Tuesday, November 26, 2019

महाराष्ट्रः कल सीएम पद की शपथ लेंगे उद्धव, 80 घंटे में कैसे बदला खेल?

महाराष्ट्र में 80 घंटे के अंदर एक बार फिर से बड़ा परिवर्तन हो गया है. देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद अब NCP और कांग्रेस की मदद से शिवसेना की सरकार बनेगी. और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे. सबसे बड़ी बात ये है कि पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री बनेगा. जानकारी के मुताबिक उद्धव कल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. उद्धव के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. कांग्रेस के बालासाहेब थोरात और एनसीपी के जयंत पाटिल को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. वहीं विधायकों को शपथ दिलाने के लिए बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबर को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक आज शाम को उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. और कुछ देर बाद ही तीनों दल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया जाएगा, इसी के आधार पर राज्यपाल उद्धव ठाकरे और बाकी दोनों नेताओं के शपथ दिला सकते हैं. इससे पहले आज देवेंद्र फडणवीस ने 80 घंटे के भीतर ही महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी छोड़ दी. अजीत पवार के साथ मिलकर महाराष्ट्र को स्थाई सरकार देने का वादा करने वाले फडणवीस ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही हार मान ली. फडणवीस ने कहा कि राज्य की जनता का ख्याल रखते हुए अजित पवार ने हमें समर्थन दिया था और हमने सरकार बनाई थी. मगर फ्लोर टेस्ट से पहले ही अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया. अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास पर्याप्त विधायकों की संख्या नहीं है. इसलिए अब मैंने भी इस्तीफा दे दिया है. 23 नवंबर को उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनना था, लेकिन सुबह 8 बजे बीजेपी की सरकार बन गई.  देवेंद्र फडणवीस राजभवन में बतौर मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे थे. उनके साथ एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. जिसने भी ये ख़बर सुनी उसे इस पर यकीन नहीं हुआ. अखबारों में खबरें छपीं थी उद्धव के शपथ ग्रहण की, लेकिन टेलीविजन पर खबर चल रही थी फडणवीस के मुख्यमंत्री बन जाने की. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को भी समझ नहीं आया कि ये कैसे हो गया? उनकी मर्जी के बिना ही बीजेपी से उनका गठबंधन कैसे हो गया? उन्होंने तुरंत अजीत को विधायक दल के नेता पद से बाहर किया और अपने विधायकों की लगाम कसी. इसके बाद तीनों पार्टियां सुप्रीम कोर्ट की शरण में गईं. सुप्रीम कोर्ट में इस सरकार की वैधता को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई. ऐतिहासिक रूप से सुप्रीम कोर्ट में रविवार को सुनवाई हुई. अदालत में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश की और मामले की सुनवाई को सोमवार तक के लिए टाल दिया गया. मंगलवार यानी की आज अदालत ने साफ-साफ शब्दों में फैसला देते हुए कहा कि फडणवीस सरकार को 30 घंटे के अंदर बहुमत हासिल करना होगा, विश्वासमत का लाइव प्रसारण किया जाएगा, साथ ही मतदान की प्रक्रिया गुप्त नहीं रहेगी. जिसके बाद अजीत पवार ने मैदान छोड़ दिया और इस्तीफा दे दिया. अजीत ने जैसे ही हाथ छुड़ाया फडणवीस अकेले पड़ गए. और उन्होंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया.

The post महाराष्ट्रः कल सीएम पद की शपथ लेंगे उद्धव, 80 घंटे में कैसे बदला खेल? appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/maharashtra-uddhav-to-take-oath-as-cm-tomorrow-how-the-game-changed-in-80-hours/

No comments:

Post a Comment