मंगलवार को पाकिस्तान में आए भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस किया गया। जब भी भूकंप की ख़बर आती है लोगों में एक दहशत बैठ जाती है। आइए जानते हैं जब कभी भूकंप आ जाए तो उससे कैसे निपटा जा सकता है-
भूकंप में सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।
खुले मैदान की ओर भागें भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती।
मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।
किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों।
अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का ही इस्तेमाल करें।
घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें।
घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं।
The post ये आसान तरीकें आपको रखेंगे भूकंप के दौरान भी एकदम सेफ़ appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/these-simple-methods-will-keep-you-absolutely-safe-even-during-an-earthquake/
No comments:
Post a Comment