Sunday, September 29, 2019

यह सैमसंग गैलेक्सी M30s के टॉप 5 बस्ट फीचर है, जिसकी वजह से आप खरीद सकते हैं

दोस्तों, सैमसंग ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी M30s को भारत में लॉन्च किया है, लेकिन कुछ लोग इस फोन को लेकर टेंसन में हैं कि क्या इस फोन को खरीदना चाहिए की नहीं? बता दें कि Samsung Galaxy M30s एक मात्र ऐसा फोन है, जो 60000 mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है | इसके अलावा कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलता है | चलिए आज हम सैमसंग गैलेक्सी M30s के टॉप 5 बेहतरीन फीचर के बारे में जान लेते हैं, जिसे जानने के बाद आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी M30s में 60000 एमएएच की बड़ी बैटरी है

सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो इस क्वालिटी रेंज में आपको कोई भी फोन नहीं मिलेगा | इसमें 15W का फंक्शन चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और USB टाइप C पोर्ट भी बॉक्स में उपलब्ध किया जाता है | यानि अगर आप खास कर लार्ज टाइम चलने वाले फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बॉटम प्लेटफॉर्म हो सकता है बाकि आपकी मर्जी |

असली कैमरा और बस्ट आप

इस फोन में ट्रिपल रियल कैमरा देखने को मिलता है, जो 48MP का प्राइमरी सेंसर है जिसमें F / 2.0 अपर्चर है 8MP का वाइडस्क्रीन Aung F / 2.2 अपर्चर के साथ आता है और 5MP का डेप्थ लेंस है, जिसमें F / 2.2 अपर्चर मिलता है। इसके अलावा, में 16MP का कैमरा उपलब्ध है | इसमें आपको लाइव फोकस, ब्लर बैकग्राउंड, सुपर स्लो मोशन, 4K विडियो रिकॉर्डिंग और नीट मूड जैसी सुविधा मिलती है

बस्ट एक्सपीरियंस विथ पावरफुल प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी M30s में Exynos 9611 2.3Ghz ओइटी कोर प्रोसेसर मिलता है यह प्रोसेसर 10NM पर आधारित है यानि इस प्रोसेसर के जरिये विडियो, सोशल मीडिया लिस्टिंग और ऑनलाइन गेम का आनंद ले सकता है | इससे फोन में कोई लेग यानि अटक जैसी समस्या आने की उम्मीद नहीं होगी | इस फोन में गेम का वेस्ट एक्सपीरियंस के साथ मजा लिया जा सकता है, इसी तरह ज्यादा गेम खेलने से भीहत के लिए हानिकारक है

सैमसंग गैलेक्सी M30s की डिजाईन और डिस्प्ले

यह हमें 6.4 इंच की एफएचडी + ससेट अमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलता है और वाटर ड्राप नौच है के साथ फुल व्यू के साथ आता है | इस फोन की डिज़ाईन काफी स्लिम और फिट है और बैक में आपको साधारण डिजाईन देखने को मिलता है क्या इससे मुझे नहीं लगता है कि कोई फर्क पड़ने वाला है हम बैक में अलग-अलग डिज़ाईन के कवर कागा कर रहे हैं।
यह फोन इस कीमत में सबसे ज्यादा आप के पास है

इस फोन को दो वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है, पहले 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 13,999 / – रखी गयी है और दूसरा 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है और इसकी कीमत 16,999 / – है | इसी तरह इस कीमत में कई सारे फोन तो मिल जाएंगे लेकिन खास कर अगर लम्बी बैटरी चलने वाले फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए सबसे ज्यादा बेहतर है।

The post यह सैमसंग गैलेक्सी M30s के टॉप 5 बस्ट फीचर है, जिसकी वजह से आप खरीद सकते हैं appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-is-the-top-5-best-feature-of-samsung-galaxy-m30s-due-to-which-you-can-buy/

No comments:

Post a Comment