

इस साल जुलाई में एयरटेल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी को 15 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी थी। जबकि जियो अभी भी प्रीपेड और पोस्टपेड के सस्ते प्लान्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की तरफ जोर दे रही है ताकि बिक्री के साथ ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा जारी रहे। यहां हम आपको इन जियो एयरटेल और वोडाफोन के उन प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट आपको बता रहे हैं जिनकी कीमत 100 रुपये के अंदर है और वैलिडिटी 28 दिनों की है।

जियो

इस समय जियो के पास 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है, इस प्लान में 2GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान में बिना किसी FUP के ऑन-नेट अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स भी मिलते हैं। ऑफ नेट कॉलिंग के लिए ग्राहकों को IUC टॉप-अप करवाना होगा। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और रोज 100SMS भी दिया जाता है।

एयरटेल

एयरटेल की वेबसाइट के अनुसार कंपनी के पास ऐसे कुछ प्लान्स हैं, जिनकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और इनकी कीमत भी 100 रुपये के अंदर है। कंपनी के 98 रुपये वाले प्लान में 6GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।

48 रुपये वाले प्लान में 3GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

65 रुपये वाले प्लान में 200MB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है साथ ही 55 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। यहां लोकल और STD कॉल्स के लिए ग्राहकों को 60 पैसे प्रति मिनट की दर से देना होगा। इसके अलावा इसके 35 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और 100MB डेटा मिलता है जबकि 26.66 रुपये का टॉक टाइम भी मिलता है।

23 रुपये वाले प्लान में कोई डेटा और टॉक टाइम नहीं मिलेगा। लेकिन ग्राहक सब्सक्राइबर्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से लोकल और STD कॉल कर सकते हैं. वहीं STD SMS के लिए 1.5 रुपये और SMS के लिए 1 रुपये देना होगा।

वोडाफोन

इसके अलावा वोडाफोन की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के पास भी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये के अंदर है। वोडाफोन के 95 रुपये वाले प्लान में 95 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। इसमें 500MB डेटा भी मिलता है। कॉलिंग के लिए यहां 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से पैसे देने होंगे। वोडाफोन के 65 रुपये वाले प्लान में 1.2 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 55 रुपये का टॉक टाइम और 200 MB डेटा मिलता है। इसके अलावा 39 रुपये वाले प्लान में 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 30 रुपये का टॉक टाइम मिलता है साथ ही 100 MB डेटा नहीं ऑफर किया जा रहा है।

35 रुपये वाले प्लान में 100 MB डेटा दिया जाता है। जबकि 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 26 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। कंपनी के 45 रुपये वाले प्लान में सारे लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 45 रुपये का टॉक टाइम दिया जाता है। 69 रुपये वाले प्लान में 150 लोकल, STD और रोमिंग मिनट्स मिलते हैं जबकि 100 SMS और 250 MB डाटा भी दिया जा रहा है।

The post जानिए एयरटेल, जियों और वोड़ाफोन के सबसे कम रुपए के रिचार्ज के बारे में, मिलते है ये सब फायदे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/know-about-the-lowest-rupee-recharge-of-airtel-jio-and-vodafone-get-all-these-benefits/

No comments:

Post a Comment