Sunday, September 29, 2019

समर लीव के लिए आप जाएं मदिकेरी की सैर पर

दक्षिण भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। ऐसी की कर्नाटक की खूबसूरत जगह मदिकेरी है। इस शहर के चारों और हरी भरी वादियां, पहाड़ियां तथा कॉफी के बागान हैं। यह दक्षिण भारत का एक खूबसूरत पर्यटक स्थल मान जाता है।

मदिकेरी केरी किला- मदिकेरी में एक शानदार किला है। इस किले के अंदर एक मंदिर बना हुआ था। अंग्रेजो ने इस मंदिर के स्थान पर एक चर्च बना डाला था और 1933 में यहां क्लॉक टॉवर बनाया गया था।

राजा की सीट- अगर आपको उगते सूरज तथा सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे को देखना चाहते हो तो आप इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हो। इस स्थान पर आपको एक सुंदर नजारा देखने को मिलता है। यहां से हरे भरे बागान तथा चारों और की पहाड़ियां देख सकते हैं।

नागरहोल वाइल्डलाइफ सेंचुरी- एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए आप इस जगह पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हो। इस स्थान पर आपका जंगली जानवरों से सामना भी हो सकता है जो आपको रोमांच से भर देगा।

अब्बे झरना- कॉफी के बागानों के बीच से गुजरता यह खूबसूरत झरना आपको रोमांच से भर देगा। यह झरना 50 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। यह काफी खूबसूरत स्थान है।

The post समर लीव के लिए आप जाएं मदिकेरी की सैर पर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/for-summer-leave-you-go-on-a-trip-to-madikeri/

No comments:

Post a Comment