Monday, September 30, 2019

दुनिया के 10 में से तीन सबसे ऊंचे पहाड़ हैं पोखरा में, 1960 तक पैदल ही जाना पड़ता था यहां

यह फोटो नेपाल के पोखरा की है. दुनिया के 10 सबसे ऊंचे पहाड़ों में से तीन धौलागिरी, अन्नपूर्णा और मानसलू इस घाटी के 24 से 56 किलोमीटर के दायरे में हैं. फेवा झील के किनारे बसे इस शहर में बड़ी संख्या में गोरखा सैनिक भी रहते हैं. यहां पर पहाड़ियां 1000 से 7500 मीटर ऊंची हैं, जिससे बारिश भी अधिक होती है और बर्फ भी ख्ूब गिरती है. गंडकी यहां की मुख्य नदी है. 17वीं सदी में भारत-चीन के बीच व्यापारिक मार्ग पोखरा से ही जाता था. 1960 तक यहां सिर्फ पैदल ही जाया जा सकता था. यहां के लिए पहली सड़क 1968 में बनी.

The post दुनिया के 10 में से तीन सबसे ऊंचे पहाड़ हैं पोखरा में, 1960 तक पैदल ही जाना पड़ता था यहां appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/three-of-the-10-highest-mountains-in-the-world-are-in-pokhara-till-1960-one-had-to-walk-on-foot-here/

No comments:

Post a Comment