Thursday, August 29, 2019

HP ने क्रोमबुक 14 सीरीज लांच किया, कीमत 23,990 रुपये से शुरू

एचपी इंक ने बुधवार को नई एचपी क्रोमबुक 14 सीरीज के साथ भारतीय बाजार में अपने क्रोमबुक पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की, जिसकी कीमत 23,990 रुपये से शुरू होती है।इस 14 इंच के एचडी अल्ट्रा-ब्राइट टचस्क्रीन, स्थानीय भाषा सपोर्ट और 10 लाख एंड्रायड एप्स के साथ ही 64 जीबी का एसएसडी स्टोरेज और 100 जीबी का भारी-भरकम गूगल क्लाउड स्टोरेज है।
एचपी इंक इंडिया के कंज्यूमर पर्सनल सिस्टम्स के प्रमुख अनुराग अरोड़ा ने कहा, ”भारत में एंड्रायड प्लेटफार्म के बढ़ते प्रसार के साथ हम जेन जेड यूजर्स में कंप्यूटिंग के टूल के रूप में एप्स के प्रयोग में तेजी देख रहे हैं। हम क्रोमबुक को लांच कर भारत में इस नए प्रचलन की आवश्यकताओं को पूरा करना चाहते हैं, जो उन्हें परिचित-अनुभव और शक्तिशाली पीसी प्रदर्शन मुहैया कराएगा। एचपी क्रोमबुक 14 पतले बेजल्स के साथ है, जिसका वजन 1.54 किलोग्राम है। इसमें बैंग एंड ओलुफसेन का ड्युअल स्पीकर्स है और यह 47 वॉट के घंटों लंबी चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ आता है।

The post HP ने क्रोमबुक 14 सीरीज लांच किया, कीमत 23,990 रुपये से शुरू appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/hp-launches-chromebook-14-series-prices-start-at-rs-23990/

No comments:

Post a Comment