Monday, September 30, 2019

LG G8S थिनक्यू भारत में स्नैपड्रैगन 855 के साथ 36,990 रुपये में हुआ लॉन्च, वनप्लस को मिलेगा टक्कर

एलजी ने भारत में G8 सीरीज को आगे बढ़ाते हुए G8s ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। एलजी ने इस स्मार्टफोन को 36,990 रुपये में लॉन्च किया है और यह स्मार्टपोन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। स्मार्टफोन में जेस्ट रिक्गनाइजेशन के लिए टाइम ऑफ लाइट (ToF) सेंसर दिया गया है। हम आपको यहाँ स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

एलजी जी 8 एस थिनक्यू: स्पेसिफिकेशन

एलजी G8S ThinQ में 6.2-इंच फुल एचडी + OLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेशो 18.7: 9 है। फोन में फिलड्रैगन 855 SoC दिया गया है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 7.9mm पतला और 181 ग्राम वजनी है। फोन में रियर माउंटेड बटन सेंसर का भी फीचर दिया गया है।एलजी जी 8 एस थिनक्यू में चिप रियर कैमरा एनसीआर दिया गया है। फोन में पहले चरण में 12 मेगापिक्सल का है। जबकि दूसरा अंक 13 मेगापिक्सल और तीसरा चरण 12 मेगापिक्सल का है। एमई से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड पाया पर परिचालन होता है और इसमें 3,550mAh बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 4 जी एलटीई जैसे फीचर्स हैं।

स्मार्टफोन IP68 पानी और धूल रेसिस्टेंस के साथ आता है। स्मार्टफोन को मिरर ब्लैक, मिरर टीले और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ सजाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की मार्केट में टक्कर वनप्लस 7 प्रो, ऑनर 20 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एस 10 से होगी।

The post LG G8S थिनक्यू भारत में स्नैपड्रैगन 855 के साथ 36,990 रुपये में हुआ लॉन्च, वनप्लस को मिलेगा टक्कर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/lg-g8s-thinq-launched-in-india-with-snapdragon-855-for-rs-36990-oneplus-will-compete/

No comments:

Post a Comment