Thursday, September 26, 2019

कश्मीर में अब आतंकियों की खैर नहीं, नए अत्याधुनिक UAVs के जरिए रखी जाएगी पैनी नजर

सुरक्षा एजेंसियां आतंकी प्रभावित जम्मू कश्मीर और नक्सली जैसे इलाकों में अब अत्याधुनिक सर्विलांस तकनीक का इस्तेमाल करके आतंकियों में नक्सलियों की हर हरकत पर नजर रखने का काम करेगी.

अब भारतीय सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियों को अत्याधुनिक तकनीक मुहैया भारत सरकार द्वारा कराई जाने वाली है और बताया जा रहा है कि इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस मानवरहित एयर व्हीकल युवी के नए मॉडल का फील परीक्षण और पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी गई है और इससे सुरक्षा एजेंसियों को कहीं लाभ मिलेंगे और आतंकियों और नक्सलियों पर रोक लगाने के लिए एक बड़ी सफलता हासिल हो सकती है इस बात का कहा जा रहा है.

वहीं बताया जा रहा है कि इसके जरिए सघन जंगली इलाकों में चल रही खतरनाक गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े कुछ सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर आई है कि क्यों सीरीज के नए uv400 एंड जेनेसिस रक्षा कबोट नेत्रा फैमिली ऑफ मल्टी रोटरी सहित कुछ अन्य विवि की नई सीरीज को भी विकसित कर लिया गया है और उनका भी इस्तेमाल जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

वहीं सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर आई है कि यह सर्विलांस उपकरण हर तरह की परिस्थिति में काम करने के लिए सक्षम होंगे इसका बहुउद्देशीय उपयोग किया जा सकेगा वहीं आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि इनका उपयोग केंद्रीय सशस्त्र बलों सहित एनएसजी जैसी विशेष कृत आतंकी रोधी बल द्वारा भी किया जाएगा.

The post कश्मीर में अब आतंकियों की खैर नहीं, नए अत्याधुनिक UAVs के जरिए रखी जाएगी पैनी नजर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/no-more-terrorists-in-kashmir-but-new-eye-uavs-will-be-monitored-closely/

No comments:

Post a Comment