Friday, November 29, 2019

जर्मनी के कामपेन में पर्यटकों के लिए बने हैं एक जैसे सैकड़ों घर, 16वीं सदी के इस कस्बे में नहीं है कोई चर्च

यह फोटो जर्मनी के सिल्ट द्वीप पर स्थित कामपेन कस्बे का है. कामपेन की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है. यहां पर हर साल पचास हजार से अधिक पर्यटक आते हैं. उन पर्यटकों के लिए यहां पर छोटे-छोटे व एक जैसे सैकड़ों घर बनाए गए हैं. 16वीं शताब्दी में बसे इस कस्बे की एक खूबी यह है कि यहां पर कोई चर्च नहीं है. यह फोटो जर्मन फोटोग्राफर कैलोस बिटनर ने खींचा है और इसे सियना अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार में अवाॅर्ड भी दिया गया

The post जर्मनी के कामपेन में पर्यटकों के लिए बने हैं एक जैसे सैकड़ों घर, 16वीं सदी के इस कस्बे में नहीं है कोई चर्च appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/hundreds-of-homes-are-built-for-tourists-in-kampen-germany-there-is-no-church-in-this-16th-century-town/

No comments:

Post a Comment