Sunday, September 29, 2019

खूबसूरती के अलावा इन कामों में भी बेहद लाभकारी है चंदन का तेल

चंदन का उपयोग कई सालों से त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने हेतु किया जाता रहा है।

डेस्क। चंदन का उपयोग कई सालों से त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने हेतु किया जाता रहा है। साथ ही इसका उपयोग अनेक तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी काफी किया जाता है। यह त्वचा और बालों को प्राकृतिक रूप से निखारने का कार्य करता है। वहीं, चेहरे हेतु भी ये बहुत लाभकारी होता है।

जानिए चंदन के तेल के फायदे… – चंदन के तेल में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण उपस्थित होते हैं। इसमें मौजूद सूदिंग गुण त्वचा की जलन को दूर करते हैं। इसके तेल को रात में चेहरे पर लगाकर नींद लेवे एवं सुबह चेहरा माइल्ड सोप से साफ कीजिए। त्वचा मुलायम व ग्लोइंग नजर आएगी।

– एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुणों की वजह से मुंहासों को कम करता है। चेहरे पर सूजन, मुंहासों के दर्द से मुक्ति प्रदान करता है। चंदन के तेल में कुछ मुल्तानी मिट्टी डालिए। इसे पूरे चेहरे पर फेस फैक जैसे लगाकर 10 मिनट हेतु छोड़िए। मुंहासे होने की
दिक्कत कम हो जाएगी।

– बाल ड्राई हैं, तो इन्हें मुलायम बनाने हेतु चंदन के तेल में थोड़ा सा जोजोबा तेल मिलाइए। इसे बालों में अच्छे से लगाइए। सुबह शैंपू कर लेवे। बालों को पोषण प्राप्त होगा एवं बाल खुशबूदार रहेंगे।

– जब आप बालों को शैंपू करती हैं, तो तत्पश्चात चंदन के तेल को एक जग पानी में मिलाइए। इससे सिर को धो लेवे।

The post खूबसूरती के अलावा इन कामों में भी बेहद लाभकारी है चंदन का तेल appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/apart-from-beauty-sandalwood-oil-is-also-very-beneficial-in-these-works/

No comments:

Post a Comment