Thursday, November 28, 2019

तूफान में फंसे राजा ने 200 साल पहले की थी फ्राया नाखोन गुफा की खोज, 1890 में बना रॉयल पवेलियन

यह फोटो थाईलैंड के खाओ सैम योत नेशनल पार्क में स्थित फ्राया नाखोन गुफा में बने रॉयल पवेलियन का है. इस गुफा तक पहुंचना आसान नहीं है. यहां आने के लिए अत्यंत कठिन व ऊंची चढ़ाई पार करनी पड़ती है, हालांकि यह बीच से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक 200 साल पहले स्थानीय राजा नाखोन श्रीथम्मराजा ने उस समय इस गुफा की खोज की थी, जब उनका जहाज तूफान में फंस गया था और उन्हें यहां शरण लेनी पड़ी थी. बाद में राजा रामा पंचम 1890 में यहां आए थे और उन्होंने ही इस पवेलियन का निर्माण कराया था. इस गुफा के ठीक ऊपर एक बहुत बड़ा छेद है, जिससे सूर्य का प्रकाश गुफा में पहुंचता है.

इस फोटो को फोटोग्राफर जेनपोप अतिरात्तानचाई ने खींचा है. फोटो को नेशनल जियोग्राफिक द्वारा आयोजित कॉन्टेस्ट में पुरस्कृत भी किया गया

The post तूफान में फंसे राजा ने 200 साल पहले की थी फ्राया नाखोन गुफा की खोज, 1890 में बना रॉयल पवेलियन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/the-king-trapped-in-a-storm-had-discovered-fraya-nakhon-cave-200-years-ago/

No comments:

Post a Comment