Thursday, September 26, 2019

नेचर से जुड़े ये देश जाने जाते हैं अपनी खूबसूरती के लिए

आज के समय में हर कोई नेचर से जुड़ी जगहों पर जाना जाता है। ऐसे में नेचर को करीब से देखने के लिए हर कोई जाना जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही जगहां के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जान जाते है। इन जगहों पर जाने के बाद आपका मन यहां से आने का बिल्कुल भी नही करेगा। हर कोई वैकेशन में घूमने के लिए ऐसी ही जगह पर घूमने के लिए जाने जाते हे। ऐेसे में अगर आप इन अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान कर रहे हो तो आपको इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हो। ऐसे में आप इस जगह पर घूमने के लिए इस जगह पर जा सकते हो। इन शहरां पर पहुॅंचने के बाद आपका मन यहीं रह जाने का करेगा। आइए जाने इन जगहों के बारे में..

स्विट्जरलैंड, बर्न- स्विट्जरलैंड में स्थित बर्न अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां जाने के बाद आपका मन यहां से आने का बिल्कुल भी नही करेगा। इस जगह पर जाने का मन सभी करता है। यहां जाकर आप चैपल ब्रिज, लेक लूजर्न तथा जुंगफ्राउ पीक पर घूमने के लिए जा सकते हो।

नीदरलैंड, ऐम्स्टर्डैम- नीदरलैंड में स्थित ऐम्स्टर्डैम में आपको कारें बहुत ही कम मिलेगी। यहां के लोग ज्यादा से ज्यादा साइकिल में घूमना पसंद करते है। गर्मियों की छुट्टियां का असली मजा आपका इसी जगह पर मिलेगा।

कनाडा, वैंकोवर- कनाडा में स्थित वैंकोवर जगह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। इस जगह पर जाने का मन आपका बार-बार करेगा। ऐसे में आप इस जगह पर घूमनेक लिए जा सकते हो। गर्मियों की छुट्टियां में घूमने के लिहाज से आपको यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत नजारे देखने को मिलेगें।

स्विट्जरलैंड ज्यूरिख- स्विट्जरलैंड ज्यूरिख अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां जाने के बाद आपका मन यहां से जाने के लिए बिल्कुल भी नही करेगा। यहां पर कपल जाना ज्यादा पसंद करते है। जिस वजह से यहां पर्यटकों की भीड़ ज्यादा रहती है।

The post नेचर से जुड़े ये देश जाने जाते हैं अपनी खूबसूरती के लिए appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-countries-associated-with-nature-are-known-for-their-beauty/

No comments:

Post a Comment