Tuesday, January 28, 2020

वायु सेना में भर्ती होने हेतु 10 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

प्रदेश के अनूपपुर जिले में 22 से 28 फरवरी के मध्य वायु सेना भर्ती रैली स्पोट्र्स स्टेडियम शासकीय तुलसी महाविद्यालय में प्रस्तावित हैं. जिसमें बड़वानी जिले के युवाओं को भी शामिल किया जायेगा. उक्त रैली में भाग लेने हेतु युवा 10 फरवरी तक कार्यालयीन समय में मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम कार्यालय बड़वानी में अपना अवेदन जमा करा सकते है.

मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के शाखा प्रबंधक श्री जेपी मेहरा से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती रैली में 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 तक के बीच में जन्म लेने वाले अविवाहित युवा भाग ले सकते है. अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 165 सेमी होना चाहिए. भर्ती में शामिल होने के लिए युवा केन्द्रीय अथवा राज्य की शिक्षा बोर्ड मान्यता प्राप्त 10़2 समकक्ष परीक्षा किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक व अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

यह होगी चयन प्रक्रिया

उन्होने बताया कि अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता परीक्षा पास करना होगी. इसके तहत 1.6 किलोमीटर की दौड़ सम्मिलित है, जो 6 मिनट 30 सेकण्ड में पूरी करनी होगी. इस शारीरिक योग्यता परीक्षण में क्वालिफाई करने के लिए 10 पुसअप, 10 सीटअप तथा 20 उठक-बैठक भी पूरी करनी होगी. शारीरिक योग्यता परीक्षण पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को उसी दिन लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा में 45 मिनट की अविध में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. यह प्रश्न अंग्रेजी एवं तर्कशक्ति तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे इसके बाद अनुकूलन परीक्षा 1 एवं 2 देनी होगी.

The post वायु सेना में भर्ती होने हेतु 10 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/applications-invited-for-recruitment-to-the-air-force-by-10-february/

No comments:

Post a Comment